Jharkhand – Question Bank – पांचवी संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा – 2013 (प्रथम पत्र)
Jharkhand – Question Bank – पांचवी संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा – 2013 (प्रथम पत्र)
1. विक्रमशिला विश्वविद्यालय इनमें से आज के किस राज्य में अवस्थित था ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) ओडिशा
(C) बिहार
(D) झारखण्ड
2. अजंता की कला को इनमें से किसने प्रथम (सहायता) दिया ?
(A) चालुक्य
(B) पल्लव
(C) वकाटक
(D) गंगा
3. किस सुल्तान के बारे में कहा जाता है कि उसने भूमि-कर को उत्पादन का 50% तक कर दिया था ?
(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) फिरोज तुगलक
4. सुल्तानी युग में बौद्धों की कौन-सी शाखा सबसे प्रभावशाली थी ?
(A) थेरवाद
(B) हीनयान
(C) वज्रयान
(D) तंत्र्यान
5. इनमें से किसे ‘आन्ध्र भोज’ भी कहा जाता है ?
(A) कृष्णदेव राय
(B) राजेन्द्र चोल
(C) हरिहर
(D) बुक्का
6. हेमचन्द्र विक्रमादित्य भारतीय इतिहास में किस नाम से जाने जाते हैं ?
(A) पूरन मल
(B) मालदेव
(C) राणा सांगा
(D) हेमू
7. इनमें से किस कर व्यवस्था को बन्दोबस्त व्यवस्था के नाम से भी जाना जाता है?
(A) जाब्ती
(B) दहसाला
(C) नसक
(D) कानकुट
8. अबुल फजल की मृत्यु इनमें से किसके कारण हुई ?
(A) शहजादा सलीम
(B) अब्दुर रहीम खान-इ-खाना
(C) शहजादा मुराद
(D) शहजादा दानियल
9. किस मुगल बादशाह ने तम्बाकू के प्रयोग पर निषेध लगाया ?
(A) बाबर
(B) जहांगीर
(C) औरंगजेब
(D) मुहम्मद शाह
10. इनमें से किस वर्ष बंगाल से दासों के निर्यात को रोक दिया गया ?
(A) 1765
(B) 1789
(C) 1858
(D) 1868
11. ‘रिंग फेंस’ नीति का सम्बन्ध इनमें से किससे है ?
(A) हेनरी लॉरेंस
(B) डलहौजी
(C) वारेन हेस्टिंगस
(D) लॉर्ड क्लाइव
12. ‘दि एज ऑफ कॉन्सेंट ऐक्ट’ किस वर्ष पारित हुआ ?
(A) 1856
(B) 1891
(C) 1881
(D) 1905
13. पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट को 1845-1855 के दौरान स्वरूप देने ले थे
(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(C) जॉर्ज ऑकलैंड
(D) वारेन हेस्टिंगस
14. : ब्रिटिश संसद के सदस्य के रूप में चुने जाने वाले प्रथम भारतीय थे :
(A) आर. सी. दत्त
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) राममोहन राय
(D) मेघनाद देसाई
15. महात्मा गांधी एवं उनके विचारों से प्रभावित होने वाले प्रथम आदिवासी नेता थे :
(A) अलूरी सीताराम राजू
(B) जोड़ानांग
(C) झाबरकर बापा
(D) रानी गाड़दिनलिऊ
16. इनमें से किसे ‘फ्रंटियर गांधी’ कहा जाता है ?
(A) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(B) खान अब्दुल गफ्फार खान
(C) जतिन दास
(D) मौलाना महमूद अली
17. कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज की घोषणा सबसे पहले कहां की ?
(A) लाहौर
(B) अमृतसर
(C) लखनऊ
(D) त्रिपुरा
18. रॉलेट ऐक्ट लाने का क्या प्रयोजन था ?
(A) भूमि-सुधार
(B) राष्ट्रीय एवं क्रान्तिकारी गतिविधियों पर रोक लगाना
(C) ‘बैलेंस ऑफ ट्रेड’ को ठीक करना
(D) द्वितीय विश्व युद्ध के बंदियों पर मुकदमा चलाना
19. मुजफ्फरपुर बम काण्ड (1908) का सम्बन्ध इनमें से किसके साथ है ?
(A) सावरकर
(B) अजीत सिंह
(C) प्रफुल्ल चाकी
(D) बिपिन चन्द्र पाल
20. इनमें से कौन 1930 के दशक में किसान सभा आन्दोलन से सक्रिय रूप से जुड़े थे ?
(A) स्वामी विद्यानंद
(B) स्वामी सहजानंद
(C) बाबा रामानंद
(D) सरदार पटेल
21. किस ऋषि के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने दक्षिण भारत का आर्यकरण किया, उन्हें आर्य बनाया ?
(A) विश्वामित्र
(B) अगस्त्य
(C) वशिष्ठ
(D) सांभर
22. सोलह महाजनपदों के युग में मथुरा इनमें से किसकी राजधानी थी ?
(A) वज्जी
(B) वत्स
(C) काशी
(D) सुरसेन
23. बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहां दिया था ?
(A) काशी
(B) सारनाथ
(C) कुशीनगर
(D) बोध – गया
24. मौर्यकाल में टैक्स को छुपाने (चोरी) के लिए इनमें से क्या दण्ड दिया जाता था ?
(A) मृत्युदण्ड
(B) सामानों की कुर्की (जब्ती)
(C) कारावास
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
25. भारत में प्रथम कपास मिल (सूती- वस्त्र उद्योग) की स्थापना किस शहर में हुई ?
(A) बम्बई
(B) अहमदाबाद
(C) बड़ौदा
(D) कलकत्ता
26. दण्डकारण्य भारत के किस भाग में स्थित है ?
(A) उत्तरी
(B) पूर्वी
(C) मध्यवर्ती
(D) पश्चिमी
27. उच्चावच दिखाने का सबसे सही तरीका कौन-सा है?
(A) समोच्च रेखा
(B) रेखाच्छादन
(C) रंगीन परत
(D) पर्वतीय छाया
28. सुनामी की उत्पत्ति किसके द्वारा होती है ?
(A) पृथ्वी की ऊपरी परत के सिकुड़ने से
(B) चक्रवातों से
(C) समुद्र के भीतर उत्पन्न होने वाले भूकम्प से
(D) ज्वार-भाटे से
29. ‘ऋतु – प्रवास’ शब्द किसके लिये उपयोग होता है?
(A) जानवरों का झुण्ड में स्थानान्तरित होना
(B) मनुष्य का नौकरी की तलाश में स्थानान्तरित होना
(C) मानव व उनके पशुओं का मौसमी स्थानान्तरण-घाटी से पर्वत की ओर व पर्वत से घाटी की ओर
(D) खानाबदोशों का स्थानान्तरण
30. भूतापीय ऊर्जा पर आधारित मनीकरण बिजली संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?
(A) अरूणाचल प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) उत्तराखण्ड
31. अगर किसी क्षेत्र का लैंडसेट (LANDSAT) आंकड़ा आज मिलता है, तो उसके पश्चिम में स्थित क्षेत्र का आंकड़ा कब उपलब्ध होगा ?
(A) उपग्रह की दूसरी कक्षा के द्वारा उसी दिन
(B) उसी समय (स्थानीय समय के अनुसार) दूसरे दिन
(C) उसी समय (स्थानीय समय के अनुसार ) कुछ दिनों बाद
(D) परिवर्तनीय व नियंत्रणीय समय के बाद
32. ज्वालामुखी से सबसे अधिक कौन-सी गैस निकलती है ?
(A) जलवाष्प
(B) हीलियम
(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
33. कैनेडियन पैसिफिक रेलवे किन दो स्टेशनों के बीच चलती है ?
(A) एडमोण्टन एवं हैलिफैक्स
(B) मॉन्ट्रियल एवं वैंकूवर
(C) अटोवा एवं प्रिस रूपर्ट
(D) हैलिफैक्स एवं वैंकूवर
34. काजीरंगा किसके लिए जाना जाता है ?
(A) गैंडा
(B) बाघ
(C) चिड़िया
(D) शेर
35. आसवान उच्च बांध स्थित है।
(A) सूडान में
(B) मिस्र में
(C) जायरे में
(D) नाइजीरिया में
36. रोबस्टा एक प्रकार का / की ………. है, जो अफ्रीका में उत्पन्न होता/होती है।
(A) केला
(B) कॉफी
(C) तम्बाकू
(D) कोकोआ
37. अधोलिखित (नीचे लिखी) कौन-से चटटान में जीवाश्म नहीं पाये जाते हैं ?
(A) कॉनग्लोमरेट
(B) ग्रेनाइट
(C) शेल
(D) बलुआ पत्थर
38. मानव की कौन-सी क्रिया जलवायु से सर्वाधिक प्रभावित होती है ?
(A) मत्स्य उद्योग
(B) खनन
(C) निर्माण
(D) कृषि
39. खानाबदोश जनजाति के लोग सर्वाधिक किस क्षेत्र में पाये जाते हैं ?
(A) गर्म नमी वाले प्रदेश
(B) ठंडे नमी वाले प्रदेश
(C) वर्षा वाले क्षेत्र
(D) शुष्क क्षेत्र
40. संयुक्त राज्य अमरीका के मध्य मैदानों पर चीनूक हवाओं का क्या प्रभाव पड़ता है ?
(A) जाड़े का तापमान बढ़ जाता है
(B) गर्मी का तापमान कम हो जाता है।
(C) समान तापमान रहता है
(D) तापमान पर कोई असर नहीं पड़ता है
41. वायुमण्डल की कौन-सी परत दूरसंचार प्रणाली के लिए प्रयोग होती है ?
(A) क्षोभमंडल (परिवर्तन मण्डल)
(B) तापमण्डल
(C) समतापमण्डल
(D) आयनमण्डल
42. व्यय का अनुमान किस रूप में भारतीय संसद के समक्ष रखा जाता है ?
(A) तदर्थ निधि
(B) अतिरिक्त अनुदान
(C) अनुपूरक अनुदान
(D) अनुदान का अनुरोध
43. भारत में बजट का राजस्व अनुमान तैयार किया जाता है :
(A) प्रत्यक्ष कर के केन्द्रीय बोर्ड द्वारा
(B) मंत्रिमण्डल सचिवालय द्वारा
(C) सम्बन्धित आयोगों द्वारा
(D) वित्त मंत्रालय द्वारा
44. ‘बजट’ एक लेख पत्र है :
(A) सरकार की मौद्रिक नीति का
(B) सरकार की वाणिज्य नीति का
(C) सरकार की राजकोषीय नीति का
(D) सरकार की मुद्रा बचत नीति का
45. “राष्ट्रपति की सिफारिश के बगैर कोई विधेयक, जो कर लगाता है विधायिका में नहीं रखा जा सकता’ यह प्रावधान भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत आता है ?
(A) अनुच्छेद 117
(B) अनुच्छेद 266
(C) अनुच्छेद 306
(D) अनुच्छेद 307
46. ‘राज्य भविष्य निधि’ के अन्तर्गत सरकार जो मुद्रा पाती है, उसको जमा किया जाता है :
(A) आकस्मिक निधि में
(B) संयुक्त निधि में
(C) सामान्य विकास निधि में
(D) सार्वजनिक लेखा निधि में
47. बजट के हिसाब किताब की जांच भारतीय संसद किसके द्वारा करती है ?
(A) आकलन समिति
(B) सार्वजनिक लेखा समिति
(C) विशेषाधिकार समिति
(D) हिसाब-किताब की जांच समीक्षा समिति
48. भारत में महिलाओं के लिये स्थान आरक्षित हैं :
(A) पंचायती राज संस्थाओं में
(B) राज्य विधान सभाओं में
(C) मंत्रीमंडल में
(D) लोकसभा में
49. निम्नलिखित में से 1999 में किसके विघटन से जातीयतावादी कांग्रेस पार्टी का गठन हुआ ?
(A) शिव सेना
(B) कांग्रेस पार्टी
(C) बी.जे.पी.
(D) बी.एस.पी.
50. निम्नलिखित में से कौन-सा एक गैर आर्थिक घटकों में से नहीं है, जो आर्थिक विकास में योगदान देता है ?
(A) मानव संसाधन
(B) भ्रष्टाचार
(C) सामाजिक संगठन
(D) कृषि में विक्रय बचत
51. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वित्त मंत्रालय का एक विभाग नहीं है ?
(A) व्यय
(B) राजस्व
(C) बैंकिंग विभाग
(D) आर्थिक मामला
52. संसद में बजट संबंधित प्रक्रिया के विषय में, ‘मांग की राशि को घटा कर एक रुपया करना है’, को कहा जाता :
(A) आर्थिक कटौती प्रस्ताव
(B) नीति कटौती प्रस्ताव
(C) आधारभूत कटौती प्रस्ताव
(D) सांकेतिक कटौती प्रस्ताव
53. सैद्धांतिक रूप से यदि आर्थिक विकास की कल्पना की जाती है, तो इनमें से किस एक को साधारणतः ध्यान में नहीं रखा जाता है ?
(A) सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि
(B) विश्व बैंक से वित्तीय सहायता में वृद्धि
(C) सकल राष्ट्रीय उत्पाद में वृद्धि
(D) प्रति व्यक्ति सकल राष्ट्रीय उत्पाद में वृद्धि
54. भारत में स्वतन्त्रता के पश्चात् प्रथम मंत्रिमण्डल का कानून मंत्री कौन था ?
(A) के. एम. मुन्शी
(B) एस. पी. मुखर्जी
(C) बलदेव सिंह
(D) बी. आर. अम्बेडकर
55. भारत में 1975 में चालू की गयी एकीकृत बाल विकास सेवा (आइ. सी. डी. एस.) योजना किसके द्वारा लागू की गयी ?
(A) शिक्षा मंत्रालय
(B) एच. आर. डी. मंत्रालय
(C) वित्त मंत्रालय
(D) महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय
56. 1991 की औद्योगिक नीति की अनेक बिन्दुओं पर आलोचना हुई थी। निम्नलिखित में से कौन-सा एक बिन्दु उनमें से नहीं था ?
(A) अनिश्चित औद्योगिक विकास
(B) विदेशी प्रतियोगिता से खतरा
(C) कृषि सेक्टर की उपेक्षा
(D) विदेशी निवेश में गलत विश्वास
57. भारत सरकार द्वारा शेयर के पूंजी विनिवेश के लिए रंगराजन समिति की नियुक्ति कब की गयी ?
(A) 1991
(B) 1993
(C) 1999
(D) 2004
58. भारत में राज्य सरकारों में निम्नलिखित में से कौन-सा एक मुख्यतः राजस्व कर का भाग नहीं होता है?
(A) भूमि राजस्व
(B) पंजीकरण शुल्क
(C) सीमा शुल्क
(D) वाणिज्य – कर
59. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है:
(A) 15 मार्च
(B) 18 अप्रैल
(C) 27 सितम्बर
(D) 10 दिसम्बर
60. सबसे तेजी से विकास करने वाली अर्थव्यवस्थाओं BRIC (ब्राजील, रूस, भारत, चीन) में दक्षिण अफ्रीका कब सम्मिलित हुआ ?
(A) 1999
(B) 2001
(C) 2008
(D)2011
61. किस आयोग ने स्थायी अन्तर-राज्यीय परिषद, जो ‘अन्तर-सरकारी परिषद’ के नाम से जाना जाता है, की स्थापना का समर्थन किया ?
(A) पंछी आयोग
(B) सरकारिया आयोग
(C) राधाकृष्णन आयोग
(D) मोइली आयोग
62. स्वतन्त्रता के अधिकार के भाग के रूप में निम्नलिखित में से कौन-सा ‘‘बिना हथियार के शान्तिपूर्ण ढंग से इकट्ठा होने की स्वतन्त्रता ” के अन्तर्गत नहीं आता है ?
(A) घेराव – अफसर, जो अपना कर्तव्य नहीं निभाते
(B) शान्तिपूर्वक इकट्ठा होना
(C) एकत्रित जनता, जिनको हथियार नहीं रखना चाहिए
(D) इस अधिकार के अभ्यास पर राज्य कानून बना कर तर्कपूर्ण प्रतिबंध लगा सकता है
63. ‘विधि आयोग’ के किस अध्यक्ष ने अपनी रिपोर्ट में समर्थन किया है कि “प्रत्येक उच्च न्यायालय के एक-तिहाई न्यायाधीश दूसरे राज्य से होने चाहिये “?
(A) न्यायाधीश पी. एन. भगवती
(B) न्यायाधीश हिदायतुल्लाह
(C) न्यायाधीश एच. आर. खन्ना
(D) न्यायाधीश चन्द्रचूड़
64. भारत का राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है ?
(A) लोक सभा का अध्यक्ष
(B) भारत का उपराष्ट्रपति
(C) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(D) भारत का प्रधानमंत्री
65. जब राष्ट्रपति मृत्यु, त्यागपत्र, पदच्युत या अन्य कारणों से अपने कर्तव्यों को नहीं निभा सकता है, तो उपराष्ट्रपति कितने समय तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है ?
(A) 5 वर्ष
(B) 11/2 वर्ष
(C) 1 वर्ष
(D) 6 माह
66. राष्ट्रपति द्वारा जारी एक अध्यादेश संसद के सत्र शुरू होने के बाद कितने समय तक रखा जाना आवश्यक है ?
(A) 1 माह
(B) 6 सप्ताह
(C) 8 सप्ताह
(D) 6 माह
67. ‘Lac’ शब्द की उत्पत्ति संस्कृत के किस शब्द से हुई है ?
(A) यक्ष
(B) लक्ष
(C) तक्ष
(D) दक्ष
68. दामोदर घाटी निगम की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1945
(B) 1946
(C) 1947
(D) 1948
उत्तर व्याख्या सहित
1. (C) : पाल वंश का सबसे महान शासक धर्मपाल था, जिसने विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की थी। जहां वज्रयान शाखा की पढ़ाई होती थी। यह वर्तमान बिहार राज्य में अवस्थित है।
2. (C) : अजंता की विहार गुफाएं 16 और 17 तथा चैत्य गुफा 19 वकाटक काल की हैं। विहार गुफा 16 को हरिषेण के मंत्री वराहदेव ने बनवाया था, इसमें धर्मचक्र प्रवर्त्तन मुद्रा में बुद्ध की एक बड़ी मूर्ति है। ये गुफाएं भारत में बौद्ध कला के सर्वश्रेष्ठ उदाहरण में से हैं।
3. (B) : अलाउद्दीन खिलजी ने भू-राजस्व को 50% निर्धारित किया था। इसके अतिरिक्त घरी एवं चरी नामक कर (Tax) लगाया गया। उसके द्वारा किए गए आर्थिक सुधारों में मूल्यों का निर्धारण, उपभोक्ता वस्तुओं की राशनिंग, बाजार नियंत्रण आदि प्रमुख थे।
4. (A) : सुलतानी युग में बौद्धों की थेरवाद शाखा सबसे प्रभावशाली थी। बौद्ध धर्म में तीन मुख्य सम्प्रदाय हैं- थेरवाद, महायान, वज्रयान।
5. (A) : कृष्णदेव राय ने आंध्रभोज, अभिनव भोज, आंध्र पितामह आदि उपाधि धारण की थी।
6. (D) : हेमचन्द विक्रमादित्य भारतीय इतिहास में हेमू के नाम से जाने जाते हैं। इसके अलावा ये हेमचंद्र भार्गव के नाम से भी जाने जाते हैं।
7. (A) : जब्ती कर व्यवस्था को बन्दोबस्त व्यवस्था के नाम से भी जाना जाता है। यह मुगल साम्राज्य में बादशाह अकबर के शासन काल में राजा टोडरमल द्वारा स्थापित की गई थी।
8. (A) : अबुल फजल अकबर के नौ रत्नों में से एक था। 1602 में शाहजादा सलीम के इशारे पर ओरछा के राजा वीर सिंह बुन्देला ने अबुल फजल की हत्या कर दी ।
9. (B) : बादशाह बनने के बाद जहांगीर ने 12 आदेश जारी किये, जिनमें शराब व मादक पदार्थों के निर्माण व बिक्री पर रोक शामिल था।
11. (C): ‘रिंग फेंस’ नीति का संबंध वारेन हेस्टिगंस से है। वारे हेस्टिगंस सन् 1772 ई. से 1785 ई. तक बंगाल के गवर्नर तथा बंगाल के गवर्नर जनरल भी रहे। इन्हीं के शासनकाल में सरकारी खजाने को मुर्शिदाबाद से कलकत्ता लाया गया था।
12. (B): ‘दि एज ऑफ कॉन्सेंट एक्ट’ 1891 में पारित हुआ। इस कानून से किसी व्यक्ति (लड़का) किसी लड़की के साथ सहमति से संबंध कर सकता है। इसके लिए न्यूनतम उम्र 10 वर्ष से बढ़ाकर 12 वर्ष कर दी गई।
13. (A) : पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट को 1845-1855 के दौरान स्वरूप देने वाले ब्रिटिश वायसराय लॉर्ड डलहौजी थे। इन्होंने वर्ष 1854 में स्वतंत्र विभाग के रूप में लोक सेवा विभाग की स्थापना की।
14. (B): 1892 ई. में दादाभाई को ब्रिटिश संसद के सदस्य के रूप में उदारवादी दल की ओर से चुना गया था।
16. (B) : खान अब्दुल गफ्फार खान को ‘फ्रंटियर गांधी’ कहा जाता है। ये सीमा प्रांत और ब्लूचिस्तान के एक महान राजनेता थे, जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया और अपने कार्य और निष्ठा के कारण सरहदी गांधी, बच्चा खो तथा बादशाह खां के नाम से पुकारे जाने लगे। वे भारतीय उपमहाद्वीप में अंग्रेज शासन के विरुद्ध अहिंसा के प्रयोग के लिए जाने जाते हैं।
17. (A) : कांग्रेस ने सन् 1929 के लाहौर अधिवेशन में पूर्ण स्वराज को अपना लक्ष्य घोषित किया था। इस अधिवेशन की अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू ने की थी। 31 दिसम्बर, 1929 को रात के बारह बजे नेहरू ने रावी नदी के तट पर नवगृहित तिरंगे झण्डे को फहराया तथा इसी अधिवेशन में 26 जनवरी, 1930 को ‘प्रथम स्वाधीनता दिवस’ के रूप में मनाने का निश्चय किया गया।
18. (B): 19 मार्च, 1919 ई. को रौलट एक्ट लागू किया गया। इसके अनुसार किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाये गिरफ्तार किया जा सकता था, परंतु उसके विरुद्ध न कोई अपील, न कोई दलील और न कोई वकील किया जा सकता था।
19. (C) : 30 अप्रैल, 1908 को प्रफुल्ल चाकी तथा खुदीराम बोस ने मुजफ्फरपुर के जज किंग्सफोर्ड की हत्या का प्रयत्न किया था।
20.(B) : 1930 के दशक में किसान सभा आंदोलन से सक्रिय रूप से स्वामी सहजानंद जुड़े थे। ये भारत के राष्ट्रवादी नेता एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। वे भारत में किसान आंदोलन के जनक थे। वे एक बुद्धिजीवी, लेखक, समाज सुधारक, क्रांतिकारी, इतिहासकार एवं किसान नेता थे। उन्होंने ‘हुंकार’ नामक एक पत्र भी प्रकाशित किया।
21.(B) : अगस्त्य ऋषि के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने दक्षिण भारत का आर्यकरण किया और उन्हें आर्य बनाया। ये एक वैदिक ऋषि एवं वशिष्ठ मुनि के बड़े भाई थे। इन्हें सप्तर्षियों में से एक माना जाता है। देवताओं के अनुरोध पर इन्होंने काशी छोड़कर दक्षिण की यात्रा की और बाद में वहीं बस गये थे।
22. (D) : वज्जी की राजधानी वैशाली/विदेह / मिथिला, वत्स की राजधानी कौशाम्बी, काशी की राजधानी वाराणसी तथा शूरसेन की राजधानी मथुरा में थी।
23.(B) : बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश सारनाथ (ऋषिपतनम्) में दिया जिसे बौद्ध ग्रंथों में धर्मचक्रप्रवर्त्तन कहा गया है। बुद्ध ने अपने उपदेश जनसाधारण की भाषा पालि में दिए । बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश कौशल देश की राजधानी श्रावस्ती में दिये ।
24. (A) : मौर्यकाल में बिक्री कर के रूप में मूल्य का 10वां भाग वसूला जाता था, इससे बचने वालों को मृत्युदंड दिया जाता था।
25. (D) : आधुनिक ढंग के सूती वस्त्र की पहली मिल की स्थापना 1818 में कोलकाता के समीप फोर्ट ग्लास्टर में की गयी थी, किन्तु यह असफल रहा।
26. (A) : दण्डकारण्य पूर्वी मध्य भारत का भौतिक क्षेत्र है। यह विंध्यान्चल पर्वत से गोदावरी तक फैला हुआ प्रसिद्ध वन है। दण्डकारण्य में छत्तीसगढ़, ओडिशा एवं आंध्र प्रदेश राज्यों के हिस्से शामिल हैं। इसका विस्तार उत्तर से दक्षिण तक करीब 320 किमी. तथा पूर्व से पश्चिम तक लगभग 480 किमी. है। यह करीब 92,300 वर्ग किमी. क्षेत्रफल में फैला हुआ है।
27. (A) : समोच्च रेखा वह कल्पित रेखा है, जो समुद्र तल से समान ऊंचाई वाले निकटवर्ती स्थानों को मिलाती है। आजकल उच्चावच को प्रदर्शित करने की यह सबसे अच्छी विधि मानी जाती है। इसका कारण यह है कि उच्चावच लक्षणों का शुद्ध निरूपण इसी विधि से संभव है तथा इसके द्वारा धरातल की सूक्ष्म प्राकृतिक आकृतियों को अच्छी तरह से प्रदर्शित किया जा सकता है।
28.(C) : जब समुद्री भाग में भूकम्प आता है, तो बड़ी-बड़ी लहरें उठती है, जिससे जलयानों को भारी क्षति पहुंचती है। इसके अतिरिक्त तटीय भागों में समुद्री जल फैल कर भारी नुकसान करता है। समुद्री भाग में भूकम्प से पैदा होने वाली समुद्री तरंगों को जापान में सुनामी (Tsunamis) कहते हैं।
30. (B) : भारत में भूतापीय ऊर्जा की लगभग 600 मेगावॉट क्षमता का अनुमान है, जो लगभग 5,130 मिलियन टन कोयला के बराबर है। हिमाचल प्रदेश के मनीकरण क्षेत्र में भूतापीय ऊर्जा हेतू बिजली संयंत्र है।
32. (A) : ज्वालामुखी उद्गार के समय निकलने वाली गैसों में प्रज्वलित गैसें (हाइड्रोजन सल्फाइड व कार्बनडाई- सल्फाइड) जहरीली गैसें (कार्बन मोनो-ऑक्साइड व सल्फर डाइ-आक्साइड) तथा अन्य गैसें (हाइड्रोक्लोरिक एसिड व अमोनिया क्लोराइड आदि ) सम्मिलित है। गैसों में जलवाष्प का महत्व सबसे अधिक है। ज्वालामुखी से बाहर निकलने वाली गैसों में 60% से 90% अंश जलवाष्प का ही होता है।
33.(D) : कनाडियन पैसिफिक रेलमार्ग कनाडा के पूर्व में स्थित हैलिफैक्स नगर को पश्चिम में बैंकूवर से जोड़ता है। इसका निर्माण सन् 1866 ई. किया गया था। इसकी कुल लम्बाई 7.050 किमी. है। इस रेलमार्ग की मुख्य शाखा न्यूव्रन्सविक राज्यों में स्थित सेंट जॉन बंदरगाह से शुरू होती है। इसको विश्व के सबसे महत्वपूर्ण आंतरिक जलमार्ग के लिए विनीपेग (विश्व की सबसे बड़ी गेहूं की मण्डी, कनाडा) से सुपीरियल झील के उत्तरी सिरे पर स्थित फोर्ट विलियम नगर तक एक लूप रेलमार्ग के जरिये जोड़ दिया गया है।
34.(A) : काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान असम में स्थित है। यहां एक सींग वाला गैंडा पाया जाता है। इसके अलावा यहां जंगली भैंसा, बाघ और सांभर भी रहते हैं।
35. (B) : अस्वान (असुवान) उच्च बांध मिस्र में नील नदी पर स्थित है।
36.(B) : कहवा (Coffee) मूलत: दक्षिणी इथियोपिया की फसल है। विश्व व्यापार में अरेबिका प्रमुख प्रजाति है। रोबस्टा व लाइबेरिका कहवा की अफ्रीकन प्रजातियां हैं। रोबस्टा व लाइबेरिका कहवा का स्वाद कड़क तो होती हैं, पर स्वाद में अरेबिका के समान नहीं होती। कहवा के लिए उष्णकटिबंधीय क्षेत्र तथा 1,016 से 2,030 मि.मी. वार्षिक वर्षा की आवश्यकता होती है।
37. (B) : ग्रेनाइट पातालीय आग्नेय शैल का उत्कृष्ट उदाहरण है, इसका निर्माण धरातल के नीचे थोड़ी गहराई पर मैग्मा के ठोस रूप ध कारण करने से होता है।
38. (D) : मानव की कृषि क्रिया जलवायु से सर्वाधिक प्रभावित होती है। कृषि संबंधी क्रियाएं भूमि के ढाल, मिट्टी की उर्वरता तथा अनेक सामाजिक विभिन्नता, मिट्टी की उर्वरता तथा अनेक सामाजिकआर्थिक कारणों जैसे- भूमि का स्वामित्व, श्रम, बाजार, सिंचाई के साधन, यातायात के साधन, यंत्र एवं मशीनें, रासायनिक उर्वरकों, वैज्ञानिक विधियों के प्रयोग आदि तत्वों पर निर्भर करती है।
39.(D) : खानाबदोश जनजाति के लोग सर्वाधिक शुष्क क्षेत्र में पाये जाते हैं। यह जनजाति मानवसमाज का वह समुदाय है, जो अपने रहने का स्थान निरंतर बदलता रहता है। साधारणत: खानाबदोश जातियों का अपना क्षेत्र होता है, जिसमें वे आवश्यकतानुसार घूमते-फिरते रहते हैं। खानाबदोश जातियों में मुख्य हबूड़ा, कंजर, भांट, संसिया, नट, बागड़ी, यनादि, कालबेलिया आदि हैं।
40. (A) : चिनूक सं.रा. अमेरिका और कनाडा की रॉकी पर्वत श्रेणी के पूर्वी ढाल के साथ चलने वाला गर्म या शुष्क पवन है। यह पवन रॉकी पर्वत के पूर्व के पशुपालकों के लिए बड़ा ही लाभदायक है, क्योंकि शीतकाल की अधिकांश अवधि में यह बर्फ को पिघला कर चारागाहों को बर्फ से मुक्त रखता है।
41. (D) : आयनमंडल 80 किमी. से 400 किमी. की ऊंचाई के मध्य स्थित है। इस भाग में वायु की कई परतें या तहें पायी जाती हैं। आश्चर्यजनक विद्युतीय एवं चुम्बकीय घटनाओं का घटित होना इसकी मुख्य विशेषता है। इस भाग में प्रभूत मात्रा में स्वतंत्र आयनों की उपस्थित है। पृथ्वी से प्रेषित रेडियो तरंगे इसी मंडल में परावर्तित होकर पुन: पृथ्वी पर वापस लौट आती है आयनमंडल में ये परतें न हो, तो पृथ्वी पर रेडियो प्रसारण सुनना कदापि संभव नहीं होता, क्योंकि इनके अभाव में रेडियो तरंगें ऊपर अनंत अंतरिक्ष में जाकर विलीन हो जाती।
43. (D) : भारत में बजट का राजस्व अनुमान वित्त मंत्रालय द्वारा तैयार किया जाता है, किन्तु इस कार्य में योजना आयोग, नीति आयोग के साथ-साथ नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का भी अहम भूमिका होता है, क्योंकि इसी के द्वारा अधीनस्थ कार्यालयों से वित्त मंत्रालय को प्रशासनिक आवश्यकताओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाती है।
44.(C) : किसी संस्था या सरकार के एक वर्ष के अनुमानित आय-व्यय का लेखा-जोखा बजट कहलाता है, सरकार का बजट अब केवल आय-व्यय का विवरण मात्र ही नहीं होता, अपितु यह सरकार के क्रिया-कलापों एवं नीतियों का वितरण भी है। यह आधुनिक काल में सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन का साधन भी बन गया है।
47.(B) : सार्वजनिक लेखा समिति नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के प्रतिवेदन को ध्यान में रखते हुए विनियोजन लेखा की जांच करती है और उनमें पायी जाने वाली वित्तीय अनियमितताओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए भविष्य में उसकी रोकथाम के लिए सुझाव देती है। ये समितियां, ग्रेट ब्रिटेन, भारत तथा अधिकांश राष्ट्रमंडलीय देशों में पायी जाती हैं, लेकिन सं. रा. अमेरिका में नहीं।
48. (A) भारत में महिलाओं के लिए पंचायती राज संस्थाओं तथा नगरपालिकाओं में 33% भाग आरक्षित है।
51. (C) : वित्त मंत्रालय सरकार के वित्तीय और आर्थिक प्रशासन के लिए उत्तरदायी है। इसका संबंध उन सभी वित्तीय और आर्थिक मामलों से है, जिनका प्रभाव समूचे देश पर पड़ता है, जिनमें विकास और अन्य कार्यों के लिए संसाधन जुटाना शामिल है। यह राज्यों को संसाधनों के अंतरण सहित सरकार के व्यय का भी नियमन करता है। इस मंत्रालय के पांच विभाग हैं :
1. आर्थिक मामले
2. व्यय
3. राजस्व
4. विनिवेश
5. वित्तीय सेवायें।
52. (B) : नीति-कटौती प्रस्ताव का उद्देश्य किसी खास मांग की पृष्ठभूमि में विद्यमान नीति को अस्वीकृत करना होता है। इस प्रकार का विधेयक प्रस्तुत करते समय सदस्य को यह बताना होता है कि वह सरकार की किस नीति में बदलाव चाहता है।
53. (B) : आर्थिक विकास से आशय वस्तुतः प्रति व्यक्ति उत्पाद में वृद्धि के साथ-साथ बढ़ती जनसंख्या के सापेक्ष सम्पत्ति और आय के न्यायपूर्ण वितरण से है। इसके अंतर्गत राष्ट्रीय आय, प्रति व्यक्ति आय, उत्पादन क्षमता का विस्तार, उपभोग में सुधार, निवेश आदि में वृद्धि को शामिल किया जाता है।
54.(D) : भारत में स्वतंत्रता के पश्चात् प्रथम मंत्रिमण्डल के कानून मंत्री डॉ. भीमराव अम्बेडकर थे। वे भारतीय संविधान सभा के अध्यक्ष वर्ष 1947-1950 तक रहे तथा भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माता थे।
56 (C) : देश के औद्योगिक तथा आर्थिक परिदृश्य की दयनीय दशा को देखते हुए 24 जुलाई, 1991 को नरसिंह राव सरकार ने नई औद्योगिक नीति की घोषणा की। इसके लिए सरकार ने उद्योगों से संबंधित अनेक नीतिगत उपयों की घोषणा की। ये हैं:
- औद्योगिक लाइसेंस
- सार्वजनिक क्षेत्र की औद्योगिक भूमिका को सीमित करने का प्रयास
- विदेशी निवेश
- विदेशी प्रौद्योगिकी अनुबंध
- एकाधिकार तथा प्रतिबंधात्मक व्यापार व्यवहार अधिनियम (MRTP) के अंतर्गत आने वाली कम्पनियों की परिसम्पत्ति परिसीमा को समाप्त कर दिया गया है।
- उद्योगों का स्थानीकरण ।
57.(B) : सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सरकारी स्वामित्वाधिकार अंश को कम करने की प्रक्रिया एवं इस प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से 1993 में सी. रंगराजन की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया। इस समिति को व्यापक अधिकार प्रदान किये गये थे। समिति की रिपोर्ट 26 जुलाई, 1993 को सार्वजनिक की गई। समिति की सिफारिश थी कि निजी की भांति सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के अंश को खुले बाजार में स्थिर कीमतों पर बेचना चाहिए।
58. (C) : सीमा शुल्क को आयात या निर्यात मदों पर आरोपित किया जा सकता है। निर्यात पर सीमा शुल्क आरोपित करना व्यावहारिक दृष्टि से उचित नहीं है, क्योंकि यह निर्यात वस्तु की कीमत में बढ़ोत्तरी करके अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उसकी मांग को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। भारत में सीमा शुल्क राजस्व का सर्वाधिक प्रमुख स्रोत है। आयातों पर सीमा शुल्क मूल्य के अनुसार लगाया जाता है। सीमा शुल्क ढांचे में परिवर्तन राजा चेलैया समिति की सिफारिशों के अनुसार किया गया है।
59. (A) : 15 मार्च – विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस
18 अप्रैल – विश्व विरासत दिवस
27 सितम्बर – विश्व पर्यटन दिवस
10 दिसम्बर – अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस
60.(D) : प्रारंभ में ब्रिक (BRIC) में केवल चार देश ब्राजील, रूस, भारत और चीन शामिल थे, जबकि 12-14 अप्रैल, 2011 को चीन के हैनान प्रांत के सान्या सिटी में सम्पन्न तीसरे सम्मेलन में दक्षिण अफ्रिका को औपचारिक रूप से इस संगठन में शामिल कर लिया गया। इससे चार देशों का ब्रिक (BRIC: Brazil, Russia, India, China) अब पांच देशों के ब्रिक्स (BRICS : Brazil, Russia, India, China, South Africa) में रूपांतरित हो गया। इस संगठन के पांच देश विश्व की 43 प्रतिशत जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करने के साथ-साथ विश्व के 26% भू-भाग को अपने में समेटे हैं।
61. (B) : जून 1983 में रणजीत सिंह सरकारिया की अध्यक्षता में सरकारिया आयोग गठित किया गया था। इस आयोग का गठन केन्द्र तथा राज्यों के बीच शक्ति के समान वितरण से संबंधित सुझाव देने के लिए किया गया था। इस आयोग ने जनवरी, 1988 में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस रिपोर्ट में 247 सिफारिशें थीं। ये सिफारिशें केन्द्र और राज्यों के वैधानिक, प्रशासनिक और वित्तीय संबंधों से संबंधित हैं।
64.(B) : अनुच्छेद 56 के अनुसार राष्ट्रपति अपने पदग्रहण की तिथि से 5 वर्ष की अवधि तक पद पर बना रहता है, लेकिन इस 5 वर्ष की अवधि के पूर्व भी वह उपराष्ट्रपति को अपना त्यागपत्र दे सकता है। राष्ट्रपति द्वारा उपराष्ट्रपति को संबोधित त्यागपत्र की सूचना उसके द्वारा (उपराष्ट्रपति द्वारा) लोकसभा के अध्यक्ष को अविलम्ब दी जाती है।
65.(D) : राष्ट्रपति का पद खाली रहने पर उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति की हैसियत से कार्य करता है। यह कार्य अवधि 6 महीने की होती है। इस दौरान राष्ट्रपति का चुनाव करा लेना अनिवार्य होता है। राष्ट्रपति के रूप में कार्य करते समय उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति को मिलने वाले वेतन तथा सभी सुविधाओं का उपभोग करता है।
66. (B) : संसद के स्थगन के समय अनुच्छेद 123 के तहत राष्ट्रपति अध्यादेश जारी कर सकता है, जिसका प्रभाव संसद के अधिनियम के समान होता है। इसका प्रभाव संसद सत्र के शुरू होने के 6 सप्ताह तक रहता है। परन्तु राष्ट्रपति राज्य सूची के विषयों पर अध्यादेश जारी नहीं कर सकता है, जब दोनों सदन सत्र में होते हैं, तब राष्ट्रपति को यह शक्ति नहीं होती है।
67. (B): लाख (Lac) शब्द की उत्पत्ति संस्कृत के ‘लक्ष’ शब्द से हुई है। सम्भवतः इसका कारण मादा कोष से अनगिनत (अर्थात् लक्ष) शिशु कीड़ो का निकलना है। वैज्ञानिक भाषा में लाख को ‘लेसिफर लाख’ कहा जाता है।
68. (D) : दामोदर घाटी परियोजना 1948 ई. में आरंभ की गयी। यह परियोजना अमेरिका में सफल रही टेनेसी घाटी परियोजना से प्रेरित होकर बनाई गयी। इस परियोजना को चलाने के लिए 1948 ई. में दामोदर घाटी निगम (Damodar Valley Corporation-DVC) की स्थापना की गयी।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here