Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-8)

Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-8)

1. बॉलीवुड फिल्म ‘बाहुबली’ की पटकथा किसने लिखी है ?
(A) प्रसाद देवीनेनी
(B) एस. एस. राजामौली
(C) के. वी. विजयेन्द्र प्रसाद
(D) शोबू यर्लागड्डा
2. बीजिंग किस देश की राजधानी है ?
(A) रशिया
(B) चीन
(C) नेपाल
(D) श्रीलंका
3. गूगल द्वारा हाल ही में शुरू किये गये जॉब एप्लिकेशन टूल का नाम क्या है ?
(A) गूगल हायर
(B) गूगल रिक्रूट
(C) गूगल जॉब ऐप
(D) गूगल अलर्ट
4. केन्द्रीय बजट 2017 संसद में कब प्रस्तुत किया गया था ?
(A) 1 फरवरी
(B) 28 फरवरी
(C) 1 मार्च
(D) 28 मार्च
5. पृथ्वी के वायुमंडल की सबसे निचली परत कौन सी है?
(A) स्ट्रैटोस्फीयर
(B) मीसोस्फीयर
(C) थर्मोसफेयर
(D) ट्रोपोस्फीयर
6. उस खतरनाक सॉफ्टवेयर का नाम क्या है, जिसने मई 2017 में पूरे विश्व के कम्प्यूटरों पर हमला किया था ?
(A) वोनाक्राय रैन्समवेयर
(B) पेटया रैन्समवेयर
(C) गोल्डन आई
(D) क्रिप्टोलॉकर
7. भारत का पहला ‘स्वतंत्रता संग्राम’ कब शुरू हुआ था?
(A) 1850
(B) 1857
(C) 1867
(D) 1880
8. भारत में मिर्च का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है ?
(A) उड़ीसा
(B) कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र
(D) आंध्र प्रदेश
9. भारत में कितने केन्द्र शासित प्रदेश हैं ?
(A) 5
(B) 6
(C)7
(D) 8
10. ताजमहल किस नदी के तट पर स्थित है
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) गोमती
(D) सतलज
11. आंध्रप्रदेश की अधिकारिक भाषा क्या है ?
(A) तेलुगू
(B) तमिल
(C) कन्नड़
(D) मलयालम
12. इनमें से कौन सा खेल पुरस्कार नहीं है ?
(A) राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड
(B) आनंद पुरस्कार अवार्ड 300
(C) Maka अवार्ड
(D) द्रोणाचार्य अवार्ड
13. वर्तमान में कौन सी ‘पंचवर्षीय योजना’ प्रक्रियाधीन है ?
(A) 10वीं
(B) 11वीं
(C) 12वीं
(D) 14वीं
14. हेमंत सोरेन किस पार्टी के हैं ?
(A) भाजपा
(B) झाविमो
(C) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(D) झामुमो
15. टोम इंडिया के नए गेंदबाजी कोच के रूप में किसकी नियुक्ति की गयी है ?
(A) रवि शास्त्री
(B) वीरेन्द्र सहवाग
(C) राहुल द्रविड
(D) भरत अरुण
16. ‘‘द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्ज” पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) झुंपा लाहिड़ी
(B) अरुणिमा सिन्हा
(C) परिमार्जन नेगी
(D) अरुंधति रॉय
17. इनमें से बांग्लादेश की चलन मुद्रा कौन सी है ?
(A) पेसो
(B) टका
(C) लेक
(D) रूपैया
18. भारत में आर्थिक उदारीकरण का प्रारम्भ कब हुआ था ?
(A) 1990
(B) 1991
(C) 1995
(D) 1999
19. पृथ्वी के वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी प्रतिशत है ?
(A) 21
(B) 51
(C)71
(D) 78
20. मयूराक्षी नदी का उद्गम स्थल कहां है ?
(A) छोटानागपुर पठार
(B) मुंगेर
(C) त्रिकुट पर्वत
(D) अमरकंटक
21. समर ओलंपिक्स 2020 में कहां होने वाला है ?
(A) सिडनी
(B) लंदन
(C) मैक्सिको
(D) टोक्यो
22. किस अधिनियम ने केन्द्र और प्रान्तों के बीच सत्ता को विभाजित कर दिया ?
(A) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861
(B) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892
(C) भारतीय सरकार अधिनियम, 1915
(D) भारत सरकार अधिनियम, 1935
23. निम्नलिखित में से कौन सा नाम सिंधु घाटी सभ्यता से जुड़ा है ?
(A) मेसोपोटामिया
(B) मिनोअन क्रेट
(C) मोहनजोदड़ो
(D) नार्ट चिको
24. 6 जुलाई, 2004 से 26 मई, 2014 के दौरान योजना आयोग के उपाध्यक्ष कौन थे ?
(A) मधु दंडवते
(B) जसवंत सिंह
(C) के. सी. पंत
(D) मॉण्टेक सिंह अहलूवालिया
25. भारत में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टियां कितनी हैं?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 7
26. मथुरा में भारत की पहली उच्च ऑक्टेन गैसोलीन उत्पादन इकाई का नाम क्या है ?
(A) ऑक्टोमैक्स इकाई
(B) गैसोलीन इकाई
(C) गैसोओल्स इकाई
(D) मेरॉक्स इकाई
27. उस खिलाड़ी का नाम बतायें, जिसने 15 जुलाई, 2017 को लंदन में आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता था ?
(A) नीरज चोपड़ा
(B) सुंदर सिंह गुर्जर
(C) जगदीश बिशनोई
(D) गुरतेज सिंह
28. भारत के यू.एस. एम्बेस्डर के तौर पर किसको नियुक्त किया गया है ?
(A) कैथलीन स्टीफन्स
(B) रिचर्ड वर्मा
(C) नैन्सीजो पोवेल
(D) टीमोथी जे रोएमर
29. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1988
(B) 1992
(C) 1995
(D) 1998
30. निम्नलिखित में से कौन सा पौधा C-4 पौधा है ?
(A) गन्ना
(B) चावल
(C) गेहूं
(D) आलू

उत्तर व्याख्या सहित

1. (C): के. वी. विजयेन्द्र प्रसाद एक भारतीय फिल्म निर्देशक हैं। इन्होंने अधिकतर तेलुगू फिल्मों में ही काम किया है। इन्होंने बाहुबली: द बिगनिंग, बाहुबली 2: द कॉन्क्लूजन, बजरंगी भाईजान आदि फिल्मों की पटकथा लिखी है ।
2. (B) : बीजिंग चीन देश की राजधानी है। इसकी मुद्रा युआन एवं भाषा मंडारिन है।
3. (A): गूगल हायर, गूगल द्वारा विकसित एक आवेदक ट्रेकिंग सिस्टम है, जो नौकरियों को वितरित करने, उम्मीदवारों के साथ मजबूत संबंध बनाने और साक्षात्कार प्रक्रिया को कुशलता से प्रबंधित करने के लिए छोटे से मध्यम व्यवसायों (एसएमबी) में मदद करता है। इसे 18 जुलाई, 2017 को लॉन्च किया गया। गूगल हायर वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका की कंपनियों के लिए उपलब्ध है, जो जी-सूट का उपयोग करते हैं।
4. (A): 1 फरवरी, 2017 के केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 2017-18 का बजट संसद में पेश किया। वर्तमान में निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री हैं।
5. (D): वायुमण्डल के सबसे निचले भाग को क्षोभमंडल (Troposhere). या परिवर्तनमण्डल कहते हैं। इसकी औसत ऊंचाई 11 किमी. है। यह ऊंचाई विषुवतरेखा की अपेक्षा ध्रुवों पर कम पायी जाती है। इसी मण्डल में जलवायु की सभी दशाएं या परिवर्तनकारी क्रियाएं (मेघ, वर्षा, विद्युत, चमक, आंधी, तूफान) होती हैं।
6. (A) : वॉनाक्राय रैन्समवेयर एक मैलवेयर टूल है, जिसका प्रयोग कर 12 मई, 2017 में एक वैश्विक रैन्समवेयर हमला हुआ। इस साइबर हमले के बाद संक्रमित कंप्यूटरों ने काम करना बंद कर दिया, उन्हें फिर से खोलने के लिए बिटकॉइन के रूप में 300-600 डॉलर तक की फिरौती की मांग की गई ।
7. (B): 1857 का भारतीय विद्रोह, जिसे प्रथम ‘भारतीय स्वतंत्रता संग्राम’ और ‘सिपाही विद्रोह’ के नाम से भी जाना जाता है। यह विद्रोह ब्रिटिश शासन के विरुद्ध था। यह विद्रोह दो वर्षो तक भारत के विभिन्न क्षेत्रों में हुआ था।
8. (D) : भारत में लाल मिर्च की खेती आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में 792,000 हेक्टेयर भूमि पर होती है। हर साल भारत में उत्पादित 1,376,000 मिलियन टन लाल मिर्च में से 70% की घरेलू स्तर पर खपत होती है, जबकि 30% निर्यात होती है।
9. (C): भारत में 8 केंद्रशासित प्रदेश हैं। ये हैं – अण्डमान-निकोबार द्वीप समूह, चण्डीगढ़, दमन व दीव, दादर व नगर हवेली, पुदुचेरी, लक्षद्वीप, दिल्ली, जम्मू एवं कश्मीर तथा लद्दाख ।
10. (B): ताजमहल यमुना नदी के तट पर स्थित है। इसका उद्गम स्थान यमुनोत्री हिमखण्ड है। इसकी कुल लंबाई 1,300 किमी है। चम्बल, केन, बेतवा, सिन्धु आदि इसकी सहायक नदियां हैं। दिल्ली, आगरा, इटावा आदि नगर इसके किनारे स्थित हैं।
11. (A) : आंध्र प्रदेश की आधिकारिक भाषा तेलुगू है, जबकि इसकी राजधानी हैदराबाद है।
12. (B) : खेल रत्न पुरस्कार है- राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, , मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी पुरस्कार एवं अर्जुन पुरस्कार आदि है। ‘आनंद पुरस्कार’ साहित्यिक पुरस्कार है।
13. (C): वर्तमान में 12वीं ‘पंचवर्षीय योजना’ प्रक्रियाधीन है। 12वीं पंचवर्षीय योजना को राष्ट्रीय विकास परिषद् की ओर से दिसंबर, 2012 में मंजूरी मिली। भारत की 12वीं पंचवर्षीय योजना का प्रारंभ 1 अप्रैल, 2012 में किया गया। योजना आयोग के स्थान पर अब नीति आयोग को लाया गया है।
14. (D): हेमंत सोरेन झामुमो पार्टी के हैं। ये झारखंड के 9वें मुख्यमंत्री थे। इनका कार्यकाल 13 जुलाई, 2013 से 23 दिसंबर, 2014 तक रहा।
15. (D): भरत अरुण को टीम इंडिया के गेंदवाजी कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। इनका जन्म 14 दिसंबर 1962 ई. (विजयवाड़ा) में हुआ था। इन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को प्रशिक्षित किया है।
16. (D): ‘‘द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स” पुस्तक अरुंधति रॉय द्वारा लिखी गयी है। इसके अलावा इन्होंने ‘द मिनिस्ट्री ऑफ अटमोस्ट हप्पीनेस’ एवं ‘कैपिटलिज्म: ए घोस्ट स्टोरी’ आदि पुस्तकें लिखी हैं।
17.(B): बांग्लादेश की मुद्रा टका है, जबकि इसकी राजधानी ढाका एवं भाषा वांग्ला है।
18. (B): भारत में आर्थिक उदारीकरण का प्रारंभ 24 जुलाई, 1991 के बाद से शुरू हुआ। आर्थिक सुधारों के इस नए मॉडल को सामान्यतः उदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरण मॉडल के रूप में जाना जाता है।
19.(A): पृथ्वी के वायुमण्डल का 99% भाग केवल ऑक्सीजन (21%) व नाइट्रोजन (78%) गैसों से निर्मित है। शेष 1% भाग में सभी अन्य गैसें विद्यमान रहती हैं। जैसे- कार्बन डाइऑक्साइड, आर्गन, हाइड्रोजन, हीलियम आदि।
20. (C): मयूराक्षी नदी का उद्गम स्थल तिउड़ स्थल या त्रिकुट पहाड़ी है। इसका अपवाह क्षेत्र दुमका, साहेबगंज, देवघर एवं गोड्डा आदि है। इसकी सहायक नदियां टिपरा, पुसरो, भामरी, दउना, घोआई आदि है।
21. (D) : 2020 ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक का आयोजन 24 जुलाई से 9 अगस्त, 2020 के बीच जापान की राजधानी टोक्यो में होना है। वर्ष 2021 में ओलम्पिक खेलों का आयोजन 23 जुलाई से 8 अगस्त तक टोक्यो जापान में हुआ।
22. (D): भारत सरकार अधिनियम, 1935 केंद्र और प्रान्तों के बीच सत्ता को विभाजित किया गया। इसमें संघ तथा केंद्र के बीच शक्तियों का विभाजन किया गया। अधिनियम की सातवीं अनुसूची में तीन सूचियां शामिल की गयी थीं, जिसमें भिन्न-भिन्न विषयों को शामिल किया गया था।
23.(C): मोहनजोदड़ो सिंधु सभ्यता से जुड़ा है और यह सभ्यता आद्य ऐतिहासिक युग से संबंधित है। सिंधु घाटी सभ्यता के मोहनजोदड़ो में सबसे पुरानी नगरीय व्यवस्था थी।
24. (D): 6 जुलाई, 2004 से 26 मई, 2014 के दौरान योजना आयोग के उपाध्यक्ष मॉण्टेक सिंह अहलूवालिया थे। मॉण्टेक सिंह अहलूवालिया एक भारतीय अर्थशास्त्री हैं और पूर्व यूपीए सरकार के समय वे भारतीय योजना आयोग के उपाध्यक्ष थे।
25.(D): भारत में मान्य राष्ट्रीय पार्टियां 7 हैं- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, सर्वभारतीय तृणमूल कांग्रेस पार्टी आदि है।
26. (A): 7 मार्च, 2016 को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक-गैस राज्य मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान द्वारा मथुरा रिफाइनरी में उच्च ऑक्टेन गैसोलीन उत्पादन के लिए देश की पहली ऑक्टोमैक्स इकाई की आधारशिला रखी गई थी।
27. (B): भाला फेंक खिलाड़ी सुंदर सिंह गुर्जर ने 15 जुलाई, 2017 (लंदन) में आईपीसी पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत को पहला पदक दिलाया। पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता देवेन्द्र झाझरिया की गैर मौजूदगी में सुंदर सिंह गुर्जर ने 60.36 मीटर के निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
28. (B): भारत के यू.एस. एम्बेस्डर के तौर पर रिचर्ड राहुल वर्मा को नियुक्त किया गया है। रिचर्ड राहुल वर्मा भारत में अमेरिकी राजदूत है। भारत में अमेरिकी राजदूत को संयुक्त राज्य अमेरिका सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है।
29.(B): नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया की स्थापना 1992 (मुंबई) में हुई थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज भारत का सबसे बड़ा और तकनीकी रूप से अग्रणी स्टॉक एक्सचेंस है। इसके वीसैट टर्मिनल भारत के 320 शहरों तक फैले हुए हैं।
30. (A): गन्ना पौधा C-4 पौधा है। इसके अलावा मक्का भी C-4 पौधे के अंतर्गत आता है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *