Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-26)
Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-26)
1. कौन-सा देश 2017 ब्रिक्स सम्मेलन की मजबानी करेगा ?
(A) रूस
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) भारत
(D) चीन
2. इनमें से कौन सी सरकारी स्कीम वित्तीय समावेश स्कीम है ?
(A) मेक इन इंडिया
(B) प्रधानमंत्री जन-धन योजना
(C) प्रधानमंत्री जन सुरक्षा योजना
(D) आधार कार्ड
3. लोकसभा में निम्न राज्यों में से किसका सबसे बड़ा प्रतिनिधित्व है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
4. किस टीम ने 2017 का प्रीमियर बैडमिंटन लीग जीता ?
(A) मुंबई रॉकिट्स
(B) अवध वैरियर्स
(C) हैदराबाद हंटर्स
(D) चेन्नई स्मैशर्स
5. ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क कहां स्थित है ?
(A) उत्तराखंड
(B) उत्तर प्रदेश
(C) जम्मू और कशमीर
(D) हिमाचल प्रदेश
6. 2017 के दौरान कौन सी बीमा कंपनी वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना कार्यान्वित करेगी ?
(A) ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी इंडिया
(B) भारतीय जीवन बीमा निगम
(C) न्यू इंडिया एश्योरेंस
(D) आईसीआईसीआई लॉम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस
7 भारत में राष्ट्रीय आय का आंकड़ा इनके द्वारा तैयार किया जाता है:
(A) आरबीआई
(B) एनएसएसओ
(C) सीएसओ
(D) वित्त मंत्रालय
8. आदि परुकु त्योहार निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किसमें मनाया जाता है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) असम
(C) तमिलनाडु
(D) गुजरात
9. किस टीम ने 2017 का प्रीमियर बैडमिंटन लीग जीता?
(A) मुबंई रॉकिट्स
(B) अवध वैरि
(C) हैदराबाद स्मैशर्स
(D) चेन्नई स्मैशर्स
10. इनमें कौन सी नदी नासिक पहाड़ियों से निकलती है ?
(A) नर्मदा
(B) कृष्णा
(C) गोदावरी
(D) घाघरा
11. WIPO किसके लिये है ?
(A) वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल पैसिफिक आर्गेनाइजेशन
(B) वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी ओरिएंटेशन
(C) वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी आर्गनाइजेशन
(D) वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल
12. शाह समिति का संबंध…………….से है।
(A) गोधरा
(B) दिल्ली में अवैध कॉलोनियों
(C) बाबरी मस्जिद
(D) मुंबई के माफियाओं
13. इनमें से किस क्रिकेटर को 2017 में पद्मश्री मिला ?
(A) मोहम्मद शमी
(B) शिखर धवन
(C) एम. एस. धौनी
(D) विराट कोहली
14. जनवरी 2017 में किस राज्य के राज्यपाल सी. वी. षण्मुगनाथन ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था ?
(A) असम
(B) जम्मू एवं कश्मीर
(C) तमिलनाडु
(D) मेघालय
15. कौन-सा पहला देश है जो कोयले, तेल एवं गैस में निवेश समाप्त करेगा ?
(A) आयरलैंड
(B) आइसलैंड
(C) यूके
(D) फिनलैंड
16. UNCTAD संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन कहां स्थित है ?
(A) मॉन्ट्रियल
(B) जेनेवा
(C) न्यूयार्क
(D) वाशिंगटन
17. ओक, एश और बीच पेड़ इनमें से किन वनों में उगते हैं?
(A) कॉनिफेरस फॉरेस्ट
(B) उष्णटिबंधीय वर्षा वन
(C) शीतोष्ण पर्णपाती वन
(D) उष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन
18. उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर किन दो शहरों को जोड़ता है ?
(A) श्रीनगर से कन्याकुमारी
(B) जम्मू से कोयम्बटूर
(C) श्रीनगर से चेन्नई
(D) जम्मू से मदुराय
19. पहला नोबेल पुरस्कार कब दिया गया ?
(A) 1095
(B) 1901
(C) 1920
(D) 1900
20. इनमें से किस राज्य ने “तानसेन सम्मान” आरंभ किया है ?
(A) प. बंगाल
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्य प्रदेश
(D) हरियाणा
21. किस राज्य में सरकार ने भारत का पहला सामाजिक नवीनता केन्द्र आरंभ किया ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) तेलंगाना
(C) केरल
(D) कर्नाटक
22. फरवरी 2017 में, उज्जीवन लघु वित्त बैंक ने अपना कार्य किस शहर में प्रारंभ किया ?
(A) नई दिल्ली
(B) मुंबई
(C) बेंगलुरु
(D) पुणे
23. कौन सा देश जनवरी 2017 में CERN का एक सहयोगी सदस्य बना ?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) इजरायल
(C) चीन
(D) भारत
24. प्रारंभिक शिक्षा को सर्वसाधारण बनाने के लिये सर्वशिक्षा अभियान हेतु जनवरी 2017 में कौन-सा वेब पोर्टल आरंभ किया गया ?
(A) सारथी
(B) शक्ति
(C) शशभ
(D) शगुन
25. कौन सी कम्पनी ज्योति बंसल द्वारा स्थापित एक एपडायनमिक्स, अनुप्रयोग निष्पादन प्रबंधन कंपनी की खरीद के लिये सौदा करने पर सहमत हो गई है ?
(A) इन्फोसिस
(B) विप्रो
(C) सिस्को सिस्टम्स
(D) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
26. निम्नलिखित में कौन सा देश संयुक्त राष्ट्र का 193वां सदस्य बना ?
(A) स्वीजरलैंड
(B) दक्षिणी सूडान
(C) मांटेनिग्रो
(D) टिमोर-लेस्टे
27. जहांगीर द्वारा इत्माद-उद-दौलह की उपाधि किसे दी गयी?
(A) बैरम खां
(B) मिर्जा ग्यिास बेग
(C) शाहजहां
(D) बीरबल
28. भारत में कंपनी शासन की स्थापना किस युद्ध की वजह से हुई ?
(A) पानीपत का तृतीय युद्ध
(B) बक्सर का युद्ध
(C) प्लासी का युद्ध
(D) बेदारा का युद्ध
29. भारतीय परिषद अधिनियम, 1909 को इन नाम से भी जाना गया :
(A) मांटेग-चेसफोर्ड रिफार्म्स
(B) मॉर्ले-मिंटो रिफार्म्स
(C) महिला अधिकार आंदोलन
(D) सिविल अवज्ञा आंदोलन
30. गांधी – इरविन समझौते पर कब हस्ताक्षर हुए ?
(A) 1925
(B) 1942
(C) 1931
(D) 1919
उत्तर व्याख्या सहित
1. (D): ब्रिक्स सम्मेलन, 2017 का आयोजन पूर्वी चीन के फुजियान प्रांत के शियामेन में हुआ था। 13वां वार्षिक ब्रिक्स सम्मेलन 9 सितम्बर, 2021 को वर्चुअली आयोजित किया गया जिसकी मेजबानी भारत ने की।
2. (B): प्रधानमंत्री जन धन योजना भारत में वित्तीय समावेशन पर राष्ट्रीय मिशन है, जिसका उद्देश्य देश भर में सभी परिवारों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराना और हर परिवार का बैंक खाता खोलना है।
3. (C): उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं। भारतीय संविधान के अनुसार सदन में सदस्यों की अधिकतम संख्या 552 तक हो सकती है, जिसमें से 530 सदस्य विभिन्न राज्यों से निर्वाचित होते हैं और 20 सदस्य तक केन्द्रशासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
4.(D): 2017 प्रीमियर बैडमिंटन लीग का दूसरा संस्करण था। फाइनल चेन्नई स्मैशर्स और मुंबई रॉकेट्स के बीच खेला गया। इस मैच में मुम्बई रॉकेट्स को 4-3 से हराकर चेन्नई स्मैशर्स ने खिताब अपने नाम किया। जनवरी, 2020 में खेले गये 5वें संस्करण में दिल्ली एसर्स ने मुम्बई रॉकेट्स को 4-3 से हराकर खिताब जीता।
5. (D): ग्रेट हिमालयन राष्ट्रीय उद्यान हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित है। 1984 में बनाए गए इस पार्क को 1999 में राष्ट्रीय पार्क घोषित किया था। यह पार्क अपनी जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध है। इसमें 30 से अधिक प्रकार के वन्यजीव, 800 प्रकार के पौधे और 180 से अधिक पक्षी प्रजातियों का वास है।
6.(B): 60 साल और उससे अधिक आयु वर्ष के लोगों के लिए 8% रिटर्न देने वाली शुरू की गयी पेंशन योजना ‘वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2017’ का कार्यान्वयन वित्त वर्ष 2017-18 में बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) द्वारा किया गया। अब इसकी जगह प्रधानमंत्री वय वंदन योजना ने ले ली है।
7. (C): भारत में राष्ट्रीय आय की गणना केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) द्वारा की जाती है। CSO ने 1950 ई. में स्थापना के बाद नियमित रूप से राष्ट्रीय आय की गणना का कार्य प्रारंभ किया।
8. (C): आदि परूक्कू त्योहार तमिलनाडु राज्य में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। आदि परूक्कू त्योहार हिन्दू तमिल महोत्सव (मध्य जुलाई से मध्य अगस्त) है, जो तमिल महीने के 18वें दिन
नदियों के किनारे मनाया जाता है। इसमें सुख-समृद्धि और मानव जाति के कल्याण हेतु अम्मान देवी की पूजा की जाती है।
9. (D): 2017 प्रीमियर बैडमिंटन लीग का दूसरा संस्करण था। फाइनल चेन्नई स्मैशर्स और मुंबई रॉकेट्स के बीच खेला गया। इस मैच में मुम्बई रॉकेट्स को 4-3 से हराकर चेन्नई स्मैशर्स ने खिताब अपने नाम किया। जनवरी, 2020 में खेले गये 5वें संस्करण में दिल्ली एसर्स ने मुम्बई रॉकेट्स को 4-3 से हराकर खिताब जीता।
10. (C): गोदावरी नदी महाराष्ट्र के नासिक जिले में पश्चिमी घाट से निकलती है। यह दक्षिण गंगा के नाम से भी जानी जाती है। यह बंगाल की खाड़ी में मिलने से पूर्व कई धाराओं में विभक्त हो जाती है और एक विस्तृत डेल्टाई प्रदेश का निर्माण करती है। इसकी प्रमुख सहायक नदियां प्रवरा, बैनगंगा, इद्रावती आदि हैं। इस नदी की लम्बाई 1450 किमी. है।
11.(C): WIPO वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी आर्गेनाइजेशन है। जुलाई, 1967 में 51 देशों द्वारा स्टॉकहोम में हस्ताक्षरित WIPO संधि के फलस्वरूप इस संगठन की स्थापना हुई । यह संधि 1970 से लागू हुई। WIPO का मुख्यालय जेनेवा में है। WIPO का उद्देश्य बौद्धिक संपदा (जिसमें साहित्यिक, कलात्मक व वैज्ञानिक कृत्य, प्रसारण अंश, फिल्म एवं फोटोग्राफ, आविष्कारों के सभी प्रकार, औद्योगिक डिजाइन शामिल हैं) के संरक्षण को प्रोत्साहित करना है।
12. (A): शाह समिति का संबंध गोधरा नरसंहार से है। गुजरात सरकार ने कमीशन ऑफ इन्क्वाइरी एक्ट के तहत गोधरा कांड और उसके बाद हुई घटनाओं की जांच के लिए 6 मार्च, 2002 में नानावती शाह आयोग की नियुक्ति की थी ।
14. (D): 27 जनवरी, 2017 को मेघालय के राज्यपाल वी. षणमुगनाथन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
15. (A) : आयरलैंड कोयला, तेल और गैस में निवेश को समाप्त करने वाला पहला देश बन गया था। आयरलैण्ड की संसद ने 2018 में एक विधेयक पारित किया था जिसके तहत सरकारी निवेश फंड को कोयला, तेल और गैस में किये गये निवेश वापस लेने थे।
16.(B): UNCTAD संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन का मुख्यालय जेनेवा में स्थित है। संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन संयुक्त राष्ट्र संघ की एक संस्था है। इसकी स्थापना 1964 ई. में की गयी थी। यह संस्था व्यापार, निवेश और विकास के मुद्दों से संबंधित उद्देश्य को लेकर चलती है।
17. (C): शीतोष्ण पर्णपाती वन उन प्रदेशों में पाए जाते हैं जहां औसत ऊंचाई 1000-2000 मी. के बीच होती है। ये जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, उत्तरी पर्वतीय भाग, उत्तरी बंगाल में पाये जाते हैं। यहां की प्रमुख वनस्पतियां हैं-साल, पाइन ओक, आदि ।
18. (A): उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर और पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर जिसकी लंबाई 7142 किलोमीटर है और जो क्रमश: कोच्चि-सेलम स्पर मार्ग सहित श्रीनगर को कन्याकुमारी और सिलचर को पोरबंदर से जोड़ता है।
19. (B) : स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल की याद में सन् 1901 में शुरू किया गया था, जो शांति, साहित्य, भौतिकी, रसायन, चिकित्सा, विज्ञान और अर्थशास्त्र में दिये जाते हैं।
20. (C): तानसेन सम्मान मध्य प्रदेश द्वारा प्रदान किया जाता है। यह पुरस्कार वर्ष 1980 से प्रारंभ किया गया। मध्य प्रदेश शासन द्वारा हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
21. (B): तेलंगाना राज्य में सरकार ने भारत का पहला सामाजिक नवीनता केन्द्र आरंभ किया। तेलंगाना भारत के आन्ध्र प्रदेश राज्य से अलग होकर भारत का 29वां राज्य बना है।
22. (C): देश में माइक्रोफाइनेंस कंपनियों में से एक उज्जीवन फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड ने खुद को एक लघु वित्त बैंक में बदलने की घोषणा करते हुए उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड ( उज्जीवन – एसएफबी) की बेंगलुरू शहर के अलग-अलग हिस्सों में 5 पायलट शाखाएं शुरू की हैं ।
23. (D): हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा सहमति दिए जाने के उपरांत भारत को 16 जनवरी, 2017 को यूरोपीय परमाणु अनुसंधान संगठन (CERN) का सदस्य बनाया गया।
24. (D) : केन्द्र सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) की प्रगति की निगरानी के लिए एक समर्पित बेव पोर्टल ‘शगुन’ का शुभारंभ किया। यह पोर्टल विश्व बैंक द्वारा मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सहयोग से विकसित किया गया था।
25. (C): सिस्को सिस्टम कंपनी ज्योति बंसल द्वारा स्थापित एपडायमिक्स, एक अनुप्रयोग निष्पादन प्रबंधन कंपनी की खरीद का सौदा करने पर सहमत हो गई है। सिस्को सिस्टम्स विश्व की एक बहुत बड़ी नेटवर्किंग और सॉफ्टवेयर कंपनी है। यह मुख्यतः नेटवर्क
संबंधी उपकरण बनाती है। यह भारतीय उपमहाद्वीप में नेटवर्किंग उपकरण उपलब्ध कराने वाली सबसे बड़ी कंपनी है।
26.(B): 14 जुलाई, 2011 से दक्षिण सूडान संयुक्त राष्ट्र का 193वां सदस्य बन गया है।
27. (B) : जहांगीर ने नूरजहां के पिता ग्यिासबेग को दीवान बनाकर उसे एतमादुद्दोला की उपाधि दी। आगरा में यमुना नदी के तट पर स्थित एतमादुद्दौला का मकबरा अकबर एवं शाहजहां की शैलियों के मध्य एक कड़ी है। इस मकबरे का निर्माण 1626 ई. में नूरजहां बेगम ने करवाया था।
28. (C): भारत में कंपनी शासन की स्थापना प्लासी युद्ध की वजह से हुई। इस युद्ध के कारण राजनीतिक रूप से ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थिति मजबूत हुई। प्लासी युद्ध एक छोटी सी सैनिक झड़प थी। लेकिन इससे भारतीयों की चारित्रिक दुर्बलता उभर कर सामने आई।
29. (B): भारतीय परिषद अधिनियम, 1909 को मार्ले-मिण्टो सुधार के नाम से भी जाना जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य कांग्रेस के उदारवादी दल के नेताओं तथा मुसलमानों एवं उग्र राष्ट्रवादी तत्वों का दमन करना था।
30. (C): इरविन ने 26 जनवरी 1931 में गांधी जी को जेल से रिहा कर देश में सौहार्द्र का वातावरण उत्पन्न करना चाहा। तेज बहादुर सप्रू एवं सरकार के प्रयासों से गांधी एवं इरविन के मध्य 17 फरवरी से दिल्ली में वार्ता आरंभ हुई और 5 मार्च, 1931 को अन्ततः एक समझौते पर हस्ताक्षर हुआ। इस समझौते को गांधी-इरविन समझौता कहा गया।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here