Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड सचिवालय निम्नवर्गीय लिपिक प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा – 2016
Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड सचिवालय निम्नवर्गीय लिपिक प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा – 2016
1. एमआर पूवामा ने वर्ष 2015 में किस क्षेत्र में पुरस्कार अर्जित किया है ?
(A) कर्नाटक संगीत
(B) तमिल साहित्य
(C) खेलकूद
(D) कुश्ती
2. विटिकल्चर (द्राक्षा कृषि) से आप क्या समझते हैं ?
(A) वाणिज्यिक उपयोग के लिए सब्जियां, फूल और फल उगाना
(B) मिट्टी पर पैदावार करने का विज्ञान व कला, फसलें उगाना और पशुपालन
(C) विशेष रूप से निर्मित टैंकों व तालावों में मछली प्रजनन
(D) अंगूर की खेती करना
3. बारहवीं पंचवर्षीय योजना की समय अवधि क्या है?
(A) 2010-15
(B) 2012-17
(C) 2014-19
(D) 2007-12
4. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग है ?
(A) एनएच-1
(B) एनएच-3
(C) एनएच-5
(D) एनएच-7
5. ‘राइट इण्डिया’ अभियान, जिसके साथ प्रीति शिनॉय और अमीश से प्रसिद्ध लेखक जुड़े हुए हैं। इनमें से किसकी पहल है ?
(A) द टाइम्स ऑफ इण्डिया
(B) द इण्डियन एक्सप्रेस
(C) द इकोनॉमिक टाइम्प
(D) द हिन्दू
6. प्रथम अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी शिखर सम्मेलन कहां हुआ था?
(A) क्योटो
(B) रियो डि जेनेरियो
(C) नई दिल्ली
(D) न्यूयॉर्क
7. वह प्रसिद्ध अभिनेता, जिन्होंने फ्रेंचाइज स्टार ट्रैक में स्पॉक की भूमिका अदा की थी, जिनका 27 फरवरी, 2015 को निधन हो गया। उनका नाम क्या है?
(A) विलियम शटनर
(B) लियोनार्ड निमॉए
(C) डिफॉरेस्ट कैली
(D) जेम्स ड्हन
8. ‘एनएसएसओ’ का उद्देश्य क्या है ?
(A) न केवल अनुसंधान द्वारा बल्कि केन्द्र व राज्य सरकारों में विभिन्न समितियों और कमीशनों में संकाय के प्रतिनिधित्व के माध्यम से सार्वजनिक नीति निर्माण को समर्थन देना
(B) राष्ट्रीय आयोजन व नीति आवश्यकताओं के उद्देश्य के लिए सांख्यिकीय और अन्य जानकारी प्रदान करना
(C) ग्रामीण क्षेत्रों में कुशल ऋण वितरण प्रणाली प्रदान करना
(D) वैश्विक क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और राज्य स्तरों पर अर्थशास्त्र में अनुसंधान हेतु सुविधाएं और प्रोत्साहन प्रदान करना
9. महाराष्ट्र की कौन-सी भाषा गंभीर रूप से लुप्त होने के कगार पर है ?
(A) मेहली
(B) सिदी
(C) मांझी
(D) दिमासा
10. इनमें से किस नियम के अंतर्गत कामगारों को बिना अनुमति के चाय के बागानों को छोड़ना निषिद्ध है?
(A) क्रिप्स मिशन
(B) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(C) इनलैण्ड एमीग्रेशन अधिनियम, 1859
(D) भारत सरकार अधिनियम, 1858
11. कार्तिक चन्द्रन को मैकऑर्थर फेलो जीनियस ग्राण्ट, 2015 से पुरस्कृत किया गया है। वह किसके प्रोफेसर हैं ?
(A) मृदा व जल संरक्षण
(B) पृथ्वी व पर्यावरण विज्ञान
(C) बांध व नदी प्रवाह
(D) भवन व सड़क विज्ञान
12. रामचरितमानस के रचयिता कौन थे?
(A) वेद व्यास
(B) महर्षि वाल्मीकि
(C) महाकवि कालीदास
(D) गोस्वामी तुलसीदास
13. महाराष्ट्र की दूसरी राजधानी है:
(A) नागपुर
(B) पुणे
(C) कोल्हापुर
(D) नासिक
14. ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहां पर स्थित है ?
(A( गुलबर्गा
(B) लखनऊ
(C) दिल्ली
(D) अजमेर
15. निम्न में से कौन-सी पुस्तक, मैन बुकर पुरस्कार, 2015 की शॉर्टलिस्ट में है ?
(A) ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ सेवन किलिंग्स
(B) द ग्रीन रोड
(C) द ईयर ऑफ द रनवेज
(D) द मूर्स अकाउण्ट
16. निम्न में से कौन-सा अनुच्छेद भारत को ‘राज्यों का एक संघ’ घोषित करता है ?
(A) अनुच्छेद-1
(B) अनुच्छेद-9
(C) अनुच्छेद-23
(D) अनुच्छेद- 360
17. राज्यपाल इनमें से किस व्यक्ति को रिपोर्ट करते हैं ?
(A) राज्य के मुख्यमंत्री को
(B) भारत के प्रधानमंत्री को
(C) भारत के राष्ट्रपति को
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
18. महाराष्ट्र सरकार ने थाणे क्रीक क्षेत्र को इनमें से किसके लिए अभयारण्य घोषित किया है ?
(A) मराल (फ्लेमिंगो)
(B) घड़ियाल
(C) जलसिंह (पेलिकन्स)
(D) ट्राउट
19. यक्षगान किस राज्य का लोक थिएटर प्रारूप है ?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) तमिलनाडु
(D) आंध्र प्रदेश
20. गठबंधन सरकार से आप क्या समझते हैं ?
(A) विशेष रूप से एक सरकार का गठन करने वाले राजनीतिक दलों की संयुक्त कार्यवाही के लिए एक अस्थायी संबंध
(B) एक मजबूत राष्ट्रीय सरकार और छोटी स्थानीय सरकारों के बीच सत्ता विभाजन
(C) किसी भी आकार का एक सामाजिक समूह जिसके सदस्य एक विशिष्ट इलाके में रहते हैं, सरकार को साझा करते हैं
(D) सरकार के विभिन्न अंगों के बीच साझी की गई सत्ता
उत्तर व्याख्या सहित
1. (C) : वर्ष 2015 के लिए अर्जुन पुरस्कार एमआर पूवामा को एथलेटिक्स के क्षेत्र में प्रदान किया गया। पूवामा 400 मी. रिले रेस में कई पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं।
2. (D) : विटिकल्चर का सम्बन्ध अंगूर की खेती से है। विटिकल्चर मूलत: लैटिन भाषा में शराब को कहा जाता है, जो अंगूर से बनाई जाती है ।
3. (B) : बारहवीं पंचवर्षीय योजना की समयाविधि 2012-17 है । यह भारत की राष्ट्रीय योजना है, जिसके अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं। चालू वित्त वर्ष में भारत सरकार का अनुमान है कि इसकी ग्रोथ 8.5% तक की जा सकती है, जबकि इसके विकास का लक्ष्य 10% रखा गया है।
4. (D) : भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग ‘एनएच-7’ है। यह उत्तर प्रदेश के वाराणसी को दक्षिण में तमिलनाडु के शहर कन्याकुमारी से जोड़ता है। इसकी लम्बाई 2369 किमी. है।
5. (A) : ‘राइट इण्डिया’ अभियान, ‘ द टाइम्स ऑफ इण्डिया’ की पहल है, जिससे प्रीति शिनॉय और अमीश सहित कई प्रसिद्ध लेखक जुड़े हैं। इस अभियान में उभरते हुए लेखकों को कहानी लेखन के लिए प्रेरित किया जाता है।
6.(B) : प्रथम अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी शिखर सम्मेलन (यूएनसीईडी) वर्ष 1992 में रियो डि जेनेरियो में हुआ था। यह दुनिया का पहला ऐसा सम्मेलन था, जो विकास और पर्यावरण पर हुआ।
7. (B) : लियोनार्ड एस. निमॉय अमेरिका के जाने-माने कलाकार, फिल्म डायरेक्टर, लेखक सिंगर एवं फोटोग्राफर थे। इन्होंने फ्रेन्चाइज स्टार ट्रैक में स्पॉक की भूमिका अदा की थी। 83 वर्ष की अवस्था में 27 फरवरी, 2015 को इनका निधन हो गया।
8. (B) : ‘एनएसएसओ’ का उद्देश्य देश या राष्ट्रीय आयोजन व नीति आवश्यकताओं के उद्देश्य के लिए सांख्यिकीय और अन्य जानकारी प्रदान करना है। राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) के प्रमुख एक महानिदेशक होते हैं, जो अखिल भारतीय आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर प्रतिदर्श सर्वेक्षण करने के लिए जिम्मेदार होते हैं।
9. (B) : दिए गए विकल्पों में सिदी भाषा महाराष्ट्र के कुछ भागों में बोली जाती रही है, जो अब महाराष्ट्र में लुप्त होने के कगार पर है। यह भाषा अब केवल गुजरात तक ही सीमित है।
10. (C) : इनलैण्ड एमीग्रेशन अधिनियम, 1859 ऐसा अधिनियम था जिसके अंतर्गत मजदूरों एवं किसानों को बिना अनुमति के चाय बागानों को छोड़ना निषिद्ध था। यह ब्रिटिश कम्पनी के बंधुआ मजदूर होते थे। यह अधिनियम मूलतः असम के चाय बागानों के मजदूरों के लिए था।
11. (B) : कार्तिक चन्द्रन कोलम्बिया यूनिवर्सिटी में पर्यावरण इन्जीनियर के साथ पृथ्वी व पर्यावरण विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर हैं। इन्हें ‘मैक ऑर्थर फेलो जीनियस ग्राण्ट, 2015’ से सम्मानित किया गया है।
12. (A) : रामचरितमानस गोस्वामी तुलसीदास की रचना है। तुलसीदास का जन्म 16वीं शताब्दी में उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में (राजापुर) हुआ था। यह अकबर के समकालीन थे। ‘रामचरितमानस’ की रचना अवधी भाषा में हुई है।
13. (A) : महाराष्ट्र की दूसरी राजधानी के रूप में नागपुर शहर को जाना जाता है। इसकी जनसंख्या 30 लाख के आस-पास है। नागपुर को देश के सबसे स्वच्छ और सुन्दर शहर का पुरस्कार मिला है। साथ ही इसे भारत का दूसरे नम्बर का ग्रीनेस्ट (हरित) शहर माना गया है।
14. (D) : ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती का दरगाह अजमेर (राजस्थान) में यह चिश्ती सम्प्रदाय के संत हैं। भारत में इन्होंने चिश्तिया सिलसिले की नींव रखी। 12वीं शताब्दी में शिहाबुद्दीन मोहम्मद गोरी के साथ यह भारत आए थे।
15.(D) : मैन बुकर पुरस्कार, 2015 के लिए शॉर्टलिस्ट की गई पुस्तक ‘ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ सेवन किलिंग्स’ है। इसके लेखक मॉर्लोन जेम्स हैं।
16. (A) : भारतीय संविधान के भाग-1 के अनुच्छेद-1 से 4 तक में संघ एवं इसके क्षेत्रों के विषय में बताया गया है। अनुच्छेद-1 भारत को ‘राज्यों का एक संघ घोषित करता है।
17. (C) : राज्यपाल राष्ट्रपति के प्रतिनिधि के रूप में राज्यों में उसके द्वारा नियुक्त किया जाता है। संविधान के अनुच्छेद 153 के अनुसार प्रत्येक राज्य के लिये एक राज्यपाल होगा। राज्यपाल अपने संवैधानिक कार्यों की सूचना राष्ट्रपति को देता है।
18. (A): मराल या फ्लेमिगों एक प्रकार का पक्षी है जो की भारत में लुप्त होने के कगार पर है। उसे बचाये रखने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने थाणे क्रीक क्षेत्र को उनके लिए अभयारण्य घोषित किया है।
19. (A): यक्षगान तटीय कर्नाटक का लोक नाट्य रूप है। यह शास्त्रीय पृष्ठभूमि से सम्बन्धित है। यह केरल की कथकली के समान है। इसकी प्रस्तुति में युद्ध के चरणों का अभिनय किया जाता है। इसमें रामायण, महाभारत आदि के कथानकों को प्रस्तुत किया जाता है।
20. (A) : चुनाव में जब किसी भी राजनीतिक दल को पर्याप्त मत (दो-तिहाई) नहीं मिलता है ताकि वह अपनी सरकार बना , सके, तब राजनीतिक दल अन्य दलों के सहयोग से मिली-जुली सरकार बनाते हैं अर्थात् एक प्रकार से यह कई दलों का गठबंधन होता है, जिसे गठबंधन सरकार कहते हैं।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here