Jharkhand – Question Bank – पुलिस सब-इंस्पेक्टर प्रतियोगिता मुख्य परीक्षा – 2017
Jharkhand – Question Bank – पुलिस सब-इंस्पेक्टर प्रतियोगिता मुख्य परीक्षा – 2017
1. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के तहत समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए ?
(A) उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय
(B) अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर
(C) राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पंजाब
(D) उत्तर प्रदेश, और राजस्थान
2. वह भौगोलिक विशेषता जो श्रीलंका से भारत को अलग करती हैं:
(A) मन्नार की खड़ी उत्तर व्याख्या
(B) कच्छ की खाड़ी
(C) खम्बात की खाड़ी
(D) केंबे की खाड़ी
3. भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में परिभाषित कुल भाषाएं है ?
(A) 22
(B) 20
(C) 24
(D) 21
4. महादेवी वर्मा ने निम्नलिखित पुस्तकों में से कौन सी पुस्तक लिखी ?
(A) यामा
(B) देवदास
(C) कामायनी
(D) मधुशाला
5. कोहिमा किस राज्य की राजधानी है :
(A) नगालैंड
(B) मिजोरम
(C) मेघालय
(D) त्रिपुरा
6. पुर्तगाल की राष्ट्रीय मुद्रा क्या है ?
(A) यूरो
(B) लेकी
(C) पेसो
(D) पेसेटा
7. 2017 में तीरंदाजी में अर्जुन पुरस्कार किसने जीता?
(A) ज्योति सुरेखा वेनम
(B) संदीप कुमार
(C) अभिषेक वर्मा
(D) दीपिका कुमारी
8. निम्नलिखित में से कौन-सा कर सामान या सेवाएं या दोनों की अंतराल आपूर्ति पर लगाया जाएगा ?
(A) एसजीसीटी और सीजीएसटी
(B) सीजीएसटी
(C) संघीय क्षेत्र कर
(D) आईजीएसटी
9. निम्नलिखित में से कौन देशबंधु के नाम से भी जाने जाते हैं?
(A) चित्तरंजन दास
(B) अरबिंदो घोष
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) ज्योतिबा फुले
10. हरिप्रसाद चौरसिया किस संगीत यंत्र से जुड़े हैं ?
(A) बांसुरी
(B) सितार
(C) वीणा
(D) वाइब्राफोन
11. ट्रोपिक ऑफ कैंसर निम्नलिखित देशों में से कौन-से देश से नहीं गुजरता है ?
(A) नेपाल
(B) भारत
(C) चीन
(D) बांग्
12. वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 विभिन्न वर्गों के संरक्षित क्षेत्रों पर लागू होता है। इसमें शामिल है…………..।
(A) राष्ट्रीय उद्यान, वन्यजीव अभयारण्य, और बाघ रिजर्व
(B) राष्ट्रीय उद्यान, वन्यजीव अभयारण्य, और बायोस्फीयर रिजर्व
(C) राष्ट्रीय उद्यान, वन्यजीव अभयारण्य, टाइगर रिजर्व और बायोस्फीयर रिजर्व
(D) राष्ट्रीय उद्यान, और वन्यजीव अभयारण्य
13. किस भारतीय राज्य सरकार ने वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य बीमा योजना (एस.सी.एच.आई.एस) लागू की है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) कर्नाटक
14. भारतीय वायु सेना के पहले पांच सितारा पद के अधिकारी कौन थे ?
(A) अर्जन
(B) सुब्रोतो मुखर्जी
(C) अरुप राहा
(D) बिरेंदर सिंह धनोआ
15. शब्द ‘हरित क्रांति ……… द्वारा दिया गया था।
(A) डॉ विलियम गंदे
(B) डॉ नार्मन बोलैंग
(C) डॉ. एम्.एस. स्वामीनाथन
(D) डॉ. मनमोहन सिंह
16. तंगभद्रा और भीम किस नदी की उपनदियां है?
(A) कृष्णा
(B) कावेरी
(C) महानदी
(D) नर्मदा
17. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत भारत के राष्ट्रपति का अभिप्राय हो सकता है ?
(A) अनुछेद 61
(B) अनुछेद 75
(C) अनुछेद 76
(D) अनुच्छेद 356
18. स्वतंत्र भारत में राज्य की पहली महिला राज्यपाल ……….थी।
(A) सरोजिनी नायडू
(B) सुचिता कृपलानी
(C) इंदिरा गांधी
(D) इनमें से कोई नही
19. कीमती धातु के लेखों की पहचान को किस अधिनियम के तहत अनिवार्य कर दिया गया है ?
(A) भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) अधिनियम
(B) गोल्ड नियंत्रण अधिनियम
(C) दुकानें और प्रतिष्ठान अधिनियम
(D) स्वच्छ डायमंड ट्रेड एक्ट
20. निम्नलिखित में से कौन-से राज्य में पंचायती राज व्यवस्था नहीं है ?
(A) मेघालय
(B) केरल
(C) मध्य प्रदेश
(D) ओडिशा
21. भूमिहीन श्रमिकों के लिए अमीर भू-जमींदारों द्वारा भूमि को एक तोहफे के रूप में देने की, भूदान योजना ………… द्वारा शुरू की गई थी।
(A) आचार्य विनोबा भावे
(B) मेधा पाटकर
(C) राज नारायण
(D) इनमें से कोई नहीं
22. प्रदूषण एसपीएम के अध्ययन में ………..को संदर्भित करता है।
(A) निलंबित पार्टिकुलेट मैटर
(B) सल्फर फास्फोरस मैटर
(C) सल्फर पार्टिकुलेट मैटर
(D) इनमें से कोई नहीं
23. भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा आबादी है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(C) महाराष्ट्र
(D) बिहार
24. बीसीसीआई ने टीम इंडिया के चयन के लिए ………. परीक्षा अनिवार्य मानदंड बनायी है ।
(A) यो-यो
(B) आईक्यू
(C) फिटनेस परीक्षण
(D) योग्यता
25. विधवा पुनर्विवाह अधिनियम किस गवर्नर – जनरल के कार्यकाल के दौरान पारित किया गया था?
(A) डलहौजी
(B) बेन्तिन्क्क
(C) लॉरेस
(D) कर्जन
26. अरावली पर्वत श्रृंखला निम्नलिखित में से किन राज्यों से नहीं गुजरती है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) राज्यस्थान
(C) हरियाणा
(D) दिल्ली
27. मानव शरीर में सबसे लंबी हड्डी कौन-सी है ?
(A) जांघ
(B) मेरुदंड
(C) पंजर
(D) उपरी बाजू
28. “जूही की कली ” के लेखक कौन हैं ?
(A) सूर्य कान्त त्रिपाठी
(B) रामधारी सिंह दिनकर
(C) जय शंकर प्रसाद
(D) हरिवंशराय बच्चन
29. सीजीएसटी के तहत निर्धारित अधिकतम दर (प्रतिशत) क्या है ?
(A) 20
(B) 28
(C) 18
(D)31
30. निम्नलिखित में से दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता कौन नहीं है ?
(A) जे. पी. दत्ता
(B) श्याम बेनेगल
(C) अदूर गोपालकृष्णन
(D) मृणाल सेन
उत्तर व्याख्या सहित
1. (A): उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय राज्य ने संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ • कार्यक्रम के तहत समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक नयी योजना है, जिसके पीछे एकता ही सबसे बड़ा कारण है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के सभी राज्यों को उनकी संस्कृति एवं इतिहास से जोड़ना है, जिससे देश में एकता के नये रूप का संचार हो सके।
2. (A): मन्नार की खाड़ी श्रीलंका से भारत को अलग करती है। यह खाड़ी भारत के दक्षिण-पूर्व सिरे और श्रीलंका के पश्चिमी तट के बीच स्थित है। दक्षिण भारत की तमिरबरणि नदी और श्रीलंका की अरुवी अरू नदी इसी खाड़ी में गिरती है। यह एक उथले पानी की खाड़ी है, जो हिन्द महासागर में लक्षद्वीप सागर के एक भाग का निर्माण करती है। यह खाड़ी 130 से 275 किमी. चौड़ी और 160 किमी. लंबी है।
3. (A): भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में 22 भाषाओं का उल्लेख किया गया है। मूल रूप से 8वीं अनुसूची में 14 भाषाएं थीं, 1967 ई. में सिंधी को और 1992 ई. में कोंकणी, मणिपुरी तथा नेपाली को 8वीं अनुसूची में शामिल किया गया। 92वें संशोधन (2003) में मैथिली, संथाली, डोंगरी एवं बोडो को अनुसूची में शामिल किया गया।
4. (A): ‘यामा’ महादेवी वर्मा का कविता संग्रह है। इसमें उनके चार कविता संग्रह नीहार, नीरजा, रश्मि और सांध्यगीत संकलित किए गए हैं। इस कृति को सन् 1982 में हिन्दी साहित्य का सर्वोच्च पुरस्कार ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
5. (A): कोहिमा भारत के नगालैंड प्रांत की राजधानी है। यहां अधिकतर आदिवासी रहते हैं।
6. (A)
7. (A): 2017 में तीरंदाजी में अर्जुन पुरस्कार ज्योति सुरेखा बेनम ने जीता। सुरेखा दक्षिण भारत में इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाली सबसे कम उम्र की और आंध्र प्रदेश राज्य विभाजन के बाद इसे प्राप्त करने वाली पहली खिलाड़ी थीं। इन्होंने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 70 पदक जीते हैं।
8. (A)
9. (A): चित्तरंजन दास को ‘देशबंधु’ के नाम से भी जाना जाता है। ये महान राष्ट्रवादी तथा प्रसिद्ध विधि शास्त्री थे। इसके अलावा ये स्वराज पार्टी के संस्थापक भी थे। इन्होंने 1923 में लाहौर तथा 1924 में अहमदाबाद में अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस की अध्यक्षता की थी।
10. (A): हरिप्रसाद चौरसिया (जन्म 1 जुलाई, 1938) प्रसिद्ध बांसुरी वादक हैं। उन्हें भारत सरकार ने 1992 में पद्य भूषण तथा सन् 2000 में पद्य विभूषण से सम्मानित किया था। इन्होंने बॉलीवुड के प्रसिद्ध संगीतकारों सचिन देव बर्मन और राहुल देव बर्मन की भी कुछ फिल्मों में बांसुरी वादन किया। इन्हें फ्रांसीसी सरकार का ‘नाइट ऑफ दि ऑर्डर ऑफ आर्टस एंड लेटर्स’ पुरस्कार और ब्रिटेन के शाही परिवार की तरफ से भी सम्मान मिला।
11. (A): कर्क रेखा (ट्रोपिक ऑफ कैंसर) नेपाल से नहीं गुजरती है। यह रेखा भारत में 8 राज्यों से होकर गुजरती है, ये हैं- गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा एवं मिजोरम ।
12. (A): वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 विभिन्न वर्गों के संरक्षित क्षेत्रों पर लागू होता है। इसमें राष्ट्रीय उद्यान, वन्यजीव अभयारण्य और बाघ रिजर्व शामिल है। सरकार ने वन्यजीव (संरक्षण) अधि नियम, 1972 को देश के वन्यजीवों को सुरक्षा प्रदान करने एवं अवैध शिकार, तस्करी और अवैध व्यापार को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लागू किया था। यह अधिनियम जंगली जानवरों, पक्षियों और पौधों को संरक्षण प्रदान करता है। यह जम्मू-कश्मीर जिसका अपना ही वन्यजीव कानून है, को छोड़कर पूरे भारत में लागू होता है।
13. (A): 5 अगस्त, 2017 को हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य बीमा योजना (SCHIS) लागू की गयी। इसक उद्देश्य 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के नागरिकों जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत नामांकित हैं, को उपचारात्मक वृद्ध अवस्था देखभाल सेवाओं की आसान पहुंच प्रदान करना है। योजनांतर्गत पात्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना लाभान्वित परिवार को 30 हजार रुपये की राशि प्रतिवर्ष वरिष्ठ नागरिक को अतिरिक्त कवरेज प्रदान करेगी।
14. (A): पद्य विभूषण प्राप्त अर्जन सिंह (पूरा नाम) अर्जन सिंह औलख, जन्म 15 अप्रैल, 1919) भारतीय वायु सेना के एकमात्र अधिकारी थे, जिन्हें वायु सेना मार्शल ( पांच सितारा स्तर) पर पदोन्नत किया गया था। ये भारतीय वायुसेना में प्रमुख पद पर 1964-69 तक आसीन रहे। 1965 के भारत-पाक युद्ध के समय वायु सेना की कमान को सफलतापूर्वक संभालने हेतु इन्हें ‘पद्य विभूषण’ से सम्मानित किया गया एवं 1966 में एयर चीफ मार्शल पद पर पदोन्नत किया गया।
15. (A): ‘हरित क्रांति’ शब्द को विलियम गौद द्वारा संयुक्त रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका के अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी के लिए प्रस्तुत किया गया था। वे 1960 के दशक के दौरान विकासशील देशों में प्राप्त अनाज की फसल की पैदावार में शानदार बढ़ोत्तरी का वर्णन कर रहे थे।
16. (A): तुंगभद्रा और भीम, कृष्णा नदी की उपनदियां हैं। इसके अलावा कोयना, घाटप्रभा, मालप्रभा, मूसी आदि भी कृष्णा नदी की उपनदियां हैं। इसकी कुल लम्बाई 1290 किमी. है। यह बंगाल की खाड़ी में मिलने से पूर्व विजयवाड़ा के समीप कई शाखाओं में विभक्त हो जाती है और एक विशाल डेल्टाई प्रदेश का निर्माण करती है।
17. (A)
18. (A): भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद सरोजिनी नायडू उत्तर प्रदेश की पहली राज्यपाल बनीं। इनका कार्यकाल 15 अगस्त, 1947 से 2 मार्च, 1949 तक रहा। ये बंगाल की प्रसिद्ध महिला नेता, कवयित्री व भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में अपनी अहम भूमिका के लिए प्रसिद्ध हैं। वर्तमान में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक हैं। इन्होंने जुलाई, 2014 से राज्यपाल का पदभार संभाला।
19. (A): कीमती धातु के लेखों की पहचान को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) अधिनियम के तहत अनिवार्य कर दिया गया है । यह भारत में राष्ट्रीय मानक निर्धारित करने वाली संस्था है । यह उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अधीन कार्य करती है। पहले इसका नाम ‘भारतीय मानक संस्थान’ था, जिसकी स्थापना सन् 1947 में हुई थी।
20. (A): अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम में पंचायती राज व्यवस्था नहीं है।
21. (A): भूमिहीन श्रमिकों के लिए अमीर भू-जमींदारों द्वारा भूमि को एक तोहफे के रूप में देने की भूदान योजना (भूदान आंदोलन) आचार्य विनोबा भावे द्वारा शुरू की गयी थी । भूदान आंदोलन सन् 1951 में आरंभ किया गया स्वैच्छिक भूमि सुधार आंदोलन था। विनोबा की कोशिश थी कि भूमि का पुनर्वितरण सिर्फ सरकारी कानूनों के जरिए नहीं हो, बल्कि एक आंदोलन के माध्यम से इसकी सफल कोशिश की जाए।
22. (A)
23. (A)
24. (A)
25. (A): विधवा पुनर्विवाह अधिनियम गर्वनर जनरल डलहौजी के कार्यकाल के दौरान पारित किया गया था। कलकत्ता के संस्कृत कॉलेज के आचार्य ईश्वरचन्द्र विद्यासागर ने इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया। उन्होंने विधवा विवाह के समर्थन में लगभग एक सहस्त्र हस्ताक्षरों वाला प्रार्थना पत्र तत्कालीन गर्वनर जनरल डलहौजी को दिया, जिसके परिणामस्वरूप 1856 ई. में ‘हिन्दू विधवा पुनर्विवाह अधिनियम, द्वारा विधवा विवाह को मान्यता दी गयी। इस क्षेत्र में प्रो डी. के. कर्वे एवं वीरेसलिंगम पुण्टलु ने भी उल्लेखनीय कार्य किया।
26. (B): अरावली पर्वत श्रृंखला भारत के पश्चिमी भाग राजस्थान में स्थित है। यह संसार की सबसे प्राचीन पर्वत श्रृंखला है, जो राजस्थान को उत्तर से दक्षिण दो भागों में बांटती है। अरावली का सर्वोच्च पर्वत शिखर सिरोही जिले में गुरुशिखर (1722/1727 मी.) है, जो माउंट आबू (सिरोही) में है। इस पर्वत श्रृंखला का लगभग 80% विस्तार राजस्थान में है।
27. (A)
28. (A)
29. (A)
30. (A)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here