Jharkhand – Question Bank – जेएसएससी सहायक प्रतियोगिता परीक्षा- 2015
Jharkhand – Question Bank – जेएसएससी सहायक प्रतियोगिता परीक्षा- 2015
1. शेवाराय पहाड़ियां कहां स्थित है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) रावलपिंडी
2. पाकिस्तान की राजधानी कहां है ?
(A) कराची
(B) लाहौर
(C) इस्लामाबाद
(D) तमिलनाडु
3. 2014 में स्वच्छ भारत अभियान की आधिकारिक शुरुआत कहां हुई थी ?
(A) राजघाट
(B) चांदनी चौक
(C) शक्ति स्थल
(D) राष्ट्रपति भवन
4. सानिया मिर्जा किस खेल से संबंधित हैं ?
(A) टेनिस
(C) हॉकी
(B) बैडमिंटन
(D) वॉलीबॉल
5. ……… की जन्म शताब्दी के अवसर पर प्रधानमंत्री ने एक संस्मारक सिक्का जारी किया है।
(A) स्वामी विवेकानंद
(B) रामकृष्ण परमहंस
(C) स्वामी दयानंद
(D) राजा राममोहन राय
6. शांति का सबसे बड़ा गैलेंट्री पुरस्कार कौन सा है ?
(A) अशोक चक्र
(B) परम वीर चक्र
(C) वीर चक्र
(D) इनमें से कोई नहीं
7. घाटा वित्तपोषण का मतलब है कि सरकार ………….से पैसे उधार लेती है।
(A) RBI
(B) स्थानीय निकाय
(C) बड़े व्यवसायी
(D) IMF
8. पंडित रविशंकर ………के प्रतिपादक हैं।
(A) तबला
(B) सरोद
(C) विचित्र वीणा
(D) सितार
9. इनमें से कौन अधिक मात्रा में सूर्य के प्रकाश को वापस परावर्तित करता है ?
(A) रेत का रेगिस्तान
(B) धान की फसल की भूमि
(C) नई बर्फ से ढकी जमीन
(D) चारागाह
10. इनमें से क्या एक टीम आयोजन (team event) नहीं है ?
(A) वॉलीबॉल
(B) कबड्डी
(C) शतरंज
(D) फुटबॉल
11. ओडिशा के मुख्यमंत्री कौन हैं ?
(A) ममता बनर्जी
(B) आनंदीबेन पटेल
(C) J.B पटनायक
(D) नवीन पटनायक
12. इनमें से कौन एक राज्य नहीं है ?
(A) जम्मू और कश्मीर
(B) गोवा
(C) चंडीगढ़
(D) सिक्किम
13. भारत के संविधान में कितनी अनुसूचियां हैं ?
(A) 12 अनुसूचियां
(B) 20 अनुसूचियां
(C) 25 अनुसूचियां
(D) 10 अनुसूचियां
14. “विंग्स ऑफ फायर” पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) लियो टॉल्सटॉय
(B) एनी बेसेंट
(C) अमृता प्रीतम
(D) A.P.J अब्दुल कलाम
15. पैराग्लाइडिंग विश्व कप, अक्टूबर 2015 में हिमाचल प्रदेश में कहां आयोजित हो रहा है ?
(A) कांगड़ा घाटी
(B) स्पीति घाटी
(C) चंबल घाटी
(D) कुल्लू घाटी
16. प्रकाश वर्ष …….. की एक माप है।
(A) हवाई जहाज की गति
(B) प्रकाश की गति
(C) तारों की दूरियां
(D) रॉकटों की गति
17. पंजाब की राजधानी कहां है ?
(A) चंडीगढ़
(B) लुधियाना
(C) जालंधर
(D) अमृतसर
18. कर्नाटक राज्य की आधिकारिक भाषा क्या है ?
(A) कोंकणी
(B) तुलु
(C) कन्नड़
(D) हिन्दी
19. मानसून के प्रारंभ में बोई जाने वाली फसल को
……….. कहा जाता है।
(A) रबी फसल
(B) नगदी फसल
(C) खरीफ फसल
(D) इनमें से कोई नहीं
20. ………. के द्वारा बहुत छोटे समय अंतरालों को सही तरीके से मापा जा सकता है।
(A) सफेद बौने
(B) क्वार्टज घड़ियां
(C) अटामिक घड़ियां
(D) पल्सर
21. कितने रुपए के नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर मुद्रित होती है ?
(A) 1000 रुपया
(B) 500 रुपया
(C) 100 रुपया
(D) इन सब
22. मई 2015 में किस राज्य ने गर्मी के मौसम के दौरान जंगल – आग की घटनाओं की जांच करने के लिए एक सैटेलाइट ट्रैकिंग प्रणाली स्थापित की थी ?
(A) उत्तराखंड
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) छत्तीसगढ़
23. मालदीव की मुद्रा क्या है ?
(A) रुपया
(B) रियाल
(C) रिंगित
(D) रुफ्फिया
24. “फूलों की घाटी” ……….राज्य में स्थित है।
(A) उत्तराखंड
(B) उत्तर प्रदेश
(C) उत्तरांचल
(D) हिमाचल प्रदेश
25. गांधीजी अपना राजनीतिक गुरु किसे मानते थे?
(A) सरदार बल्लभभाई पटेल
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) गोपालकृष्ण गोखले
(D) बाल गंगाधर तिलक
26. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल कौन हैं ?
(A) बलरामजी दास टंडन
(B) मृदुला सिन्हा
(C) द्रौपदी मुर्मू
(D) DY पाटिल
27. दिल्ली की पहली महिला शासक थी :
(A) नूरजहां
(B) रजिया बेगम
(C) रानी अहिल्या होलकर
(D) जहांआरा
उत्तर व्याख्या सहित
1. (D) : शेवराय पहाड़ियां तमिलनाडु राज्य में स्थित है। यह पूर्वी घाट की पहाड़ी है ।
2. (C) : इस्लामाबाद पाकिस्तान की राजधानी है। इसे 1960 के करीब बसाया गया था।
3. (A) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर, 2014 को वाल्मीकि बस्ती ( राजघाट, दिल्ली) से ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की शुरुआत की थी ।
4.(A) : सानिया मिर्जा भारत की विश्व विख्यात लॉन टेनिस खिलाड़ी हैं। हाल ही में सानिया ने स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ ‘विम्बलडन टेनिस-2015’ तथा ‘अमेरिकन ओपेन-2015’ का महिला युगल खिताब जीता है।
5. (A) : स्वामी विवेकानंद की जन्म शताब्दी (12 जनवरी, 1869) के अवसर पर प्रधानमंत्री ने एक संस्मारक सिक्का जारी किया है। स्वामी विवेकानंद वेदान्त के विख्यात विद्वान और प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु थे।
6. (A) : शांति का सबसे बड़ा गलैंट्री पुरस्कार अशोक चक्र है। अशोक चक्र भारत का शांति के समय का सबसे ऊंचा वीरता पदक है। यह सम्मान सैनिकों और असैनिकों को असाधारण वीरता, शूरता या बलिदान के लिए मरणोपरान्त दिया जाता है।
7. (A) : घाटा वित्तपोषण का अर्थ है कि सरकार भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से उधार लेती है। भारतीय रिजर्व बैंक भारत का केन्द्रीय बैंक है। यह भारत के सभी बैंकों का संचालक है। रिजर्व बैंक भारत की अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करता है।
8. (D) : पण्डित रवि शंकर एक सितार वादक और संगीतज्ञ थे। उन्होंने विश्व के कई महत्वपूर्ण संगीत उत्सवों में हिस्सा लिया है। इनकी युवा अवस्था यूरोप और भारत में अपने भाई उदय शंकर के नृत्य समूह के साथ दौरा करते हुए बीते।
9. (C) : किसी भी वस्तु की सतह पर पहुंचने वाले विकिरण (ऊर्जा) के जितने भाग का वापस परावर्तन हो जाता है, उसे अलविडो या परावर्तन गुणांक या प्रत्यावर्तन गुणांक या प्रत्यावर्तिता कहते हैं । हिम क्षेत्र प्रकाश की किरणों के एक बड़े अंश को परावर्तित कर देते हैं। ध्रुवीय क्षेत्र में हिम शिखर वस्तुत: आर्दश परवर्तक है।
धरातल – अलबिडो
ताजा हिम – 0.80-0.95
रेत का रेगिस्तान – 0.35-0.45
चारागाह – 0.16-0.26
फसलें – 0.15-0.30
10. (C) : शतरंज दो खिलाड़ियों के बीच खेला जाने वाला एक प्रसिद्ध खेल है। वॉलीबॉल में 6 खिलाड़ी, कबड्डी में 7 खिलाड़ी तथा फुटबॉल की एक टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं।
11.(D): नवीन पटनायक ओडिशा के 15वें और वर्तमान मुख्यमंत्री हैं। वे बीजू जनता दल के संस्थापक और मुखिया हैं।
12. (C): चण्डीगढ़ भारत का राज्य नहीं बल्कि एक केन्द्रशासित प्रदेश है।
13.(A) : भारत का संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ, जिसमें 8 अनुसूचियां, 22 भाग और 395 अनुच्छेद थे। वर्तमान में इसमें 12 अनुसूचियां, 22 भाग एवं 470 अनुच्छेद हैं।
14. (D): ‘विंग्स ऑफ फायर’ नामक पुस्तक भारत के दिवंगत राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम द्वारा लिखित है। इस पुस्तक में उन्होंने अपने अनुभवों (मिसाइल तकनीक) की जानकारी प्रस्तुत की है। इन्हें मिसाइल निर्माण की गहरी जानकारी एवं अनुभवों के कारण ‘मिसाइल मैन’ भी कहा जाता है।
15.(A): पैराग्लाइडिंग विश्व कप, अक्टूबर, 2015 में हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा घाटी के बीड़ – बिलिंग में आयोजित हुआ।
16.(C) : प्रकाश वर्ष तारों की दूरियों की एक माप है। यह आकाशीय पिण्डों के बीच की दूरी मापने की इकाई है। प्रकाश वर्ष वह दूरी है, जिसे कोई प्रकाश किरण 2,98,000 किमी प्रति सेकण्ड की गति से चल कर एक वर्ष में पूरा करती है। एक प्रकाश वर्ष = 9.5 मिलियन किमी. ( लगभग ) ।
17.(A) : चण्डीगढ़, पंजाब और हरियाणा राज्य की संयुक्त राजधानी है।
18. (C) : कन्नड़ भारत में कर्नाटक राज्य की राजभाषा है। यह भारत की सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है।
19.(C) : भारत में मानसून जून माह से आरम्भ होता है, जिसमें खरीफ फसलें धान, ज्वार आदि बोयी जाती है।
20. (C) : अटॉमिक घड़ी द्वारा बहुत छोटे समय अंतरालों को सही तरीके से मापा जा सकता है। अटॉमिक घड़ी एक विशेष प्रकार की घड़ी है, जिसमें इलेक्ट्रोमेग्नेटिक रीजन में इलेक्ट्रान ट्रांजीशन फ्रीक्वेंसी का प्रयोग टाइम कीपिंग के स्टैण्डर्ड एलिमेंट के रूप में किया जाता है।
21.(D) : 20, 100, 500, 1000 के नोटों पर गांधीजी की तस्वीर मुद्रित रहती है।
22. (B) : गर्मी के मौसम में जंगल-आग की घटनाओं की जांच के लिए हिमाचल प्रदेश ने एक सैटेलाइट ट्रैकिंग प्रणाली स्थापित की थी।
23.(D) : मालदीव की मुद्रा मालदीवियन रुपया है। रुपया भारत की, रियाल सऊदी अरब की तथा रिंगित मलेशिया की मुद्रा है।
24.(A) : ‘फूलों की घाटी’ राष्ट्रीय पार्क पश्चिमी हिमालय में उत्तराखण्ड राज्य के चमोली जनपद में स्थित है। ‘फूलों की घाटी’ और ‘नन्दादेवी राष्ट्रीय उद्यान’ सम्मिलित रूप से विश्व धरोहर स्थल घोषित है।
25. (C) : गांधीजी गोपालकृष्ण गोखले को अपना राजनीतिक गुरु मानते थे। गोपाल कृष्ण गोखले का जन्म महाराष्ट्र के रत्नागिरि में वर्ष 9 मई 1866 में हुआ था।
26. (A) : स्व. बलराम दास टंडन (जन्म 1 नवंबर, 1927- निधन 14 अगस्त, 2018) एक भारतीय राजनीतिज्ञ और छत्तीसगढ़ के राज्यपाल थे। कुछ वर्षों के लिए वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का प्रचारक और पंजाब के भारतीय जनता पार्टी के नेता थे।
27. (B) : रजिया बेगम दिल्ली सल्तनत की प्रथम तुर्क महिला शासिका थी । इल्तुतमिश ने अपने कार्यकाल के दौरान ही रजिया बेगम को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया तथा सिक्कों पर उसका नाम अंकित करवाया था।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here