Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-29)
Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-29)
1. बाह्य निषेचन इनमें पाया जाता है:
(A) मेंढक
(B) मुर्गी
(C) भेड़
(D) चूहा
2. पहाड़ी इलाकों में हवाई ट्रांसपोर्ट करना क्यों बेहतर है?
(A) रेलवे हमेशा देर करते हैं
(B) रोडवेज बहुत संकरे होते हैं
(C) पहाड़ी क्षेत्रों में उबड़-खाबड़ भूमि होती है
(D) कोई जलमार्ग उपलब्ध नहीं
3. अनाज की फसल की खेती करने के बाद दलहन फसल को उगाने से मिट्टी में ……..बढ़ जाता है।
(A) नाइट्रेट
(B) कैल्शियम
(C) पोटाशियम
(D) मैग्नेशियम
4. खाने के डिब्बों की आंतरिक सतह पर टिन की परत चढ़ाई जाती है और जस्ते से नहीं, क्योंकि
(A) जस्ता टिन से मंहगा है
(B) जस्ता टिन से अधिक प्रतिक्रिया करता है
(C) जस्ता का टिन से उच्च घुलन बिंदु है
(D) जस्ता टिन से कम प्रतिक्रिया करता है
5. यदि किसी द्रव्य में दबाव बढ़ता है तो इसका बॉयलिंग प्वाइंट है:
(A) कम होता है
(B) बढ़ता है
(C) बदलता नहीं
(D) पहले कम होता है और तब बढ़ता है
6. जब एक धातु चालक से बिजली का करेंट गुजरता है, तो चालक में पैदा की गयी गर्मी की मात्रा इन पर निर्भर करती है:
(A) केवल सामग्री और लंबाई
(B) केवल लंबाई और मोटाई
(C) केवल सामग्री और मोटाई
(D) सामग्री, लंबाई और मोटाई
7. ताहिर स्क्वेयर स्थित है:
(A) लंदन
(B) मास्को
(C) अबु धाबी
(D) काहिरा
8. यू.एन.सुरक्षा परिषद के गैर-स्थायी सदस्य कितने वर्षों के लिए चुने जाते हैं ?
(A) 1 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 4 वर्ष
9. निम्नलिखित में से कौन महारत्न दर्जा प्रदान करने के लिए एक मानदंड नहीं है ?
(A) ₹ 15,000 करोड़ का नेट वर्थ
(B) तीन सतत् वर्षों में ₹5000 करोड़ का औसत वार्षिक शुद्ध लाभ
(C) कुल कारोबार का 25% एफडीआई आकर्षित करें
(D) कुल कारोबार ₹25,000 करोड़ से अधिक
10. किस टीम ने 2017 की प्रीमियर बैडमिंटन लीग जीती ?
(A) चेन्नई स्मैशर्स
(B) मुबंई रॉकेट्स
(C) अवध वैरियर्स
(D) हैदराबाद हंटर्स
11. गर्भस्थ शिशु है, एक:
(A) निषेचित अंडे
(B) भ्रूण
(C) नवजात शिशु
(D) भ्रूण जिसमें शरीर के सभी अंगों की पहचान हो सकती है
12. इनमें से कौन सी सरकारी स्कीम वित्तीय समावेश स्कीम है ?
(A) मेक इन इंडिया
(B) प्रधानमंत्री जन-धन योजना
(C) प्रधानमंत्री जन सुरक्षा योजना
(D) आधार कार्ड
13. कंप्यूटर सिस्टम का कौन सा भाग गणना और तुलना करने के कार्य के लिए जिम्मेदार है ?
(A) नियंत्रण इकाई
(B) एएलयू
(C) डिस्क इकाई
(D) मोडम
14. फ्रांसीसी ईस्ट इंडिया कंपनी भारत में आयी थी:
(A) 1602
(B) 1616
(C) 1664
(D) 1651
15. इनमें से किस महाद्वीप में जनसंख्या वृद्धि सबसे अधिक है ?
(A) अफ्रीका अमरीका
(B) एशिया
(C) दक्षिण
(D) उत्तर अमरीका
16. इलेक्ट्रॉनिक बेल में किस प्रकार का चुम्बक प्रयोग किया जाता है ?
(A) बार चुम्बक
(B) सिलिंड्रिक चुम्बक
(C) इलैक्ट्रो चुम्बक
(D) बटन चुम्बक
17. सबसे अधिक प्रतिक्रियात्मक गैर-धातु कौन-सी है?
(A) सल्फर
(B) फास्फोरस
(C) कार्बन
(D) आयोडीन
18. निम्न में से कौन-सा डिवाइस DVD-RAM जैसा है, लेकिन अधिक भंडारण क्षमता है ?
(A) Blu-ray Disk
(B) CD-RW
(C) Solid State Drive
(D)CD-R
19. मुख्यतः चार प्रमुख प्रकार के की बोर्ड हैं, जो दुनिया भर की व्यवस्था के आधार पर उपयोग किए जाते हैं। निम्न में से कौन-सा की बोर्ड इस श्रेणी से संबंधित नहीं है?
(A) QWERTY
(B)AZERTY
(C) QWERTZ
(D)AZERTZ
20. निम्नलिखित में से कौन-सी तकनीकों का प्रयोग इलेक्ट्रॉनिक रूप से उत्तर पत्र को जांचने के लिए किया जाता है ?
(A) MICR
(B) BAR
(C) OCR
(D) OMR
21. निम्नलिखित में से कौन अपने जीवन चक्र में रूपांतरण नहीं दिखाते हैं:
(A) रेशम का कीड़ा
(B) मच्छर
(C) मेंढक
(D) चूहा
22. दिल्ली सल्तनत की स्थापना किसने की ?
(A) इल्तुतमिश
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) मुहम्मद शाह तुगलक
23. अधिकांश संश्लिष्ट फाइबर आसानी से आग पकड़ लेते हैं, इनमें से कौन सा अग्नि प्रतिरोधी फाइबर है ?
(A) पीईटी
(B) नायलॉन
(C) मेलामाइन
(D) पॉलिएस्टर
24. एक वस्तु 5000 हर्ट्ज पर हिल रहा है, उत्पादित ध्वनि की अवधि है:
(A) 0.0002s
(B) 0.005s
(C) 0.5s
(D) 0.02s
25. सोने को गलाने के लिए सुनार किस रसायन का इस्तेमाल करते हैं ?
(A) एक्वा मैजिक
(B) एक्वा प्योर
(C) एक्वा ब्लू
(D) एक्वा रीजिया
26. यदि आपके शरीर का तापमान 40° सेल्सियस है, तो इसका मतलब है कि:
(A) आप पूरी तरह स्वस्थ हैं
(B) आप कमजोर और ठंडे हैं
(C) आप हल्के बुखार में है
(D) आप को बुखार बहुत अधिक है
27. कंप्यूटर सिस्टम के किस भाग में कंप्यूटर डाटा को मानवीय पठनीय रूप में परिवर्तित किया जाता है ?
(A) इनपुट इकाइयां
(B) एएलयू
(C) आउटपुट इकाइयां
(D) नियंत्रण इकाई
28. किस गवर्नर जनरल ने भारत में रेलवे की शुरुआत की ?
(A) लॉर्ड मेयो
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) सर हेनरी हार्डिगे
(D) लॉर्ड कर्जन
29. निम्नलिखित में से ‘टिवटर’ की सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट का संस्थापक सदस्य कौन है ?
(A) जैक डोरसी
(B) मार्क जुकरबर्ग
(C) बिल गेट्स
(D) मार्टिन कूपर
30. निम्न में से कौन सा देश कम से कम घनी आबादी वाला है ?
(A) रूस
(B) कनाडा
(C) मंगोलिया
(D) अमेरिका
उत्तर व्याख्या सहित
1. (A): बाह्य निषेचन मेंढक में पाया जाता है। इसके अलावा टोड, हाइड्रा, रेकोफोरस आदि भी बाह्य निषेचन के अंतर्गत आते हैं। निषेचन की क्रिया जब शरीर के बाहर हो, तो उसे बाह्म निषेचन कहते हैं।
2. (C) : पहाड़ी इलाकों में हवाई ट्रांसपोर्ट करना बेहतर होता है, क्योंकि पहाड़ी क्षेत्रों में उबड़-खाबड़ भूमि होती है ।
3. (A) : अनाज की खेती करने के बाद दलहन फसल की खेती से मिट्टी में नाइट्रेट की मात्रा बढ़ जाता है। नाइट्रेट कार्बन और नाइट्रोजन तत्वों का बना एक ऋणायन होता है। इसका रासायनिक सूत्र NO3 है । यह अमोनियम नाइट्रेट जैसे कई रासायनिक यौगिकों का अंश है।
4. (B) : जस्ता अधिक प्रतिक्रियाशील है, जो खाद्य पदार्थों के साथ प्रतिक्रिया कर सकते हैं और स्वास्थ्य के लिए इसे आयोग्य बना सकते हैं। इसलिए खाने के डिब्बों की आंतरिक सतह पर टिन की परत चढ़ाई जाती है।
5. (B) : द्रव में दबाव बढ़ने से उसके अणुओं के बीच के बंधन को बनाये रखने में मदद मिलती है फलतः इसके अवस्था परिवर्तन के लिए अधिकताप की आवश्यकता पड़ती है जिससे उसका बॉयलिंग प्वांइट (क्वथनांक) बढ़ जाता है।
6. (D): जब एक धातु चालक से बिजली का करेंट गुजरता है, तो चालक में पैदा की गयी गर्मी की मात्रा सामग्री, लंबाई और मोटाई पर निर्भर करती है।
7. (D) : तहरीर स्कॉयर (बलिदानी चौराहा) मिस्र की राजधानी काहिरा में स्थित शहर का एक बहुत बड़ा चौराहा है। यह काहिरा में राजनीतिक प्रदर्शनों व क्रांतियों का मुख्य केन्द्र है। यहीं पर 2011 में राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के खिलाफ विद्रोह हुआ व उनको सत्ता से निर्वासन और मिस्र में सैन्य तख्तापलट (2013 में) हुआ।
8. (B): यू.एन. सुरक्षा परिषद के गैर स्थायी सदस्यों को 2 वर्ष के लिए चुना जाता है। सुरक्षा परिषद के पांच अस्थाई सदस्य है।
9.(C): कुल कारोबार का 25% एफडीआई आकर्षित करना महारत्न दर्जा प्रदान करने के लिए एक मानदंड नहीं है। वर्तमान में कुल 17 नवरत्न कंपनियां और 7 महारत्न कंपनियां हैं। बेहत्तर निष्पादन करने वाली नवरत्न कंपनियों को महारत्न का दर्जा दिया जा रहा है, जो नवरत्न कंपनियां पिछले तीन वर्षो में औसत वार्षिक टन ओवर 25000 करोड़ रुपये, निवल लाभ 5000 करोड़ रुपये एवं वार्षिक औसत निवल सम्पति 15000 करोड़ रुपये करती है, उन्हें महारत्न कम्पनी का दर्जा दिया जाता है।
10.(A): 2017 प्रीमियर बैडमिंटन लीग 1 जनवरी, 2017 को शुरु हुआ और 14 जनवरी, 2017 को समाप्त हुआ। जिसमें चेन्नई स्मैशर्स विजेता हुआ। 2020 में इस लीग का विजेता बैंगलुरू रैप्टर्स है।
11.(D): गर्भस्थ शिशु एक भ्रूण है, जिसमें शरीर के सभी अंगों की पहचान हो सकती है। भ्रूण के तीन जननिक स्तर हैं- एण्डोडर्म, मेसोडर्म एवं एक्टोडर्म। इसके पश्चात् इन स्तरों से विभिन्न शारीरिक अंगों का निर्माण होता है। भ्रूण में 7वें से 9वें सप्ताह के मध्य तक हाथ, पैर, श्वसन तंत्र, तंत्रिका तंत्र एवं पाचन तंत्र बन जाते हैं। भ्रूण का पोषण जरायु एम्नियान एवं ओवरी द्वारा होता है।
12. (B): प्रधानमंत्री जन धन योजना भारत में वित्तीय समावेशन पर राष्ट्रीय मिशन है, जिसका उद्देश्य देश भर में सभी परिवारों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराना और परिवारों का बैंक में खाता खोलना है।
13. (B): अर्थमेटिक एवं लॉजिक इकाई (ALU) के द्वारा गणितीय कार्य जैसे जोड़ना, घटाना, गुणा, भागा एवं वार्षिक कार्य किया जाता है। सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट में आने वाले गणितीय एवं तार्किक कार्यों को अर्थोटिक एवं लॉजिक इकाई (ALU) में भेज दिया जाता है।
14. (C): फ्रांसीसी ईस्ट इंडिया कंपनी एक व्यापारिक प्रतिष्ठान थी। इसकी स्थापना 1664 ई. में की गई थी, ताकि ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी तथा ईस्ट इंडिया कंपनी से मुकाबला किया जा सके।
15. (A): एशिया महाद्वीप में जनसंख्या वृद्धि दर सबसे अधिक है। इसका क्षेत्रफल 43,826,647 किमी. एवं क्षेत्रफल 16,921,556 किमी. है। एशिया की वर्तमान में दुनिया की अबादी का 62% हिस्सा है, जबकि सबसे छोटा महाद्वीप आस्ट्रेलिया है।
16. (C): इलेक्ट्रॉनिक बेल में इलैक्ट्रोमैग्रेट (विद्युत) प्रकार का चुम्बक प्रयोग किया जाता है। इलैक्ट्रोमैग्रेट (विद्युत) वह ऊर्जा है, जिसके कारण किसी पदार्थ में हल्की वस्तुओं को आकर्षित करने का गुण उत्पन्न हो जाता है।
17.(B): फॉस्फोरस सबसे अधिक प्रतिक्रियाशील तत्व है। अतः यह मुक्त अवस्था में नहीं पाया जाता । संयुक्त अवस्था में यह कई खनिज फॉस्फेटों के रूप में मिलता है। यह वनस्पतियों एवं जंतुओं के शरीरों का भी एक आवश्यक अंग है, जो हड्डियों, मस्तिष्क, रक्त तथा शरीर के अन्य भागों में उपस्थित रहता है।
18. (A): ब्लू-रे – डिस्क डिवाइस DVD-RAM जैसा है, लेकिन यह अधिक भंडारण क्षमता वाला है। यह एक प्रकाशीय डिस्क संग्रहण माध्यम है, जिसे मानक DVD प्ररूप का स्थान लेने के लिए बनाया गया है। मुख्य रूप से इसका प्रयोग उच्च परिभाषा वाले वीडियो, प्लेस्टेशन 3, वीडियो गेम्स तथा अन्य डाटा को प्रत्येक एकल परत वाले प्रोटोटाइप पर 25 GB तक संग्रहित करने के लिए किया जाता है।
20. (D): ऑप्टिकल उत्तर पत्रक (Optical Mark Recognition, OMR) एक तरह का प्रारूप होता है, जिसका प्रयोग बहुविकल्पीय उत्तर वाले प्रश्नों के उत्तर देने में किया जाता है। इसके आधार पर ही प्रश्नों की जांच की जाती है। सामान्यतः आप्टिकल आंसर शीट में काले रंग के गोले या चौकोर बॉक्स बने रहते हैं, जिन पर पेंसिल या डॉट पेन से ही उत्तर दिया जाता है। अधिकतर इनका प्रयोग शिक्षा से जुड़े मामलों में ही किया जाता है।
22. (B): 1206 ई. मे मुहम्मद गौरी की मृत्यु के पश्चात कुतुबुद्दीन ऐबक, गौरी के भारतीय प्रदेशों का वास्तविक नियंत्रणकर्ता व शासक बन गया और इसी के साथ दिल्ली सल्तनत की स्थापना हुई ।
23.(C): मेलामाइन अग्नि प्रतिरोधी फाइबर है, जो आसानी से आग पकड़ लेते हैं। मेलामाइन एक रासायनिक यौगिक है, इसका सूत्र C, HgN6 है। यह जल में घुलनशील यौगिक है।
27. (C): कंम्प्यूटर सिस्टम के आउटपुट भाग में कम्प्यूटर डेटा को मानवीय पठनीय रूप में परिवर्तित किया जाता है। आउटपुट कम्प्यूटर के उस भाग को कहा जाता है, जिससे काम का परिणाम या उत्तर प्राप्त होता है। वी. डी. यू आउटपुट का सबसे ज्यादा सरल साधन है। इसके अंर्तगत आते हैं।
28. (B): लॉर्ड डलहौजी के काल में भारत में 1853 में प्रथम रेलवे लाइन बम्बई से थाणे के बीच बिछायी गयी।
29. (A): ‘ट्विटर’ की सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट का संस्थापक सदस्य जैक डोरसी है। ट्विटर एक ऑनलाइन समाचार और सोशल नेटवर्किग सेवा है, जहां उपयोगकर्ता संदेश के साथ बातचीत करते हैं, जिसे ट्वीट्स के रूप में जाना जाता है। ट्विटर मार्च 2006 में जैक डोरसी, नूह ग्लास, बिज स्टोन और इवान विलियम्स द्वारा बनाया गया।
30. (C): मंगोलिया विश्व में सबसे कम घनी आबादी वाले देशों में आता है जहां का जनसंख्या घनत्व मात्र 4.3 व्यक्ति प्रतिवर्ग मील है, जबकि इसका क्षेत्रफल 64,116 वर्ग किमी. है, जो अलास्का से छोटा है तथा कजाकिस्तान के बाद दूसरा सबसे बड़ा बंदरगाहविहीन देश है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here