राष्ट्रीय आय के मापन में आने वाली विभिन्न कठिनाइयों का वर्णन करें।
राष्ट्रीय आय के मापन में आने वाली विभिन्न कठिनाइयों का वर्णन करें।
उत्तर :- राष्ट्रीय आय के मापन में निम्नलिखित कठिनाइयाँ उत्पन्न होती हैं
(i) पर्याप्त एवं विश्वस्त आँकड़ों की कमी— इस संदर्भ में आँकड़ों को कितनी भी शुद्धता से संग्रह किया जाए इसमें कुछ त्रुटि अवश्य देखन को मिलती है। देश जितना ही पिछड़ा हो उसके साथ यह समस्या उतना ही अधिक होता है।
(ii) दोहरी गणना की संभावना— किसी अर्थव्यवस्था के अंतर्गत एक ही आय की दो बार गणना कर ली जाती है। जैसे एक व्यक्ति की मासिक आय 50,000 रुपये है और वह अपने नौकर को 2,000 रुपये देता है तो यहाँ उसकी एवं उसके नौकर की आय को अलग-अलग जोड़ना दोहरी गणना की संभावना है।
(iii) मौद्रिक विनिमय-प्रणाली का अभाव—किसी देश की अर्थव्यवस्था में ऐसी बहत सारी वस्तुओं का समावेश है जिसका विनिमय मद्रा के द्वारा नहीं होता है। कुछ वस्तुओं के उत्पादक स्वयं भी उपभोग कर लेते हैं या वस्तुओं के बदले दूसरी वस्तुओं को प्राप्त कर लेते हैं। ऐसी स्थिति में आय के मापन में समस्या उत्पन्न होती है।