Bihar Board Class 9Th Science chapter 6 ऊतक (Tissue) Solutions | Bseb class 9Th Chapter 6 ऊतक (Tissue) Notes

Bihar Board Class 9Th Science chapter 6 ऊतक (Tissue) Solutions | Bseb class 9Th Chapter 6 ऊतक (Tissue) Notes

प्रश्न- पादप ऊतक कितने प्रकार के होते हैं ? 
उत्तर— पौधो के ऊतक दो प्रकार के होते हैं
(i) विजयोतकी (मेरिस्टेमेटिक) (ii) स्थायी ऊतक
प्रश्न- सरल ऊतक कितने प्रकार के होते हैं ? 
उत्तर— ये तीन प्रकार के होते हैं—
(i) मृदूत्तक या पैरेनकाइमा ( Parenchyma)
(ii) स्थूलकोण ऊत्तक या कॉलेन्काइमा (Collenchyma)
(iii) दृढ़ ऊत्तक या स्कलेरेन्काइमा (Sclerenchyma)
प्रश्न- जटिल ऊतक कितने प्रकार के हैं ?
उत्तर— दो प्रकार के—
(i) जाइलम         (ii) फ्लोएम
प्रश्न- शीर्षस्थ विभज्योतक कहाँ पाया जाता है एवं इसका क्या उपयोग है ?
उत्तर— यह जड़ तथा तनों की चोटी पर पाया जाता है। यह तने तथा जड़ों की वृद्धि में सहायता प्रदान करता है।
प्रश्न- नारियल का रेशा किस उत्तक का बना होता है ?
उत्तर— स्कलेरेनकाइमा उत्तक का ।
प्रश्न- निम्नलिखित उत्तकों के नाम लिखें :-
I. उत्तक जो मुँह के भीतरी स्तर का निर्माण करते हैं ?
II. उत्तक जो मनुष्य में पेशियों को अस्थि से जोड़ता है।
III. जो पौधों में भोजन का संवहन करता है।
IV. जो हमारे शरीर में वसा का संचय करता है।
V. जो तरल अधात्री सहित संयोजी उत्तक कहलाता है।
VI. मस्तिष्क में स्थित ऊत्तक ।
उत्तर— I. एपिथीलियम   II. टैन्डन   III. फ्लोएम   IV. वसीय उत्तक    V. रक्त    VI. तंत्रिका ऊत्तक
प्रश्न- ऊतक क्या है ?
उत्तर— समान संरचना वाले कोशिकाओं के समूह जो एक विशेष कार्य को करने के लिए एक साथ कार्य करते हैं, उन्हें ऊतक कहते है।
प्रश्न- बहुकोशिक जीवों में ऊतकों का क्या उपयोग है ?
उत्तर— बहुकोशिंकिय जीवों के शरीर अत्यंत जटिल होते हैं जिसमें अलग-अलग प्रकार की कई जैविक क्रियाएँ निरंतर होते रहते हैं। एक उत्तक या कई प्रकार के उत्तक आपस में मिलकर इन सभी जैविक क्रियाओं को आसान बनाते हैं। अलग-अलग उत्तक अलग-अलग कार्यों के लिए उत्तरदायी होते । अतः उत्तकों के वजह से ही इनमें श्रम विभाजन हो पाता है।
प्रश्न- प्रकाश संश्लेषण से आप क्या समझते हैं? प्रकाश संश्लेषण के लिए किस गैस की आवश्यकता होती है ? 
उत्तर— हरे पौधे द्वारा सूर्य के प्रकाश में कार्बनडाईऑक्साइड गैस व जल की उपस्थिति में भोजन बनाने की प्रक्रिया को प्रकाश संश्लेषण कहते हैं। इसके लिए CO2 गैस की आवश्यकता होती है।
प्रश्न- पौधों में वाष्पोत्सर्जन के कार्यों का उल्लेख करें ।
उत्तर— पौधों में वाष्पोत्सर्जन के निम्न कार्य है—
(i) इसके कारण पानी तथा खनिज पत्तियों तथा पौधे के अन्य भाग तक पहुँचता है।
(ii) फलों तथा फसलों को पकने में सहायता करती है।
(iii) वायुमंडल में आर्द्रता बनाए रखता है।
प्रश्न- न्यूरॉन का नामांकित चित्र बनाए ।
उत्तर— 
प्रश्न- फ्लोएम के संघटक कौन-कौन से हैं ? 
उत्तर— (i) चालनी नलिकाएँ (Sieve tubes)
(ii) सहकोशिकाएँ (Companion cells)
(iii) फ्लोएम तंतु (Phloem fibres)
(iv) फ्लोएम मृदूतक (Phloem parenchyma)
प्रश्न- जाइलम ऊत्तक के कार्यों को लिखें ।  
उत्तर— जाइलम ऊत्तक के कार्य निम्नलिखित हैं—
(i) ये जल व खनिज को पत्तियों व पौधे के अन्य भागों तक पहुँचाती है।
(ii) ये पौधे को यांत्रिक सहायता प्रदान करते हैं।
क्लोएम उत्तक के कार्य :
(i) ये पत्तियों द्वारा निर्मित भोजन को पौधों के विभिन्न हिस्से में स्थानांतरित करते है ।
(ii) फ्लोएम मृदूतक में भोजन संचित रहता है।
(iii) यह पौधे को यांत्रिक शक्ति व संचयन शक्ति भी प्रदान करता है।
प्रश्न- उस ऊतक का नाम बताएँ जो हमारे शरीर में गति के लिए उत्तरदायी है।
उत्तर— पेशी ऊतक ।
प्रश्न- एरिओलर ऊतक के क्या कार्य है ?
उत्तर— ये ऊतक त्वचा व पेशियों के बीच में तथा रुधिर वाहिकाओं के चारों तरफ पाए जाते हैं। ये अंगों के बीच के स्थानों को भरते हैं, ये आन्तरिक अंगों की सुरक्षा तथा ऊतकों की मरम्मत करने का कार्य करते हैं ।
प्रश्न- ऊतक को परिभाषित करें ।
उत्तर— कोशिकाओं के समूह को जिसकी उत्पत्ति समान होती है और समरूप कार्य करते हैं, उन्हें ऊतक कहते हैं ।
प्रश्न- कितने प्रकार के तत्व मिलकर जाइलम ऊतक का निर्माण करते हैं ? उनके नाम बताएँ ।
उत्तर— जाइलम चार प्रकार की कोशिकाओं से मिलकर बना होता है। वे हैं—
(i) वाहिनिकाएँ या ट्रैकीड्स (Tracheas)
(ii) वाहिकाएँ (Vessels)
(iii) जाइलम तंतु ( Xylem fibres )
(iv) जाइलम मृदूतक ( Xylem parenchyma)
प्रश्न- पौधों में सरल ऊतक जटिल ऊतक से किस प्रकार भिन्न होता है ?
उत्तर— सरल ऊतक एक ही प्रकार की कोशिकाओं से बने होते हैं जो समरूप कार्य करते हैं।
जटिल ऊतक एक से अधिक प्रकार की कोशिकाओं से मिलकर बने होते हैं जो समरूप कार्य करते हैं ।
प्रश्न- रंघ के क्या कार्य है ?
उत्तर— (i) गैसों का आदान-प्रदान करते हैं ।
(ii) वाष्पोत्सर्जन द्वारा वाष्प के रूप में जल का निष्कासन करते हैं।
प्रश्न- कार्डिक (हृदय) पेशी का विशेष कार्य क्या है ? 
उत्तर— हृदय पेशी बिना थके हुए एक लय में लगातार सिकुड़ने व फैलने का कार्य करती है और रक्त को शरीर में पम्प करने का कार्य भी करती है ।
प्रश्न- पौधों में एपिडर्मिंस की क्या भूमिका है ? 
उत्तर— बाह्य त्वचा बिना अन्तर्कोशिकीय स्थान के एक लगातार परत बनाती है जिसे एपिडर्मिस कहा जाता है। यह पौधे के समस्त भागों की सुरक्षा करती है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *