Jharkhand – Question Bank – प्रथम सीमित प्रशासनिक प्रतियोगिता परीक्षा-2006 (प्रथम-पत्र)
Jharkhand – Question Bank – प्रथम सीमित प्रशासनिक प्रतियोगिता परीक्षा-2006 (प्रथम-पत्र)
1. प्रशासन पर नियंत्रण किसका होता है ?
(A) विधायिका का
(B) कार्यपालिका का
(C) न्यायपालिका का
(D) तीनों का
2. विकास प्रशासन के तत्व हैं :
(A) लक्ष्य उन्मुखी
(B) प्रशासन तत्व
(C) लोगों की सहभागिता
(D) तीनों
3. वर्तमान में राज्य एवं सरकार की भूमिका सिकुड़ने का कारण है
(A) वैश्वीकरण
(B) लोककल्याणकारी राज्य
(C) समाजवादी राज्य
(D) सार्वजनिक क्षेत्र का विस्तार
4. भारत में वित्तीय व्यवस्था की प्राथमिक इकाई कौन है?
(A) वित्त मंत्रालय
(B) जिला कोषागार
(C) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(D) जिला कलक्टर
5. बजट निर्माण का मुख्य सिद्धांत है:
(A) वार्षिकता का सिद्धांत
(B) लोचशीलता
(C) परिशुद्धता
(D) सभी तीनों
6. भारत में संघीय स्तर पर :
(A) एक बजट होता है
(B) दो बजट होते हैं
(C) तीन बजट होते हैं
(D) चार बजट होते हैं
7. भारत में बजट क्रियान्वयन की कितनी प्रक्रियाएं हैं?
(A) 4
(B) 3
(C) 2
(D) 5
8. संरक्षक नौकरशाही के लिए कौन सा देश प्रसिद्ध है?
(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) इंग्लैण्ड
(D) फ्रांस
9. निम्न में कौन सा कथन सही नहीं है ?
(A) नौकरशाही का अर्थ है नियमों का कठोरता से पालन
(B) नौकरशाही सरकार निरंकुशता का परिचायक है
(C) नौकरशाही को पारकिन्सन कानून का मॉडल कहा जाता है
(D) नोकरशाही विकास प्रशासन के कार्यान्वयन का श्रेष्ठ उपकरण है
10. निम्नांकित में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) विकास प्रशासन लोक प्रशासन ही है
(B) विकास प्रशासन लोक प्रशासन का अंग है
(C) लोक प्रशासन और विकास प्रशासन में विरोध नहीं है
(D) विकास प्रशासन की वजह से लोक प्रशासन की संरचना में परिवर्तन करना पड़ता हैं
11. संसद का कौन-सा समय लोक कर्मचारियों को अधिक सतर्क रखता है ?
(A) प्रश्न काल
(B) राष्ट्रपति का अभिभाषण
(C) बजट पर बहस
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
12. भारत में बंदी प्रत्यक्षीकरण आदेश जारी करने का अधिकार है :
(A) जिला कलक्टर को
(B) मुंसिफ मजिस्ट्रेट को
(C) राज्यपाल को
(D) उच्च न्यायालय को
13. 24 मई, 1997 को किसके सम्मेलन में प्रभावी और उत्तरदायी प्रशासन के लिए कार्य योजना’ पर विचार किया गया ?
(A) राज्यपालों के
(B) मुख्यमंत्रियों के
(C) मुख्य सचिवों के
(D) जिला कलक्टरों के
14. इनमें कौन सही है ?
(A) लोक प्रशासन राजनीतिक दलों पर आधारित है
(B) लोक प्रशासन में लाभ के उद्देश्य का सर्वथा अभाव है
(C) लोक प्रशासन जनता के प्रति उत्तरदायी है
(D) उपरोक्त सभी
15. विकासशील देशों में योजनाबद्ध विकास और सामाजिक परिवर्तन का प्रमुख वाहक है:
(A) काय
(B) लोक प्रशासन
(C) राजनीतिक दल
(D) नेतृत्व
16. दीर्घकाल में निम्नांकित में से कौन सा नेतृत्व सर्वोत्कृष्ट रहता है ?
(A) नौकरशाही नेतृत्व
(B) अधिनायकीय नेतृत्व
(C) लोकतांत्रिक नेतृत्व
(D) स्वच्छन्दतावादी नेतृत्व
17. खुली सरकार अवधारणा की आवश्यक शर्त है
(A) संवेदनशीलता
(B) सामाजिक
(C) जवाबदेही समता
(D) पारदर्शिता
18. निम्न में से कौन नौकरशाही का लक्षण अपेक्षित है?
(A) लालफीताशाही
(B) कागजी कार्यवाही
(C) जनता के प्रति उत्तरदायी
(D) श्रेष्ठता की भावना
19. लोक प्रशासन में व्यवहारवादी उपागम के उदय का प्रमुख कारण था :
(A) शास्त्रीय विचारधारा के प्रति असंतोष
(B) वैज्ञानिक प्रबंध के लाभ
(C) नौकरशाही प्रतिमान
(D) निर्णय निर्माण
20. भारत सरकार ने अपने उच्च पदाधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए ‘नेशनल एकेडेमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन’ कहां खोली ?
(A) देहरादून
(B) दिल्ली
(C) बंगलोर
(D) मसूरी
21. दामोदर घाटी परियोजना में कुल कितने बांध हैं ?
(A) 3
(B) 5
(C) 6
(D) 8
22. राज्य प्रशासन का मुख्य केन्द्र होता है :
(A) मुख्यमंत्री कार्यालय
(B) सचिवालय
(C) मुख्य सचिव कार्यालय
(D) इनमें से कोई नहीं
23. लोकसभा के निर्वाचित सदस्यों की अधिकतम संख्या हो सकती है:
(A) 600
(B) 575
(C) 550
(D) 580
24. राज्यसभा के एक तिहाई सदस्य प्रति :
(A) एक वर्ष पर सेवानिवृत्त हो जाते हैं
(B) दो वर्ष पर सेवानिवृत्त हो जाते हैं
(C) तीन वर्ष पर सेवानिवृत्त हो जाते हैं
(D) छ: वर्ष पर सेवानिवृत्त हो जाते हैं
25. राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों को एक साथ सम्बोधित करते हैं ?
(A) जब वे चाहे वर्ष में एक बार
(B) प्रत्येक सत्र के आगमन पर
(C) सदनों निमंत्रण पर
(D) प्रत्येक वर्ष के प्रथम सत्र के आगमन पर
26. भारत की सरकार संघीय प्रणाली की है, क्योंकि
1. संघीय विधायिका द्विस्तरीय है
2. एक नागरिकता विद्यमान है
3. संविधान सर्वोपरि है
4. यहां स्वतंत्र न्यायपालिका है
वर्णित कथनों में से कौन से सही हैं ?
(A) 1, 3 और 4
(B) 1, 2 और 3
(C) 2 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4
27. ‘दामिन-ए-कोह’ की कब घोषणा हुई ?
(A) 1822
(B) 1823
(C) 1824
(D) 1825
28. भारतीय रक्षा सेनाओं का सुप्रीम कमांडर कौन है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) फील्ड मार्शल
(C) भारत का राष्ट्रपति
(D) कमांडर-इन-चीफ
29. भारत के राष्ट्रीय गान के गाने का निर्धारित समय क्या है ?
(A) 50 सेकण्ड
(B) 52 सेकण्ड
(C) 54 सेकण्ड
(D) 56 सेकण्ड
30. निम्नांकित में से किसको ‘रेमन मेग्सेसे पुरस्कार, 2005 से सम्मानित किया गया ?
(A) अमृता प्रीतम
(B) वी. शांत
(C) जे. एम. लिंगदोह
(D) एस. नियाझोव
31. भारत की पहली महिला लेफ्टीनेंट जनरल कौन हैं?
(A) शिवानी शर्मा
(B) मीनाक्षी गुप्ता
(C) पुनीता अरोड़ा
(D) नीतू जैन
32. विश्व का सबसे छोटा देश कौन है ?
(A) स्विट्जरलैण्ड
(B) फिनलैण्ड
(C) वेटीकन सिटी
(D) आयरलैण्ड
33. सबसे अधिक जनसंख्या वाला नगर है :
(A) शंघाई
(B) लंदन
(C) न्यूयार्क
(D) टोक्यो
34. सबसे अधिक मतदाताओं का देश है :
(A) चीन
(B) भारत
(C) रूस
(D) अमेरिका
35. विश्व व्यापार संगठन कब अस्तित्व में आया ?
(A) 1994
(B) 1995
(C) 1993
(D) 1996
36. साक का तेरहवां शिखर सम्मेलन कहां आयोजित हुआ?
(A) भारत
(B) बांग्लादेश
(C) पाकिस्तान
(D) नेपाल
37. ‘भारत रत्न’ से विभूषित पहला विदेशी कौन हैं ?
(A) मदर टेरेसा
(B) खान अब्दुल गफ्फार खां
(C) नेल्सन मण्डेला
(D) अमर्त्य सेन
38. सन् 2010 में राष्ट्रमंडल खेल का आयोजन कहां किया जायेगा ?
(A) कनाडा
(B) न्यूजीलैण्ड
(C) भारत
(D) ऑस्ट्रेलिया
39. निम्न में से कौन ‘जीवाणु’ द्वारा होने वाला रोग है ?
(A) खसरा
(B) फ्लू
(C) निमोनिया
(D) कुष्ठ
40. मई 1998 में ‘पोखरण’ में भारत ने पांच परमाणु परीक्षण किये थे। पोखरण किस राज्य में है ?
(A) गुजरात
(B) पंजाब
(C) राजस्थान
(D) हिमाचल प्रदेश
41.भारत के किस वैज्ञानिक को सर्वप्रथम भौतिकी के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार मिला ?
(A) एच. जे. भाभा
(B) एस. चन्द्रशेखर
(C) सी. वी. रमण
(D) इनमें से कोई नहीं
42. यूरिया खाद से पौधों को निम्नलिखित में से कौन सा तत्व प्राप्त होता है ?
(A) पोटैशियम
(B) नाइट्रोजन
(C) फॉस्फोरस
(D) कैल्सियम
43. निम्न में से कौन सा शब्द सब्जियों की कृषि के लिए व्यवहृत होता है ?
(A) एपिकल्चर
(B) आलेरीकल्चर
(C) सिल्वीकल्चर
(D) इनमें से कोई नहीं
44. निम्न में से कौन अधात्विक खनिज है ?
(A) मैंग्नीज
(B) जिप्सम
(C) टिन
(D) सोना
45. पृथ्वी पर ऊर्जा का मूल स्रोत क्या है ?
(A) वायु ऊर्जा
(B) सौर ऊर्जा
(C) वाष्प ऊर्जा
(D) विद्युत ऊर्जा
46. निम्न में से कौन-सा गुण प्रत्येक जीवधारी की मूल विशेषता है ?
(A) गति करने की क्षमता
(B) अपनी ही जैसी संतान उत्पन्न करने की क्षमता
(C) आहार ग्रहण करने की क्षमता
(D) श्वसन की क्षमता
47. निम्न में पृथ्वी का निकटतम ग्रह कौन है ?
(A) बुध
(B) मंगल
(C) शुक्र
(D) बृहस्पति
48. सही संयोजन कौन-सा है ?
(A) डायनामाइट – डनलप
(B) विकासवाद- डार्विन
(C) टाइपराइटर – रेमिंगटन
(D) वायुयान – हार्वे
49. इसरो का मुख्यालय कार्यालय कहां है ?
(A) अहमदाबाद में
(B) बंगलोर में
(C) तिरुवनन्तपुरम में
(D) दिल्ली में
50. मैदानी क्षेत्र में पारिस्थितिक संतुलन बनाये रखने के लिये वन आवरण का न्यूनतम प्रतिशत है :
(A) 50%
(B) 40%
(C) 33%
(D) 25%
51. सूचना राजपथ किसे कहते हैं ?
(A) इलेक्ट्रॉनिक मेल को
(B) सेल्यूलर फोन को
(C) इंटरनेट को
(D) पेजर को
52. यदि पृथ्वी पर पायी जाने वाली वनस्पतियां (पेड़-पौधे) समाप्त हो जाएं तो वायुमण्डल में किस गैस की कमी हो जायेगी ?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) जल वाष्प
53. वयस्क मानव के शरीर का सबसे बड़ा अंग निम्नलिखित में से कौन-सा होता है ?
(A) मस्तिष्क
(B) हृदय
(C) यकृत
(D) गुर्दा
54. ‘पद्मश्री’ से सम्मानित प्रथम अभिनेत्री कौन थी ?
(A) सुरैया
(B) नूतन
(C) निम्मी
(D) नरगिस
55. सोमनाथ मंदिर पर किसने आक्रमण किया था?
(A) नादिर शाह
(B) महमूद गजनवी
(C) मुहम्मद गोरी
(D) औरंगजेब
56. हाल में आरंभ की गयी ‘दोपहर भोजन स्कीम’ का मुख्य उद्देश्य है :
(A) गरीबी रेखा के नीचे के बच्चों के स्वास्थ्य को सुधारना
(B) बाल श्रम को रोकना
(C) प्राथमिक विद्यालयों की उपस्थिति में सुधार तथा पढ़ाई- बंदी को कम करना
(D) उपर्युक्त सभी
57. ब्रिटिश के विरुद्ध उरांव विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ?
(A) बुद्धो भगत
(B) जतरा भगत
(C) कान्हू भगत
(D) रावल भगत
58. निम्न में से किर में सर्वाधिक विटामिन ‘सी’ प्राप्त होता है ?
(A) केला
(B) संतरा
(C) अमरूद
(D) सेब
59. निम्नलिखित में क्या सही है ?
(A) नीति निदेशक तत्व नागरिकों के लिए है
(B) यह निषेधात्मक है
(C) यह किसी न्यायालय द्वारा प्रवर्तनीय नहीं होगा
(D) यह नागरिकों का अधिकार निर्धारित करता है
60. भारत में कितने संघ शासित प्रदेश हैं ?
(A) 7
(B) 10
(C) 8
(D) 9
61. भारत में संविधान का प्रारूप तैयार करने के लिए किसकी अध्यक्षता में समिति गठित की गयी ?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा
(C) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(D) डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर
62. भारत का संविधान अभिगृहीत किया गया :
(A) 26 नवम्बर, 1949
(B) 25 नवम्बर, 1949
(C) 26 दिसम्बर, 1949
(D) 25 दिसम्बर, 1949
63. ‘पंथ निरपेक्ष’ शब्द को संविधान में किस संशोधन अधिनियम द्वारा प्रतिस्थापित किया गया ?
(A) 42वां संशोधन, 1976
(B) 43वां संशोधन, 1977
(C) 44वां संशोधन, 1978
(D) 45वां संशोधन, 1980
64. राष्ट्रपति राज्यसभा के लिए कितने सदस्यों को मनोनीत कर सकते हैं ?
(A) 10
(B)11
(C) 12
(D) 15
65. संविधान की किस अनुसूची में दल-बदल के आधार पर अयोग्य घोषित होने संबंधी प्रावधान दिये गये हैं ?
(A) आठवीं अनुसूची
(B) दसवीं अनुसूची
(C) बारहवीं अनुसूची
(D) ग्यारहवीं अनुसूची
66. संविधान के किसी हिस्से में संशोधन के लिए कितने तरीकों का प्रावधान है ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D)4
67. कौन सा संविधान संशोधन अपने आप में इतना विस्तृत था, जिसे एक ‘लघु संविधान’ कहा गया था ?
(A) 40वां
(B) 42वां
(C) 43वां
(D) 44वां
68. भारत में राष्ट्रपति के निम्नलिखित नामों को कालक्रम में रखें :
1. डॉ. एस. राधाकृष्णन
2. वी. वी. गिरि
3. डॉ. जाकिर हुसैन
4. नीलम संजीव रेड्डी
(A) 1, 2, 3, 4
(B) 1,3,2,4
(C) 2, 1, 3, 4
(D) 1, 3, 4, 2
69. पंचायती राज को किस संशोधन अधिनियम से संवैधानिक दर्जा प्राप्त हुआ ?
(A) 72वां
(B) 73 वां
(C) 74वां
(D) 75वां
70. पंचायतों को सौंपे गये कार्यों की सूची इनमें से किस अनुसूची में है ?
(A) ग्यारहवीं अनुसूची
(B) बारहवीं अनुसूची
(C) सातवीं अनुसूची
(D) राज्य सूची
71. संविधान का कौन-सा भाग पंचायत से संबंधित है ?
(A) भाग आठ
(B) भाग नौ
(C) भाग दस
(D) भाग ग्यारह
72. किसी क्षेत्र को ‘अनुसूचित क्षेत्र’ घोषित करने की शक्ति किसे है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) मंत्रिमण्डल
(C) संसद
(D) राष्ट्रपति
73. संविधान का प्रथम संशोधन कब हुआ ?
(A) 1951
(B) 1952
(C) 1953
(D) 1955
74. किसी निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार बंद कर देना होगा :
(A) चुनाव के एक दिन पूर्व
(B) चुनाव प्रारंभ होने के 48 घण्टे पूर्व
(C) मतदान प्रारंभ होने के 36 घण्टे पूर्व
(D) मतदान समाप्त होने के समय से 48 घण्टे पूर्व
75. भारत में प्रथम आम चुनाव किस वर्ष हुआ ?
(A) 1949
(B) 1950
(C) 1952
(D) 1947
76. संविधान के अनुबंध 263 के तहत अंतर्राज्य परिषद का गठन कौन करेगा ?
(A) संसद
(C) सरकार
(B) राष्ट्रपति
(D) योजना आयोग
77. राज्य के मंत्रिपरिषद की बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है ?
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) कोई वरीय मंत्री
(D) A और B दोनों
उत्तर व्याख्या सहित
1.(B) : किसी भी देश का प्रशासन वहां की संवैधानिक व्यवस्था पर आधारित एवं राजनीतिक व्यवस्था से प्रभावित होता है। भारत के संविधान द्वारा प्रशासन की रूपरेखा जनता के हित में खींची गयी है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 52 से 78 तक संघ की कार्यपालिका का वर्णन है। संघ की कार्यपालिका में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मंत्रिमंडल तथा महान्यायवादी शामिल होते हैं। अतः प्रशासन पर नियंत्रण कार्यपालिका का होता है।
2.(D) : विकास प्रशासन लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए अनवरत ढंग से कार्य करता है, उसका लक्ष्य समाज का बहुमुखी और नियोजित ढंग से विकास करना होता है और वह सामाजिक परिवर्तन के एक प्रमुख अभिकर्ता के रूप में कार्य करता है। विकास प्रशासन के प्रमुख तत्व या लक्षण हैं परिवर्तन – उन्मुखी, लक्ष्य – उन्मुखी, प्रगतिशील, नियोजन, नवाचार, प्रशासन – तंत्र में लचीलापन, सहभागिता, लाभ- भोगी अभिमुखीकरण, प्रभावी एकीकरण है।
5.(D) : बजट एक निश्चित समयावधि के लिए सामान्यतः एक वर्ष के लिए आय-व्यय का पूर्वानुमान तथा आगामी वर्ष के लिए निश्चित उद्देश्यों को पाने के लिए तैयार की गयी विस्तृत कार्य-योजना का नाम है। बजट चूंकि वित्तीय और कार्य प्रबंध का एक प्रभावकारी साधन है इसलिए उसे बजट निर्माण के सिद्धांतों के अनुरूप होना चाहिये। बजट निर्माण के कोई नपे-तुले सिद्धांत नहीं है, किन्तु प्रमुख देशों के लम्बे अनुभव के आधार पर निम्नलिखित सिद्धांत बनाये गये हैं। कार्यपालिका के दायित्व का सिद्धांत, प्रचार अथवा प्रकाशन, कर लगाने का संसद का एकमात्र अधिकार, व्यय पर विधानपालिका का नियंत्रण, वार्षिकता का सिद्धांत, संतुलित बजट, लोचशीलता, स्पष्टता, परिशुद्धता, व्यापकता का सिद्धांत, एकता, अवसान का नियम, शुद्धता, मितव्यय, नकद आधार आदि ।
6. (B) : संघीय स्तर पर दो प्रकार के बजट होते हैं – 1. सामान्य बजट और 2. रेलवे बजट ।
रेलवे बजट 1921 से सामान्य बजट से अलग कर दिया गया है। भारत में सामान्य बजट वित्त मंत्री द्वारा और रेल बजट रेल मंत्री द्वारा प्रस्तुत किया जाता है। वर्तमान में केवल एक केन्द्रीय बजट पेश किया जाता है।
7.(D) : भारत में वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से प्रारंभ होता है और 31 मार्च को समाप्त होता है। बजट पांच निम्नांकित चरणों से होकर गुजरता है – बजट की तैयारी, संसद की स्वीकृति, बजट की क्रियान्विति, वित्तीय कोषों का लेखांकन और लेखा परीक्षा का उत्तरदायित्व वित्त मंत्रालय का होता है।
8. (A) : संरक्षक नौकरशाही (Patronage Bureaucracy) के अंतर्गत लोक सेवकों की नियुक्ति उनकी तुलनात्मक योग्यता के आधार पर नहीं की जाती, वरन् नियोक्ता और प्रत्याशियों के
आधार पर नहीं की जाती, वरन् नियोक्ता और प्रत्याशियों के राजनीतिक संबंधों के आधार पर की जाती है। इस प्रकार की नौकरशाही में चुनाव में विजयी राजनीतिज्ञ अपने समर्थकों को ऊंचे पदों पर नियुक्त करते हैं। इसका दूसरा नाम ‘लूट पद्धति’ है। संयुक्त राज्य अमेरिका इसका परम्परागत घर है।
9. (B) : नौकरशाही उस व्यवस्था को कहते हैं, जिसके अंतर्गत सरकारी कर्मचारी अपने को जनता का सेवक न समझकर स्वामी समझने लगते हैं, जनहित की उपेक्षा करते है, नियमों और विनियमों का कठोरता से पालन करते हैं, जिसके कारण कार्य में विलम्ब होता है। वस्तुतः नौकरशाही के तरीके अनमनीय, यांत्रिक, हृदयहीन एवं औपचारिक हो जाते हैं। वे जनता से अपना तादात्म्य स्थापित नहीं कर पाते और अपनी श्रेष्ठता का दावा करते हैं।
10.(A) : विकास प्रशासन लोक प्रशासन ही है, परन्तु कुछ भिन्नता के साथ। लोक प्रशासन में कई तरह के कार्यों का निष्पादन होता है, किन्तु सभी के विकास की उतनी गहरी अनुभूति नहीं होती, उदाहरण के लिए पुलिस और राजस्व प्रशासन लोक प्रशासन के अभिन्न अंग है, किन्तु इनसे विकास की अनुभूति नहीं होती। विकास प्रशासन लोक प्रशासन का ही अंग है, परन्तु इसका ध्यान प्रगतिशील, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक उद्देश्य की प्राप्ति के हेतु सरकार द्वारा प्रेरित परिवर्तन लाने पर केन्द्रित रहता है।
11.(A) : संसद में प्रश्नकाल का समय लोक कर्मचारियों को अधिक सतर्क रखता है। संसद के संबंध में प्रश्नकाल का तात्पर्य उस अवधि से है, जिसमें संसद सदस्यों द्वारा लोक महत्व के किसी मामले पर जानकारी प्राप्त करने के लिए सदन में प्रत्येक बैठक (प्रतिदिन) के प्रारम्भ में एक घण्टे का होता है। प्रश्नकाल के दौरान भारत सरकार से संबंधित मामले उठाये जाते हैं और सार्वजनिक समस्याओं को ध्यान में लाया जाता है, जिससे किसी स्थिति का सामना करने के लिये, लोगों की शिकायतें दूर करने के लिए और किसी प्रशासनिक त्रुटि को दूर करने के लिए सरकार कार्यवाही करे।
12.(D) : उच्च न्यायालय मूलाधिकारों उल्लंघन के मामले में बंदी प्रत्यक्षीकरण, परमादेश, प्रतिषेध, उत्प्रेषण तथा अधिकार पृच्छा लेख जारी कर सकती है (अनुच्छेद-228)।
13. (B) : सरकार द्वारा नागरिक चार्टर संबंधी पहल 1996-97 में आरंभ की गयी और इसे 24 मई 1997 में आयोजित मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में केन्द्र तथा राज्य सरकारों एवं संघ शासित प्रदेशों के प्रशासनों का समर्थन प्राप्त हुआ। एक प्रभावकारी तथा उत्तरदायी प्रशासन के लिए इस सम्मेलन में अपनाई गयी कार्य योजना के अनुसार यह निर्णय लिया गया कि केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकारें नागरिक चार्टर तैयार करेंगी, जिनकी शुरुआत उनसे की जायेगी जिनका जन सम्पर्क व्यापक है।
15.(B) : विकासशील देशों में अधिकांश कार्य सरकार द्वारा किये जाते हैं। अतः नागरिक सरकार पर निर्भर रहते हैं। इन देशों में अधिकांश आर्थिक कार्यों के संचालन का दायित्व प्रशासन का ही रहता है। अशिक्षित जनता नीति निर्माण तथा निर्णय लेने की क्रियाओं में बहुत ही कम भाग ले पाती है।
18. (C) : नौकरशाही के अपेक्षित लक्षण के अंतर्गत नौकरशाही में जनता के प्रति उत्तरदायी होने की भावना उत्पन्न करना तथा उनमें अपने को विशेषाधिकार सम्पन्न विशिष्ट वर्ग समझने की प्रवृत्ति को रोकना, सिविल सर्विस में विभिन्न सामाजिक तथा आर्थिक वर्गों का प्रतिनिधित्व करना, सामाजिक तथा आर्थिक वर्गों का प्रतिनिधि त्व करना, प्रशासन में सामान्य नागरिकों अर्थात् गैर सरकारी व्यक्तियों को सक्रिय रूप से भागीदार बनाना है।
19. (A) : व्यवहारवादी उपागम लोक प्रशासन के अध्ययन हेतु प्रयुक्त परंपरागत उपागमों, जैसे- ऐतिहासिक एवं संरचनात्मक के विरुद्ध एक प्रतिक्रिया है। यह एक ऐसा उपागम है जिसका उद्देश्य लोक प्रशासन को आधुनिक मनोविज्ञान, समाजशास्त्र एवं अर्थशास्त्र में विकसित सिद्धांतों, पद्धतियों, खोजों और दृष्टिकोणों के निकट संपर्क में लाना है। यह एक ऐसा प्रयत्न है, जो प्रशासन के अनुभविक तत्वों को अधिक वैज्ञानिकता प्रदान करता है।
20.(D) : अगस्त, 1959 में दिल्ली में मेटकॉफ हाउस में स्थित आई. ए. एस. प्रशिक्षण विद्यालय को समाप्त कर दिया गया तथा मसूरी में एक राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (National Academy of Administration) की स्थापना की गयी। 2 अक्टूबर, 1972 से इसे लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी कहा जाने लगा है। यह अकादमी भारत में उच्चतर सिविल सेवाओं के अधि कारियों के प्रशिक्षण की दृष्टि से एक प्रमुख प्रशिक्षण संस्था है।
21. (D) : दामोदर घाटी परियोजना के अंतर्गत दामोदर एवं उसकी सहायक नदियों पर कुल आठ बांधे हैं। ये हैं- तिलैया बांध ( बराकर नदी – 1953), कोनार बांध (कोनार नदी – 1954), मैथन बांध ( बराकर नदी – 1958), पंचेत बांध (दामोदर एवं बराकर के संगम पर – 1959 ), बोकारो बांध (बोकारो नदी), बालपहाड़ी बांध ( बराकर नदी), बर्मो बांध (दामोदर नदी), अय्यर बांध (दामोदर नदी) ।
22.(B) : राज्य प्रशासन में राज्यपाल संवैधानिक प्रधान होते हैं, जबकि मुख्यमंत्री को वास्तविक प्रधान बनाया गया है। राज्य सचिवालय मुख्य रूप से मुख्यमंत्री एवं उसके मंत्रिपरिषद के सदस्यों का कार्यालय है, जिसके द्वारा उनके प्रशासनिक कार्यों में सहायता व सूचना प्रदान की जाती है।
23.(C) : लोकसभा की अधिकतम संख्या 552 निर्धारित की गयी है। इनमें से 530 राज्यों के प्रतिनिधि, 20 संघ राज्य क्षेत्रों के प्रतिनिधि होते हैं। एंग्लो-इंडियन समुदाय के दो सदस्यों को राष्ट्रपति नामित या नाम निर्देशित करता है। वर्तमान में लोकसभा में 545 सदस्य हैं। इनमें से 530 सदस्य राज्यों से, 13 सदस्य संघ – राज्य क्षेत्रों से और दो सदस्य राष्ट्रपति द्वारा नामित एंग्लो-इंडियन समुदाय से होते हैं ।
24.(B) : राज्यसभा संसद का उच्च सदन कहलाता है। यह एक स्थायी संस्था है, क्योंकि इसका विघटन नहीं होता है। इसके सदस्य 6 वर्ष के लिए निर्वाचित होते हैं तथा एक तिहाई सदस्य प्रति दो वर्ष पर अवकाश ग्रहण करते हैं (अनुच्छेद 83 (1) 1
25. (D) : राष्ट्रपति अनुच्छेद 85 के तहत संसद के दोनों सदनों का सत्र बुला सकता है, दोनों सदनों का सत्रावसान कर सकता है तथा लोकसभा का विघटन कर सकता है। संसद के वर्ष में सामान्यतः तीन सत्र आयोजित किये जाते हैं –
(1) बजट सत्र
(2) मानसून सत्र
(3) शीतकालीन सत्र।
प्रत्येक वर्ष संसद का प्रथम अधिवेशन फरवरी के तीसरे सप्ताह में बजट सत्र से आरंभ होता है। इस सत्र के प्रारंभ होने के पहले दिन दोनों सदनों की संयुक्त बैठक आयोजित होती है, जिसमें राष्ट्रपति का अभिभाषण होता है।
26.(A) : संघीय सरकार वह है, जिसमें शक्तियां संविधान द्वारा केन्द्र सरकार एवं क्षेत्रीय सरकार में विभाजित होती है। भारत के संविधान में संघीय सरकार व्यवस्था को अपनाया गया। संविधान निर्माताओं ने संघीय व्यवस्था को दो कारणों से अपनाया – देश का वृहद आकार एवं सामाजिक-सांस्कृतिक विविधता। भारत की संघीय व्यवस्था ‘कनाडाई मॉडल’ पर आधारित है। भारतीय संविधान की संघीय विशेषताएं है – द्वैध राजपद्धति, लिखित संविधान, शक्तियों का विभाजन, संविधान की सर्वोच्चता, कठोर संविधान, स्वतंत्र न्यायपालिका, द्विसदनीय।
28.(C) : भारत का राष्ट्रपति भारत के सैन्य बलों का सर्वाच्च सेनापति होता है। इस क्षमता में वह थल सेना, जल व वायु सेना के प्रमुखों की नियुक्ति करता है। वह युद्ध या इसकी समाप्ति की घोषणा करता है, किन्तु यह संसद की अनुमति के अनुसार होता है।
29.(B) : रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा मूल रूप से बांग्ला में रचित और संगीतबद्ध ‘जन-गण-मन’ के हिन्दी संस्करण को संविधान सभा ने भारत के राष्ट्रगान के रूप में 24 जनवरी, 1950 को अपनाया था। यह सर्वप्रथम 27 दिसम्बर, 1911 को भारतीय कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन में गाया गया था। पूरे गीत में पांच पद हैं। राष्ट्रगान में प्रथम पद गाया जाता है। राष्ट्रगान के गायन की अवधि लगभग 52 सेकण्ड है।
30.(B) : रेमन मैग्सेसे पुरस्कार – 2005, वी. शांता (पब्लिक सर्विस) को दिया गया था, जबकि रेमन मैग्सेसे पुरस्कार-2019, भारत के रवीश कुमार को प्रदान किया गया। 2021 में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार : स्टीवन मुंशी (अमेरिका) – दक्षिण-पूर्व एशिया के विस्थापित शरणार्थियों को उनके जीवन के पुननिर्माण करने के लिए। मुहम्मद अमजद साकिब (पाकिस्तान ) – माइक्रोफाइनेंस संस्थान की स्थापना की और लाखों परिवारों की सेवा की। रॉबर्टो बेलोन (फिलीपींस ) फिलीपींस मत्स्य पालन और सामुदायिक पर्यावरणविद | फिरदौसी कादरी (बांग्लादेश ) – लाखों लोगों की जान बचाने वाले टीकों की खोज में महत्वपूर्ण भूमिका वॉचडॉक (इंडोनेशिया) -खोजी पत्रकारिता ।
35. (B) : विश्व व्यापार संगठन 1 जनवरी, 1995 को अस्तित्व में आया। यह विश्व व्यापार पर नजर रखने वाली प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय संस्था है। भारत इसका संस्थापक सदस्य है। इसका मुख्यालय जेनेवा (स्विटजरलैंड) में है।
38.(C) : 2010 में राष्ट्रमंडल खेल का आयोजन भारत की राजधानी नई-दिल्ली में 3 से 14 अक्टूबर को किया गया था। 21वें राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन 2018 में गोल्डकोस्ट (ऑस्ट्रेलिया) में हुआ। 2022 में होने वाले 22वें राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन 27 जुलाई – 7 अगस्त, 2022 तक इंग्लैण्ड में किया जायेगा।
39.(C & D) : निमोनिया : यह रोग डिप्लोकोकस न्यूमोनी नामक जीवाणु से होता है।
कुष्ठ या कोढ़ : यह रोग माइकोबैक्टिरियम लैप्री नामक जीवाणु से फैलता है।
42.(B) : यूरिया अमोनिया और कार्बन डाइआक्साइड के मिश्रण से बनता है। इसमें नाइट्रोजन की मात्रा लगभग 46% होती है।
43.(B) : एपिकल्चर – शहद उत्पादन हेतु मधुमक्खी पालन
ओलेरीकल्चर-जमीन पर फैलने वाली सब्जियों की व्यापारिक कृषि
सिल्वीकल्चर – वनों के संरक्षण एवं संवर्द्धन से संबंधित क्रिया ।
47.(A) : बुध सौरमंडल में सूर्य का निकटतम ग्रह है। सूर्य के करीब होने के कारण यह सूर्य की परिक्रमा सबसे कम समय में करता है। आकार की दृष्टि से यह सबसे छोटा ग्रह है, जिसका कोई उपग्रह नहीं है। इस ग्रह पर कैलोरिस बेसिन पाया जाता है। इसका सर्वोच्च बिन्दु मैक्सवेल है जो बीटा माउटेंन पर स्थित है। शुक्र पृथ्वी का निकटतम ग्रह है।
48. (B) : चार्ल्स रॉबर्ट डार्विन नामक प्रसिद्ध अंग्रेज वैज्ञानिक ने जैव-विकास की व्याख्या अपनी पुस्तक The Origin of Species में की है। जैव-विकास का उनका सिद्धांत प्राकृतिक चुनाव द्वारा प्राणियों का विकास या डार्विनवाद कहलाता है।
49.(B) : इसरो उपग्रह केन्द्र बंगलुरु (कर्नाटक) में स्थित है। 15 अगस्त, 1969 को भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुसंधान समिति ( Indian National Committe For Space Research: INCOSPAR) को पुनर्गठित कर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( Indian Space Research Organisation – ISRO) की स्थापना की गयी। इस केन्द्र में उपग्रहों की विभिन्न प्रणालियों की डिजाइनिंग, उनका निर्माण, परीक्षण आदि का कार्य होता है। आर्यभट्ट, भास्कर, एप्पल तथा आई. आर. एस (IRS) एवं इनसैट श्रृंखला के सभी उपग्रहों का निर्माण इसी केन्द्र में हुआ है।
50. (*) : राष्ट्रीय वन नीति- 1988 के अनुसार भारत में 33% वन क्षेत्र की प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है। इसके अनुसार मैदानी भागों में 20% तथा पर्वतीय भागों में 60% क्षेत्र को वनाच्छादित करने की आवश्यकता है। वर्तमान में (2017) तक देश में 21.54% वन क्षेत्र था। भारतीय वन स्थिति रिपोर्ट (2019) के अनुसार देश में 8,07,276 वर्ग किमी. क्षेत्र ( 24.56% ) वन क्षेत्र है।
52. (B) : हरे पौधे सूर्य की रोशनी से ऊर्जा प्राप्त कर जलवाष्प और कार्बन डाइऑक्साइड से भोजन तैयार करते हैं। इस प्रक्रिया को फोटोसिन्थेसिस कहते हैं। कार्बन डाइऑक्साइड स्वयं पौधों में समाहित हो जाती है और पौधा बदले में ऑक्सीजन उत्पन्न करता है। यदि पृथ्वी पर पायी जाने वाली वनस्पतियां समाप्त हो जाये तो वायुमण्डल में आक्सीजन की कमी हो जायेगी।
55.(B) : 1025 ई. में महमूद गजनवी ने सोमनाथ (गुजरात) पर आक्रमण कर भव्य शिव मंदिर को लूटा और मंदिर को पूर्णतया नष्ट कर दिया। इस समय यहां का शासक भीम-I था।
58. (B) : विटामिन ‘C’ के मुख्य स्रोत खट्टे रसदार फल (नींबू, संतरा, मौसम्मी आदि), चीकू, ऑवला, टमाटर, पत्तेदार सब्जियां, अंकुरित अनाज आदि हैं। मानव शरीर में इस विटामिन की कमी के कारण स्कर्वी (Scurvy) नामक रोग हो जाता है।
59. (C) : संविधान में राज्य की नीति-निर्देशक तत्व का वर्णन नागरिकों के लिए नहीं होता। इनका संबंध केवल राज्य से होता है। ये राज्य का ध्यान अपने कर्तव्य की ओर आकृष्ट करने के लिए संविध कान में सम्मिलित किये जाते हैं। इन्हें वैधानिक शक्ति प्राप्त नहीं है, (अनुच्छेद 37) अर्थात् इसे न्यायालय द्वारा लागू नहीं कराया जा सकता है।
60.(A) : वर्तमान भारत में राज्यों की संख्या 28 और संघ राज्य क्षेत्रों की संख्या 8 है। इन्हें संविधान के प्रथम अनुसूची में शामिल किया गया है।
61. (D) : बी. एन. राव द्वारा तैयार किये गये संविधान के प्रारूप पर विचार-विमर्श करने के लिए संविधान सभा द्वारा 29 अगस्त, 1974 ई. को एक संकल्प पारित करके प्रारूप समिति का गठन किया गया। प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव अम्बेडकर बनाये गये।
62.(A) : 26 नवम्बर, 1949 को संविधान सभा में कुल 299 सदस्यों में से उस दिन केवल 284 सदस्य उपस्थित थे, जिन्होंने संविधान पर हस्ताक्षर किये। संविधान की प्रस्तावना में 26 नवम्बर 1949 का उल्लेख उस दिन के रूप में किया गया है, जिस दिन भारत के लोगों ने सभा में संविधान को अपनाया, लागू किया व स्वयं को संविधान सौंपा। 26 नवम्बर, 1949 को अपनाये गये संविधान में प्रस्तावना, 395 अनुच्छेद और 8 अनुसूचियां थी।
63.(A) :‘पंथ निरपेक्ष’ शब्द को उद्देशिका में 42वें संविधान संशोधन, 1976 द्वारा 3 जनवरी, 1977 से संविधान में जोड़ा गया।
64.(C) : अनुच्छेद 80(1) के अनुसार राष्ट्रपति राज्यसभा में 12 सदस्यों को मनोनीत कर सकता है, जिन्हें कला, साहित्य, विज्ञान और समाज सेवा, विषयों के संबंध में विशेष ज्ञान या व्यावहारिक अनुभव है। ऐसे व्यक्तियों को नामांकित करने के पीछे उद्देश्य है कि नामी या प्रसिद्ध व्यक्ति बिना चुनाव के राज्यसभा में जा सके।
66. (C) : संविधान के भाग 10 में भारतीय संविधान में तीन तरह से
संशोधन करने की प्रक्रिया है :
1. साधारण बहुमत द्वारा
2. दो तिहाई बहुतम द्वारा,
3. दो तिहाई बहुमत तथा राज्य विधानमंडलों की स्वीकृति द्वारा।
अनुच्छेद 368 के अनुसार संसद को संविधान के किसी भी भाग का संशोधन का अधिकार है।
67. (B) : 42वें संविधान संशोधन को लघु संविधान के रूप में जाना जाता है, क्योंकि इसमें बहुत महत्वपूर्ण संशोधन किये गये थे। इसने स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिशों को प्रभावी बनाया।
68. (B) : 1. डॉ. एस. राधाकृष्णन 1962
2. डॉ. जाकिर हुसैन – 1967
3. वी. वी. गिरि – 1969
4. नीलम संजीव रेड्डी – 1977
69. (B) : 73वां संशोधन अधिनिमय, 1992 के तहत भारत के संविधान में एक नया खण्ड – IX सम्मिलित किया, इसे ‘पंचायत’ नाम से उल्लिखित किया गया और अनुच्छेद 243 से 243 ‘ण’ के प्रावधान सम्मिलित किये गये। इस अधिनियम द्वारा संविधान में एक नई 11वीं सूची भी जोड़ी गयी। इसमें पंचायतों के 29 कार्यकारी विषय-वस्तु हैं। यह अनुच्छेद 243 जी से संबंधित है।
70.(A) : संविधान में 73वें संवैधानिक संशोधन (1992) के द्वारा ग्यारहवीं अनुसूची जोड़ी गयी है। इसमें पंचायती राज संस्थाओं को कार्य करने के लिए 29 विषय प्रदान किये गये हैं।
72.(D) : राष्ट्रपति को किसी भी क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र घोषित करने का अधिकार है। राष्ट्रपति को संबंधित राज्य के राज्यपाल के साथ परामर्श कर किसी अनुसूचति क्षेत्र के क्षेत्रफल को बढ़ाने या घटाने, सीमाओं को बदलने और नामों को बदलने का अधिकार है। राष्ट्रपति संबंधित राज्य के राज्यपाल की सलाह पर ऐसे क्षेत्रों के नाम को रद्द करने के लिये नया आदेश दे सकते हैं।
73. (A) : प्रथम संविधान संशोधन अधिनियम 1951 को किया गया।
74.(D) : औपचारिक चुनाव प्रचार उम्मीदवारों की सूची के प्रकाशन से मतदान समाप्त होने के 48 घंटे पूर्व कम से कम दो सप्ताह चलता है।
76.(B) : भारत राज्यों का संघ है, इसलिए संविधान निर्माण के समय यह महसूस किया गया था कि केन्द्र तथा राज्यों के मध्य अथवा राज्यों के बीच विवाद उत्पन्न होगा और इन विवादों का निपटारा करने के लिए एक प्राधिकरण होना चाहिये । इसी विचार के अधीन अंतर्राज्जीय परिषद् के गठन तथा इस परिषद् के कार्यों के संबंध में संविधान के अनुच्छेद 263 में प्रावधान किया गया है। इस अनुच्छेद के अधीन राष्ट्रपति को यह अधिकार दिया गया है कि वे इस परिषद का गठन करें।
77. (A) : संविधान के अनुच्छेद 163 के अनुसार राज्यपाल को सहायता एवं सलाह देने के लिए राज्य मंत्रिपरिषद की व्यवस्था की गयी है। मंत्रिपरिषद् की व्यवस्था राज्यपाल की कार्यकारी शक्तियों का प्रयोग करने, परामर्श तथा सहायता देने के लिए है, परंतु मंत्रिपरिषद् केवल परामर्शदात्री संस्था है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here