Bihar Board Class 9Th Social Science chapter 3 संविधान निर्माण Solutions | Bseb class 9Th Chapter 3 संविधान निर्माण Notes
Bihar Board Class 9Th Social Science chapter 3 संविधान निर्माण Solutions | Bseb class 9Th Chapter 3 संविधान निर्माण Notes
1. लोकतांत्रिक संविधान में इनमें से कौन सा प्रावधान नहीं रहता ?
(a) शासन प्रमुख का अधिकार
(b) शासन प्रमुख का नाम
(c) विधायिका का अधिकार
(d) राज्य का उत्तराधिकारी
उत्तर— (b)
2. दक्षिण अफ्रीका का लोकतांत्रिक संविधान बनाने में इनमें कौन-सा टकराव सबसे महत्वपूर्ण था ?
(a) दक्षिण अफ्रीका व पड़ोसी देशों का टकराव ।
(b) स्त्रियों व पुरूषों का ।
(c) रंगीन चमड़े वाले बहुसंख्यक और अश्वेत अल्पसंख्यक।
(d) गरीब एवं अमीर वर्ग
उत्तर— (c)
3. इनमें कौन-सी ऐसी विशेषता है जो भारतीय संविधान में नहीं है ?
(a) धर्मनिरपेक्षता
(b) साम्यवादी शासन व्यवस्था
(c) मूल अधिकार
(d) विशाल संविधान
उत्तर— (b)
4. भारतीय संविधान सभा के सदस्यों का चुनाव हुआ था—
(a) 1944 में
(b) 1946 में
(c) 1947 में
(d) 1950 में
उत्तर— (b)
5. भारतीय संविधान अंगीकृत किया गया—
(a) 20 जनवरी 1950
(b) 26 नवम्बर 1949
(c) 31 जनवरी 1938
(d) 30 जनवरी 1928
उत्तर— (b)
6. भारतीय संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी ?
(a) 9 दिसम्बर, 1946 को
(b) 15 अगस्त 1947 को
(c) 26 जनवरी 1948 को
(d) 26 जनवरी 1920 को
उत्तर— (a)
7. भारतीय संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष कौन थे ?
(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा
(d) भीमराव अंबेदकर
उत्तर— (c)
8. दक्षिण अफ्रिका को किस वर्ष आजादी मिली ?
(a) 1964 में
(b) 1974 में
(c) 1994 में
(d) 1984 में
उत्तर— (C)
प्रश्न- संविधान निर्माण में इन नेताओं की भूमिका कासही मिलान करें।
1.मोतीलाल नेहरू (a) संविधान सभा के अध्यक्ष |
2. बी. आर. अम्बेदकर (b) संविधान सभा का सदस्य।
3. राजेन्द्र प्रसाद (c) प्रारूप कमेटी के अध्यक्ष।
4. सरोजनी नायडू (d) 1928 में भारत का संविधान बनाया।
उत्तर— 1. (d), 2. (c) 3. (a), 4. (b)
प्रश्न- नेहरू जी ने क्यों कहा था कि भारत का भविष्य सुस्ताने और आराम करने का नहीं है ?
उत्तर— नेहरू जी जल्द से जल्द भारत देश को विकसित बनाना चाहते थे। अतः उन्होंने कहा की भारत का भविष्य सुस्ताने या आराम करने का
नहीं है ।
प्रश्न- भारतीय संविधान का विश्व के दूसरे संविधानों से तुलना करें। अथवा, भारतीय संविधान की विशेषताओं को लिखें ।
उत्तर— (a) भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है।
(b) इसके निर्माण में 2 वर्ष 11 महिने और 18 दिन का समय लगा था।
(c) इसमें कुल 465 अनुच्छेद और 12 अनुसूचियाँ है।
(d) भारतीय संविधान में स्त्री पुरुष को समान अधिकार दिये गये है जबकि दक्षिण कोरिया, सऊदी अरब में ऐसा नहीं है ।
प्रश्न- भारत का संविधान कब लागू हुआ था ?
उत्तर— 26 जनवरी 1950 को ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here