Jharkhand – Question Bank – सचिवालय सेवाएं प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा- 2012

Jharkhand – Question Bank – सचिवालय सेवाएं प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा- 2012

1. केन्द्रीय बजट 2012-13 यथा प्रस्तावित सेवा कर की मानक दर क्या है ?
(A) 8%
(B) 10%
(C) 12%
(D) 12.3%
2. उस नेटवर्क का नाम क्या है, जो केवल कॉलेज परिसर तक सीमित होता है ?
(A) कैम्पस एरिया नेटवर्क
(B) वाइड एरिया नेटवर्क
(C) इंट्रानेट
(D) एक्सट्रानेट
3. किस फिल्म/फिल्मों को ‘59′ वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के रूप में सम्मानित किया गया है ?
(A) रॉक स्टार
(B) डिऊल और ब्यारी
(C) द डर्टी पिक्चर
(D) चिल्लर पार्टी
4. बीजिंग ओलम्पिक, 2008 की किस खेल प्रतियोगिता में प्रथम भारतीय के रूप में अभिनव बिन्द्रा ने स्वर्ण पदक जीता ?
(A) निशानेबाजी
(B) भारोत्तोलन
(C) मुक्केबाजी
(D) कुश्ती
5. 11 वीं पंचवर्षीय योजना किस वर्ष आरंभ हुई थी ?
(A) 2006
(B) 2007
(C) 2009
(D) 2010
6. भारत में कौन-सा राज्य मैंगनीज का अग्रणी उत्पादक राज्य है ?
(A) ओडिशा
(B) झारखंड
(C) तमिलनाडु
(D) राजस्थान
7. किस भारतीय क्रिकेटर को यूनाइटेड किंगडम के डी मॉन्टफोर्ट विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि से विभूषित किया गया ?
(A) सचिन तेन्दुलकर
(B) सुनिल गावस्कर
(C) एम एस धोनी
(D) सौरव गांगुली
8. किसने पहला इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर – ENIAC को बनाया था ?
(A) वेन न्युमेन
 (B) जोसेफ जेकार्ड
(C) प्रेस्पर एकर्ट & जॉन मोशले
(D) डेनिस रिछि
9. ग्रामीण स्थानीय स्व-प्रशासन के लिये निम्नलिखित में से कौन-सा उच्चतम स्थानीय निकाय है ?
(A) ग्राम सभा
(B) ग्राम पंचायत
(C) जिला परिषद
(D) ब्लॉक पंचायत
10. स्टेटिक आईपी (IP) एड्रेस क्या है?
(A) स्टेटिक आईपी (IP) एड्रेस एक अनियमित सिग्नल आईपी (IP) है
(B) स्टोटिक आईपी (IP) एड्रेस को स्टोटिक आईपी (IP) एड्रेस कहा जाता है
(C) नामोद्दिष्ट किये गए स्थायी आईपी (IP) एड्रेस को स्टेटिक आईपी (IP) एड्रेस कहा जाता है
(D) स्टेटिक आईपी (IP) एड्रेस विनिर्माता द्वारा नामोद्दिष्ट किया गया स्थायी आईपी (IP) एड्रेस है
11.  केन्द्रीय ईंधन शोध संस्थान जो प्रमुख शोध संस्थानों में से एक हैकी स्थापना वर्ष 1945 में किस स्थान पर हुई थी ?
(A) धनबाद
(B) बोकारो
(C) रांची
(D) हजारीबाग

उत्तर व्याख्या सहित

1. (C) : केन्द्रीय बजट 2012-2013 प्रस्तावित सेवा कर (GST) की मानक दर वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने 10% से बढ़ाकर 12% कर दिया था, जबकि वर्तमान में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसे 0% से 28% तक रखा है।
2. (A) : एक कैम्पस नेटवर्क वह है, जो एक सीमित भौगोलिक क्षेत्र के भीतर स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क का एक-दूसरे से संबंध है।
4. (A) : अभिनव बिंद्रा 10 मीटर एयर रायफल स्पर्धा में भारत के एक प्रमुख निशानेबाज हैं। वे 11 अगस्त, 2008 को बीजिंग ओलंपिक खेलों की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। पच्चीस वर्षीय अभिनव बिंद्रा एयर रायफल निशानेबाजी में वर्ष 2006 में विश्व चैम्पियन भी रह चुके हैं।
5. (B) : 11वीं पंचवर्षीय योजना 1 अप्रैल, 2007 से 31 मार्च, 2012 तक जारी रही। इस योजना में कृषि, शिक्षा, संचार तथा आधारभूत ढांचे के विकास पर विशेष बल दिया गया। इसमें मुख्य बल अधिक तीव्र, अधिक व्यापक धारिता एवं समावेशी विकास में दिया गया था।
6.(A) : मैंगनीज एक बहुपयोगी धातु है। भारत विश्व के अग्रणी मैंगनीज उत्पादक तथा निर्यातक देशों में से एक है। भारत में मैंगनीज का कुल भंडार 40.6 करोड़ टन है। मैंगनीज का सबसे अधिक भंडार ओडिशा में है। इसके बाद मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक एवं आंध्रप्रदेश आदि राज्य आते हैं।
7. (C) : भारतीय क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी को यूनाइटेड किंगडम के डी मॉन्टफोर्ट विश्वविद्यालय द्वारा डाक्ट्रेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया, , लीसेस्टर शायर के खिलाफ ट्वेंटी-20 अभ्यास मैच के समापन के बाद यह पुरस्कार दिया गया।
8. (C) : ENIAC की कल्पना और डिजाइन पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के जॉन मोशले और जे. स्पर एकर्ट द्वारा बनाया गया था। इसका पहला इस्तेमाल हाइड्रोजन बम की गणना के लिए किया गया था।
9. (C) : झारखण्ड पंचायती राज अधिनियम, 2001 के अनुसार जिला परिषद के गठन का प्रावधान किया गया है। यह पंचायती राज व्यवस्था का तृतीय एवं सर्वोच्च स्तर है। इसका गठन प्रति 50,000 की जनसंख्या पर प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित सदस्यों, जिला क्षेत्र के सभी निर्वाचित प्रमुखों, विधायकों एवं सांसदों से किया जाता है।
10. (C): स्टेटिक आईपी (IP) एड्रेस नामोद्दिष्ट किए गए स्थायी आईपी (IP) एड्रेस को स्टेटिक आईपी (IP) एड्रेस कहा जाता है। जितने भी डिवाइस होते हैं, जिनमें इन्टरनेट चलता हो उन सब डिवाइसेस की अलग-अलग आईडी (ID) होती है, जिसको हम आईपी एड्रेस कहते हैं।
11. (A): केन्द्रीय ईंधन शोध संस्थान जो प्रमुख शोध संस्थानों में से एक है, की स्थापना वर्ष 1945 में झारखण्ड के धनबाद में हुई थी।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *