Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-7)
Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-7)
1. ‘पानी के साथ प्रतिक्रिया के कारण एक यौगिक के रासायनिक विभाजन के लिए इस्तेमाल होने वाला पारिभाषिक शब्द क्या है ?
(A) हाइड्रोलिसिस
(B) डेसर्टिफिकेशन
(C) ई-साइक्लिंग
(D) डिसेलिनेशन
2. ‘माइ कंट्री माइ लाइफ’ के लेखक कौन हैं ?
(A) ममता बनर्जी
(B) मीरा कुमारी
(C) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(D) एल. के. आडवाणी
3. आबू धाबी किस देश की राजधानी है?
(A) ओमान
(B) संयुक्त अरब अमीरात
(C) इराक
(D) कतर
4. झारखण्ड सरकार ने भीमराव अंबेडकर आवास योजना किन लोगों के लिए शुरू की है ?
(A) वयस्क
(B) जनजातियों
(C) विधवाओं
(D) टेलीकॉम
5. ‘IRDA’ किस क्षेत्र से संबंधित है ?
(A) बैंकिंग
(B) चिकित्सीय
(C) बीमा
(D) अनाथ
6. संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव कौन हैं ?
(A) बान की मून
(B) एंटोनियो गुटेरेस
(C) कोफी अन्नान
(D) बुतरस बुतरस घाली
7. जलियांवाला बाग हत्याकांड कहां हुआ था ?
(A) जालंधर
(B) अमृतसर
(C) चंडीगढ़
(D) दिल्ली
8. इनमें से क्या खाद्य अनाज से संबंधित है ?
(A) हरित क्रांति
(B) श्वेत क्रांति
(C) गोल क्रांति
(D) लाल क्रांति
9. वर्तमान में भारत का एटॉर्नी जनरल कौन है ?
(A) मिलोन के बैनर्जी
(B) मुकुल रोहतगी
(C) सोली सोराबजी
(D) के. के. वेणुगोपाल
10. बक्सर का युद्ध कब हुआ था ?
(A) 1750
(B) 1764
(C) 1780
(D) 1784
11. इनमें से कौन-सी भाषा इंडो-आर्यन है ?
(A) बोड़ो
(B) सिंधी
(C) तमिल
(D) संताली
12. 15 जुलाई, 2017 को यूनिसेफ के वैश्विक सद्भावना राजदूत रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(A) लिली सिंह
(B) प्रियंका चोपड़ा
(C) अमिताभ बच्चन
(D) सेरेना विलियम्स
13. भारत में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 14 मार्च
(B) 28 मार्च
(C) 18 अप्रैल
(D) 24 अप्रैल
14.1975 से 1977 के दौरान प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लागू किए गए आपातकाल की अवधि कितनी थी?
(A) 19 महीने
(B) 20 महीने
(C) 21 महीने
(D) 22 महीने
15. जमशेदपुर में कीनन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का स्वामित्व किस कॉर्पोरेट समूह के पास है ?
(A) रुंगटा माइन्स
(B) टाटा स्टील
(C) उषा मार्टिन
(D) आदित्य बिड़ला केमिकल्स
16. ‘मातोश्री’ नाम की पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) सुमित्रा महाजन
(B) मीरा कुमार
(C) सोमनाथ चटर्जी
(D) मनोहर जोशी
17. उस देश का नाम लिखें, जहां ‘पेसो’ इस्तेमाल होने वाली मुद्रा में शामिल नहीं है ?
(A) अर्जेंटीना
(B) चिली
(C) कोस्टारिका
(D) कोलम्बिया
18. कन्याओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार ने 14 नवंबर, 2014 को कौन-सी योजना शुरू की थी ?
(A) विद्यांजली योजना
(B) उड़ान योजना
(C) विकल्प योजना
(D) राष्ट्रीय गोकुल मिशन
19. भारतीय नौसेना के हिरासत में रखे रखे गये अधिकारी का नाम बताएं, जिसे 3 मार्च, 2016 को बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया था और पाकिस्तान में मृत्युदंड की सजा सुनाई गई थी?
(A) कुलभूषण जाधव
(B) किरपाल सिंह
(C) दाऊद इब्राहिम
(D) सरबजीत सिंह
20. इनमें से कौन-सा मोबाइल ऐप भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा विकसित किया गया था ?
(A) एयरटेल मनी
(B) इट्ज कैश
(C) एसबीआइ बडी
(D) भीम (BHIM)
21. विश्व पर्यावरण दिवस 2017 का विषय क्या था ?
(A) सोचो खाओ बचाओ
(B) कई प्रजातियां एक गृह एक भविष्य
(C) लोगों को प्रकृति से जोड़ना
(D) हरित अर्थव्यवस्था
22. किस नदी को ‘बंगाल का शोक’ के नाम से जाना जाता है ?
(A) दामोदर
(B) अजय
(C) ब्राह्मणी
(D) उत्तर कारो
23. हर वर्ष 7 अप्रैल का क्या महत्व है ?
(A) विश्व वानिकी दिवस
(B) विश्व स्वाथ्य दिवस
(C) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
(D) विश्व धरोहर दिवस
24. किस संशोधन ने भारत का वर्णन “सार्वभौम लोकतांत्रिक गणतंत्र” से बदलकर “सार्वभौम, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य” कर दिया?
(A) 41वें
(B) 42वें
(C) 44वें
(D) 45वें
25. भारत में मुगल साम्राज्य के संस्थापक कौन थे?
(A) इब्राहिम लोदी
(B) बाबर
(C) हुमायूं
(D) जहांगीर
26. इनमें से किस भारतीय राज्य ने संस्कृत को अपनी दूसरी आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) उत्तराखण्ड
(C) मध्य प्रदेश
(D) झारखण्ड
27. “FPAI इंडियन प्लेयर ऑफ द ईयर 2016” का विजेता कौन है ?
(A) जे. जे लालेपुख्लुआ
(B) बलवंत सिंह
(C) सी. के. विनीत
(D) मेहताब हुसैन
28. भारत में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 14 मार्च
(B) 28 मार्च
(C) 18 अप्रैल
(D) 24 अप्रैल
29. विश्व जनसंख्या दिवस कब आयोजित किया जाता है ?
(A) 1 जून
(B) 17 जून
(C) 11 जुलाई
(D) 19 जुलाई
30. 25 जून, 2017 को आयोजित फेमिना मिस इंडिया 2017 सौंदर्य प्रतियोगिता किसने जीती थी ?
(A) मानुषी छिल्लर
(B) प्रियदर्शनी चटर्जी
(C) अदिति आर्या
(D) सना दुआ
उत्तर व्याख्या सहित
1.(A): हाइड्रोलिसिस एक रासायनिक प्रक्रिया है, जिसमें पानी का एक अणु एक पदार्थ में जोड़ा जाता है। पदार्थ और पानी के अणु को दो भागों में विभाजित करने के कारण ही हाइड्रोलिसिस बनता है।
2. (D): ‘माई कंट्री माई लाइफ (2008) ‘ के लेखक एल. के. आडवाणी हैं। लालकृष्ण आडवाणी (जन्म 8 नवंबर, 1927) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। इसके अलावा इन्होंने ‘नजरबंद’, ‘लोकतंत्र’, ‘दृष्टिकोण:ब्लाग पर बातें’ आदि पुस्तकें लिखी है। ‘मेरा देश मेरा जीवन’ एक व्यक्ति के संस्मरण मात्र ही नहीं है बल्कि वह अपरिहार्य रूप से एक राजनीतिक जीवनी है।
3.(B): आबू धाबी संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी है, जबकि इसकी मुद्रा दिरहम है।
4.(C): झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 14 अप्रैल, 2016 को विधवाओं के लिए ‘भीमराव अंबेडकर आवास योजना’ आरंभ किया। इसका उद्देश्य समाज में समानता और सद्भाव बनाये रखना तथा सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना है।
5.(C): ‘IRDA’ का संबंध बीमा क्षेत्र से है। यह भारत सरकार का एक प्राधिकरण है। इसकी स्थापना संसद के अधिनियम आईआरडीए अधिनियम 1999 द्वारा की गयी। इसका मुख्यालय हैदराबाद में स्थित है।
6. (B): पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री एंटोनियो गुतरेस 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र संघ के नये महासचिव बने हैं।
7. (B): अमृतसर में 13 अप्रैल, 1919 ई. को जालियांवाला बाग हत्याकांड हुआ था। अमृतसर के फौजी कमांडर जनरल डायर ने जालियांवाला बाग में निहत्थे लोगों की शांतिपूर्ण सभा पर गोलियां चलवायी।
8. (A): क्रांति – सम्बन्धित
हरित क्रांति – गेहूं (खाद्य अनाज)
श्वेत क्रांति – दुग्ध
गोल क्रांति – आलू
लाल क्रांति – टमाटर
9. (D): महान्यायवादी केंद्र सरकार का शीर्षस्थ विधि अधिकारी होता है। वरिष्ठ अधिवक्ता के. के. वेणुगोपाल ने 3 जुलाई, 2017 को ने भारत के अटॉर्नी जनरल (महान्यायवादी) का पदभार ग्रहण किया। वे देश के 15वें अटार्नी जनरल हैं। इन्हें पद्मभूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है।
10. (B): बक्सर युद्ध 22 अक्टूबर, 1764 ई. को हुआ था। इस युद्ध में मीर कासिम, अवध के नवाब एवं मुगल सम्राट की सम्मिलित सेनाओं की टक्कर कंपनी की सेना से हुई। कम्पनी की सेना की कमान मजर मुनरो के हाथ में थी। अंततः इस युद्ध में अंग्रेजों की विजय हुई।
11. (B): सिंधी भाषा भारतीय-आर्य भाषाओं के परिश्चमोत्तर समूह और भारत-पाकिस्तान उपमहाद्वीप की एक प्रमुख साहित्यिक भाषा है। इसकी उत्पत्ति वेदों के लेखन या सम्भवतः उससे भी पहले सिन्ध क्षेत्र में बोली जाने वाली एक प्राचीन भारतीय-आर्य बोली या प्राथमिक प्राकृत से हुई है।
12. (A): 15 जुलाई, 2017 को यूनिसेफ के वैश्विक सद्भावना राजदूत के रूप में लिली सिंह को नियुक्त किया गया। लिली सिंह को यू-ट्यूब खाता के उपयोगकर्ता सूपरवूमन के नाम से भी जाना जाता है। भारतीय मूल की कनाडाई यूट्यूब प्रेरक वक्ता, अभिनेत्री एवं गायिका हैं।
13. (D): 73वें संविधान संशोधन के तहत देश में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था 24 अप्रैल, 1993 को लागू हुई। जिसे 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है।
14.(C): 26 जून, 1975 से 21 मार्च, 1977 के दौरान आपातकाल की अवधि 21 महीने थी। तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के कहने पर भारतीय संविधान की धारा 352 के अधीन आपातकाल की घोषणा की गयी थी।
15. (B): कीनन स्टेडियम झारखंड राज्य के जमशेदपुरं में स्थित है। स्टेडियम का रखरखाव टाटा स्टील करती है। यहां क्रिकेट और फुटबॉल खेलों का आयोजन होता है।
16. (A): ‘मातोश्री’ नामक पुस्तक सुमित्रा महाजन द्वारा लिखी गयी है। सुमित्रा महाजन भारतीय राजनेत्री एवं भारत की 16वीं लोकसभा की अध्यक्षा हैं। वे भारत के इंदौर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुई हैं।
17. (C): कोस्टारिका मध्य अमेरिका में स्थित एक देश है। इसकी राजधानी सान होजे एवं मुद्रा कोस्टा रिकन कोलोन है।
18. (B): कन्याओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार ने 14 नवम्बर, 2014 को उड़ान योजना शुरू की थी । यह योजना मुख्य रूप से तीन आयामों पर केन्द्रित है- पाठ्यक्रम, डिजाइन, लेनदेन और आकलन ।
19.(A): भारतीय नौसेना के अधिकारी कुलभूषण जाधव 3 मार्च, 2016 को ब्लूचिस्तान से गिरफ्तार किये गये थे और उन्हें पाकिस्तान में मृत्युदंड की सजा सुनाई गई थी। ये भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के कर्मचारी हैं।
20. (D): 30 दिसम्बर, 2016 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिजिटल पेमेंट्स को आसान बनाने के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर मोबाइल ऐप ‘भीम’ लॉन्च किया। भीम का पूरा नाम है ‘भारत इंटरफेस फॉर मनी’। इसके संचालन में सिर्फ अंगूठा का प्रयोग ही काफी होगा।
21. (C): विश्व पर्यावरण दिवस 2017 का विषय था लोगों को प्रकृति से जोड़ना, जबकि 2018 की थीम थी-प्लास्टिक पोल्यूशन को रोकना और 2020 की थीम टाइम फॉर नेचर तथा 2021 की थीम इकोसिस्टम रीस्टोरेशन थी ।
22. (A): दामोदर नदी को ‘बंगाल का शोक’ के नाम से जाना जाता है। इसका उद्गम स्थल छोटानागपुर का पठार है। यह नदी देव नदी के नाम से भी जाना जाता है। यह दरार घाटी से प्रवाहित होते हुए चतरा, हजारीबाग, बोकारो, धनबाद आदि जिलों से गुजरते हुए प. बंगाल के हुगली में मिल जाती है।
23. (B): डबल्यूएचओ द्वारा जेनेवा में वर्ष 1948 में पहली बार विश्व स्वास्थ्य सभा रखी गयी जहां 7 अप्रैल को वार्षिक तौर पर विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने का फैसला लिया गया था। हर वर्ष 7 अप्रैल को वार्षिक तौर पर विश्व भर के लोगों द्वारा स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है।
24. (B): 42वें संविधान संशोधन द्वारा भारत का वर्णन ‘सार्वभौम, लोकतांत्रिक, गणतंत्र’ से बदलकर ‘सार्वभौम, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य कर दिया गया। 42वें संशोधन को ‘लघु संविधान’ भी कहा जाता है। इसके अंतर्गत संविधान में दस मौलिक कर्तव्यों को अनुच्छेद-51 (क), (भाग-IV क) के तहत जोड़ा गया है।
25. (B): मुगल वंश के संस्थापक जहीरूद्दीन मुहम्मद बाबर का जन्म 24 फरवरी, 1483 को हुआ था। वह पिता की ओर से तैमूर एवं माता की ओर से चंगेज खां का वंशज था। 1507 ई. में बाबर ने बादशाह की उपाधि धारण की थी ।
26.(B): उत्तराखण्ड राज्य ने संस्कृत को अपनी दूसरी एवं हिन्दी को पहली आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया है।
27.(C): ‘‘FPAI इंडियन प्लेयर ऑफ द इयर 2016″ के विजेता सी. के विनीत हैं। विनीत एक भारतीय पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अंतिम बार इंडियन सुपर लीग में केरला ब्लॉस्टर्स के लिए मिडफील्डर और भारत की राष्ट्रीय टीम के रूप में खेला था। जिसे पंचायती
28. (D): राष्ट्रीय पंचायती दिवस भारत का राष्ट्रीय दिवस है राज मंत्रालय द्वारा 24 अप्रैल को हर वर्ष मनाया जाता है।
29.(C): विश्व जनसंख्या दिवस प्रति वर्ष 11 जुलाई को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य जनसंख्या संबंधित समस्याओं पर वैश्विक चेतना जागृत करना है।
30. (A): 25 जून, 2017 को आयोजित ‘फेमिना मिस इंडिया, 2017 सौंदर्य प्रतियोगिता मानुषी छिल्लर ने जीती थी। मानुषी छिल्लर मेडिकल की छात्रा है। फेमिना मिस इंडिया 2019 की विजेता राजस्थान की समन राव हैं। 2020 की फेमिना मिस इंडिया विजेता हैदरा बाद की मनसा वाराणसी हैं।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here