Jharkhand – Question Bank – सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं अंकेक्षण पदाधिकारी परीक्षा- 2007
Jharkhand – Question Bank – सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं अंकेक्षण पदाधिकारी परीक्षा- 2007
1. निम्नलिखित में से किसमें विटामिन B12 प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ?
(A) केला
(B) तरबूज
(C) काजू
(D) सेब
2. गेल्वेनाइज्ड लोहा बनाने के लिए लोहे पर किसका लेप किया जाता है ?
(A) क्रोमियम
(B) जिंक
(C) निकल
(D) सल्फर
3. निम्नलिखित में कौन-सा रोग कीट के काटने से होता है?
(A) स्कर्वी
(B) डेंगू
(C) निमोनिया
(D) दमा
4. किसने यह आविष्कार किया कि मच्छर मलेरिया के वाहक के रूप में कार्य करता है ?
(A) रॉनल्ड रॉस
(B) लुईस पाश्चर
(C) जोनास सॉल्क
(D) रॉबर्ट कोच
5. 50 किग्रा. वजन वाले व्यक्ति के शरीर में जल की मात्रा कितनी होगी ?
(A) 35 किग्रा.
(B) 120 किग्रा.
(C) 71.42 किग्रा.
(D) 20 किग्रा.
6. नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किये जाने वाले कौन पहले भारतीय थे ?
(A) मदर टेरेसा
(B) सी. वी. रमण
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(D) आमर्त्य सेन
7. वर्ष 2008 के ओलम्पिक खेल का आयोजन किस देश में हुआ ?
(A) फ्रांस ब्रिटेन
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) ब्रिटेन
(D) छीन
8. ताशकंद समझौता कब हुआ ?
(A) 1966
(B) 1968
(C) 1960
(D) 1975
9. भारत रत्न’ पुरस्कार सबसे पहले किस उद्योगपति को दिया गया था ?
(A) जे. आर. डी. टाटा
(B) धीरूभाई अम्बानी
(C) मित्तल
(D) कुमार मंगलम बिड़ला
10. सार्क का मुख्यालय कहां है ?
(A) काठमांडू
(B) नयी दिल्ली
(C) इस्लामाबाद
(D) ढाका
11. असम का कौन पूर्व जिला भारत का 23वां राज्य बना?
(A) त्रिपुरा
(B) मिजोरम
(C) नगालैण्ड
(D) इनमें से कोई नहीं
12. भारत के नियंत्रक-महालेखा परीक्षक के कर्तव्यों में निम्न में से किनका आय-व्यय सम्बन्धी अंकेक्षण एवं प्रतिवेदन देना निहित है ?
(A) केवल संघीय सरकार का
(B) केवल राज्य सरकारों का
(C) संघ और राज्य सरकारों का
(D) संघ, राज्य सरकारों और दोनों द्वारा प्राप्त वित्त पोषित कम्पनियों का
13. निम्नलिखित में से भारत का कौन प्रांत (राज्य) बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों की सीमाओं को स्पर्श करता है ?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) बिहार
(C) झारखण्ड
(D) उत्तर प्रदेश
14. भारत के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा की अधिकतम लम्बाई किस देश की है ?
(A) बंगलादेश
(B) भूटान
(C) पाकिस्तान
(D) चीन
15. वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव कौन हैं ?
(A) जॉर्ज बुश
(B) कोफी अन्नान
(C) बानकी मून
(D) इनमें से कोई नहीं
16. ‘करो या मरो’ का नारा किसने दिया था ?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) महात्मा गांधी
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) भगत सिंह
17. ‘शहीद दिवस’ किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 11 मार्च
(B) 12 फरवरी
(C) 28 फरवरी
(D) 30 जनवरी
18. स्वतन्त्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?
(A) लॉर्ड माउन्टबेटन
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) डॉ. राधाकृष्णन
(D) सी. राजगोपालाचारी
19. ‘सरफरोशी की तमन्ना’ गीत किसने लिखा था ?
(A) भगत सिंह
(B) खुदीराम बोस
(C) रामप्रसाद ‘बिस्मिल’
(D) इनमें से कोई नहीं
20. किस गवर्नर जनरल के समय में 1857 का गदर हुआ था ?
(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) कैनिंग
(C) लॉरेन्स
(D) कर्जन
21. ‘दांडी यात्रा’ किस स्थान से प्रारंभ की गयी थी ?
(A) बारदोली
(B) पुणे
(C) साबरमती आश्रम
(D) नयी दिल्ली
22. ब्राह्मणों को ‘जजिया’ टैक्स नहीं देने की छूट दी गयी थी लेकिन निम्नांकित में से किस सुल्तान ने इस छूट को वापस लेते हुए सभी गैर-मुस्लिम के लिये इसे देना अनिवार्य बना दिया ?
(A) मुहम्मद – बिन – तुगलक
(B) फिरोज तुगलक
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) गियासुद्दीन बलबन
23. स्वतंत्र भारत में प्रथम आम चुनाव कब हुआ ?
(A) 1947
(B) 1948
(C) 1950
(D) 1952
24. सूर्य से पृथ्वी की दूरी कितनी है ?
(A) 10.82 करोड़ किमी.
(B) 22.79 करोड़ किमी.
(C) 14.96 करोड़ किमी.
(D) 5.79 करोड़ किमी.
25. क्षेत्रफल के आधार पर भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन-सा है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
26. भारत के सर्वाधिक भाग में किस किस्म की मिट्टी पायी जाती है ?
(A) लाल मिट्टी
(B) लैटेराइट मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(D) जलोढ़ मिट्टी
27. किस राज्य को भारत का ‘बुनकर नगर’ कहा जाता है?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) राजस्थान
(D) इनमें से कोई नहीं
28. निम्न में से किसका गलत संयोग बैठाया गया है?
(A) यूरेनियम – झारखण्ड
(B) पेट्रोलियम – मुम्बई, गुजरात
(C) मैंगनीज-जम्मू-कश्मीर, मुम्बई
(D) इनमें से कोई नहीं
29. बारदोली सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था ?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) सरदार बल्लभभाई पटेल
(D) इनमें से कोई नहीं
30. भारतीय शासन की प्रक्रिया में कल्याण की अवधारणा निम्नलिखित में से किनमें प्रतिबिम्बित होती है ?
(A) राज्य के नीति निर्देशक तत्व
(B) मौलिक अधिकार
(C) न्यायिक समीक्षा
(D) विधि-नियम
31. गरीबी रेखा का निर्धारण निम्न तरीके से होता है ?
(A) प्रति व्यक्ति कैलोरी लेने की मात्र से
(B) परिवार की आय से
(C) मकान एवं कपड़ों की सुविधाओं की उपलब्धता से
(D) सामान्य स्वास्थ्य से
32. किस पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबी हटाना था ?
(A) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(B) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(C) पांचवीं पंचवर्षीय योजना
(D) छठी पंचवर्षीय योजना
33. संविधान में कुल कितनी अनुसूचियां हैं ?
(A) 10
(B) 8
(C) 12
(D)14
34. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी अधिनियम को पहले चरण में कितने राज्यों में लागू किया गया?
(A) 26
(B)25
(C) 27
(D) 28
35. भारत के ऊन उत्पादन बढ़ाने के लिए भेड़ की निम्नलिखित नस्लों में से कौन-सी नस्ल को आयातित किया गया है ?
(A) चोकला
(B) मागरा
(C) बेलारी
(D) मेरिनो
36. किस नदी पर स्वतंत्र भारत की प्रथम जलविद्युत योजना बनायी गयी ?
(A) दामोदर
(B) भाखड़ा
(C) गंगा
(D) सतलज
उत्तर व्याख्या सहित
1. (A) : विटामिन B12, का रासायनिक नाम साएनोकोबालमिन (Cyanocobalamin) है। इसके कमी से एनीमिया, पांडुरोग आदि हो सकते हैं। इस विटामिन के अन्य स्रोतों में सालमोन, टुनाफिश, मांस, कलेजी, दूध आदि को शामिल किया जाता है।
2. (B) : जब किसी धातु के चदरे को पिघली हुई एक अन्य धातु में डुबाते में हैं, तो धातु के चदरे पर पिघली हुई धातु की एक परत जम जाती है। इस प्रक्रिया को जस्तीकरण (गल्वेनाइजेशन) कहते हैं ।
3. (B): डेंगू ज्वर अरबो वायरस नामक विषाणु के कारण होता है। इसके लक्षण आंखों, पेशियों, सिर तथा जोड़ों में दर्द के रूप में प्रकट होते हैं। इस रोग से संपूर्ण शरीर खासकर सिर आंख एवं जोड़ प्रभावित होते हैं।
4.(A): मलेरिया रोग के वाहक के रूप में मच्छर की पहचान रॉनल्ड रॉस ने की थी। यह रोग मात्र एनोफिलिज मच्छर द्वारा संचारित होता है। इस रोग का कारण प्लाज्मोडियम नामक परजीवी प्रोटोजोआ है। प्लाज्मोडियम वस्तुतः मादा एनोफिलिज मच्छर को शरीर में आश्रय लेती है। इस रोग का प्रधान लक्षण जोर की कंपकपी आकर तेज बुखार का होना है।
5. (A): शरीर में जल की मात्रा लगभग 70% पायी जाती है। अतः 50 किग्रा वजनवाले व्यक्ति के शरीर में लगभग 35 किग्रा. पानी की मात्रा होगी।
6.(C): रविन्द्रनाथ टैगोर -1913- साहित्य
सी. वी. रमण – 1930 – भौतिकी
मदर टेरेसा – 1979 – शांति
अमर्त्य सेन – 1998 – अर्थशास्त्र
7.(D): वर्ष 2008 के ओलंपिक खेल चीन के बीजिंग शहर में आयोजित किये गये, जबकि 2012 में लंदन (ब्रिटेन) तथा 2016 में रियो डि जेनेरियो (ब्राजील)। 2021 में टोक्यो (जापान) आयोजित।
8. (A) : ताशकंद समझौता एक शांति समझौता था जिसपर भारत के तत्कालोन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री तथा पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति अयूब खान ने 10 जनवरी, 1966 को तत्कालीन सोवियत संघ के ताशकंद शहर ( अब उजेबेकिस्तान) में हस्ताक्षर किये थे। इस समझौते पर हस्ताक्षर के दूसरे दिन ही प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की ताशकंद में हृदय गति के रुक जाने से मृत्यु हो गयी थी ।
9. (A): उद्योगपति जे. आर. डी. टाटा को सबसे पहले भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। यह पुरस्कार उन्होंने 1992 में ग्रहण किया था। इसके अलावा उन्हें 1957 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।
10. (A): इस संगठन की स्थापना 8 दिसम्बर, 1985 ई. में हुई थी। इसके आठ सदस्य राष्ट्रों के नाम हैं- भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, भूटान, नेपाल, मालदीव व अफगानिस्तान | इसका मुख्य उद्देश्य परस्पर आर्थिक एवं सांस्कृतिक सहयोग को प्रोत्साहित करना है।
12. (D) : अनुच्छेद 148 से 151 में भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की चर्चा की गई है। इसकी नियुक्ति राष्ट्रपति करता है। किन्तु उसे पद से संसद के दोनों सदनों के समावेदन पर ही हटाया जा सकेगा। यह सार्वजनिक धन का संरक्षक होता है।
13. (D) : उत्तर प्रदेश से कुल 9 राज्य उत्तराखण्ड, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़ तथा हिमालय प्रदेश सटे हुए हैं।
14. (A) : भारत – बांग्लादेश सीमा – 4096.7 किमी.
भारत – चीन सीमा – 3488 किमी.
भारत – पाकिस्तान सीमा – 3323 किमी.
भारत – भूटान सीमा – 699 किमी.
15.(*): दक्षिण कोरिया के बान की मून 2007-2016 के बीच संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव थे। वर्तमान में पुर्तगाल के एंटोनियो गुतेरस संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव हैं।
16. (B): वर्ष 1942 में ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के दौरान महात्मा गांधी ने ‘करो या मरो’ का नारा दिया था।
17.(D): शहीद दिवस उन वीर शहीदों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने अपने देश की संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने हेतु अपने प्राणों की आहुति दे दी। भारत में यह दिवस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत दिवस, यानि 30 जनवरी को मनाया जाता है।
18.(A): 2 जून, 1947 को भारत विभाजन की माउंटबेटेन योजना घोषणा की । लॉर्ड माउंटबेटेन (1947-48) स्वतंत्र भारत के पहले ब्रिटिश गर्वनर जनरल थे, तत्पश्चात सी. राजगोपालाचारी भारत के पहले भारतीय गर्वनर जनरल बने ।
19. (C): ‘सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है’ गीत के रचनाकार रामप्रसाद बिस्मिल थे। वे हिन्दुस्तान रिपब्लिकन के सदस्य भी रहे। ये गीतकार के अलावा कवि, शायर, अनुवादक, इतिहासकार और साहित्यकार भी थे।
20. (B) : वर्ष 1857 को गदर के समय लार्ड कैनिंग भारत के गवर्नर जनरल था। इस गदर के दमन के उपरांत भारत में ब्रिटेन का सर्वोच्च प्रशासनिक पदाधिकारी वायसराय कहलाने लगा। प्रथम वायसराय भी लार्ड कैनिंग (1858-1862) ही था।
21. (C): गांधीजी ने 12 मार्च, 1930 को अपने 78 अनुयायियों के साथ साबरमती आश्रम से दाण्डी (नौसारी गुजरात) तक नमक कानून के खिलाफ 200 किमी. की यात्रा की।
22. (B) : फिरोजशाह तुगलक (1351-1388) ने राजस्व व्यवस्था के अंतर्गत अपने शासनकाल में 24 कष्टदायक करों को समाप्त कर केवल चार कर खराज (लगान), खुम्स (युद्ध में लूट का माल), जजिया एवं जकात को वसूलने का आदेश दिया। ब्राह्मणों पर जजिया कर लागू करने वाला यह पहला मुसलमान शासक था।
23. (D): स्वतंत्र भारत में प्रथम आम चुनाव 1952 में हुआ था। इस आम चुनाव में कांग्रेस 489 सीटों में 364 सीट पर जीत दर्ज की थी। यह आम चुनाव पांच माह तक चला था।
24. (C): सूर्य पृथ्वी से 15 करोड़ किमी. दूरी पर है, जिसका प्रकाश पृथ्वी पर 8 मिनट 20 सेकण्ड में पहुंचता है। सूर्य पृथ्वी से 109 गुणा बड़ा एवं 3 लाख 35 हजार गुणा भारी है, लेकिन उसका गुरुत्वाकर्षण पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण से मात्र 28 गुना अधिक है।
25. (D): क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है, जिसका भारत का सबसे छोटा राज्य गोवा है. जिसका क्षेत्रफल 3702 वर्ग किमी. है।
26. (D): जलोढ़ मिट्टी भारत के लगभग 22% क्षेत्रफल में पायी जाती है। यह नदियों द्वारा लायी गयी मिट्टी है। इस मिट्टी में पोटास की बहुलता होती है लेकिन नाइट्रोजन, फास्फोरस एवं ह्यूमस की कमी होती है। पुराने जलोढ़ को बांगर तथा नई जलोढ़ खादर कहा जाता है। इसमें धान, गेहूं, मक्का, तिलहन, दलहन, आलू आदि फसलें उगायी जाती हैं। हरियाणा राज्य को बुनकारों का नगर कहा जाता है।
27. (A): भारत के हरियाणा उत्तर भारत का एक राज्य है, जिसकी स्थापना 1966 ई. में हुई थी।
28. (C): भारत में मैंगनीज का सर्वाधिक उत्पादन ओडिशा राज्य से होता है। इसके बाद द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र का स्थान है। मैंगनीज उत्पादन की दृष्टि से भारत का विश्व में तीसरा स्थान है।
29. (C): बारदोली तालुका में भू-राजस्व के निर्धारण अर्थात् 20% वृद्धि में करना ही इस आंदोलन का मुद्दा था। यह सत्याग्रह अक्टूबर, 1928 ई. में गुजरात के किसानों के द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल के नेतृत्व में चलाया गया।
30. (A): नीति निदेशक तत्व आयरलैंड के संविधान से ग्रहण किया गया है। इन्हें संवैधानिक शक्ति प्राप्त नहीं है (अनुच्छेद 37) अर्थात् इसे न्यायालय द्वारा लागू नहीं कराया जा सकता है। अनुच्छेद 38 के अनुसार राज्य लोक कल्याण की सुरक्षा और अभिवृद्धि के लिए सामाजिक व्यवस्था का निर्माण करेगा।
31. (A): गरीबी रेखा की अवधारणा मूल मानवीय आवश्यकताओं को पूरा कर पाने में असमर्थता से जुड़ी है। 1962 में भारत सरकार द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ दल द्वारा सुझाव दिया गया कि दैनिक भोजन से व्यक्ति को ग्रामीण क्षेत्र 2400 कैलोरी और नगरीय क्षेत्र में 2250 कैलोरी प्राप्त होना चाहिए।
32. (C): पाचंवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबी उन्मूलन के साथ आत्मनिर्भरता प्राप्त करना था। 1975-76 में आपातकाल के कारण योजना की अवधि अवरुद्ध हुई। इस काल में न्यूनतम आवश्यक कार्यक्रम 1974, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना (2 अक्टूबर, 1979), काम के बदले अनाज कार्यक्रम (1977-78) एवं अंत्योदय योजना की शुरुआत हुई।
33. (C): भारतीय संविधान में वर्तमान में 448 अनुच्छेद, 25 भाग, 12 अनुसूची तथा 5 परिशिष्ट हैं। प्रारंभ में इसमें 395 अनुच्छेद (Articles); 22 भाग (Parts) तथा 8 अनुसूची ( Schedule) थे।
34. (C): 2005 में प्रारंभ भारत सरकार के इस फ्लैगशिप कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं की एक तिहाई भागीदारी के साथ उस प्रत्येक परिवार को जिसके प्रौढ़ सदस्य स्वेच्छा से बिना कौशल का शारीरिक कार्य करना चाहते हैं। वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिवसों की गारंटीयुक्त मजदूरी – रोजगार प्रदान करके देश के ग्रामीण क्षेत्रों में परिवारों की आजीविका सुरक्षा को बढ़ाना है।
35. (D): भारत के ऊन उत्पादन को बढ़ाने के लिए भेड़ की मेरिनो नस्ल को आयतित किया गया है। मेरिनो ऑस्ट्रेलिया में पाई जाने वाली भेड़ की एक किस्म है, जो मुख्य रूप से मर्रे-डार्लिंग बेसिन में पाये जाते हैं। इन भेड़ से 3-5 किग्रा. ऊन प्रतिवर्ष प्रति भेड़ से प्राप्त होता है।
36. (A): अमेरिका की टेनेसी नदी घाटी परियोजना के आधार पर दामोदर नदी घाटी परियोजना की स्थापना 1948 ई. में की गयी। यह भारत की प्रथम बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना है। यह झारखण्ड एवं पश्चिम बंगाल की संयुक्त परियोजना है। इसके अंतर्गत 8 बांध, 1 अवरोधक एवं 3 तापीय विद्युत केन्द्रों की स्थापना का प्रावधान किया गया है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here