Jharkhand – Question Bank – पुलिस सब-इंस्पेक्टर प्रतियोगिता मुख्य परीक्षा – 2017
Jharkhand – Question Bank – पुलिस सब-इंस्पेक्टर प्रतियोगिता मुख्य परीक्षा – 2017
1. किस भारतीय राज्य ने अपने हवाई अड्डे को आधार सक्षम प्रवेश और बायोमेट्रिक बोर्डिग सिस्टम बनाने की योजना बनाई है ?
(A) बेंगलुरु
(B) हैदराबाद
(C) थिरुवनंथपुरम
(D) चेन्नई
2. निम्नलिखित देशों में से कौन जी – 20 का सदस्य नहीं है ?
(A) न्यूजीलैण्ड
(B) फ्रांस
(C) इंडोनेशिया
(D) कोरिया गणराज्य
3. निम्नलिखित में से कौन भारत रत्न पुरस्कार प्राप्तकर्ता नहीं है ?
(A) महात्मा गांधी
(B) सी. वी. रमन
(C) के कामराज
(D) अरुणा आसफ अली
4. “चिदंबरा ” पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) महादेवी वर्मा
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) रामधारी सिंह दिनकर
5. गुजरात की राजधानी :
(A) गांधीनगर
(B) अहमदाबाद
(C) वड़ोदरा
(D) राजकोट
6. कतर की राष्ट्रीय मुद्रा क्या है ?
(A) कतरी रियल
(B) कतरी दीनार
(C) कतरी दिरहम
(D) कतरी शेकेल
7. किस भारतीय राज्य में पोलो का खेल उत्पन्न हुआ?
(A) मणिपुर
(B) राजस्थान
(C) मेघालय
(D) महाराष्ट्र
8. सिख खालसा स्थापित किया था:
(A) गुरु गोविन्द सिंह
(B) गुरु तेग बहादुर
(C) गुरु नानक
(D) गुरु हरगोबिन्द
9. लुधियाना शहर निम्न में से किस नदी के किनारे पर स्थित है ?
(A) सतलुज
(B) गंगा
(C) चिनाब
(D) झेलम
10. किस दिन विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है ?
(A) 5 जून
(B) 5 जुलाई
(C) 5 अगस्त
(D) 5 सितम्बर
11. भारत में कॉफी का अधिकतम उत्पादक राज्य है:
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) महाराष्ट्र
(D) तमिलनाडु
12. भारत के उपराष्ट्रपति को हटाने का संकल्प……..में स्थानांतरित किया जा सकता है।
(A) राज्यसभा
(B) लोकसभा
(C) संसद की संयुक्त बैठक
(D) इनमें से कोई भी नहीं
13. धन विधेयक को राज्य विधानसभा में ………की पूर्व सहमति के साथ पेश किया जा सकता है।
(A) राज्य का राज्यपाल
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) विधानसभा के अध्यक्ष
14. राज्यसभा के सदस्यों को ……… द्वारा निर्वाचित किया जाता है।
(A) विधायी विधानसभा के निर्वाचित सदस्य
(B) विधायी परिषद के निर्वाचित सदस्य
(C) लोकसभा
(D) इनमें से कोई भी नहीं
15. 1959 में पंचायती राज व्यवस्था को अपनाने वाला पहला राज्य भारत का कौन सा राज्य था ?
(A) राजस्थान
(B) आंध्र प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) ओड़िशा
16. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एक ……….है।
(A) सांविधिक निकाय
(B) संवैधानिक निकाय
(C) अतिरिक्त संश्लेषण शरीर
(D) कैबिनेट संकल्प के परिणाम
17. बिरसा मुंडा आदिवासी विश्वविद्यालय का उद्घाटन गुजरात के किस जिले में हुआ है ?
(A) नर्मदा
(B) खेडा
(C) दांग
(D) कच्छ
18. ग्रीन चैनल काउंटर ……. द्वारा शुरू किया गया है।
(A) एसबीआई
(B) यूटीआई
(C) आरबीआई
(D) इनमें से कोई भी नहीं
19. निम्नलिखित राज्यों में से कौन सा हाल ही में विशेष कृषि क्षेत्र (एसएजेड) स्थापित करने के लिए नीति शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है ?
(A) उत्तराखंड
(B) उत्तर प्रदेश
(C) गुजरात
(D) हरियाणा
20. डेफिसिट फाइनेंसिंग का मतलब है कि सरकार ने ……….. से पैसा उधार लिया है।
(A) आरबीआई
(B) वित्त मंत्री
(C) आईएमएफ
(D) डब्ल्यूटीओ
21. 2016 ग्रीष्मकालीन पैराओलिंपिक में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते ?
(A) 2
(B) 3
(C) 0
(D) 1
22. राज्यसभा के अध्यक्ष कौन हैं ?
(A) भारत के उप राष्ट्रापति
(B) विपक्ष के नेता
(C) सदस्यों द्वारा चुने गए
(D) भारत का राष्ट्रापति
उत्तर व्याख्या सहित
1. (A) : भारत के बेंगलुरु राज्य में अपने हवाई अड्डे को आधार सक्षम प्रवेश और बायोमैट्रिक बोर्डिंग सिस्टम बनाने की योजना वर्ष 2017 में तैयार की गई थी। बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) के अधिकारियों ने केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KIA) को पहला आधार सक्षम एयरपोर्ट बनाया, जिससे बायोमेट्रिक स्क्रीनिंग टिकट, आईडी और सामान की रक्षा करने में सुविधा होगी।
2. (A) : दिये गये विकल्प में न्यूजीलैण्ड जी – 20 का सदस्य नहीं है । जी-20 के सदस्य देशों में फ्रांस, इण्डोनेशिया, कोरिया गणराज्य, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा, मेक्सिको, संयुक्त राज्य, अर्जेण्टीना, ब्राजील, चीन, जापान, भारत, सऊदी अरब, रूस, तुर्की, यूरोपीय संघ, जर्मनी, इटली, ग्रेट ब्रिटेन एवं ऑस्ट्रेलिया हैं, अर्थात् जी – 20 में 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल हैं। जी-20 की स्थापना वर्ष 1999 में की
गई ।
3. (A) : महात्मा गांधी को भारत रत्न और नोबेल पुरस्कार नहीं मिला है, हालांकि, गांधीजी को पांच बार शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया। भारत रत्न पुरस्कार चन्द्रशेखर वेंकटरमन को वर्ष 1954, अरुणा आसफ अली को 1997 और कुमार स्वामी कामराज को 1976 में मरणोपरांत दिया गया।
4. (A) : ‘चिदंबरा’ पुस्तक के लेखक सुमित्रानंदन पंत हैं। चिदंबरा कविता संग्रह के लिए 1961 में सुमित्रानंदन पंत को ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इनके अलावा पंतजी की कृतियां हैंस्वर्ण-किरण, युगपथ, कला और बूढ़ा चांद, ग्राम्या, युगवाणी, शिल्पी आदि।
5. (A) : गुजरात की राजधानी गांधीनगर है। इसे हरित नगर (Green City) भी कहा जाता है। ‘महात्मा गांधी’ की याद में इस शहर का नाम गांधी नगर रखा गया है।
6. (A) : कतर की राष्ट्रीय मुद्रा कतरी रियाल है। 1 कतरी रियाल, 19.26 भारतीय रुपया के बराबर होता है। कतर की राजधानी दोहा है। कतर- अरब प्रायद्वीप के उत्तर-पूर्वी तट पर स्थित एक छोटा-सा प्रायद्वीप है।
7. (A) : अंग्रेजों द्वारा लोकप्रिय हुआ पोलो खेल भारतीय राज्य मणिपुर में उत्पन्न हुआ था। मणिपुर में इस खेल को कंजई – बाजी, सागोल कान्जे या पुलू खेल कहा जाता था, जो आज अंग्रेजी शब्द पोलो के रूप में जाना जाता है। मणिपुर भारत का पूर्वोत्तर राज्य है, जिसका गठन 21 जनवरी, 1972 में हुआ था।
8. (A) : गुरु गोविंद सिंह ने सन् 1699 में बैशाखी के दिन सिख खालसा की स्थापना की, जो सिखों के इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है। गुरु गोविंद सिंह सिखों के दसवें गुरु थे। वे एक महान योद्धा, कवि, भक्त एवं अध्यात्मिक नेता थे।
9. (A) : लुधियाना शहर सतलुज नदी के किनारे स्थित है। सतलुज उत्तरी भारत में बहने वाली एक सदानीरा नदी है। इसका पौराणिक नाम शतद्रु है। यह नदी पंजाब में बहने वाली पांच नदियों में सबसे लम्बी है। इस नदी का उद्गम मानसरोवर के निकट राक्षसताल है।
10. (A) : 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने हेतु वर्ष 1972 में की थी। इसे इको दिवस (Eco Day) के नाम से भी जाना जाता है। 5 जून, 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया था।
11. (A): भारत में कोकी का अधिकतम उत्पादक राज्य कर्नाटक है। कर्नाटक में 53% कॉफी का उत्पादन होता है, जबकि केरल में 28% और तमिलनाडु में 11% ।
12. (A): भारत के उपराष्ट्रपति को हटाने का संकल्प राज्यसभा में स्थानांतरित किया जा सकता है। संसद के उच्च सदन को राज्यसभा कहते हैं। राज्यसभा का गठन 3 अप्रैल, 1952 को किया गया था। इसकी पहली बैठक 13 मई, 1952 को हुई थी।
13. (A): धन विधेयक को राज्य विधानसभा में राज्य के राज्यपाल की पूर्व सहमति के साथ पेश किया जा सकता है। राज्य के समस्त कार्यपालिका के कार्य राज्यपाल के नाम से किये जाते हैं। राज्यपाल राज्य के विश्वविद्यालयों का कुलाधिपति होता है। तथा उपकुलाधिपतियों की भी नियुक्ति करता है। राज्य के विधानमंडल में वार्षिक और पूरक बजट राज्यपाल के नाम से ही प्रस्तुत किये जाते हैं।
14. (A): राज्यसभा के सदस्य विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा निर्वाचित किये जाते हैं। विधानसभा के सदस्य राज्यों के लोगों के प्रत्यक्ष प्रतिनिधि होते हैं। विधानसभा का सदस्य निर्वाचित होने के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष है।
15. (A) : 1959 में पंचायती राज व्यवस्था को अपनाने वाला भारत का पहला राज्य राजस्थान है। इसे भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा राजस्थान के नागौर जिले के बगदरी गांव में लागू किया गया था। पंचायत राज व्यवस्था में ग्राम एवं तालुका आते हैं।
16. (A): राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) एक वैधानिक सार्वजनिक निकाय है, जिसका गठन 12 सितम्बर, 1993 को 28 सितम्बर, 1993 के मानवाधिकार अध्यादेश के तहत किया गया था।
17. (A): बिरसा मुण्डा आदिवासी विश्वविद्यालय का उद्घाटन गुजरात के नर्मदा जिले में वर्ष 2017 में हुआ। गुजरात का नर्मदा जिला आदिवासी बहुल है। यहां कला, वाणिज्य, विज्ञान, पारंपरिक कला एवं कौशल, हर्बल औषधि, संस्कृत एवं अन्य विषयों की पढ़ाई होगी। इस विश्वविद्यालय से राज्य के 90 लाख आदिवासियों को लाभ प्राप्त होगा।
18. (A) : ग्रीन चैनल काउंटर की शुरुआत 1 जुलाई, 2010 को एसबीआई द्वारा इसके स्थापना दिवस पर की गयी। भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना 1 जुलाई, 1955 में हुई थी। इसका मुख्यालय मुम्बई में है। यह भारत का सबसे पुराना और बड़ा बैंक है।
19. (A): उत्तराखण्ड हाल ही में विशेष कृषि क्षेत्र (एसएजेड) स्थापित करने के लिए नीति शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है। उत्तराखण्ड (पूर्व नाम उत्तरांचल) भारत के 27वें राज्य के रूप में गठित हुआ। इसका कुल क्षेत्रफल 53,483 वर्ग किमी. है।
20. (A): घाटे का वित्तपोषण (डेफिसिट फाइनेसिंग) का मतलब है कि सरकार ने आरबीआई से पैसा उधार लिया है। आरबीआई भारत का केन्द्रीय बैंक है। यह भारत के सभी बैंकों का संचालक है। रिजर्व बैंक भारत की अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करता है । इसकी स्थापना 1 अप्रैल, 1935 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अधिनियम 1934 के अनुसार हुई।
21. (A): 2016 ग्रीष्मकालीन पैराओलंपिक में भारत ने 2 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य पदक जीते, जिसमें देवेन्द्र झाझरिया और मरियप्पन थंगावेलू को स्वर्ण पदक मिला। यह खेल ब्राजील के रिडो-डि-जेनेरो शहर में 7-18 सितम्बर, 2016 को हुआ था । वर्ष 2021 के टोक्यो ओलंपिक में भारत को 1 स्वर्ण, 2 रजत तथा 4 कांस्य समेत कुल 7 पदक मिले तथा पदक तालिका में भारत 48 वें स्थान पर रहा।
22. (A) : राज्यसभा के अध्यक्ष भारत के उपराष्ट्रपति होते हैं। उपराष्ट्रपति राज्यसभा का सदस्य नहीं होता है। इसे मतदान का अधिकार नहीं है, किन्तु सभापति के रूप में निर्णायक मत देने का अधिकार प्राप्त है। उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति होता है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here