Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-31)

Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-31)

1. निम्न में से किस राज्य ने 1632 में स्वतंत्र रूप से व्यापार करने के लिये अंग्रेजों को ‘‘गोल्डन फरमान’ प्रदान किया था ?
(A) गोलकुंडा
(B) पुणे
(C) मुंबई
(D) लखनऊ
2. 17 मई, 1782 को सालबाई की संधि पर हस्ताक्षर किये गये, इनमें से कौन सा युद्ध इससे जुड़ा हुआ है?
(A) पहला एंग्लो-मराठा युद्ध
(B) दूसरा एंग्लो-मराठा युद्ध
(C) दूसरा एंग्लो-मैसूर युद्ध
(D) पहला एंगलो-मैसूर युद्ध
3. निम्नलिखित में से किसे भारतीय शिक्षा के मैग्नाकार्टा के नाम भी जाना जाता है ?
(A) सैडलर कमीशन
(B) भारतीय विश्वविद्यालय
(C) रैले आयोग
(D) वुड्स डिस्पैच
4. निम्नलिखित में से कौन से प्रभावशाली मंत्री और मराठा साम्राज्य के राज्यपाल थे जो पेशवा प्रशासन के दौरान मराठा मचीविल्ली के नाम से भी जाने जाते थे?
(A) नाना फडणवीस
(B) देवेन्द्र फडणवीस
(C) नाना पाटेकर
(D) उमराव
5. निम्नलिखित में से किस वायसराय ने प्रसिद्ध भारतीय सिक्का और पेपर मुद्रा अधिनियम (1899) को पास किया ?
(A) लॉर्ड मिंटो
(B) लार्ड हार्डिंग
(C) लार्ड कर्जन
(D) लॉर्ड डफरिन
6. लॉर्ड रिपन ने 3 फरवरी, 1882 को हंटर कमीशन ………….. के लिये नियुक्त किया।
(A) आतंकवाद का मुकाबला करने और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का मुकाबला करना ।
(B) भारत में शैक्षिक सुधार
(C) उच्च न्यायपालिका में भारतीय न्यायाधीशों की नियुक्ति
(D) इनमें से कोई भी नहीं
7. “भारत में एकमात्र वायसराय कौन थे, जिसकी कार्यालय में हत्या कर गई थी ?
(A) लॉर्ड मेयो
(B) लॉर्ड ऑकलैंड
(C) लॉर्ड लॉरेंस
(D) लॉर्ड नॉर्थब्रुक
8. निम्न में से किस वायसराय ने वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट और 1878 के शस्त्र अधिनियम को पारित किया ?
(A) लॉर्ड मायो
(B) लॉर्ड ऑकलैंड
(C) लॉर्ड लॉरेंस
(D) लॉर्ड लिटन
9. केन्द्र सरकार ने हाल ही में कहां “जियो पारसी प्रचार चरण – 2 ” योजना शुरू की है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) पंजाब
(D) गुजरात
10. निम्नलिखित में से किसे इन्शुरेन्स रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (आईआरडीए) के बोर्ड के अंशकालिक सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(A) रवि मित्तल
(B) सुनील मित्तल
(C) राज मित्तल
(D) हसन मित्तल
11. 2017 एशियाई स्कूल शतरंज चैंपियनशिप में किस भारतीय खिलाड़ी ने अंडर- 7 रैपिड चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था ?
(A) राजेन्द्र पाटिल
(B) राजीव पाटिल
(C) संजीव पाटिल
(D) आदित्य पाटिल
12. निम्नलिखित भारतीय राज्य में कौन-सा भूटान के साथ सबसे लंबी भूमि सीमा साझा करता है ?
(A) असम
(B) सिक्किम
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) पश्चिम बंगाल
13. 60 देशों के बीच 2017 डिजिटल इवोल्यूशन इंडेक्स (डीईआई) में भारत की रैंक क्या है ?
(A) 54वें
(B) 53वें
(C) 29वें
(D) 35वें
14. निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिये ‘अपनी गड्डी अपना रोजगार” योजना शुरू की है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) सिक्किम
(D) गुजरात
15. 2017 फॉर्मूला वन हंगेरियन ग्रैंड प्रिक्स टूर्नामेंट किसने जीता है ?
(A) वाल्टेरी बाटसा
(B) लुईस हैमिल्टन
(C) सेबस्टियन बेट्टेल
(D) किमि राइकोनेन
16. निम्नलिखित आईआईटी संस्थान में से किसने एक कम लागत वाले गंदगी डिटेक्टर का आविष्कार किया है, जब किसी जगह सफाई की आवश्यकता होती है, तो अधिकारियों को चेतावनी देते हैं ?
(A) आईआईटी बॉम्बे
(B) आईआईटी मद्रास
(C) आईआईटी इंदौर
(D) आईआईटी खड़गपुर
17. 2024 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की मेजबानी करने वाला निम्नलिखित में से कौन – सा शहर है ?
(A) पेरिस
(B) नई दिल्ली
(C) लंदन
(D) बीजिंग
18. सैम शेपार्ड, पुलित्जर विजेता नाटककार कौन से देश के थे ?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) फ्रांस
(C) जर्मनी
(D) इटली
19. पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री कौन हैं ?
(A) शाहबाज शरीफ
(B) नवीन कमर
(C) खाकान अब्बासी
(D) शाहिद खाकान अब्बासी
20. गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान (जीएनपी) किस राज्य में स्थित है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) असम
(D) बिहार
21. मितव्ययी इंजीनियरिंग को निम्न में से एक की प्रक्रिया के रूप में परिभाषित किया गया है :
(A) श्रम और पूंजीगत लागत को कम करके एक फर्म का लाभ उठाना
(B) एक अच्छी और इसके उत्पादन की जटिलता और लागत को कम करना
(C) विज्ञान-आधारित नवाचारों को अपनाने से फर्म का लाभ बढ़ाना
(D) ग्राहक को छूट देकर ग्राहक आधार बढ़ाना
22. स्तम्भवेश्वर महादेव मंदिर निम्न राज्य में से कहां स्थित है ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) ओडिशा
(C) असम
(D) गुजरात
23. भीमबेटका रॉक आश्रय पौराणिक काल का पुरातात्विक स्थल है, यह निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में स्थित है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) ओडिशा
(C) असम
(D) गुजरात
24 अगस्त 2017 में भारत की पहली निजी क्षेत्र की मिसाइल उप-सिस्टम विनिर्माण सुविधा किस शहर में स्थापित की गयी थी ?
(A) आगरा
(B) लखनऊ
(C) हैदराबाद
(D) रांची
25. किस देश ने बिम्सटेक देशों के विदेश मंत्रियों की 15वीं बैठक की मेजबानी की थी ?
(A) नेपाल
(B) भारत
(C) चीन
(D) इंडोनेशिया
26. निम्नलिखित में से किस एक समिति ने हाल ही में भारत में मध्यस्थता तंत्र के संस्थागतकरण पर रिपोर्ट जमा की है ?
(A) सीएन श्रीकृष्ण समिति
(B) बी एन श्रीकृष्ण समिति
(C) आर एल श्रीकृष्ण समिति
(D) केजी श्रीकृष्ण समिति
27. निम्नलिखित में से किसे कजाखस्तान गणराज्य के लिये भारत के नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?
(A) प्रभात कुमार
(B) सुभोद कुमार
(C) राजेन्द्र कुमार
(D) रमेश कुमार
28. माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किस एक को अपने एआई-आधारित मंच का उपयोग करने के लिये बच्चों की आंख की समस्याओं के लिये उपयोग करने के लिये करार किया है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) असम
(C) तेलंगाना
(D) पंजाब
29. चिममिनी (Chimmini) वन्यजीव अभयारण्य (सीडब्ल्यूएस) किस भारतीय राज्य में स्थित है ?’
(A) केरल
(B) असम
(C) तेलंगाना
(D) पंजाब
30. अंकुर मित्तल निम्नलिखित खेलों में से किससे संबंधित है ?
(A) शूटिंग
(B) क्रिकेट
(C) फुटबॉल
(D) बास्केटबॉल

उत्तर व्याख्या सहित

1. (A): गोलकुण्डा राज्य ने 1632 ई. में स्वतंत्र रूप से व्यापार करने के लिए अंग्रेजों को ‘सुनहला फरमान’ प्रदान किया था । गोलकुण्डा के सुल्तान ने ‘सुनहला फरमान जारी कर 500 पगोड़ा वार्षिक कर के एवज में उन्हें गोलकुण्डा राज्य के बन्दरगाहों में स्वतंत्रतापूर्वक व्यापार करने की अनुमति दी ।
2. (A) : प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध 17 मई, 1782 को सालबाई की संधि के साथ समाप्त हुआ। ग्वालियर के मराठा शासक महाद जी सिंधिया को ग्वालियर पर अधिकार प्राप्त करने के लिये सालबाई की संधि करनी पड़ी।
3. (D): वुड्स डिस्पैच को भारतीय शिक्षा के मैग्नाकार्टा के नाम से जाना जाता है। सर चार्ल्स वुड ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी के ‘बोर्ड ऑफ कन्ट्रोल’ के अध्यक्ष थे। उन्होंने भारत की भावी शिक्षा के लिए विस्तृत योजना बनाई और भारत तत्कालीन गर्वनर जनरल लार्ड डलहौजी को 1854 में अपना सुझाव – पत्र भेजा, जिसे ‘वुड का घोषणा पत्र’ या ‘वुड्स डिस्पैच’ कहा गया। इसे भारतीय शिक्षा का मैग्नाकार्टा इसलिये कहा जाता है कि यह पहला व्यवस्थित, संतुलित, विस्तृत व बहुआयामी शिक्षा प्रस्ताव था, जिसने ब्रिटिश शासन की शिक्षा नीति को दिशा दी।
4. (A): नाना फड़नवीस प्रसिद्ध मराठा नेता थे। वे प्रभावशाली मंत्री, और मराठा साम्राज्य के राज्यपाल थे, जो पेशवा प्रशासन के दौरान मराठा मचीविल्ली के नाम से भी जाने जाते थे। अंग्रेजों के पक्के विरोधी थे। नाना फडनवीस का मूल नाम धोधू पंत था। वे मराठा राजनीति में चाणक्य के रूप में जाने जाते थे।
6. (B): लार्ड रिपन ने 3 फरवरी, 1882 को हंटर कमीशन भारत में शैक्षिक सुधार के लिये नियुक्त किया। इसके समय 1881 नियमित जनगणना शुरू हुई तथा सिविल सेवा में प्रवेश की आयु 19 से बढ़कर 21 वर्ष कर दी गयी ।
7. (A): भारत में एक मात्र वायसराय लार्ड मेयो थे जिसकी कार्यालय में हत्या कर दी गई थी। एक अफगान ने सन् 1872 ई. में चाकू भार कर इनकी हत्या कर दी थी ।
8. (D): मार्च, 1878 ई. में लार्ड लिटन ने भारतीय समाचार पत्र अधिनियम (वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट) पारित कर भारतीय समाचार पत्रों पर कठोर प्रतिबंध लगा दिए। इस कानून में प्रावधान था कि अगर किसी अखबार में कोई आपत्तिजनक चीज छपती है तो सरकार उसकी प्रिंटिंग प्रेस सहित सारी सम्पत्ति जब्त कर सकती है। इसी समय सन् 1878 ई. में भारतीय शस्त्र अधिनियम पारित हुआ, जिसके तहत शस्त्र रखने एवं व्यापार करने के लिए लाइसेंस को अनिवार्य बना दिया गया।
9. (B): मुम्बई में केन्द्र सरकार ने हाल ही में जियो पारसी प्रचार चरण 2 योजना शुरू की है। इस योजना का उद्देश्य पारसी आबादी की गिरावट को कम करना, उनकी आबादी को स्थिर करना और वृद्धि करना है।
11.(D): 2017 एशियाई स्कूल शतरंज चैम्पियनशिप (ए एस सीसी) में भारतीय खिलाड़ी आदित्य पाटिल ने अण्डर-7 रैपिड चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था। आदित्य पाटिल मुम्बई के रहने वाले हैं। चीन के पणजिन में अण्डर-7 रैपिड चैम्पियनशिप में 10 देशों के 26 खिलाडियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 8 वीं वरीयता प्राप्त आदित्य ने 7 में से 5 अंक हासिल करके तीसरा स्थान प्राप्त किया।
12. (A): असम राज्य भूटान के साथ सबसे लम्बी भूमि सीमा साझा करता है। असम से भूटान की 699 किमी. लम्बी सीमा स्पर्श करती है। 13. (B): 60 देशों के बीच डिजिडटल इवोल्यूशन इंडेक्स (डीईआई) 2017 में भारत का 53वां स्थान है, जबकि टॉप 5 में नाव, स्वीडेन, स्विट्जरलैण्ड, डेनमार्क और फिनलैण्ड हैं। भारत को डिजिटल इवोल्यूशन इंडेक्स के क्षेत्र में ब्रेक आउट जोन में रखा गया है।
14. (B): पंजाब सरकार ने अपनी गड्डी अपना रोजगार’ योजना शुरू की है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उबेर और ओला जैसे टैक्सी सेवा प्रदाताओं के साथ समझौते किये हैं।
15. (C): 2017 फॉर्मूला वन हंगेरियन ग्रैण्ड प्रिक्स टूर्नामेण्ट जर्मनी के सेबेस्टियन बेट्टल ने जीता | सेबेस्टियन बेटट्ल एक सुविख्यात फॉर्मूला वन ड्राईवर हैं। वे 2010 से अब तक लगातार विश्व चैम्पियन हैं।
16.(D): आईआईटी खड़गपुर ने कम लागत वाले गंदगी डिटेक्टर का आविष्कार किया है। जब किसी जगह पर सफाई की आवश्यकता होती है तो अधिकारियों को निर्देश दिये जाते हैं।
17. (A): 2024 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक की मेजबानी पेरिस शहर करेगा। ओलम्पिक खेल 2028 में लॉस एंजलीस तथा 2032 में ब्रिस्बेन में प्रस्तावित हैं।
18.(A): सैम शेफर्ड, पुलित्जर विजेता संयुक्त राज्य अमेरिका के निवासी थे। वे एक नाटककार, अभिनेता, लेखक, पटकथालेखक और निर्देशक थे। सैमुएल शेफर्ड रोजर्स III, पेशेवर रूप से सैम शेफर्ड के नाम से जाने जाते थे। सैम शेफर्ड की मृत्यु 27 जुजाई 2017 को हुई।
19. (D): पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी चुने गये। पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफा देने के बाद पीएमएल-एन के नेता अब्बासी को प्रधानमंत्री बनाया गया। वर्तमान (जनवरी 2022 ) में इमरान खान पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री हैं जो तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी से हैं।
20.(B): गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान (जीएनपी) उत्तराखण्ड में स्थित है। यह राष्ट्रीय उद्यान शंकुधारी वनों की सुन्दता के लिये प्रसिद्ध है, जिसका क्षेत्रफल 1553 वर्ग किलोमीटर है। यह समुद्र तट से 1800 से 7000 मी. की ऊंचाई पर स्थित है।
22. (D): स्तम्भवेश्वर महादेव मंदिर गुजरात राज्य में स्थित है। इस मंदिर की खोज लगभग 150 वर्ष पहले हुई। मंदिर में स्थित शिवलिंग का आकार 4 फुट ऊंचा और दो फुट के व्यास वाला है। कहा जाता है कि यह मंदिर दिन में दो बार सुबह और शाम में ओझल हो जाता है, और कुछ देर बाद वापस आता है।
23. (A): मध्य प्रदेश का भीमबेटका रॉक पौराणिक काल का पुरातात्विक स्थल है। भीमबेटका रॉक भारत की प्राचीन गुफाओं में से एक है, जिसे वर्ष 2003 में वर्ल्ड हेरिटेज घोषित किया गया। यह आदिमानव द्वारा बनाये गये शैलचित्रों और शैलाश्रयों के लिए प्रसिद्ध है जो पुरापाषाण काल से मध्यपाषाण काल के समय का माना जाता है।
24.(C): अगस्त 2017 में भारत की पहली निजी क्षेत्र की मिसाइल उपसिस्टम विनिर्माण हैदराबाद शहर में स्थापित की गयी। भारत के हैदराबाद शहर को मिसाइल का हब कहा जाता है। इसे भारत और इजराइल की सहयता से निर्माण किया जायेगा, जिससे महीने में 200 मिसाइल की उत्पादन होगी।
25.(A): 10-11 अगस्त, 2017 के मध्य बिम्सटेक देशों के विदेश मंत्रियों की 15वीं बैठक काठमांडू, नेपाल में सम्पन्न हुई। बिम्सटेक (BIMSTEC: Bay of Bengal Initiative for Multi Sectoral Tenchical and Economic Cooperation) दक्षिण एवं दक्षिण पूर्व एशिया के 7 देशों का एक उप-क्षेत्रीय समूह है। इसकी स्थापना 6 जून, 1997 को हुई थी।
26.(B): बी.एन. श्री कृष्ण समिति द्वारा भारत में मध्यस्थता तंत्र के संस्थागतकरण पर रिपोर्ट जमा की गई। यह समिति डेटा सुरक्षा बिल का मसौदा भी तैयार करेगी। इस समिति में जस्टिस कृष्ण के अलावा सरकार, अकादमिक जगत और उद्योग जगत के लोग शामिल हुये हैं।
27. (A): श्री प्रभात कुमार (आईएफएस 1991), कजाखिस्तान में भारत के राजदूत हैं। वर्तमान (जनवरी 2022) में शुभदर्शिनी त्रिपाठी कजाखिस्तान में भारत की राजदूत हैं।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *