GUI की अवधारणा को स्पष्ट कीजिए।
GUI की अवधारणा को स्पष्ट कीजिए।
उत्तर – GUI इन्टरफेस उस प्रक्रिया प्रणाली का नाम है जिसके द्वारा दो असम्बद्ध तंत्र आपस में क्रिया करते हैं। जिनका सीधा कोई सम्बन्ध नहीं होता है। यह यूजर इन्टरफेस ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा प्रदान किया जाता है, प्रयोक्ता इस इन्टरफेस के माध्यम से ही कम्प्यूटर से सम्पर्क साधता है। इस इन्टरफेस को शैल भी कहा जाता है।
कम्प्यूटर में कमाण्ड देते समय यूजर इन्टरफेस में शैल प्रयोक्ता द्वारा टाईप करके प्रदत्त निर्देश को ग्रहण करता है।
ग्राफिकल यूजर इन्टरफेस में प्रयोक्ता को आसानी रहती है तथा ग्राफिक्स के आधार पर चयन प्रक्रिया बहुत आसान हो जाती है। इसमें माउस द्वारा पॉइन्टर को हाथ से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाकर उचित निर्देश दिये जाते हैं। GUI के प्रयोग को एक कम्प्यूटर के अनजान व्यक्ति भी आसानी से उपयोग में ले सकता है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here