Bihar Board Class 9Th Science chapter 11 बल तथा गति के नियम (Force and Laws of Motion) Solutions | Bseb class 9Th Chapter 11 बल तथा गति के नियम (Force and Laws of Motion) Notes
Bihar Board Class 9Th Science chapter 11 बल तथा गति के नियम (Force and Laws of Motion) Solutions | Bseb class 9Th Chapter 11 बल तथा गति के नियम (Force and Laws of Motion) Notes
प्रश्न- निम्न को परिभाषित करें ।
(i) बल (ii) जड़त्व का नियम (iii) संवेग
उत्तर— (i) बल–बल वह भौतिक राशि है जो किसी वस्तु पर लग कर उसकी स्थिति अथवा आकार को बदल देती है अथवा बदलने की चेष्टा करती है।
(ii) जड़त्व का नियम–जड़त्व के नियमानुसार किसी भी वस्तु का द्रव्यमान उस वस्तु की गति की अवस्था में आने वाले परिवर्तन का विरोध करती है।
(iii) संवेग–किसी वस्तु के द्रव्यमान व उसके वेग के गुणनफल कोसंवेग कहा जाता है।
संवेग = द्रव्यमान x वेग = mv
प्रश्न- संतुलित एवं असंतुलित बल में अंतर स्पष्ट करें ।
उत्तर— संतुलित बल–जब किसी वस्तु पर दोनों दिशा से लगने वाला बल समान हो जिससे वस्तु विरामावस्था में ही रहे तो उस पर लगने वाला बल संतुलित होता है।
असंतुलित बल–जब वस्तु पर लगने वाला बल दोनों दिशा में असमान हो तो वस्तु विरामावस्था में नहीं रह पाती है, इस बल को असंतुलित बल कहते हैं।
प्रश्न- गति के तीनों नियमों ( Newtons Laws of Motion) की व्याख्या करे ।
उत्तर— (i) गति का पहला नियम–कोई भी वस्तु अपने गति की अवस्था में तबतक परिवर्तन नहीं लाती है जबतक कि उस पर कोई बाहरी बल कार्य न करें। इसे ‘जड़त्व का नियम’ भी कहा जाता है।
(ii) गति का दूसरा नियम–किसी वस्तु पे लगने वाला असंतुलित बल उस वस्तु के संवेग परिवर्तन की दर के समानुपाती होता है।
F = mv – mu / t = m(v – u) / t = ma
{:: a = (v – u) / t}
(iii) गति का तीसरा नियम–जब कोई वस्तु दूसरे वस्तु पर कोई बल लगाती है, तो दूसरे वस्तु द्वारा भी उसपर उतना ही बल लगाया जाता है। ये दोनों बल परिमाण में समान व दिशा में विपरित होते हैं ।
प्रश्न- संवेग संरक्षण के सिद्धांत को लिखें ?
उत्तर— जब कोई दो वस्तु A और B पर कोई बाहरी बल कार्य नहीं कर रहा होता है तो दोनो वस्तुओं का कुल संवेग संरक्षित (स्थिर) होता है।
mAUA + mBUB = mAVA + mBVB
जहाँ, MA, MB = वस्तु A और B का संवेग
UA, UB = वस्तु A और B का प्रारंभिक वेग
VA, VB = वस्तु A व B का अंतिम वेग
प्रश्न- निम्न में किसका जड़त्व आघूर्ण अधिक है: (a) एक रबर की गेंद एवं उसी आकार का पत्थर, (b) एक साइकिल एवं एक रेलगाड़ी, (c) पाँच रुपये का एक सिक्का एवं एक रुपया का एक सिक्का ।
उत्तर— (a) पत्थर का, (b) रेलगाड़ी का, (c) पाँच रुपये के सिक्के का।
कारण— क्योंकि इनका द्रव्यमान अपेक्षाकृत अधिक है।
प्रश्न- यदि क्रिया सदैव प्रतिक्रिया के बराबर है तो स्पष्ट कीजिए कि घोड़ा गाड़ी को कैसे खींच पाता है ?
उत्तर— गाड़ी को खींचते समय घोड़ा नीचे पृथ्वी की सतह को अपने पैरों से पीछे की तरफ धकेलता है। न्यूटन के गति के तृतीय नियम के अनुसार पृथ्वी (सड़क) भी घोड़े के पैरों पर उतना ही प्रतिक्रिया बल विपरीत दिशा में लगाती है जिसके कारण गाड़ी आगे की तरफ बढ़ती है।
प्रश्न- एक अग्निशमन कर्मचारी को तीव्र गति से बहुतायत मात्रा में पानी फेंकने वाली रबड़ की नली को पकड़ने में कठिनाई क्यों होती हैं ? स्पष्ट करें ।
उत्तर— जब अग्निशमन कर्मचारी पानी फेंकने वाली रबड़ की नली को पकड़ता है तो उसे कठिनाई होती है क्योंकि गति के तृतीय नियम के अनुसार तीव्र गति से निकलने वाला पानी कर्मचारी पर उतना ही प्रतिक्रिया बल विपरीत दिशा में लगाता है जितने बल से पानी बाहर निकल रहा होता है ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here