Bihar Board Class 9Th Science chapter 15 प्राकृतिक संपदा (Natural Resources) Solutions | Bseb class 9Th Chapter 15 प्राकृतिक संपदा (Natural Resources) Notes
Bihar Board Class 9Th Science chapter 15 प्राकृतिक संपदा (Natural Resources) Solutions | Bseb class 9Th Chapter 15 प्राकृतिक संपदा (Natural Resources) Notes
प्रश्न- ओजोन परत क्या है ? यह हमारी कैसे रक्षा करती है ?
उत्तर— वायुमंडल के ऊपरी भाग में स्थित ऑक्सीजन के तीन परमाणु वाले अणु (O3) की बनी परत ओजोन परत कहलाती है। यह सूर्य द्वारा आने वाले खतरनाक पराबैगनी किरणों को हम तक पहुँचने नहीं देती ।
प्रश्न- ग्रीन हाउस प्रभाव से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर— वायुमंडल में ग्रीन हाउस गैस जैसे – CO2 , SO2 आदि के बढ़ने से धरती के औसत तापमान में वृद्धि हो रही है जो कि वैश्विक ऊष्मीकरण (Global Warming) की स्थिति उत्पन्न कर रही है। गैसो के इसी प्रभाव को ग्रीन हाउस प्रभाव कहते हैं ।
प्रश्न- शुक्र तथा मंगल ग्रहों के वायुमंडल से हमारा वायमंडल कैसे भिन्न है ?
उत्तर— हमारे वायुमंडल में अनेक गैसों जैसे-नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड तथा जलवाष्प का मिश्रण है जो जीवन को बनाए रखने में सहायता करता है। लेकिन शुक्र व मंगल के वायुमंडल में 95 से 97 प्रतिशत तक कार्बन डाइऑक्साइड होती है। जिसके कारण वहाँ जीवन संभव नहीं है।
प्रश्न- मनुष्य के तीन क्रियाकलापों का उल्लेख करें जो वायु प्रदूषण में सहायक हैं।
उत्तर— (i) मानव अपने कार्यों द्वारा विभिन्न प्रदूषण जैसे कार्बन डाइऑक्साइड (CO2), सल्फर डाइऑक्साइड (SO2), हाइड्रोकार्बन, आर्सेनिक तथा रेडियोधर्मी पदार्थ वायु में छोड़ता है ।
(ii) कोयला तथा पेट्रोलियमं आदि जीवाश्म ईंधनों के जलने से भी प्रदूषक वायु में पहुँचते हैं।
(iii) कृषि में अत्यधिक उर्वरकों तथा पीड़कनाशियों के प्रयोग से भी वायु में प्रदूषक पहुँचते हैं ।
प्रश्न- मृदा अपरदन क्या है ?
उत्तर— मिट्टी की ऊपरी जाऊ परत के विभिन्न कारणों द्वारा हटने की प्रक्रिया को मृदा अपरदन कहते हैं ।
प्रश्न- अपरदन को रोकने और कम करने के कौन-कौन से तरीके हैं ?
उत्तर— (i) अधिक-से-अधिक फसल उगाना ।
(ii) अधिक पशुओं की चराई को रोकना।
(iii) पेड़ों के काटने को कम करना तथा काटे गये पेड़ों के स्थान पर अधिक पेड़ लगाना।
(iv) मिट्टी की उपजाऊ शक्ति को बनाए रखना तथा फसल उगाना ।
प्रश्न- जैविक रूप से महत्वपूर्ण दो यौगिकों के नाम दीजिए जिनमें ऑक्सीजन और नाइट्रोजन दोनों पाए जाते हैं।
उत्तर— (i) प्रोटीन (ii) नाभिकीय अम्ल (D.N.A. व R.N.A.)।
प्रश्न- जीवन के लिए वायमंडल क्यों आवश्यक है ?
उत्तर— पृथ्वी पर जीवन के लिए वायुमंडल आवश्यक है क्योंकि—
(i) यह ताप को लगभग स्थिर रखता है। यदि पृथ्वी का ताप अचानक बढ़ जाएँ तो यह जीवन के लिए हानिकारक होगा।
(ii) यह रात के समय ऊष्मा को बाहरी अंतरिक्ष में पलायन करने से रोकता है।
प्रश्न- जीवन के लिए जल क्यों अनिवार्य है ?
उत्तर— जल का महत्व—
(i) कोशिका के अन्दर होने वाले जैविक क्रियाओं के लिए जल आवश्यक है। (ii) पदार्थों के एक भाग से दूसरे भाग तक स्थानान्तरण के लिए जल आवश्यक है। (iii) यह शरीर के तापमान को अनुकूलित रखता है।
प्रश्न- जंगल वायु, मृदा तथा जलीय स्रोत की गुणवत्ता को कैसे प्रभावित करते हैं ?
उत्तर— (i) जंगल कार्बन डाइऑक्साइड व ऑक्सीजन के संतुलन को बनाए रखते हैं । वे प्रकाश संश्लेषण के लिए CO2 लेते हैं तथा O2 निकालते हैं तथा श्वसन एवं दहन से CO2 निकालते हैं और O2 लेते हैं।
(ii) जंगल मृदा अपरदन को रोकते हैं। पौधों की जड़ें मिट्टी को जकड़े रखती हैं और जल व वायु द्वारा मिट्टी को बहने से रोकती हैं।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here