Bihar Board Class 9Th Science chapter 8 हम बीमार क्यों होते हैं (Why do we Fall ill ) Solutions | Bseb class 9Th Chapter 8 हम बीमार क्यों होते हैं (Why do we Fall ill ) Notes
Bihar Board Class 9Th Science chapter 8 हम बीमार क्यों होते हैं (Why do we Fall ill ) Solutions | Bseb class 9Th Chapter 8 हम बीमार क्यों होते हैं (Why do we Fall ill ) Notes
प्रश्न- संक्रामक तथा असंक्रामक रोग में अंतर बताए ।
उत्तर— संक्रामक रोग–वे रोग जो हवा, पानी अथवा भोजन के द्वारा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैलता है, संक्रामक रोग कहलाता है। जैसे–टी. बी., चेचक आदि ।
असंक्रामक रोग–वे रोग जो हवा, पानी या भोजन से एक व्यक्ति से दूसरे तक नहीं फैलता असंक्रामक रोग होता है। जैसे- बुखार आदि
प्रश्न- अच्छे स्वास्थ्य की दो आवश्यक स्थितियाँ बताइए।
उत्तर— (i) व्यक्ति को रोग रहित होना चाहिए ।
(ii) व्यक्ति को मानसिक तनाव तथा सामाजिक समस्याओं से मुक्त होना चाहिए।
प्रश्न- रोगमुक्ति की कोई दो आवश्यक परिस्थितियाँ बताइए ।
उत्तर— (i) रोगमुक्त होने के लिए व्यक्तिगत तथा सामुदायिक सफाई एवं अच्छा वातावरण आवश्यक है।
(ii) पर्याप्त तथा संतुलित भोजन भी शरीर को रोगमुक्त करने के लिए आवश्यक है।
प्रश्न- जब आप बीमार होते हैं तो आपको सुपाच्य तथा पोषणयुक्त भोजन करने का परामर्श क्यों दिया जाता है ?
उत्तर— संक्रमण के समय शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है । प्रतिरोधक क्षमता को बनाए रखने के लिए हमें पर्याप्त तथा पाचक भोजन लेने की सलाह दी जाती है ।
प्रश्न- संक्रामक रोग फैलने की विभिन्न विधियाँ कौन-कौन सी है ?
उत्तर— संक्रमित रोगों के फैलने के माध्यम निम्नलिखित हैं—
(i) वायु द्वारा–छींकने व खाँसने से रोगाणु वायु में आ जाते हैं तथा स्वस्थ व्यक्ति में चले जाते हैं ।
(ii) जल द्वारा–प्रदूषित व संक्रमित पानी पीने से रोगाणु हमारे शरीर में चले जाते हैं।
(iii) लैंगिक संपर्क–कुछ बीमारियाँ जैसे एड्स संक्रमित व्यक्ति के साथ लैंगिक संपर्क करने पर फैलती हैं ।
(iv) कुछ जीव व जन्तु जैसे मादा एनाफिलीज मच्छर भी रोग वाहक का काम करते हैं ।
प्रश्न- संक्रामक रोगों को फैलने से रोकने के लिए आपके विद्यालय में कौन-कौन सी सावधानियाँ आवश्यक हैं ?
उत्तर— (i) स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध होना चाहिए ।
(ii) ग्राउन्ड व कक्षा के कमरों को साफ रखना चाहिए ।
(iii) खाँसते व छींकते समय रूमाल का उपयोग करना चाहिए।
(iv) स्कूल के आस-पास पानी इकट्ठा नहीं होना चाहिए। ।
(v) वैक्सीन व टीका लगवाकर ।
(vi) टॉयलेट को साफ-सुथरा रखकर
प्रश्न- प्रतिरक्षीकरण क्या है ?
उत्तर— शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाने हेतु वैक्सीन या टीके का उपयोग करना प्रतिरक्षीकरण कहलाती है।
प्रश्न- आपके पास में स्थित स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण के कौन-से कार्यक्रम उपलब्ध हैं ? आपके क्षेत्र में कौन-कौन सी स्वास्थ्य संबंधी मुख्य समस्याएँ हैं ?
उत्तर— इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम—
(i) खसरा टीकाकरण
(ii) क्षय रोग के लिए B.C.G. टीकाकरण ।
(iii) पोलियो से बचने के लिए पोलियो बूँदें ।
(iv) चेचक के विरुद्ध टीकाकरण ।
(v) हिपेटाइटिस के विरुद्ध टीकाकरण ।
(vi) डिफ्थेरिया, टेटनस व काली खाँसी के विरुद्ध डी.पी.टी. टीकाकरण ।
निम्न बीमारियाँ प्रमुख हैं—
(i) हिपेटाइटिस (ii) चेचक (iii) क्षय रोग (iv) टेटनस
प्रश्न- निम्न का Full Form लिखें।
(i) HIV (ii) AIDS
उत्तर— (i) HIV – Human Immunodeficiency Virus
(ii) AIDS – Acquired Immune deficiency Syndrorne
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here