Bihar Board Class 9Th Social Science chapter 8 मानचित्र अध्ययन Solutions | Bseb class 9Th Chapter 8 मानचित्र अध्ययन Notes
Bihar Board Class 9Th Social Science chapter 8 मानचित्र अध्ययन Solutions | Bseb class 9Th Chapter 8 मानचित्र अध्ययन Notes
1. कौन-सी मापक विधि सर्वाधिक मान्य है ?
(a) प्राकथन
(b) निरूपक भिन्न
(c) आलेख
(d) आरेख
उत्तर— (b)
2. निम्न में से कौन सा मापक निरूपक भिन्न है ?
(a) मीटर
(b) सेटीमीटर
(c) इंट
(d) कोई नहीं
उत्तर— (d)
3. मानचित्र की दूरी को मापनी में कैसे जाना जाता है ?
(a) अंश
(b) हर
(c) आरेख
(d) कोई नहीं
उत्तर— (a)
4. निम्न में से किस मापनी द्वारा किलोमीटर और मील दोनों की दूरियों में दर्शाया जा सकता है ?
(a) रेखीय
(b) आरेखीय मापनी
(c) प्रतिनिधि भिन्न
(d) तुलनात्मक मापनी
उत्तर— (d)
5. निम्नलिखित में किस मापनी द्वारा किलोमीटर और मील दोनों की दूरियों को दर्शाया जा सकता है।
(a) रेखीय मापनी
(b) आरेखीय मापनी
(c) प्रतिनिधि भिन्न
(d) तुलनात्मक मापनी
उत्तर— (d)
6. निम्नलिखित में किसका अंकन प्रतिनिधि भिन्न में किया जाता है ?
(a) इंच का
(b) मीटर का
(c) सेंटीमीटर का
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— (d)
7. 1 सेंटीमीटर = 1 किलोमीटर के लिए सही प्रतिनिधि भिन्न क्या होगा ?
(a) 1: 100
(b) 1: 1000
(c) 1: 100000
(d) 1 : 10
उत्तर— (c)
प्रश्न- मापक कितने प्रकार के होते हैं ?
उत्तर— मापक दो प्रकार के होते हैं।
(i) लघु मापक (ii) दीर्घ मापक।
प्रश्न- प्रतिनिधि अथवा प्रदर्शक भिन्न क्या है ?
उत्तर— मानचित्र पर दूरी और धरातल की दूरी के अनुपात को प्रकट करने वाले भिन्न को प्रतिनिधि अथवा प्रदर्शक भिन्न (Representative Frac tion or R.F) कहते हैं।
प्रदर्शक भिन्न (R.F) = मानचित्र पर दूरी / धरातल की दूरी
प्रश्न- प्रदर्शक भिन्न को सर्वमान्य विधि क्यों कहा जाता है ?
उत्तर— प्रदर्शक भिन्न को विश्व के किसी भी देश की मापन प्रणाली के अनुसार बदला जा सकता है और इसको हर जगह आसानी से प्रयोग में लाया जा सकता है अतः इसे सर्वमान्य विधि कहा जाता है।
प्रश्न- आलेखी विधि के मुख्य उपयोग क्या है ?
उत्तर— आलेखी विधि का मुख्य उपयोग मानचित्र पर दो बिन्दुओं के बीच की दूरी और धरती पर उनकी वास्तविक दूरी को ज्ञात करना है।
प्रश्न- तुलनात्मक मापक क्या है ?
उत्तर— तुलनात्मक मापक में एक या एक से अधिक मापक प्रणालियों में दूरियाँ प्रदर्शित की जा सकती है जैसे-मील, मीटर, किलोमीटर इत्यादि ।
प्रश्न- मापक क्या है? मानचित्र के लिए इसका क्या महत्व है? मापक को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न विधियों का विस्तृत वर्णन करें।
उत्तर— मापक वह विधि है जिसके द्वारा मानचित्र पर किन्हीं दो बिन्दुओं के बीच की दूरी द्वारा धरती पर उनकी वास्तविक दूरी का पता लगाया जा सकता है।
मापक दो प्रकार के होते हैं—
(i) लघु मापक (ii) दीर्घ मापक
मानचित्र में इसका निम्नलिखित महत्व है।
(i) मापक द्वारा धरातल के क्षेत्र को मानचित्र पर सही रूप से प्रदर्शित किया जाता है।
(ii) मापक द्वारा बड़े-बड़े स्थानों को मानचित्र पर छोटै रूप में दिखाये जा सकते हैं।
(iii) मापक के द्वारा किसी क्षेत्र के क्षेत्रफल की जानकारी मिलती है।
(iv) घर, सड़क, कारखाने, रेलवे लाईन आदि का नक्शा बनाने के लिए मापक आवश्यक है।
मापक प्रदर्शित करने की विधियाँ—
मानचित्र पर मापक को प्रदर्शित करने के लिए तीन विधियाँ अपनाई जाती है।
(i) कथन विधि (ii) प्रदर्शक विधि (iii) रैखिक मापक|
(i) कथन विधि – इस विधि में मापक को एक कथन द्वारा व्यक्त किया जाता है। जैसे-2 से.मी.-5 कि.मी., 1 इंच = 20 मील आदि । अर्थात् मानचित्र पर 1 से.मी. की दूरी धरती पर 5 कि.मी. दूरी के बराबर होगी।
(ii) प्रदर्शक विधि – इस विधि में मानचित्र की दूरी और धरातल की वास्तविक दूरी को एक भिन्न के द्वारा प्रकट किया है।
प्रदर्शक भिन्न (R.F.) = मानचित्र पर दूरी / धरातल पर दूरी
(iii) रैखिक मापक विधि – इस विधि में सरल रेखा को सुविधानुसार कई भागों में बाँट कर वहाँ अंक लिख देते है जिससे मापन में सहायता मिलती है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here