मंदी का असर भारत में क्या पड़ा ?
मंदी का असर भारत में क्या पड़ा ?
उत्तर :- मंदी का असर भारत में कम पड़ा, परंतु सूचना-प्रौद्योगिकी एवं बाहा स्रोती में लगे तकनीकी वैज्ञानिकों के ऊपर सर्वाधिक असर देखने को मिला। विकसित देशों में कार्यरत इस क्षेत्र के कर्मचारियों की छंटनी शुरू हो गई और इस क्षेत्र से जडे लोगों में व्यापक बेरोजगारी की समस्या देखी गई। विदेशों में कार्यरत भारतीयों से प्राप्त आय की मात्रा भी घट गई।
