Bihar Board Class 9Th Hindi chapter 9 रूको बच्चो Solutions | Bseb class 9Th Chapter 9 रूको बच्चो Notes
Bihar Board Class 9Th Hindi chapter 9 रूको बच्चो Solutions | Bseb class 9Th Chapter 9 रूको बच्चो Notes
प्रश्न- तेज चाल से चलना किसके प्रशिक्षण का हिस्सा है और क्यों ?
उत्तर— तेज चाल से चलना पुलिस अफसर के प्रशिक्षण का हिस्सा है, क्योंकि उन्हें अपराधियों व चोरों को पकड़ना होता है।
प्रश्न- मंत्री की कार के आगे-आगे सायरन क्यों बजाया जाता है ?
उत्तर— मंत्री की कार के आगे सायरन इसलिए बजाया जाता है ताकि लोग उसके रास्ते से हट जाएँ। जिससे उन्हें उपयुक्त जगह पे पहुँचने में विलंब न हो। साथ ही यह सुरक्षा को लेकर भी किया जाता है।
प्रश्न- न्याय व्यवस्था पर कवि द्वारा की गई टिप्पणी पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है ?
उत्तर— न्याय व्यवस्था पर कवि ने पूर्णतः सत्य व उचित टिप्पणी की है। इस न्याय व्यवस्था में गरीबों के लिए कोई जगह नहीं है। कविता के पहले पंक्ति में ही कवि कहते हैं, ‘रूको बच्चो’ अन्यथा किसी अफसर की गाड़ियों से कुचल दिये जाओगे। अर्थात् इस न्याय व्यवस्था में अफसर तानाशाह है। पुलिस घटना घटने के बाद आती है और अदालत में न्याय के लिए के चक्कर लगाकर कर लोग बूढ़े हो जाते हैं।
प्रश्न- तेज रफ्तार से आने वालो पर कवि की क्या टिप्पणी है ?
उत्तर— तेज रफ्तार से चलने वाले शासक वर्ग पर टिप्पणी करते हुए कवि कहते हैं कि अफसरों की जल्दी उसका दायित्व निर्वाह के लिए नहीं है बल्कि सब कुछ रौंद कर आगे निकलने की जल्दी है। इसलिए कवि बच्चों को रूकने के लिए कहता है।
प्रश्न- कविता ‘रूको बच्चों में बच्चो को किस बात की सीख दी गई है और क्यों ?
उत्तर— इस कविता में कवि ने बच्चों को सड़क पार करने से पहले रूकने की शिक्षा दी है। वे कहते हैं कि शासक वर्ग सबकुछ रौंदकर आगे निकलने की जल्दी में है। इसलिए बच्चे को सड़क पर रूककर, सँभलकर, सोच-विचार कर आगे बढ़ने की सलाह देते हैं।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here