BPSC 48 – 52th Pre Exam Paper 2008 With Answer Key
BPSC 48 – 52th Pre Exam Paper 2008 With Answer Key
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC – Bihar Public Service Commission) के द्वारा आयोजित की गई संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (48-52वीं)(BPSC Prelims 48-52th Exam 2008) की परीक्षा का आयोजन 2008 में किया गया था। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Exam Paper With Answer Key) सहित यहाँ उपलब्ध है –
परीक्षा (Exam) – BPSC Pre (48 – 52 th) – 2008
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 150
बिहार PCS 48-52वीं प्रारंभिक परीक्षा
(BPCS Pre Exam 48 – 52th) 2008 With Answer Key
सामान्य अध्ययन
1. मध्य काल में बंटाई शब्द का अर्थ था
(a) धार्मिक कर
(b) लगान निर्धारण का तरीका
(c) धन कर
(d) सम्पत्ति कर
2. पाटलिपुत्र के संस्थापक कौन थे?
(a) उदयन
(b) अशोक
(c) बिम्बिसार
(d) महापद्मनन्द
3. 1857 की क्रान्ति के बिहार के नेता थे
(a) मौलवी अहमदुल्लाह
(b) तात्या टोपे
(c) नाना साहिब
(d) कुंवर सिंह
4. अन्तिम मौर्य सम्राट था
(a) जालौक
(b) अवन्ति वर्मा
(c) नन्दीवर्धन
(d) वृहद्रथ
5. इल्तुतमिश ने बिहार में अपना प्रथम सूबेदार किसे नियुक्त किया था?
(a) ऐवज को
(b) नासिरुद्दीन महमूद को
(c) अलीमर्दान को
(d) मलिक-जानी को
6. पुस्तक ‘नाइनटीन एट्टी फोर’ किसके द्वारा लिखी गयी
(a) आर.के. नारायण
(b) खुशवंत सिंह
(c) जार्ज ओरवेल
(d) इनमें से कोई नहीं
7. अशोक के ब्राह्मी अभिलेखों को सर्वप्रथम किसने पढ़ा था?
(a) प्रिन्सेप
(b) एच.डी. संकालिया
(c) एस.आर. गोयल
(d) वी.एन. मिश्रा
8. हुमायूं ने चुनार दुर्ग पर प्रथम बार आक्रमण कब किया?
(a) 1532 ई. में
(b) 1531 ई. में
(c) 1533 ई. में
(d) 1536 ई. में
9. 1857 के विद्रोह के बाद ब्रिटिश सरकार ने सिपाहियों का इन प्रान्तों से चयन किया
(a) उत्तर प्रदेश एवं बिहार से ब्राह्मण
(b) पूर्व से बंगाली एवं उड़िया
(c) गोरखा, सिख एवं पंजाबी उत्तर प्रान्त से
(d) मद्रास प्रेसिडेंसी से मराठा
10. सैण्ड्रोकोटस से चन्द्रगुप्त मौर्य की पहचान किसने की?
(a) विलियम जोन्स
(b) वी. स्मिथ
(c) आर.के. मुखर्जी
(d) डी.आर. भण्डारकर
11. अकबर ने बंगाल तथा बिहार को मुगल साम्राज्य में मिलाया
(a) 1550 ई. में
(b) 1575 ई. में
(c) 1576 ई. में
(d) 1572 ई. में
12. विहार में ‘परमानेंट सेटलमेंट’ लागू करने का कारण था
(a) जमींदारों का जमीन पर अधिकार न रहना
(b) जमींदारों के लिए जमीन पर वंश परंपरागत अधिकार को स्वेच्छा से हस्तांतरित करने का अधिकार
(c) भू-राजस्व का राजस्व निर्णय करना
(d) जमींदारी-प्रथा का निर्मूलन
13. कौटिल्यकृत अर्थशास्त्र कितने अधिकरणों में विभाजित हैं ?
(a) 11
(b) 12
(c) 14
(d) 15
14. एत्मादुद्दौला का मकबरा आगरा में किसने बनवाया था?
(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) नूरजहां
(d) शाहजहां
15. अखिल भारतीय किसान महासभा सर्वप्रथम कहाँ आयोजित की गयी?
(a) कलकत्ता
(b) मद्रास
(c) लखनऊ
(d) पटना
16. ‘नव नालन्दा महाविहार’ किसके लिये विख्यात है?
(a) ह्वेनसांग स्मारक
(b) महावीर का जन्मस्थान
(c) पालि अनुसंधान संस्थान
(d) संग्रहालय
17. महारानी विक्टोरिया ने भारतीय प्रशासन को ब्रिटिश ताज के नियन्त्रण में लेने की घोषणा कब की थी?
(a) 1 नवम्बर, 1853 को
(b) 31 दिसम्बर, 1857 को
(c) 6 जनवरी, 1958 को
(d) 17 नवम्बर, 1859 को
18. विश्व का सबसे ऊंचा कहा जाने वाला ‘विश्व शांति स्तूप’ बिहार में कहाँ है?
(a) वैशाली
(b) नालन्दा
(c) राजगीर
(d) पटना
19. सम्राट शाहआलम द्वितीय ने ईस्ट इण्डिया कम्पनी को बंगाल, बिहार तथा उड़ीसा की दीवानी प्रदान की
(a) 12 अगस्त, 1765
(b) 18 अगस्त, 1765
(c) 29 अगस्त, 1765
(d) 21 अगस्त, 1765
20. भारत ट्रेड यूनियन कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे?
(a) बी.टी. रनदेव
(b) सत्य भक्त
(c) लाला लाजपत राय
(d) एन.एम. जोशी
21. बोध गया में ‘बोधि वृक्ष’ अपने वंश की इस पीढ़ी का है –
(a) तृतीय
(b) चतुर्थ
(c) पंचम
(d) षष्ठम
22. जगदीशपुर के किस व्यक्ति ने 1857 ई. के विप्लव में क्रान्तिकारियों का नेतृत्व किया?
(a) कुंवर सिंह
(b) चन्द्रशेखर सिंह
(c) तीरत सिंह
(d) राम सिंह
23. 1921 का मोपला विद्रोह कहां हुआ था?
(a) कश्मीर
(b) बी.एन.डब्ल्यू.एफ.पी.
(c) केरल
(d) असम
24. विश्व का पहला गणतंत्र वैशाली में किसके द्वारा स्थापित किया गया?
(a) मौर्य
(b) नन्द
(c) गुप्त
(d) लिच्छवी
25. बिरसा मुण्डा का कार्यक्षेत्र कौन-सा था?
(a) चम्पारण
(b) राँची
(c) बलिया
(d) अलीपुर
26. 1857 का विद्रोह लखनऊ में किसके नेतृत्व में आगे बढ़ा?
(a) अवध बेगम
(b) तात्यां टोपे
(c) रानी लक्ष्मीबाई
(d) नाना साहब
27. कांग्रेस के नरम-दल के नेताओं की आन्दोलन की पद्धति थी
(a) असहयोग
(b) राजवामबद्ध आन्दोलन
(c) अनुकूल प्रविघटन
(d) अविधेयक
28. प्रभावती देवी किस क्षेत्र की स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी थी?
(a) चम्पारण
(b) पटना
(c) भागलपुर
(d) शाहाबाद
29. भारत में नारी-आंदोलन किसकी प्रेरणा से प्रारंभ हुआ?
(a) पद्माबाई रानाडे
(b) ऐनी बेसेंट
(c) सरोजनी नायडू
(d) ज्योतिबा फूले
30. जलियांवाला बाग में प्रदर्शन के लिए लोग क्यों जमा हुए थे?
(a) गाँधी जी और लाजपतराय की गिरफ्तारी के प्रति विरोध प्रदर्शन करने
(b) किचलू तथा सत्यपाल के बंदी बनाने के विरोध में प्रदर्शन करने
(c) वैशाखी की प्रार्थना के लिए
(d) पंजाब सरकार के अमानवीय कार्यकलापों के प्रति विरोध प्रकट करने
31. 1942 में आन्दोलन में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को किस जेल में कैद रखा गया था?
(a) बांकीपुर जेल
(b) हजारीबाग जेल
(c) कैम्प जेल
(d) भागलपुर जेल
32. बिहार सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापक थे
(a) जयप्रकाश नारायण
(b) सत्य भक्त
(c) एम.एन. राय
(d) सुभाष चन्द्र बोस
33. राजनैतिक सुधारों को लेकर विरोध करने वाले पहले भारतीय कौन थे?
(a) दादा भाई नौरोजी
(b) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(c) राजा राममोहन राय
(d) बाल गंगाधर तिलक
34. चम्पारण नील आन्दोलन का राष्ट्रीय नेता कौन थे?
(a) महात्मा गाँधी
(b) बिरसा मुण्डा
(c) बाबा रामचन्द्र
(d) रामसिंह
35. भारत में प्रथम रेलवे लाइन किस ब्रिटिश गवर्नर के समय बिछाई गई थी?
(a) लार्ड डलहौजी
(b) लार्ड कर्जन
(c) लार्ड वेलेजली
(d) लार्ड लिटन
36. जय प्रकाश नारायण किस पार्टी से जुड़े थे?
(a) कांग्रेस पार्टी
(b) कम्युनिस्ट पार्टी
(c) सोशलिस्ट पार्टी
(d) किसान सभा
37. बलदेव सहाय ने महाधिवक्ता के पद से त्यागपत्र कब दिया?
(a) 1942 में
(b) 1943 में
(c) 1913 में
(d) 1911 में
38. ‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ कब प्रारंभ हुआ?
(a) 9 अगस्त, 1942 को
(b) 10 अगस्त, 1942 को
(c) 15 अगस्त, 1942 को
(d) 16 अगस्त, 1942 को
39. सुमेलित कीजिए
A. बारदोली 1. महाराष्ट्र
B. चौरी-चौरा 2. गुजरात
C. यरवदा 3. पश्चिम बंगाल
D. नोआखाली 4. उत्तर प्रदेश
. A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 2 4 1 3
(d) 4 1 3 2
40. लार्ड कर्जन ने बंगाल विभाजन रद्द किस वर्ष किया?
(a) 1911
(b) 1904
(c) 1906
(d) 1907
41. वर्ष 2006-07 के विकास-प्रतिवेदन के अनुसार बिहार का मानव-विकास सूचकांक, राष्ट्रीय मानव-विकास सूचकांक से कम है
(a) 15 प्रतिशत
(b) 20 प्रतिशत
(c) 25 प्रतिशत
(d) 10 प्रतिशत
42. शिक्षा में सुधार हेतु ब्रिटिश सरकार ने सैडलर विश्वविद्यालय आयोग कब नियुक्त किया?
(a) 1919 में
(b) 1917 में
(c) 1921 में
(d) 1896 में
43. गाँधी जी ने असहयोग आन्दोलन कब प्रारंभ किया?
(a) 1920 में
(b) 1919 में
(c) 1921 में
(d) 1922 में
44. वर्ष 2006-07 में बिहार का विकासात्मक व्यय इसके कुल व्यय का था
(a) लगभग 60 प्रतिशत
(b) 67 प्रतिशत
(c) 56 प्रतिशत
(d) 54 प्रतिशत
45. राष्ट्रीय कांग्रेस से पूर्व सबसे प्रमुख संस्था थी
(a) बंगाल ब्रिटिश इंडिया सोसायटी
(b) ईस्ट इंडिया एसोसिएशन
(c) यंग बंगाल एसोसिएशन
(d) इंडियन एसोसिएशन ऑफ कलकत्ता
46. रौलट एक्ट कब पास हुआ था?
(a) 1919 में
(b) 1920 में
(c) 1921 में
(d) 1922 में
47. वर्तमान में बिहार में सम्पत्ति का मुख्य स्रोत क्या है?
(a) उद्योग
(b) कृषि
(c) प्राकृतिक संसाधन
(d) खनिज संपदा
48. फारवर्ड ब्लॉक के संस्थापक थे
(a) जयप्रकाश नारायण
(b) सी.आर. डे
(c) मोतीलाल नेहरू
(d) सुभाषचन्द्र बोस
49. गांधीजी ने भारत में पहली बार सत्याग्रह आन्दोलन बिहार में कहाँ प्रारम्भ किया?
(a) पटना
(b) गया
(c) मधुबनी
(d) चम्पारण
50. बिहार सरकार के द्वारा कर्मचारियों के वेतन एवं पेन्शन पर अपने समस्त संसाधनों का कितना प्रतिशत व्यय किया जाता है?
(a) 40 प्रतिशत
(b) 50 प्रतिशत
(c) 60 प्रतिशत
(d) 46 प्रतिशत
51. महात्मा गांधी ने खिलाफत आन्दोलन का समर्थन क्यों किया ?
(a) खलीफा ने क्रान्तिकारियों को शरण दी थी।
(b) गाँधीजी ने अंग्रेजों के खिलाफ अपने आन्दोलन में भारतीय मुसलमानों का सहयोग प्राप्त करना चाहा था
(c) खलीफा ने भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन का समर्थन किया
(d) खलीफा गांधीजी के अच्छे मित्र थे।
52. मुजफ्फरपुर में किंग्स फोर्ड की हत्या का प्रयास कब किया गया?
(a) 1908 में
(b) 1909 में
(c) 1907 में
(d) 1911 में
53. भारत की सर्वाधिक वर्षा मुख्यत: प्राप्त होती है
(a) उत्तर-पूर्वी मानसून से
(b) वापस होती मानसून से
(c) दक्षिण-पूर्वी मानसून से
(d) संवाहनिक वर्षा से
54. ट्रेड यूनियन आन्दोलन के क्रान्तिकारी चरण का समय था
(a) 1939-45
(b) 1926-39
(c) 1918-26
(d) 1914-18
55. रांची शहर स्थित है
(a) बिहार में
(b) मध्य प्रदेश में
(c) उड़ीसा में
(d) झारखंड में
56. दक्षिण अमेरिका की सबसे बड़ी नदी है
(a) नील
(b) अमेजन
(c) मिसीसीपी
(d) गंगा
57. 2001 की जनगणना के अनुसार बिहार भारत का ______ बड़ा जनसंख्या वाला राज्य है।
(a) दूसरा
(b) तीसरा
(c) चौथा
(d) पाँचवां
58. बिहार एवं उत्तर प्रदेश राज्यों की संयुक्त सिंचाई परियोजना है –
(a) दामोदर वैली परियोजना
(b) कोसी परियोजना
(c) सोन बैराज परियोजना
(d) गंडक परियोजना
59. जनगणना 2001 के अनुसार भारत में जनसंख्या का घनत्व (प्रति वर्ग किमी.) है
(a) 304
(b) 324
(c) 344
(d) 364
60. भारत में जनसंख्या के अनुसार तीसरा क्षेत्रफल में बारहवां राज्य है
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) बिहार
61. बिहार के क्षेत्रफल में कुल बोयी गई भूमि का प्रतिशत
(a) 60
(b) 40
(c) 80
(d) 70
62. बिहार में कोयले का अनुमानित भंडार है
(a) 1260 करोड़ टन
(b) 303 करोड़ टन
(c) 25310 करोड़ टन
(d) 16 करोड़ टन
63. किस संविधान संशोधन बिल के द्वारा मतदान देने की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गयी?
(a) 48वां
(b) 57वां
(c) 61वां
(d) 63वां
64. द्वितीय हरित क्रांति का सम्बन्ध है
(a) अधिक उपज देने वाले बीजों से
(b) गेहूं के उत्पादन से
(c) चावल के उत्पादन से
(d) जैव-प्रौद्योगिकी के प्रयोग से
65. भारत के वाणिज्यिक ऊर्जा की–प्रतिशत पूर्ति कोयले से होती है।
(a) 76
(b) 56
(c) 67
(d) 52
66. निम्न शब्दों पर विचार करें
(A) समाजवादी
(B) प्रजातांत्रिक
(C) सार्वभौमिक
(D) धर्म-निरपेक्ष
इन शब्दों को संविधान के प्रस्तावना में उल्लेख के क्रम में लगाएं
(a) C, A, D, B
(b) C, D, A, B
(c) C, D, B, A
(d) D, A, C, B
67. भारत की सिंचाई क्षमता का 47.78 प्रतिशत पूरा होता है –
(a) वृहद परियोजनाओं से
(b) लघु एवं वृहद परियोजनाओं से
(c) लघु परियोजनाओं से
(d) मध्यम परियोजनाओं से
68. भारत का 40 प्रतिशत सड़क परिवहन होता है
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग से
(b) राजकीय मार्ग से
(c) जिला मार्ग से
(d) ग्रामीण सड़कों से
69. भारत के संविधान में मौलिक कर्त्तव्य किस संविधान संशोधन के द्वारा जोड़ा गया है ?
(a) 32वें संशोधन अधिनियम
(b) 42वें संविधान संशोधन
(c) 15वें संशोधन अधिनियम
(d) 46वें संविधान संशोधन
70. यह सत्य होगा कि भारत को परिभाषित किया जाए –
(a) एक खाद्य की कमी वाली अर्थव्यवस्था के रूप में
(b) एक श्रम-आधिक्य वाली अर्थव्यवस्था के रूप में
(c) एक व्यापार-आधिक्य वाली अर्थव्यवस्था के रूप में
(d) एक पूंजी-आधिक्य वाली अर्थव्यवस्था के रूप में
71. रेलवे का जोन मुख्यालय-हाजीपुर स्थित है
(a) छत्तीसगढ़ में
(b) उत्तर प्रदेश में
(c) झारखंड में
(d) बिहार में
72. एक गैर-सदस्य के रूप में संसद के एक सदन की कार्यवाही में भाग ले सकता है
(a) उप-राष्ट्रपति
(b) मुख्य न्यायाधीश
(c) महान्यायवादी
(d) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
73. सुमेलित कीजिए
A. अत्यधिक गरम 1. चिली
B. अत्यधिक ठंडा 2. चेरापूंजी
C. अत्यधिक वर्षा 3. अंटार्कटिका
D. अत्यधिक सूखा 4. सहारा
कूट
. A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 2 3 1 4
(d) 3 2 4 1
74. दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन है
(a) 22 जून
(b) 22 दिसम्बर
(c) 21 मार्च
(d) 22 सितम्बर
75. हमारे संविधान के अनुसार, राज्य-सभा का कार्यकाल –
(a) दो वर्ष में एक बार समाप्त हो जाता है
(b) प्रत्येक पांच वर्ष में समाप्त हो जाता है
(c) प्रत्येक छ: वर्ष में समाप्त हो जाता है
(d) समाप्त होने का विषय नहीं है
76. ‘ग्रेट बैरियर रीफ’ के समीप स्थित है
(a) दक्षिण अमेरिका
(b) यूरोप
(c) आस्ट्रेलिया
(d) अफ्रीका
77. यूरोप की एक पर्वत श्रृंखला है
(a) आल्पस
(b) हिमालय
(c) एण्डीज
(d) रॉकी
78. एक विधेयक जो संसद में प्रस्तुत किया जाता है, कौन-सी क्रिया के बाद अधिनियम बन जाता है?
(a) जब वह संसद के दोनों सदनों में पारित हो जाता है
(b) जब राष्ट्रपति अपनी सहमति दे देता है
(c) जब प्रधानमंत्री इस पर हस्ताक्षर कर देता है
(d) जब सर्वोच्च न्यायालय इसे केन्द्रीय संसद के अधिकार क्षेत्र में होना घोषित करता है
79. भारत की कुल जनसंख्या कितनी है?
(a) 1,027,015,247
(b) 1,02,710,1012
(c) 10,12,52,751
(d) इनमें से कोई नहीं
80. भारत में 1991-2001 में साक्षरता दर वृद्धि है
(a) 10.8 प्रतिशत
(b) 12.6 प्रतिशत
(c) 14.3 प्रतिशत
(d) 15.5 प्रतिशत
81. क्षेत्रफल के क्रम में भारत के तीन बड़े राज्य हैं
(a) राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र
(c) महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान
82. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या का प्रतिशत बिहार राज्य में निवास करती है।
(a) 8
(b) 10
(c) 11
(d) 12
83. ‘दक्षिण गंगोत्री’ स्थित है
(a) उत्तराखंड में
(b) आर्कटिक में
(c) हिमालय में
(d) अंटार्कटिका में
84. सीमा सुरक्षा बल की स्थापना कब की गयी?
(a) 1965 में
(b) 1970 में
(c) 1910 में
(d) 1950 में
85. एक विकास खण्ड पर पंचायत समिति होती है
(a) एक सलाहकार समिति
(b) एक प्रशासकीय अधिकरण
(c) एक परामर्शदात्री समिति
(d) एक निरीक्षण प्राधिकरण
86. बिहार के इतिहास में पहली बार राज्य का आर्थिक-सर्वेक्षण प्रस्तुत किया गया
(a) नीतीश कुमार के द्वारा
(b) लालू प्रसाद के द्वारा
(c) सुशील मोदी के द्वारा
(d) इनमें से किसी के द्वारा नहीं
87. श्री मोहम्मद अंसारी का भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में क्रमांक (Serial Number) है
(a) 10वां
(b) 11वां
(c) 12वां
(d) 13वां
88. विश्व बैंक के नवीनतम विकास-प्रतिवेदन के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति है
(a) सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
(b) सबसे छोटी अर्थव्यवस्था
(c) दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था
(d) पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था
89. राष्ट्रीय नियोजन में “रोलिंग प्लान” की अवधारणा लागू की गयी थी
(a) इंदिरा गांधी के द्वारा
(b) राष्ट्रीय फ्रंट सरकार के द्वारा
(c) जनता सरकार के द्वारा
(d) राजीव गाँधी के द्वारा
90. यदि राष्ट्रपति एवं उप-राष्ट्रपति का पद खाली हो, तो भारत के राष्ट्रपति के पद पर कौन होता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(c) लोकसभा अध्यक्ष
(d) इनमें से कोई नहीं
91. विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 50 प्रतिशत से अधिक निर्धन इन चार राज्यों में निवास करते हैं
(a) बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उड़ीसा
(b) राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उड़ीसा
(c) बिहार, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उड़ीसा
(d) बिहार, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर
92. भारत में योजना अवकाश की अवधि थी
(a) 1962-65
(b) 1966-69
(c) 1969-72
(d) 1972-75
93. किस सदन में अध्यक्षता करने वाला अधिकारी उस सदन का सदस्य नहीं होता है?
(a) लोक सभा
(b) राज्य सभा
(c) विधान सभा
(d) विधान परिषद्
94. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य है
(a) निर्धनता का उन्मूलन
(b) सामाजिक आर्थिक-वृद्धि
(c) सामाजिक न्याय के साथ विकास
(d) अल्पसंख्यकों का विकास
95. श्रीमती प्रतिभा पाटिल का भारतीय गणतंत्र के राष्ट्रपति के रूप में क्रम (Sequence Number) क्या है?
(a) 10वां
(b) 11वां
(c) 12वां
(d) 13वां
96. राजकोषीय घाटा है
(a) कुल व्यय-कुल प्राप्तियां
(b) राजस्व व्यय-राजस्व प्राप्तियां
(c) पूँजी व्यय-पूँजीगत प्राप्तियाँ-बाजार ऋण
(d) बजटीय घाटे का योग और सरकार का बाजार ऋण तथा दायित्व
97. संशोधित मूल्य-वर्धित कर का सम्बन्ध है
(a) बिक्री कर
(b) धन-कर
(c) आय-कर
(d) उत्पाद शुल्क
98. 14 अगस्त, 2007 को संसद द्वारा भारतीय संविधान में संशोधन के उपरान्त अब अनुसूचित जाति की सूची में जातियों की संख्या कितनी है?
(a) 607
(b) 1206
(c) 1410
(d) 1500
99. भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना कब हुई?
(a) 1956 में
(b) 1944 में
(c) 1950 में
(d) 1947 में
100. भील जाति कहां पायी जाती है?
(a) असम
(b) झारखंड
(c) पश्चिम बंगाल
(d) महाराष्ट्र
101. भारतीय संविधान में कितनी भाषाओं को मान्यता प्राप्त है?
(a) 12
(b) 13
(c) 14
(d) 22
102. नई मुद्रा यूरो किस वर्ष प्रारम्भ की गई?
(a) 1996 में
(b) 1997 में
(c) 1998 में
(d) 1999 में
103. भारत में चलित न्यायालय इनका मानसपुत्र (Brain Child) है
(a) न्यायमूर्ति भगवती
(b) श्री राजीव गांधी
(c) डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(d) श्रीमती प्रतिभा पाटिल
104. इन्द्रधनुषीय क्रांति का संबंध है
(a) हरित क्रांति से
(b) श्वेत-क्रांति से
(c) नीली-क्रांति से
(d) उपरोक्त सभी से
105. एक रुपये के नोट पर हस्ताक्षर होता है
(a) वित्त मंत्रालय के सचिव का
(b) गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक का
(c) वित्तमंत्री का
(d) इनमें से किसी का नहीं
106. एक उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्यागपत्र संबोधित करता है
(a) राष्ट्रपति को
(b) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
(c) उसके राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को
(d) राज्य के राज्यपाल को
107. नन्दी ग्राम क्षेत्र में सेज (SEZ) नीति के अंतर्गत किस समूह को अनुमति दी गई थी?
(a) टाटा समूह
(b) बिड़ला समूह
(c) सालेम समूह
(d) विप्रो समूह
108. यदि भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा नकद कोष अनुपात (C.R.R.) में कमी की जाती है, तो इसका साख-सृजन पर प्रभाव होगा
(a) वृद्धि
(b) कमी
(c) कोई प्रभाव नहीं
(d) कोई अन्य नहीं
109. भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि एवं उससे संबंधित प्रक्षेप का अंश है
(a) 22 प्रतिशत
(b) 80 प्रतिशत
(c) 33 प्रतिशत
(d) 15 प्रतिशत
110. बिहार राज्य की शिशु-मरणांक दर है
(a) झारखण्ड से अधिक
(b) झारखण्ड के बराबर
(c) झारखण्ड से कम
(d) अखिल भारतीय स्तर पर
111. भारतीय विकास फोरम (IDF) पहले जाना जाता था
(a) भारत सहायता क्लब
(b) भारत सहायता बैंक
(c) विश्व बैंक
(d) इनमें से कोई नहीं
112. भारत डाइनामाइट लिमिटेड केन्द्र कहां स्थित है?
(a) कलकत्ता
(b) हैदराबाद
(c) चेन्नई
(d) दिल्ली
113. निम्नलिखित में से किस विटामिन में कोबाल्ट होता है?
(a) विटामिन B6
(b) विटामिन B2
(c) विटामिन B1
(d) विटामिन B12
114. वक्र y= 1 + 2x – 3x2 का वह विन्दु जहां पर स्पर्श रेखा x अक्ष से 45° का कोण बनाती है
(a) (⅓, 5/4)
(b) (⅓, 4/5)
(c) (1/6, 1/4)
(d) (1/6, 5/4)
115. भारत में एक समय पश्चिम बंगाल और आन्ध्र प्रदेश में सीमित नक्सलवाद राज्यों में भी फैल चुका है
(a) उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखंड
(b) बिहार, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु
(c) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान
(d) झारखण्ड, बिहार, कर्नाटक
116. मनुष्य में एफ्लाटॉक्सिन खाद्य विषाक्तन द्वारा सामान्यतः कौन-सा अंग प्रभावित होता है?
(a) हृदय
(b) फेफड़ा
(c) वृक्क
(d) यकृत
117. बिन्दु (2, 7). (4, -1) और (-2, 6) से बना त्रिभुज होगा
(a) समबाहु
(b) समकोण
(c) समद्विबाहु
(d) इनमें से कोई नहीं
118. ‘लिट्टे’ इसके लिये है
(a) लंकन टाइगर्स फॉर तमिलनाडु
(b) लिबरेशन टाइगर्स फार तमिलनाडु
(c) लंकन ट्रप्स फॉर तमिल एम्पायर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
119. इनमें से रक्त दाब का मापक यंत्र कौन-सा है?
(a) स्फेरोमीटर
(b) एनिमोमीटर
(c) स्फिग्मोमीटर
(d) एम मीटर
120. एक परिवार अपनी आय का 30% भोजन पर, 10% वस्त्रों पर 18% मकान पर और 7% अन्य पर खर्च करता है। यदि परिवार की मासिक आय 4000/रुपये है तो 15000/- रुपये बचाने में लगभग कितने महीने लगेंगे?
(a) 25 माह
(b) 30 माह
(c) 11 माह
(d) 50 माह
121. जी-15 है
(a) विश्व के विकसित देशों का संगठन
(b) यूरोप के विकसित देशों का संगठन
(c) एशिया के विकासशील देशों का संगठन
(d) विश्व के विकासशील देशों का संगठन
122. नेवल एअर स्टेशन ‘गरूड़’ कहाँ स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) कोचीन
(c) चेन्नई
(d) देहरादून
123. यदि एक वृत्त की त्रिज्या समान रूप से 3 सेमी./सेकेण्ड की दर से बढ़ रही है, तो क्षेत्रफल किस दर से बढ़ रहा है जब त्रिज्या 10 से.मी. है?
(a) 6 πcm2/sec
(b) 10 πcm2/sec
(c) 30 πcm2/sec
(d) 60 πcm2/sec
124. निम्न में से कौन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् का स्थायी सदस्य नहीं है?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) ग्रेट ब्रिटेन
(d) चीन
125. राडार का आविष्कारक कौन था?
(a) राबर्ट वाटसन
(b) फ्लेमिंग
(c) बुश वाल
(d) ऑस्टिन
126. ‘आसियान’ इसके लिये है
(a) एकेडमी ऑफ साउथ ईस्ट नेशन्स
(b) एसोसिएशन ऑफ साउथ-ईस्ट नेशन्स
(c) एसोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट नेशन्स
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
127. व्यंजक का मान है
(a) 31/3 + 1
(b) 31/2 + 1
(c) 31/3 – 1
(d) 31/2 – 1
128. यदि विद्यार्थी के तैराक नहीं होने की प्रायिकता ⅕ है, तो पाँच विद्यार्थी में से चार के तैराक होने की प्रायिकता है।
(a) (4/5)3
(b) (4/5)4
(c) 5C4 (4/5)4
(d) इनमें से कोई नही
129. इन देशों में से कौन-सा एक समूह का सदस्य नहीं है?
(a) फ्रांस
(b) इटली
(c) स्पेन
(d) जर्मनी
130. 15 आदमी तथा 15 महिलाओं को 15 युग्म में विभाजित करने के तरीके होंगे जबकि हर युग्म में एक आदमी व एक महिला हो
(a) 1240
(b) 1840
(c) 1820
(d) 2005
131. प्रत्येक पूर्णांक x के लिए व्यंजक x(x2 – 1) (3x + 2) का विभाजक है
(a) 13
(b) 15
(c) 24
(d) 25
132. रेल मंत्रालय ने ‘विलेज ऑन व्हील्स’ नामक परियोजना शुरू करने की घोषणा किस वर्ष की थी?
(a) 2004 में
(b) 2005 में
(c) 2006 में
(d) 2007 में
133. 123 समझौता इन देशों से सम्बन्धित है
(a) भारत-अमेरिका
(b) भारत-रूस
(c) भारत-पाक
(d) भारत-चीन
134. 7 + 10x – 5x2 का अधिकतम मान है
(a) 6
(b) 8
(c) 10
(d) 12
135. बिहार के छपरा निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव 2004 में कब रद्द किये गये और पुनः मतदान कब हुआ?
(a) 10 मई और 15 जुलाई
(b) 10 मई और 31 मई
(c) 15 मई और 31 मई
(d) 25 मई और 10 जून
136. बांग्लादेश की संसद में महिलाओं के लिये कितने प्रतिशत स्थान आरक्षित है ?
(a) कुछ नहीं
(b) 15 प्रतिशत
(c) 30 प्रतिशत
(d) 45 प्रतिशत
137. एक सिक्का 9.8 मी./सेकेण्ड के वेग से जमीन से ऊपर उछाला जाता है तब यह निम्न ऊंचाई तक उठेगा
(a) 9.8 m
(b) 10m
(c) 4.9 m
(d) 49m
138. कौन-सा देश जी-8 का सदस्य देश नहीं है?
(a) भारत
(b) जर्मनी
(c) जापान
(d) कनाडा
139. 2007 में आठवां विश्व हिन्दी कहां आयोजित किया गया था?
(a) दिल्ली
(b) लंदन
(c) टोकियो
(d) न्यूयार्क
140. चीन की समाचार एजेंसी का क्या नाम है?
(a) चाइना न्यूज
(b) चाइना टाइम्स
(c) न्यू चाइना न्यू एजेंसी
(d) न्यू चाइना रिपोर्ट
141. किस देश की सरकारी रिपोर्ट को येलो बुक कहा जाता है?
(a) फ्रांस
(b) ब्रिटेन
(c) इटली
(d) जर्मनी
142. एशिया कप 2007 की विजेता भारतीय हॉकी टीम के कप्तान थे
(a) दिलीप टिर्की
(b) प्रभजोत सिंह
(c) बलजीत सिंह
(d) बरिन्दर सिंह
143. भारत में प्रथम विधि विश्वविद्यालय की स्थापना अगस्त, 1987 में कहां हुई थी?
(a) त्रिवेन्द्रम
(b) अहमदाबाद
(c) बैंगलोर
(d) नई दिल्ली
144. निम्नलिखित में से किस विदेशी नागरिक को भारत रत्न प्रदान किया गया है?
(a) नेल्सन मंडेला
(b) बिल क्लिंटन
(c) एडोल्फ हिटलर
(d) बोरिस येल्तसिन
145. पुलित्जर पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है?
(a) पत्रकारिता
(b) विज्ञान
(c) खेल
(d) उद्योग
146. भारत-अमेरिका परमाणु संधि के सम्बन्ध में अमेरिका का कौन सा कानून विवादास्पद बना?
(a) किसिंजर एक्ट
(b) हाइड एक्ट
(c) मुनरो एक्ट
(d) बुश एक्ट
147. पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की मृत्यु कहां हुई थी?
(a) लाहौर
(b) रावलपिंडी
(c) करांची
(d) इस्लामाबाद
148. लीड्स मेट्रोपोलिटन विश्वविद्यालय ने जुलाई, 2007 को सांस्कृतिक विविधता के लिए इस भारतीय महिला को मानव उपाधि प्रदान की
(a) अरून्धति राय
(b) किरण बेदी
(c) शर्मिला टैगोर
(d) शिल्पा शेट्टी
149. फोयूँन पत्रिका के अनुसार 2007 में विश्व का सबसे धनी व्यक्ति है
(a) कार्लोस स्लिम
(b) बिल गेट्स
(c) लक्ष्मी मित्तल
(d) वारेन बफेट
150. राधा मोहन कप का सम्बन्ध किस खेल से है?
(a) पोलो
(b) फुटबाल
(c) क्रिकेट
(4) टेनिस
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here