Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-6)
Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-6)
1. स्वच्छ भारत, स्वच्छ विद्यालय अभियान लांच किया था ?
(A) प्रकाश जावड़ेकर
(B) अरुण जेटली
(C) शाहनवाज हुसैन
(D) स्मृति ईरानी
2. कौन सा देश 9वां ब्रिक्स सम्मेलन (Summit) का आयोजन करेगा ?
(A) रूस
(B) इंडिया
(C) चीन
(D) ब्राजील
3. कौन सा शहर गोमती नदी के किनारे स्थित है ?
(A) नासिक
(B) इलाहाबाद
(C) दिल्ली
(D) ब्राजील
4. अकॉस्टिक्स किससे जुड़ा है?
(A) साउंड
(B) लाइट
(C) केमिकल्स
(D) इलेक्ट्रॉनिक्स
5. पंचतंत्र किसने लिखा ?
(A) सूद्रक
(B) विष्णु गुप्ता
(C) विष्णु शर्मा
(D) भरत मुनी
6. अलाउद्दीन खिलजी ऐसा सम्राट था जिस पर सबसे ज्यादा बाहरी आक्रमण हुआ, यह आक्रमण निम्न में से किसने किये थे ?
(A) मंगोल
(B) मुगल
(C) निजाम
(D) पोंगल
7..सात महाद्वीपों की सात चोटियों को स्केल (Scals) करने वाली पहली भारतीय महिला कौन हैं ?
(A) प्रेमलता अग्रवाल
(B) अनीता देवी
(C) मलावठ पुरना
(D) संतोष यादव
8. पानीपत की पहली लड़ाई किस वर्ष लड़ी गयी थी ?
(A) 1576
(B) 1526
(C) 1556
(D) 1781
9. किसके नेतृत्व में अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की स्थापना हुई थी ?
(A) मुहम्मद अली जिन्ना
(B) सैयद अहमद खान
(C) आगा खान
(D) इनमें से कोई नहीं
10. रेडक्लिफ लाइन, बीच की सीमा है
(A) भारत और पाकिस्तान
(B) भारत और चीन
(C) भारत और बांग्लादेश
(D) भारत और अफगानिस्तान
11. भारत के किस राज्य में सबसे बड़ा वन क्षेत्र है ?
(A) गुजरात
(B) आंध्र प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) असम
12. भारतीय भाषा में आधिकारिक भाषा के रूप में मान्यता प्राप्त प्रमुख भाषाओं की संख्या क्या है ?
(A) 11
(B) 22
(C) 17
(D) 9
13. इनमें से कौन सी फसल को अधिकतम प्रति हेक्टेयर पानी की जरूरत है ?
(A) जौ
(B) मक्का
(C) गन्ना
(D) गेहूं
14. बद्रीनाथ किस नदी के किनारे स्थित है ?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) अलकनंदा
(D) सरस्वती
15. भारत का एकमात्र राज्य जो केसर का उत्पादन करता है:
(A) मेघालय
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) असम
16. राजस्थान का ‘व्हाइट सिटी’ शहर निम्नांकित में से कौन है ?
(A) बिहार
(B) जयपुर
(C) उदयपुर
(D) जोधपुर
17. राष्ट्रपति लोकसभा को भंग कर सकते हैं
(A) प्रधानमंत्री की सलाह पर
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश की सलाह पर
(C) लोकसभा की सिफारिश पर
(D) राज्यसभा की सिफारिश पर
18. प्रसिद्ध किताब ‘आनंदमठ’ किसके द्वारा लिखी गयी थी ?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) बंकिम चन्द्र चटोपाध्याय
(C) अरबिन्दो घोष
(D) रबीन्द्रनाथ टैगोर
19. 400 मीटर दौड़ में एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक जीतने वाली पहलीbभारतीय महिला कौन हैं ?
(A) एम.एल.वालसम्भा
(B) पी. टी. उषा
(C) कमलजीत संधू
(D) के. मल्लेश्वरी
20. निम्नलिखित में से कौन सार्क का सदस्य नहीं है?
(A) म्यांमार
(B) भूटान
(C) अफगानिस्तान
(D) मालदीव
21. कौन तय करता है कि कोई विधेयक एक धन विधेयक है या नहीं ?
(A) भारत का राष्ट्रपति
(B) भारत का वित्तमंत्री
(C) लोकसभा अध्यक्ष
(D) भारत के उपराष्ट्रपति
22. एक रुपया की मुद्रा नोट पर हस्ताक्षर होता है
(A) भारत के वित्तमंत्री के
(B) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर
(C) भारत के वित्त सचिव के
(D) भारतीय केन्द्रीय बैंक के प्रमुख के
23 . जनवरी, 2015 से इसरो के अध्यक्ष कौन हैं ?
(A) डॉ. के राधाकृष्णन
(B) डॉ. जी माधवन नायर
(C) ए. एस. किरण कुमार
(D) डॉ. कृष्णस्वामी कस्तुरीरंगन
24. किस भारतीय राज्य को राइजिंग सन की भूमि कहा जाता है ?
(A) मणिपुर
(B) सिक्किम
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) असम
25. भारत के किस हॉकी प्लेयर को इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) एथलीट्स कमेटी के सदस्य, 2017 में चयनित किया गया है ?
(A) श्री हर्षबर्द्धन राठौर
(B) प्रो. श्रीजेश
(C) श्रीकांत कदम्बी
(D) रवि मोहन
26. आयरलैंड के नये प्रधानमंत्री का नाम क्या है, जो भारतीय मूल के हैं?
(A) लियो वरदकर
(B) ब्रायन कोवेन
(C) एंडा केनी
(D) मैरी मकालीसे
27. यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली के नये प्रेसिडेंट किस देश से हैं ?
(A) फिजी
(B) उरुग्वे
(C) स्लोवाकिया
(D) भारत
28. कॉर्पोरेट गवर्नेस के लिए निम्नलिखित में से किसका सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने गठन किया ?
(A) नायसा मोदी समिति
(B) उदय कोटक समिति
(C) तेजस मुथुस्वामी समिति
(D) साकेत सुन्दर समिति
29. निम्न में से किसने 1950 में ‘झांसी की रानी’ फिल्म का निर्माण किया ?
(A) के के पॉल
(B) लक्ष्मीकांत
(C) पृथ्वीराज कपूर
(D) सोहराब मोदी
30. इनमें से कौन सी पुस्तक चेतन भगत ने नहीं लिखी है ?
(A) वन इंडियन गर्ल
(B) फैमिली लाइफ
(C) हाफ गर्लफ्रेंड
(D) मेकिंग इंडिया ऑसम
उत्तर व्याख्या सहित
1.(D): स्वच्छ भारत, स्वच्छ विद्यालय अभियान की शुरुआत स्मृति ईरानी ने की थी। स्मृति ईरानी भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री, महिला राजनीतिज्ञ और भारत सरकार की तत्कालीन कपड़ा मंत्री व महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं इससे पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री रह चुकी हैं।
2. (C): 3-5 सितंबर, 2017 का ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन झियामेन, चीन में किया गया। 9 सितंबर, 2021 का ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत में विडियो कॉनफ्रेंसिंग द्वारा किया गया जिसकी अध्यक्षता नरेन्द्र मोदी ने की।
3. (D): गोमती नदी लखनऊ शहर में स्थित है। यह उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से निकलकर बहने वाली मैदानी नदी है ।
4.(A): ध्वनिकी भौतिकी की एक शाखा है जो कंपन, ध्वनि, अल्ट्रासाउंड और इन्फ्रासाउंड जैसे विषयों सहित गैसों, तरल पदार्थों और ठोस पदार्थों में यांत्रिक तरंगों के अध्ययन से संबंधित है।
5. (C): ‘पंचतंत्र’ विष्णु शर्मा द्वारा रचित ग्रंथ है। पंचतंत्र की गणना संसार के सर्वाधिक प्रचलित ग्रंथ ‘बाइबिल’ के बाद दूसरे स्थान पर की जाती है। 16वीं सदी के अंत तक इस ग्रंथ का अनुवाद यूनान, लैटिन, स्पेनिश, जर्मन एवं अंग्रेजी भाषाओं में किया जा चुका था। पंचतंत्र को 5 भागों में बांटा गया है- मित्रभेद, मित्रलाभ, सन्धि विग्रह, लब्धप्रणाश और अपरीक्षाकारित्व।
6. (A): अलाउद्दीन खिलजी ने अपने शासनकाल में मंगोलों के सबसे अधिक एवं सबसे भयानक आक्रमण का सामना करते हुए सफलता प्राप्त की। मंगोल आक्रमण से सुरक्षा के लिए उसने 1304 ई. में सीरी को अपनी राजधानी बनाया तथा किलेबन्दी की ।
7. (A) : प्रेमलता अग्रवाल सातों महाद्वीपों के शिखर पर चढ़ने वाली पहली झारखंडी एवं भारतीय महिला पर्वतारोही हैं। सन् 2004 में प्रेमलता अग्रवाल ने बछेन्द्री पाल के नेतृत्व में आइसलैण्ड पीक की चढ़ाई की थी। इन्होंने वर्ष 2008 में अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर फतह हासिल की। इन्हें ‘सेवन समिट्स’ अभियान के लिए वर्ष 2018 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
8.(B): 21 अप्रैल 1526 ई. को पानीपत का प्रथम युद्ध इब्राहिम लोदी एवं बाबर के मध्य हुआ, जिसमें इब्राहिम लोदी पराजित हुआ। इस विजय के परिणाम स्वरूप दिल्ली सल्तनत के शासन का अंत हुआ एवं उसके स्थान पर मुगल वंश के शासन की स्थापना हुई।
9. (C): आगा खां के नेतृत्व में 30 दिसम्बर, 1906 को ढाका में आयोजित एक बैठक में अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की स्थापना की घोषणा की गयी।
10. (A): भारत और पाकिस्तान के मध्य सीमा रेखा रेडक्लिफ रेखा है, जो 15 अगस्त, 1947 को सर सिरिल. जे. रेडक्लिफ द्वारा निर्धारित की गई थी।
11. (C): वन क्षेत्र की दृष्टि भारत का सबसे बड़ा राज्य मध्य प्रदेश (77,414 वर्ग किमी.) है, जबकि सबसे छोटा राज्य हरियाणा (1,586 वर्ग किमी.) है।
12. (B) : भारतीय भाषा में आधिकारिक भाषा के रूप में मान्यता प्राप्त प्रमुख भाषाओं की संख्या बाईस है, जिसमें असमिया, बांग्ला, गुजराती, हिन्दी, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, सिंधि, तमिल, तेलुगू, उर्दू, बोडो, डोगरी, मैथिली, संथाली आदि हैं।
13. (C): गन्ना फसल को अधिकतम प्रति हेक्टेयर पानी की जरूरत है। उत्तर प्रदेश गन्ना का सबसे अधिक उत्पादक राज्य है। महाराष्ट्र तथा कर्नाटक का स्थान द्वितीय तथा तृतीय है।
14.(C): बद्रीनाथ अलकनंदा के किनारे अवस्थित है। बद्रीनाथ मंदिर अलकनंदा से लगभग 50 मीटर ऊंचे धरातल पर निर्मित है और इसका प्रवेश द्वार नदी की ओर है। यह मंदिर विष्णु देवता को समर्पित है।
15. (C): जम्मू कश्मीर भारत का एक मात्र राज्य है जो केसर का उत्पादन करता है। इसकी गुटिकाएं प्रति वर्ष अगस्त-सितम्बर में रोपी जाती है और अक्टूबर-दिसम्बर तक पुष्प तथा पत्र निकल आते हैं।
16.(C): राजस्थान का ‘व्हाइट सिटी’ शहर उदयपुर में स्थित है। उदयपुर राजस्थान का नगर एवं पर्यटन स्थल है, जो अपने इतिहास संस्कृति एवं आकर्षक स्थलों के लिये प्रसिद्ध है। इसे वर्ष 1559 में महाराणा उदय सिंह ने स्थापित किया था। अपनी झीलों के कारण यह शहर ‘झीलों का नगर’ के नाम से भी प्रसिद्ध है।
17.(A): प्रधानमंत्री के परामर्श के आधार पर राष्ट्रपति द्वारा लोकसभा को समय से पूर्व भी भंग किया जा सकता है, ऐसा अब तक 8 बार (1970 1977 ई., 1979, 1984, नवंबर 1989 मार्च 1991, दिसंबर 1997 तथा अप्रैल 1999) किया गया है।
18. (B): ‘आनन्दमठ’ बांग्ला भाषा का एक उपन्यास है, जिसकी रचना बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय ने 1882 में की थी। इस कृति का भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और स्वतंत्रता के क्रांतिकारियों पर गहरा प्रभाव पड़ा। भारत का राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम्’ उपन्यास से लिया गया है।
19. (C): कमलजीत संधू एक भारतीय महिला एथलीट हैं, जिन्होंने 1970 में हुए बैंकॉक एशियाई खेलों में 400 मी. दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। वह एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं।
20. (A): ‘सार्क’ आठ दक्षिण एशियाई सदस्य देशों, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एक आर्थिक और भू राजनीतिक संघ है।
21. (C): लोकसभा अध्यक्ष यह तय करता है कि विधेयक, धन विधेयक है या नहीं और उसका निर्णय अंतिम होता है ।
22. (C): रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अधिनियम की धारा 22 के तहत, आरबीआई को एक रुपये के नोटों को छोड़कर विभिन्न मूल्यों के नोट जारी करने का अधिकार है। एक रुपये का नोट वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है और वित्त सचिव के हस्ताक्षर होते हैं, जबकि अन्य नोटों में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर होते हैं।
23. (C): ए. एस. किरण कुमार भारत के एक प्रसिद्ध वैज्ञानिक हैं। ये 14 जनवरी 2015 से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष हैं। इससे पूर्व वे अंतरिक्ष अनुप्रयोग केन्द्र अहमदाबाद के निदेशक थे। वर्तमान में के. सिवान इसरो के अध्यक्ष हैं।
24.(C): अरुणाचल प्रदेश को भारत के ‘राइजिंग सन की भूमि’ के नाम से भी जाना जाता है।
25. (B) : भारतीय हॉकी टीम के कप्तान पी. आर. श्रीजेश को इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन एथलीट्स कमिटी का सदस्य, 2017 में चयनित किया गया है। इस समिति में कुल 8 मौजूदा पूर्व हॉकी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिनके पास एफ आई एच और एथलीटों के बीच संपर्क के रूप में कार्य करने की जिम्मेदारी है।
26. (A) : आयरलैण्ड के नए प्रधानमंत्री लिओ वरादकर भारतीय मूल के हैं। लिओ वरादकर डकर एक आयरिश फाइन गेल के राजनीतिज्ञ है, जिन्हें जून 2017 में गेल पार्टी के नेता के रूप में चुना गया था। हाउसिंग मिनिस्टर साइमन कोवेनी को हराकर आयरलैण्ड के अगले प्रधानमंत्री बने ।
27. (C): स्लोवाकिया के विदेश मंत्री मिरोस्लाव लेजेक को आगामी 72वें सत्र के लिए यूनाईटेड नेशंस जनरल असेम्बली का नया राष्ट्रपति चुना गया।
28. (B) : भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड ने सूचीबद्ध कंपनियों के कॉरपोरेट गवर्नेस के मानदंडों में सुधार करने के लिए उदय कोटक समिति बनाई है, जो स्वतंत्र निदेशकों की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने और कंपनी के कामकाज में उनकी सक्रिय भागीदारी और लेनदेन से संबंधित सुरक्षा उपायों और प्रक्रियात्मक सुधार के लिए एक समिति बनायेगी। कोटक महिंद्रा बैंक के प्रमुख उदय कोटक की अध्यक्षता में एक समिति 4 महीने की अवधि के भीतर रिपोर्ट पेश करेगी।
29. (D): सोहराब मोदी ने 1950 में ‘झांसी की रानी’ फिल्म का निर्माण किया था। सोहराब मोदी हिन्दी फिल्मों के एक अभिनेता, निर्माता व निर्देशक थे और भारतीय पारसी रंगमंच के एक कलाकार थे। इन्होंने ‘झांसी की रानी’ के अलावा ‘सिकन्दर ‘ (1941) एवं ‘यहूदी’ (1958) आदि फिल्मों का भी निर्माण किया।
30. (B) : चेतन भगत द्वारा रचित पुस्तकें हैं: ‘हाफ गर्लफ्रेंड’, ‘वन इंडियन गर्ल’, ‘वॉट यंग इंडिया वॉन्ट्स’, ‘वन नाइट एट द कॉल सेंटर’, ‘2 स्टेट्स: द स्टोरी ऑफ माय मैरिज’ आदि।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here