Andhra Pradesh GK Questions | Andhra Pradesh General Knowledge | आन्ध्र प्रदेश सामान्य ज्ञान 2022 | सामान्य ज्ञान 2022

Andhra Pradesh GK Questions | Andhra Pradesh General Knowledge | आन्ध्र प्रदेश सामान्य ज्ञान 2022 | सामान्य ज्ञान 2022

Q. अराकू वैली हिल स्टेशन किस जिले में स्थित है।
(A) विशाखापत्तनम
(B) विजयनगरम
(C) चित्तूर
(D) नेल्लोर
उत्तर – (A) विशाखापत्तनम

Q. आंध्र प्रदेश की प्रस्तावित राजधानी अमरावती किस नदी के तट पर है।
(A) गोदावरी
(B) कृष्ण
(C) थुंगाभद्र
(D) पेन्ना
उत्तर – (B) कृष्ण

Q. निम्नलिखित में से कौन इक्ष्वाकु वंश की राजधानी विजयपुरी में प्राचीन पक्ष का प्रतिनिधित्व करता है।
(A) मामल्लपुरम
(B) मदुरै
(C) श्रृंगेरी
(D) नागार्जुनकोंडा
उत्तर – (D) नागार्जुनकोंडा

Q. कृष्णदेव राय ने किस शहर का निर्माण किया था।
(A) वारंगल
(B) नागालपुरम
(C) उदयगिरी
(D) चंद्रगिरी
उत्तर – (B) नागालपुरम

Andhra Pradesh GK in Hindi

Q. कौंडिन्य वन्यजीव अभयारण्य भी एक / एक है
(A) हाथी रिजर्व
(B) बाइसन रिजर्व
(C) टाइगर रिजर्व
(D) हिरण रिजर्व
उत्तर – (A) हाथी रिजर्व

Q. जो आंध्र प्रदेश का पहला डिजिटल गांव है।
(A) डबगुनता
(B) मोरी
(C) सर्पवरम
(D) पी आर कंदरिगा
उत्तर – (B) मोरी

Q. पुलिकट और नेलापट्टू पक्षी अभयारण्य में आयोजित वार्षिक उत्सव का नाम क्या है।
(A) पेलिकन त्योहार
(B) लकड़ी चोंच त्योहार
(C) बगुला त्योहार
(D) राजहंस उत्सव
उत्तर – (D) राजहंस उत्सव

Q. आंध्र प्रदेश के निम्नलिखित जंगलों में से कौन सा भारत के जीवमंडल भंडार में जगह पाता है।
(A) सिम्हाचलम हिल्स
(B) शेषचलम हिल्स
(C) अरकू घाटी
(D) श्रीशैलम हिल्स
उत्तर – (B) शेषचलम हिल्स

Andhra Pradesh GK Questions

Q. कुल भौगोलिक क्षेत्र के प्रतिशत के रूप में 2015 में आंध्र प्रदेश में वन कवर क्या है।
(A) 15.32%
(B) 17.72%
(C) 18.62%
(D) 18.77%
उत्तर – (B) 17.72%

Q. तुंगा और भद्रा नदियों का उद्गम स्थल है।
(A) ब्रामागिरी
(B) महाबलेश्वर
(C) नंदी दुर्गा
(D) वराह पार्वता
उत्तर – (D) वराह पार्वता

Q. किस तारीख को भारत के राष्ट्रपति ने एपी पुनर्गठन अधिनियम, 2014 को स्वीकृति प्रदान की।
(A) 1 मार्च, 2014
(B) १ अप्रैल २०१४
(C) 15 अप्रैल, 2014
(D) 1 अक्टूबर, 2014
उत्तर – (A) 1 मार्च, 2014

Q. “कविवत्सल” शीर्षक से बोर करने वाला राजा था।
(A) गौतमीपुत्र सतकर्णी
(B) हल सातवाहन
(C) माधव वर्मा तृतीय
(D) राजराजा नरेंद्र
उत्तर – (B) हल सातवाहन

Q. मायकाडोनी शिलालेख का अर्थ “गुलिका” शब्द से है।
(A) ग्राम प्रधान
(B) गुलाम
(C) वाणिज्यिक कर
(D) सामंती प्रमुख
उत्तर – (D) सामंती प्रमुख

Q. जैन दार्शनिक जिन्होंने “समयासर” की रचना की थी।
(A) कुंदकुंदाचार्य
(B) कालकासुरी
(C) भद्रबाहु
(D) बावरी
उत्तर – (A) कुंदकुंदाचार्य

Q. आंध्र प्रदेश राज्य से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या लगभग है।
(A) 12
(B) १५
(C) 19
(D) 21
उत्तर – (D) 21

Andhra Pradesh GK Questions

Bye Hostinger

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *