Earthquake In Bihar: दिल्ली-NCR के बाद बिहार में भी डोली धरती, यह जिला रहा भूकंप का केंद्र; घरोंं से निकले लोग
Earthquake In Bihar: दिल्ली-NCR के बाद बिहार में भी डोली धरती, यह जिला रहा भूकंप का केंद्र; घरोंं से निकले लोग
दिल्ली-NCR के बाद बिहार में भी धरती डोली है। सोमवार की सुबह अचानक जब भूकंप के झटके महसूस हुए तो लोग दहशत में आ गए। भूकंप की वजह से सहमे लोग घरों से निकल कर बाहर आ गए। बताया जा रहा है कि बिहार का सीवान जिला भूकंप का केंद्र था। बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। इस भूकंप से किसी तरह की नुकसान की खबर अभी तक सामने नहीं आई है। बता दें कि इतनी ही तीव्रता का भूकंप दिल्ली में भी आया था।
सीवान के स्थानीय निवासियों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब परिवार के लोग घर के अंदर मौजूद थे तब अचानक पंखा हिलने लगा और फिर हमें महसूस हुआ कि भूकंप आया हुआ है। इसके बाद सभी लोग घर से निकल गए। इन लोगों ने बताया कि भूकंप की वजह से अफरातफरी की स्थिति रही। घर में मौजूद बच्चे-बूढ़े और औरतें सभी दौड़ कर घर से बाहर आ गए। सुबह 8:02 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया है।
बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र सीवान से लगभग 10 किलोमीटर नीचे था। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया है कि यह भूकंप 25.93 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 84.42 डिग्री पूर्वी देशांतर पर आया था।
दिल्ली में भी भूकंप से दहशत
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए और लोग दहशत में आ गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप के तीव्रता चार मापी गयी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र (एनसीएस) के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह पांच बजकर 37 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किये। भूकंप की तीव्रता चार मापी गयी और भूकंप का केन्द्र राष्ट्रीय राजधानी में जमीनी सतह से पांच किलोमीटर नीचे स्थित था।
दिल्ली के अलावा फरीदाबाद, गुरुग्राम, रोहतक, गाजियाबाद, नोएडा और उसके आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप के कारण लोगों के घरों के छत के पंखे तेज से हिलने लगे और घरों में रखे बर्तन खड़कने लगे। डर के कारण लोग अपने घरों से बाहर निगल आये। एनसीएस के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.0 मापी गयी। भूकंप का केन्द्र 28.59 डिग्री उत्तर अक्षांश और 77.16 डिग्री पूर्वी देशांतर, जमीनी सतह से पांच किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।
Source – Hindustan