जनता दल यूनाइटेड का परिचय दें।
जनता दल यूनाइटेड का परिचय दें।
उत्तर- 1999 में जनता दल से अलग होकर शरद यादव के नेतृत्व में जनता दल ‘यूनाइटेड’ का गठन हुआ। जनता दल यूनाइटेड एक क्षेत्रीय दल है जो बिहार में सत्तारूढ है। इस पार्टी का मुख्य उद्देश्य है समाजवाद की स्थापना एवं दलित पिछडों का विकास कर सामाजिक न्याय लाना। यह संघीय ढाँचे के अंतर्गत राज्यों धकार की माँग करता है। इसका चुनाव चिन्ह तीर का निशान है।