Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-13)

Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-13)

1. वर्ष 2000 में निम्नलिखित में से कौन-सा कार्यक्रम शुरू किया गया था ?
(A) स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना
(B) प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना
(C) प्रधानमंत्री रोजगार योजना
(D) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम
2. तिलहन उत्पादन में बढ़ोतरी का कारण क्या था ?
(A) हरित क्रांति
(B) ब्राउन क्रांति
(C) श्वेत क्रांति
(D) पीत क्रांति
3. निम्नलिखित में से कौन-सी फसल खरीफ फसल नहीं है ?
(A) गेहूं
(B) मूंगफली
(C) मकई
(D) ज्वार
4. भारत सरकार के लिए आय का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत क्या है ?
(A) आयकर
(B) आबकारी शुल्क
(C) ब्याज
(D) लाइसेन्स शुल्क
5. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहां है ?
(A) जिनेवा
(B) मॉन्ट्रियल
(C) वाशिंगटन
(D) न्यू जर्सी
6. सब्जियों के उत्पादन में भारत का स्थान कौन-सा है ?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
7. निम्नलिखित में से भारत का सबसे बड़ा उद्योग कौन-सा है ?
(A) कपड़ा
(B) फिल्म
(C) इस्पात
(D) पूंजीगत वस्तु
8. भारत में सशस्त्र बलों का संवैधानिक प्रमुख किसे माना जाता है ?
(A) रक्षा मंत्री
(B) प्रधानमंत्री
(C) भारत के राष्ट्रपति
(D) कमांडर इन चीफ
9. भारत में संसद के ऊपरी सदन का नाम क्या है ?
(A) लोकसभा
(B) राज्यसभा
(C) विधानसभा
(D) विधान परिषद
10. भारत के राष्ट्रीय ध्वज में चक्र को रंगने के लिए किस रंग का उपयोग किया गया है ?
(A) सफेद
(B) हरा
(C) नीला
(D) गहरा नीला
11. राज्यसभा में नामांकित होने वाले सदस्यों की कुल संख्या कितनी होती है ?
(A) 10
(B)11
(C) 12
(D) 13
12. भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचियां हैं ?
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 13
13. निम्नलिखित में से मिट्टी के वैज्ञानिक अध्ययन से क्या संबंधित है ?
(A) मिट्टी रसायन विज्ञान
(B) मृदा विज्ञान
(C) भूमि अध्ययन
(D) भूमि विज्ञान
14. पहली पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को प्राथमिकता दी गई थी ?
(A) विनिर्माण
(B) कृषि एवं सिंचाई
(C) सेवा
(D) विनिर्माण और सेवा
15. निम्नलिखित में से कौन-से वर्ष में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना शुरू की गई थी ?
(A) 2004
(B) 2005
(C) 2007
(D) 2006
16. ‘ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी सुविधाओं का प्रावधान (PURA) ग्रामीण विकास के संदर्भ में एक उदात्त विचार है :
(A) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(B) श्री लाल बहादुर शास्त्री
(C) श्रीमती इंदिरा गांधी
(D) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
17. भारत में कृषि और ग्रामीण विकास के लिए ऋण आवश्यकताओं की जिम्मेदारी निम्नलिखित में से कौन-सी वित्तीय संस्था पर है ?
(A) ICAR
(B) NABARD
(C) ICICI
(D) HDFC
18. समुदाय विकास कार्यक्रम (CDP) की शुरुआत कब हुई थी ?
(A) 1951
(B) 1952
(C) 1953
(D) 1954
19. भारत में पंचायती राज सबसे पहले किस राज्य ने अपनाया था ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) आंध्र प्रदेश
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
20. ऑपरेशन फ्लड के जनक कौन थे ?
(A) डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन
(B) डॉ. वर्गीज कुरियन
(C) डॉ. नॉर्मन बोरलॉग
(D) डॉ. विलियम गांडे
21. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य देश का सबसे बड़ा चाय उत्पादक है ?
(A) सिक्किम
(B) असम
(C) पश्चिम बंगाल
(D) आंध्र प्रदेश
22. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना का कालखण्ड क्या था ?
(A) 1949-1954
(B) 1951-1956
(D) 1947-1952
(C) 1950-1955
23. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना का वर्ष था
(A) 1 अप्रैल, 1935
(B) 1 अप्रैल, 1937
(C) 1 अप्रैल, 1936
(D) 1 अप्रैल, 1938
24. राज्य सरकार को निम्नलिखित में से सबसे अधिक राजस्व किससे मिलता है?
(A) कस्टम्स
(B) कर जुर्माना
(C) लाइसेंस शुल्क
(D) वाणिज्यिक कर
25. भारतीय संविधान की किस अनुसूची में राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की चर्चा की गई है ?
(A) पहली अनुसूची
(B) दूसरी अनुसूची
(C) तीसरी अनुसूची
(D) चौथी अनुसूची
26. संविधान सभा की मसौदा समिति के प्रमुख निम्नलिखित में से कौन थे ?
(A) बाबू जनजीवन राम
(B) के. एम. मुन्शी
(C) डॉ. बी. आर. अंबेडकर
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
27. भारत में उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन-सा प्राधिकरण करता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राज्यपाल
(C) राष्ट्रपति
(D) कानून मंत्री
28. भारत में रबी और खरीफ के साथ-साथ फसल के तीसरे मौसम का नाम क्या है?
(A) बरसाती
(B) झूम
(C) शरद
(D) जायद
29. चाय के निर्यात में भारत का सबसे नजदीकी प्रतियोगी देश कौन-सा है ?
(A) नेपाल
(B) पाकिस्तान
(C) भूटान
(D) श्रीलंका
30. भारत के पहले मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसकी नियुक्ति की गई थी ?
(A) हीरालाल कानिया
(B) बी. के. मुखर्जी
(C) बी. एस. खेहर
(D) आर. एम. लोढ़ा

उत्तर व्याख्या सहित

1. (B) : वर्ष 2000 में प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना कार्यक्रम शुरू किया गया था। ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों, बंधुआ पिछड़ा वर्गों के लिए इंदिरा आवास का निर्माण करना इसका उद्देश्य था।
2. (D) : तिलहन उत्पादन में बढोत्तरी का कारण पीत क्रांति था। पीली क्रांति का संबंध तिलहन उत्पादन से है।
3. (A) : गेहूं फसल खरीफ फसल नहीं है। यह वर्षा प्रारंभ होने पर जून से जुलाई तक बोयी जाती है और सितम्बर से लेकर अक्टूबर-नवंबर तक फसल काट ली जाती है। इसके अंतर्गत मुख्य रूप से धान, मक्का, अरहर, मूंगफली, ज्वार, बाजरा, मूंग, उरद, कुरथी, तिल, महुआ, सुरगुजा, सुरजमुखी आदि फसलें आती हैं।
4. (B): GST लागू होने के पहले आबकारी शुल्क (Excise duty) भारत सरकार की आय का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत था, जो किसी वस्तु के उत्पादन पर लगाया जाता था।
5. (A) : विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय जिनेवा में है और इसकी स्थापना 1 जनवरी, 1995 ई. में की गयी । विश्व व्यापार संगठन (WTO) विभिन्न परिषदों और समितियों के माध्यम से अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार संबंधों से जुड़े उन 28 समझौतों को लागू करता है, जिन्हें उरूग्वे दौरा की वार्ता में शामिल किया गया है।
6. (B) : फलों एवं सब्जियों के उत्पादन में भारत का स्थान विश्व में दूसरा है।
7. (A) : भारत का सबसे बड़ा उद्योग कपड़ा उद्योग है। कपड़ा उद्योग भारत का कृषि के बाद दूसरा सबसे बड़ा रोजगार प्रदान करने वाला उद्योग है। कपड़ा उद्योग भारत का सबसे बड़ा संगठित एवं व्यापक उद्योग है, जो देश के औद्योगिक उत्पादन का 14% GDP का लगभग 2.4% कुल निर्मित औद्योगिक उत्पादन का 20% एवं कुल निर्यात के 23% की आपूर्ति करता है।
8. (C) : भारत में सशस्त्र बलों का संवैधानिक प्रमुख राष्ट्रपति को माना जाता है। राष्ट्रपति भारत का प्रथम नागरिक कहलाता है।
9. (B) : भारत में संसद के निम्न सदन को लोकसभा एवं उच्च सदन को राज्यसभा कहते है। भारत की संसद राष्ट्रपति, राज्यसभा तथा लोकसभा से मिलकर बनती है।
10. (D): भारत के राष्ट्रीय ध्वज में चक्र को रंगने के लिए गहरा नीला रंग का उपयोग किया गया है, जबकि राष्ट्रीय ध्वज में तीन पट्टियां होती है जिनमें पहली पट्टी में केसरिया, दूसरी में सफेद एवं तीसरी में हरा रंग होता है।
11. (C) : राज्यसभा के सदस्यों की अधिक-से-अधिक संख्या 250 हो सकती है। वर्तमान समय में यह संख्या 245 है। इनमें 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किये जाते हैं। ये ऐसे व्यक्ति होते हैं, जिन्हें कला, साहित्य, विज्ञान, समाजसेवा या सहकारिता के क्षेत्र में विशेष ज्ञान या अनुभव है।
12. (C) : भारतीय संविधान में 12 अनुसूचियां, 22 भाग तथा 470 अनुच्छेद हैं।
13. (D): भूमि विज्ञान भौतिक भूगोल की एक शाखा है, जिसमें मृदा का अध्ययन किया जाता है। इसमें मृदा की उत्पत्ति, मृदा-आकारिकी तथा मृदा के वर्गीकरण का विचार किया जाता है।
14. (B) : पहली पंचवर्षीय योजना में कृषि और सिंचाई को प्राथमिकता दी गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य अर्थव्यवस्था के संतुलित विकास की प्रक्रिया आरंभ करना था।
15. (D) : वर्ष, 2006 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना शुरू की गई थी। यह अधिनियम सितंबर, 2005 अधिनियमित किया गया। 2 फरवरी, 2006 को सभी 27 राज्यों के 200 जिलों में चालू किया गया। 1 अप्रैल, 2008 से देश के सभी जिलों में यह चालू है।
16. (D): ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी सुविधाओं का प्रावधान (PURA) ग्रामीण विकास के तहत पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम द्वारा दिया गया था।
17. (B) : भारत में कृषि और ग्रामीण विकास के लिए ऋण आवश्यकताओं की जिम्मेदारी नाबार्ड वित्तीय संस्था पर है। नाबार्ड की स्थापना छठी पंचवर्षीय योजना की अवधि में की गई थी ।
18. (B) : समुदाय विकास कार्यक्रम (CDP) की शुरूआत 2 अक्टूबर, 1952 ई. में हुई थी। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को जनतांत्रिक व्यवस्था में अटूट विश्वास था। 1952 में
उनकी पहल पर सामुदायिक विकास कार्यक्रम का श्रीगणेश हुआ।
19. (D) : भारत में पंचायती राज सबसे पहले राजस्थान राज्य ने अपनाया था। श्री नेहरू द्वारा इस योजना का उद्घाटन 2 अक्टूबर, 1959 को राजस्थान के नागौर नामक स्थान में प्रथम बार किया गया। इसी वर्ष आन्ध्र प्रदेश में भी पंचायती राजव्यवस्था लागू हुई।
20. (B) : ‘ऑपरेशन फ्लड’ के जनक डॉ. वर्गीज कूरियन हैं। श्वेत क्रांति की गति को और तेज करने के लिए ‘ऑपरेशन फ्लड’ का आरंभ किया गया।
21. (B) : असम देश का सबसे बड़ा चाय उत्पादक राज्य है। चाय उत्पादन की शुरूआत 1840 के दशक में असम की ब्रह्मपुत्र घाटी में हुई। यह देश के कुल उत्पादन का 51.4% ( 414,000 टन) उत्पादन करता है। दूसरा तथा तीसरा स्थान क्रमशः पश्चिम बंगाल तथा तमिलनाडु राज्य का है।
22. (B) : भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना का कालखंड 1951-1956 था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य अर्थव्यवस्था के संतुलित विकास की प्रक्रिया आरंभ करना तथा कृषि को उच्च प्राथमिकता देना था।
23. (A) : भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना वर्ष 1 अप्रैल, 1935 को गई। वर्तमान में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल हैं।
24. (D) : वर्तमान समय में भारत सरकार ने सभी करों को मिलाकर एक कर का निर्माण किया है, जिसे वस्तु एवं सेवा कर (GST) कहा जाता है। पूर्व में राज्य सरकार को सबसे अधिक राजस्व वाणिज्यिक कर से प्राप्त होता था।
25. (A): भारतीय संविधान की पहली अनुसूची में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की चर्चा की गई है। इसमें भारतीय संघ के घटक राज्यों (29 राज्य) एवं संघ शासित (सात) क्षेत्रों का उल्लेख है।
26. (C) : संविधान सभा की मसौदा समिति के प्रमुख डॉ. बी. आर. अम्बेडकर थे। ये एक विधिवेत्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिज्ञ, लेखक व शिक्षाविद् थे।
27. (C) : भारत में उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है। उच्चतम न्यायालय के न्यायधीशों को पद एवं गोपनीयता की शपथ राष्ट्रपति दिलाता है।
28. (D) : भारत में रबी और खरीफ फसल के साथ-साथ फसल के तीसरे मौसम का नाम जायद है। खरीफ और रबी फसलों के उत्पादन के अलावा भारत के कुछ क्षेत्रों में कृत्रिम सिंचाई की व्यवस्था करके जायद फसलों की कृषि की जाती है। इसमें मुख्य रूप से फल एवं सब्जियां आती हैं।
29.(D) : चाय के निर्यात में भारत का सबसे नजदीकी प्रतियोगी देश श्रीलंका है। चाय निर्यात में भारत का तीसरा स्थान है। पहला श्रीलंका और दूसरा स्थान चीन का है।
30. (A) : भारत के पहले मुख्य न्यायाधीश हीरालाल जे. कानिया थे। इनका कार्यकाल 1950 से 1951 तक रहा है। वर्तमान में रंजन गोगोई मुख्य न्यायाधीश हैं ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *