Bihar News : पटना डीएम ने ठंड के कारण स्कूलों की छुट्टी पर लिया फैसला; बिहार में कहां-कब तक यह अवकाश

Bihar News : पटना डीएम ने ठंड के कारण स्कूलों की छुट्टी पर लिया फैसला; बिहार में कहां-कब तक यह अवकाश

पटना के स्कूलों को लेकर फैसला हो गया है। फिलहाल तीन दिनों के लिए ठंड के कारण छुट्टी बढ़ाने का फैसला हो गया है। पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने ‘अमर उजाला’ के सवाल पर कहा कि अवकाश का जो आदेश पहले से था, उसे 13, 14 और 15 जनवरी के लिए लागू किया जा रहा है। मतलब, आठवीं तक की कक्षाएं 15 जनवरी तक के लिए बंद रहेंगी। नवीं और दसवीं के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों का परिचालन पहले बताए गए समय के हिसाब से होता रहेगा।

सभी निजी और सरकारी विद्यालयों के लिए यह आदेश

पटना जिलाधिकारी के अनुसार, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत जिले के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों (प्री स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र सहित) में आठवीं तक की कक्षाएं बंद रहेंगी, जबकि कक्षा नौ और इससे ऊपर पठन-पाठन का काम सुबह नौ बजे के बाद और अपराह्न साढ़े तीन बजे के पहले तक ही किया जा सकेगा। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को आदेश जारी करते हुए कहा कि इस आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निर्धारित करें। वहीं प्री बोर्ड या बोर्ड की परीक्षा के लिए संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं या परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा।

समस्तीपुर में 14 तक बंद किया गया स्कूल

समस्तीपुर जिले मे अधिक ठंड को देखते हुए 14 जनवरी तक वर्ग 1 से 8 वीं तक के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों को बंद कर दिया गया है। जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने यह आदेश जारी किया है कि आंगनबाड़ी विद्यालयों के साथ सभी तरह के प्राइवेट, प्ले स्कूल और सरकारी मध्य विद्यालयों में छात्रों के लिए पढ़ाई बंद रहेगी। आठवीं तक की कक्षाएं नहीं चलाई जाएंगी।

इन जिलों में अब तक बंद का आदेश नहीं

मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, रोहतास, पूर्णिया, सहरसा, वैशाली, सारण, गोपालगंज समेत कुछ जिलों में 11 जनवरी तक स्कूल बंद के आदेश जारी किए गए थे। 12 जनवरी को यानी आज लोगों को उम्मीद थी कि बढ़ते ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से स्कूल बंद किए जाएंगे। लेकिन, समाचार लिखे जाने तक कहीं भी आदेश जारी नहीं किया गया है।

 

source – amarujala

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *