विदेश व्यापार विश्व के बाजारों को कैसे जोड़ता है ?
विदेश व्यापार विश्व के बाजारों को कैसे जोड़ता है ?
उत्तर :- विदेश व्यापार के कारण बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ एक देश से दूसरे देश में व्यापार सम्पन्न करती है। विदेश व्यापार के द्वारा किसी एक देश द्वारा निर्मित माल विदेश के बाजार में पहुँचकर अपनी हिस्सेदारी को निभाता है। फलस्वरूप विदेशी व्यापार के कारण विश्व के बाजार एक-दूसरे से जुड़ जाते हैं।