Bihar Board Class 9Th Hindi chapter 7 पूरा हिंदुस्तान मिलेगा Solutions | Bseb class 9Th Chapter 7 पूरा हिंदुस्तान मिलेगा Notes
Bihar Board Class 9Th Hindi chapter 7 पूरा हिंदुस्तान मिलेगा Solutions | Bseb class 9Th Chapter 7 पूरा हिंदुस्तान मिलेगा Notes
प्रश्न- कवि के मन में आजाद हिन्दुस्तान की कैसी कल्पना है ?
उत्तर— कवि के अनुसार जब हिंदुस्तान आजाद होगा तभी सभी लोगों को उचित मान सम्मान मिलेगा। चारो तरफ खुशियों के फूल खिलेंगे | ज्ञान की ज्योति जलेगी और सभी जन शिक्षित होगे। एक सुंदर व स्वस्थ समाज का निर्माण होगा जहाँ हर कोई बराबर होगा।
प्रश्न- ‘पूरा हिंदुस्तान मिलेगा’ कविता का केन्द्रीय भाव स्पष्ट लिखे।
उत्तर— प्रस्तुत कविता केदारनाथ अग्रवाल जी द्वारा लिखी गई है। जिनमें वे पुरानी व्यवस्था बदलने के बाद नयी व्यवस्था के स्वप्न देख रहे है। उनका मानना है कि आजादी के बाद भारत में सबकुछ अपना होगा। सभी को उचित मान सम्मान मिलेगा और चारो तरफ खुशियों के फूल खिलेंगे । अर्थात कवि आजादी के बाद की देश के सुनहरे भविष्य की व्याख्या कर रहे है।
प्रश्न- मोरो सा गर्तन के पीछे कवि का क्या तात्पर्य है ?
उत्तर— कवि का मानना है कि जब देश आजाद हो जाएगा और अंग्रेज लोग हमारे देश से चले जाएँगे तब देश में सुहाना मौसम छा जाएगा और लोग मोरों-सा नर्तन का आनंद लेगें।
प्रश्न- कवि आजाद हिंदुस्तान में फूलों की खेती क्यों करना चाहता है ?
उत्तर— गीतों और फूलों का तात्पर्य व्यक्ति के शिथिल पड़े जीवन में नये उमंग की चाह से है। अर्थात जब देश आजाद होगा तब लोगो के जीवन में साहस और उमंग भरने के लिए कवि फूलों की खेती करने की बात कहता है।
प्रश्न- निम्न पंक्तियों का भाव स्पष्ट करें:- क्लेश जहाँ है फूल खिलेगा। हमको तुमको ज्ञान मिलेगा।
उत्तर— प्रस्तुत पंक्तियाँ कवि केदारनाथ अग्रवाल जी की कविता “पूरा हिन्दुस्तान मिलेगा’ से ली गई है। इस पंक्ति के माध्यम से कवि कहते हैं कि भारतवर्ष के आजाद होने के बाद दुःख का नाश हो जायेगा। जहाँ भी क्लेश है वहाँ खुशियों के फूल खिलेंगे और हम सभी को उचित शिक्षा प्राप्त होगा।
प्रश्न- मैं कहता हूँ, फिर कहता हूँ’ में कवि के क्रिस भाव की अभिव्यक्ति हुई है ?
उत्तर— इस पंक्ति के माध्यम से कवि जनता को जगाना चाहते हैं, लोगों को हौसला बढ़ाना चाहते है। इसिलिए विश्वास के साथ बार-बार कहते हैं कि देश के स्वतंत्र हो जाने से सबको नया जीवन मिलेगा।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here