Jharkhand – Question Bank – चतुर्थ सयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा – 2010
Jharkhand – Question Bank – चतुर्थ सयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा – 2010
1. किस शासक को ग्राण्ड ट्रंक रोड के निर्माण का श्रेय दिया जाता है ?
(A) बाबर
(B) कृष्णदेवराय
(C) जहांगीर
(D) शेरशाह सूरी
2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही कालानुक्रम है?
(A) शंकराचार्य-रामानुज-चैतन्य
(B) रामानुज- शंकराचार्य-चैतन्य
(C) रामानुज-चैतन्य-शंकराचार्य
(D) शंकराचार्य-चैतन्य र -रामानुज
3. महमूद गजनी के साथ भारत आने वाला मुस्लिम विद्वान था :
(A) इब्नबतूता
(B) अलबरूनी
(C) अमीर खुसरो
(D) फरिश्ता
4. निम्नलिखित युग्मों में से गलत युग्म को पहचानिए :
(A) चिश्ती – दिल्ली और दोआब
(B) सुहरावर्दी – सिंध
(C) औलिया – मध्य प्रदेश
(D) फिरदौसी – बिहार
5. ब्रिटिश शासन द्वारा निम्नलिखित में रैयतवाड़ी प्रथा लागू की गयी थी :
(A) बंगाल प्रेसीडेन्सी
(B) मद्रास प्रेसीडेन्सी
(C) बम्बई प्रेसीडेन्सी
(D) बम्बई एवं मद्रास प्रेसीडेन्सी
6. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कलकत्ता में हुआ।
2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का दूसरा अधिवेशन दादाभाई नौरोजी की अध्यक्षता में हुआ।
3. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा मुस्लिम लीग, दोनों ने लखनऊ में 1916 ई. में अधिवेशन किये तथा लखनऊ समझौता सम्पन्न किया।
उपयुक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है / हैं ?
(A) 1 और 2
(B) केवल 2
(C) 2 और 3
(D) केवल 3
7. मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड की रिपोर्ट :
(A) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909 का आधार बनी
(B) भारत सरकार अधिनियम, 1919 का आधार बनी
(C) भारत सरकार अधिनियम, 1935 का आधार बनी
(D) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 का आधार बनी
8. निम्नलिखित स्थानों में से कहां महात्मा गांधी ने भारत में सर्वप्रथम सत्याग्रह प्रारम्भ किया ?
(A) अहमदाबाद
(B) बारदोली
(C) चम्पारण
(D) खेड़ा
9. संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय इसलिए किया गया, क्योंकि :
(A) यह एक शुभ दिन था
(B) इस तिथि को 1942 ई. में भारत छोड़ो आन्दोलन प्रारम्भ किया गया था
(C) कांग्रेस ने इस तिथि को 1930 ई. में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था
(D) इनमें से कोई नहीं
10. इण्डियन स्टैण्डर्ड टाइम (आइ.एस.टी.) और ग्रीनविच मीन टाइम (जी.एम.टी.) में कितने समय का अंतर होता है ?
(A) 5 घण्टे, 10 मिनट
(B) 5 घण्टे, 20 मिनट
(C) 5 घण्टे, 30 मिनट
(D) 5 घण्टे, 40 मिनट
11. इनमें से किस राज्य में अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या सबसे अधिक है ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) सिक्किम
(C) मध्य प्रदेश
(D) झारखण्ड
12. इनमें से किस शहर को ‘दक्षिण भारत का मैनचेस्टर’ कहा जाता है ?
(A) कोयम्बटूर
(B) चेन्नई
(C) बंगलुरु
(D) मदुरई
13. भारत के किस राज्य में विश्व का सबसे बड़ा ‘थोरियम’ का भण्डार है ?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) आंध्र प्रदेश
(D) असम
14. कौन-सा वार्षिक मेला ऊंट के व्यापार के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) पुष्कर मेला
(B) कुम्भ मेला
(C) सोनपुर मेला
(D) सूरजकुण्ड मेला
15. ग्रेट हिमालय की ऊंचाई क्या है ?
(A) 8850 मी. (ए.एस.एल.)
(B) 8815 मी. (ए.एस.एल.)
(C) 8890 मी. (ए.एस.एल.)
(D) 8800 मी. (ए.एस.एल.)
16. निम्नलिखित केन्द्र शासित प्रदेशों में से औंज जनजाति के लोग किसमें रहते हैं ?
(A) अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह
(B) दादर एवं नगर हवेली
(C) दमन और दीव
(D) लक्षद्वीप
17. निम्नलिखित राष्ट्रमार्गों में से किसकी सबसे अधिक लम्बाई है ?
(A) आगरा-मुम्बई
(B) चेन्नई-थाणे
(C) कोलकाता-हजीरा
(D) पुणे-मछलीपत्तनम
18. भारत का एक राज्य, जिससे होकर कर्क रेखा गुजरती है :
(A) जम्मू और कश्मीर
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) बिहार
(D) झारखण्ड
19. महाराष्ट्र के काली मिट्टी के क्षेत्र में कपास को गन्ने की फसल से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण है :
(A) इस क्षेत्र में कपास की उत्पादकता का घटना
(B) क्षेत्र की जलवायु में सामान्य परिवर्तन
(C) सिंचाई सुविधाओं के प्रसार के कारण यह क्षेत्र गन्ने की कृषि क अनुकूल बन गया है तथा गन्ने की फसल अधिक लाभप्रद है
(D) देश में चीनी की बढ़ती मांग और ऊंची कीमत
20. पृथ्वी के गर्भ में दूसरी सबसे ज्यादा पायी जाने वाली धातु कौन-सी है ?
(A) लौह
(B) एल्युमिनियम
(C) तांबा
(D) जस्ता
21. इनमें से कौन-सा खरीफ फसल नहीं है ?
(A) कपास
(B) मूंगफली
(C) मकई
(D) सरसों
22. इनमें से किस दक्षिण एशियाई देश में सबसे अधिक जनसंख्या का घनत्व है ?
(A) नेपाल
(B) पाकिस्तान
(C) भारत
(D) श्रीलंका
23. ‘कार्बन क्रेडिट’ का दृष्टिकोण इनमें से किससे शुरू हुआ ?
(A) क्योटो प्रोटोकॉल
(B) अर्थ शिखर सम्मेलन
(C) मॉण्ट्रियल प्रोटोकॉल
(D) G-8 शिखर सम्मेलन
24. विश्व का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक है :
(A) ब्राजील
(B) अमेरिका
(C) भारत
(D) जापान
25. निम्नलिखित में से कौन धातु- खनिज नहीं है ?
(A) हेमेटाइट
(B) बॉक्साइट
(C) जिप्सम
(D) लिमीनाइट
26. एशिया की विशाल नदी मेकांग निम्नलिखित में किसमें नहीं बहती ?
(A) चीन
(B) मलेशिया
(C) कम्बोडिया
(D) लाओस
27. रूपान्तरित चट्टानों की उत्पत्ति …….चट्टानों से होती है ।
(A) आग्नेय
(B) तलछटी
(C) आग्नेय तथा तलछटी दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
28. किस प्रजाति के सदस्यों की संख्या सर्वाधिक है?
(A) नीग्रोयड
(B) मंगोलॉयड
(C) ऑस्ट्रेलॉयड
(D) काकेशियाई
29. इनमें से कौन-सा जैव विविधता के लिए बड़ा खतरा है ?
(A) भंगुर पारितंत्र जैसे मैन्ग्रोव और नम भूमि
(B) हिमालय में अगम्य आवास (हैबीटैट)
(C) प्राकृतिक आवासों और वनस्पति का विनाश तथा झूम खेती
(D) आरक्षित जीव-मण्डल बनाना
30. समताप-मण्डल को जेट विमानों की उड़ान के लिए आदर्श माना जाता है, क्योंकि :
(A) इस परत में उपस्थित ओजोन के कारण ईंधन की खपत कम होती है
(B) इस परत में तापमान सम रहता है जो ईंधन की दक्षता के लिए अनुकूल परिस्थिति है
(C) यह परत विमान-भेदीशस्त्रों की मारक सीमा से बाहर है
(D) इस परत में बादल तथा अन्य मौसमी घटनाएं नहीं होती
31. प्रधानमंत्री को :
(A) लोकसभा द्वारा चुना जाता है
(B) संसद द्वारा चुना जाता है
(C) राष्ट्रपति द्वारा नियुक्ति किया जाता है
(D) लोकसभा में बहुमत प्राप्त पार्टी द्वारा नामित किया जाता है।
32. राज्य के नीति-निदेशक सिद्धान्त किस देश के संविधान से लिए गये हैं
(A) आयरलैण्ड
(B) कनाडा
(C) ब्रिटेन
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
33. भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त निम्न में से कौन-सा अधिकार गैर-नागरिक को भी उपलब्ध है ?
(A) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
(B) देश के किसी भाग में घूमने एवं बसने का अधिकार
(C) सम्पत्ति अर्जित करने का अधिकार
(D) संवैधानिक निराकरण का अधिकार
34. किसी दल को राष्ट्रीय दल के रूप में स्वीकृति तब मिलती है, जब वह :
(A) कुल मतदान का 5% प्राप्त करता है।
(B) सभी चुनाव क्षेत्रों में चुनाव लड़ता है
(C) चार से अधिक राज्यों में सत्ता प्राप्त करता है
(D) चार राज्यों में हुए मतदान का 5% प्राप्त करता है
35. भारत के संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किसके अनुसार प्रत्येक राज्य की कार्यपालिका शक्ति का उपयोग इस प्रकार किया जाएगा, जिससे संघ की कार्यपालिका शक्ति के प्रयोग में कोई अड़चन न हो या उस पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े ?
(A) अनुच्छेद 257
(B) अनुच्छेद 258
(C) अनुच्छेद 355
(D) अनुच्छेद 356
36. लोक लेखा समिति अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करती है
(A) लोकसभा के स्पीकर को
(B) नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक को
(C) भारत के राष्ट्रपति को
(D) संसदीय मामलों के मंत्री को
37. पंचायत समिति के सदस्य :
(A) जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप चुने जाते हैं
(B) पंचायत के सदस्यों द्वारा चुने जाते हैं
(C) जिलाधिकारी द्वारा मनोनीत किए जाते हैं
(D) खुली प्रतियोगिता के आधार पर भर्ती किए जाते हैं
38. निम्नलिखित में से कौन-सा कर, भारत में नहीं लिया जाता है ?
(A) सेवा कर
(B) शिक्षा कर
(C) सीमा कर
(D) मार्ग कर (Toll Tax)
39. भारत में किस तरह की अर्थव्यवस्था है ?
(A) समाजवादी
(B) मिश्रित
(C) गांधीवादी
(D) स्वतंत्र
40. भारत में मुद्रास्फीति दर की माप किस आधार पर होती है ?
(A) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(B) थोक मूल्य सूचकांक
(C) श्रमिकों का जीवन निर्वाह लागत सूचकांक
(D) उपरोक्त सभी
41. भारत में सबसे पहले किस राज्य में मूल्यवर्द्धित कर लागू हुआ ?
(A) झारखण्ड
(B) दिल्ली
(C) हरियाणा
(D) गोवा
42. डॉक्टरों द्वारा रोगी व्यक्ति के पेट की आन्तरिक परीक्षा हेतु प्रयुक्त अंतदर्शी (एण्डोस्कोप) प्रकाश के :
(A) परावर्तन पर निर्भर है
(B) प्रकीर्णन पर निर्भर
(C) अपर्वतन पर निर्भर है
(D) पूर्ण आंतरिक परावर्तन पर निर्भर है।
43. 2011 की जनगणना में जाति को सम्मिलित करने की सहमति देने वाले मंत्रियों के समूह (GoM) के प्रमुख कौन थे ?
(A) शरद पवार
(B) पी.सी. चिदम्बरम
(C) एस. एम. कृष्णा
(D) प्रणब मुखर्जी
44. राष्ट्रपति श्रीमती पाटिल ने हाल ही में अपने दक्षिण-पूर्व एशियन राष्ट्रों के दौरे के दौरान लाओस को कितना कर्ज दिया ?
(A) 52 मिलियन डॉलर
(B) 62 मिलियन डॉलर
(C) 72 मिलियन डॉलर
(D) 82 मिलियन डॉलर
45. फॉकलैण्ड द्वीप के नजदीक तेलनिष्कासन को लेकर किन दो देशों के बीच कूटनीतिक युद्ध प्रारम्भ हो गया है ?
(A) वेनेजुएला एवं कोलम्बिया
(B) पेरू एवं ब्राजील
(C) अर्जेन्टीना एवं पराग्वे
(D) इंग्लैण्ड एवं अर्जेन्टीना
46. फिलाटेलिस्ट क्या करता है ?
(A) सिक्के जमा करता है
(B) डाक टिकट जमा करता है
(C) पक्षियों की तस्वीरें जमा करता है
(D) पंख जमा करता है
47. किस वर्ष में प्रथम ओलम्पिक खेलों का आयोजन हुआ था ?
(A) 766 ई. पू.
(B) 676 ई. पू.
(C) 776 ई.पू.
(D) 667 ई. पू.
48. केथारसिस (Catharsis) किसे कहते हैं ?
(A) न्यूजीलैण्ड की एक चिड़िया
(B) एक जंगली जानवर
(C) भावनात्मक अभिव्यक्ति
(D) ग्रीक नाटक का एक पात्र
49. ‘क्राई द पीकॉक’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) खुशवंत सिंह
(B) मोरारजी देसाई
(C) अनिता देसाई
(D) अरुण गांधी
50. ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार’ प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थीं ?
(A) महादेवी वर्मा
(B) अमृता प्रोतम
(C) महाश्वेता देवी
(D) आशापूर्णा देवी
51. एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?
(A) पी.टी. उषा
(B) सुनीता रानी
(C) साइनी अब्राहम
(D) कमलजीत संधू
52. सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है :
(A) चीनी
(B) अंग्रेजी
(C) बंगाली
(D) स्पेनिश
53. सम्पूर्ण राष्ट्रगान का वादन (गायन) काल है :
(A) 50 सेकण्ड
(B) 45 सेकण्ड
(C) 52 सेकण्ड
(D) 55 सेकण्ड
54. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण निम्नलिखित विभागों / मंत्रालयों में से किसका संलग्न कार्यालय है ?
(A) संस्कृति
(B) पर्यटन
(C) विज्ञान और प्रौद्योगिकी
(D) मानव संसाधान विकास
उत्तर व्याख्या सहित
1. (D) : ग्राण्ड ट्रंक रोड के निर्माण का श्रेय शेरशाह सूरी को जाता है। शेरशाह को ‘मार्ग निर्माता’ के रूप में जाना जाता है। बंगाल के सोनार गांव से लेकर आगरा, दिल्ली एवं लाहौर होते हुए सिंध तक (ग्राण्ड ट्रंक रोड) का निर्माण शेरशाह की देन है।
2. (A) : धार्मिक आंदोलनों के मुख्य प्रणेताओं का सही कालानुक्रम इस प्रकार है – शंकराचार्य, रामानुज, माधव, रामानंद, दादू, गुरु नानक एवं चैतन्य |
3. (B) : अलबरुनी का असली नाम अबु – रैहान मुहम्मद था। महमूद गजनी के साथ ‘तहरीक-ए-हिन्द’ के लेखक अलबरूनी तथा इतिहासकार उत्बी एवं बैहाकी भी भारत आये थे। ये एक अरब यात्री थे, जिनकी रचना को 11वीं शताब्दी का ‘भारत दर्पण’ कहा जाता है। इस इतिहासकार ने हिन्दुओं की भर्त्सना करते हुए भी उनके प्रति सहानुभूति प्रकट की थी। इसे भारत का ‘प्रथम भारत शास्त्री ‘ कहा जाता है ।
4. (C) : सही सुमेलित इस प्रकार है
सम्प्रदाय – क्षेत्र
चिश्ती – दिल्ली और दोआब
सुहारवर्दी – सिन्ध
औलिया – दिल्ली
फिरदौसी – बिहार
5.(D) : रैयतवाड़ी व्यवस्था के अंतर्गत प्रत्येक पंजीकृत भूमिदार भूमि का स्वामी होता था, जो सरकार को लगान देने के लिए उत्तरदायी था। भूमि कर (लगान) न देने की स्थिति में उसे भू-स्वामित्व के अधिकार से वंचित होना पड़ता था। प्रथम बार रैयतवाड़ी भूमि कर व्यवस्था को 1792 ई. में मद्रास के ‘बारामहल’ जिले लागू किया गया था। में
6. (C) : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन 1885 ई. में बम्बई में डब्ल्यू.सी. बनर्जी की अध्यक्षता में तथा दूसरा अधिवेशन 1886 ई. में कलकत्ता में दादाभाई नौरोजी की अध्यक्षता में हुआ जबकि 1916 ई. में लखनऊ सम्मेलन के कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता अम्बिका चरण मजूमदार ने की थी। था,
7. (B) : मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड की रिपोर्ट ‘ भारत सरकार अधिनियम, 1919’ का आधार बनी। 1919 ई. में मॉण्टेग्यू भारत के सचिव तथा लॉर्ड चेम्सफोर्ड वायसराय थे।
8. (C) : गांधीजी ने दक्षिण अफ्रीका से लौटने के पश्चात प्रथम सत्याग्रह आंदोलन 1917 ई. में बिहार प्रांत के चम्पारण जिले में नील की खेती करने वाले किसानों पर यूरोपीय मालिकों द्वारा किए जा रहे अत्याचारों के खिलाफ चलाया, जिसमें उन्हें पूर्ण सफलता भी मिली। यह गांधीजी की पहली राजनीतिक जीत थी। चम्पारण सत्याग्रह आंदोलन के दौरान ही रवीन्द्रनाथ टैगोर ने सर्वप्रथम गांधीजी को ‘महात्मा’ की उपाधि दी थी ।
9. (C) : भारतीय संविधान को 26 जनवरी के दिन ही लागू करने का निर्णय इसलिए लिया गया, क्योंकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने इसी तिथि को 1930 ई. में प्रथम स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था।
10.(C) : इण्डियन स्टैण्डर्ड टाइम (IST) और ग्रीनविच मीन टाइम (GMT) में 5 घंटे, 30 मिनट का अंतर होता है। चूंकि, देशान्तर पर 4 मिनट का अंतर होता है। भारत में स्टैण्डर्ड टाइम के लिए इलाहाबाद के पास अवस्थित नैनी के देशान्तर को माना गया है, जिसका देशान्तर 82½ E है । इस प्रकार इण्डियन स्टैण्डर्ड टाइम और ग्रीनविच मीन टाइम में समय का अंतर 824 x 4 = 330 मिनट अर्थात् 5 घंटे, 30 मिनट।
11.(C) : जनगणना 2011 के अनुसार भारत में अनुसूचित जनजातियों की सबसे अधिक जनसंख्या मध्य प्रदेश में है। मध्य प्रदेश में अनुसूचित जनजाति की कुल जनसंख्या 153,16,784 है, जो राज्य की कुल जनसंख्या का 14.69% है। सबसे कम अनुसूचित जनजाति जनसंख्या वाला राज्य पंजाब एवं हरियाणा है, जहां की जनसंख्या जनगणना 2011 के अनुसार 0 (शून्य) है। प्रतिशतता की दृष्टिकोण से सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या वाला राज्य मिजोरम है, जहां अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या 94.4% है।
12.(A) : कोयम्बटूर (तमिलनाडु) को ‘दक्षिणी भारत का मैनचेस्टर ‘ जबकि कानपुर (उत्तर प्रदेश) को ‘उत्तर भारत का मैनचेस्टर’ कहा जाता है। मुम्बई को भारत की ‘सूती वस्त्रों की राजधानी’ के उपनाम से जाना जाता है। अहमदाबाद (गुजरात) को ‘पूर्व का बोस्टन’ के उपनाम से जाना जाता है।
13.(A) : थोरियम में मोनाजाइट, एलैनाइट और थोरियेनाइट खनिजों को शामिल किया जाता है। विश्व का सबसे बड़ा थोरियम भंडार वाला देश भारत है। यह केरल और तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में सर्वाधिक पाया जाता है। इसके अलावा बिहार और राजस्थान इसके अन्य उत्पादक राज्य हैं।
14. (A) : पुष्कर मेला (राजस्थान) ऊंट के व्यापार के लिए प्रसिद्ध है। यह मेला पुष्कर झील के किनारे अक्टूबर-नवम्बर माह में लगता है। संयोगवश पुष्कर ही भारत में एकमात्र ऐसा स्थान है, जहां आज भी ब्रह्माजी की पूजा होती है ।
15. (A) : माउण्ट एवरेस्ट की ऊंचाई 8850 मी. है। यह महान हिमालय में अवस्थित है। महान हिमालय पर्वतमाला की सबसे प्रमुख तथा सर्वोच्च चोटी है।
16.(A) : अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा केन्द्र शासित प्रदेश है। यहां पर औंज, जारवा, निकोबारी, सेन्टीनली, अण्डमानी शेम्पेन आदि जनजातियां निवास करती हैं।
17. (C): राष्ट्रीय राजमार्ग – लम्बाई (किमी. में)
आगरा- मुम्बई राजमार्ग (NH-3 ) – 1161
चेन्नई-थाणे राजमार्ग (NH-4) – 1235
कोलकाता-हजीरा राजमार्ग (NH-5) – 1949
पुणे-मछलीपत्तनम राजमार्ग (NH-6) – 841
18. (D) : कर्क रेखा भारत के आठ राज्यों से होकर गुजरती है। ये आठ राज्य हैं- 1. गुजरात, 2. राजस्थान, 3. मध्य प्रदेश, 4. छत्तीसगढ़ 5. झारखण्ड, 6. पं. बंगाल, 7. त्रिपुरा, 8. मिजोरम।
19. (C) : महाराष्ट्र की काली मिट्टी के क्षेत्र में कपास को गन्ने की फसल से प्रतिस्पर्द्धा का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा इस क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं के प्रसार के कारण हुआ है।
20.(A) : पृथ्वी के गर्भ में दूसरा सबसे ज्यादा पाया जाने वाला धातु लोहा (Fe) है, जबकि पृथ्वी के भू-गर्भ में सर्वाधिक पाए जाना वाला धातुई तत्व ऑक्सीजन है। भू-पर्पटी में उपस्थित तत्वों का अवरोही क्रम इस प्रकार है- ऑक्सीजन, सिलिकन, एल्युमीनियम, लोहा, कैल्शियम, सोडियम, पोटैशियम, शियम, मैग्नीशियम
21. (D) : खरीफ फसलों को बोते समय अधिक तापमान एवं आर्द्रता तथा पकते समय शुष्क वातावरण की आवश्यकता होती है। धान, मक्का, ज्वार, बाजरा, मूंग, मूंगफली, गन्ना, कपास आदि प्रमुख खरीफ फसले हैं। जबकि रबी फसलों (rabi crops) को बोते समय कम तापमान तथा पकते समय शुष्क और गर्म वातावरण की आवश्यकता होती है। ये फसलें सामान्यतः अक्टूबर-नवम्बर के महीनों में बोयी जाती हैं। गेहूं, जौ, चना, सरसों, बरसीम आदि प्रमुख रबी फसलें हैं ।
22. (C) : दिए गए विकल्पों में से दक्षिण एशियाई देशों में सर्वाधिक जनघनत्व भारत में है। भारत का जनघनत्व 382 व्यक्ति प्रतिवर्ग किलोमीटर है, जबकि पाकिस्तान, श्रीलंका व नेपाल का जनघनत्व क्रमश: 215, 212 व 201 व्यक्ति प्रतिवर्ग किलोमीटर है।
23.(A) : ‘कार्बन क्रेडिट’ की संकल्पना क्योटो प्रोटोकॉल से उदभूत हुई है। एक कार्बन क्रेडिट एक टन कार्बन के समतुल्य होता है।
24.(C): भारत विश्व का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश है। भारत दूध उत्पादन के क्षेत्र में 2000 ई. से ही विश्व में सर्वोच्च स्थान पर बना हुआ है।
25. (C) : जिप्सम धातु खनिज के अंतर्गत नहीं आता है। हेमेटाइट,
26. (B) : बॉक्साइट एवं लिमोनाइट धातु खनिज के अंतर्गत आता है। मेकांग नदी तिब्बत से निकाल कर चीन, लाओस, कम्बोडिया और वियतनाम से प्रवाहित होती हुई दक्षिणी चीन सागर में जा गिरती है। इस नदी की कुल लम्बाई 4123 किमी. है।
27. (C) : रूपान्तरित चट्टानों की उत्पत्ति आग्नेय तथा परतदार, दोनों ही प्रकार की चट्टानों से होती है। आग्नेय एवं परतदार चट्टानों में ताप एवं दबाव के कारण परिवर्तन या रूपान्तरण हो जाने से रूपान्तरित या कायान्तरित चट्टानों का निर्माण होता है।
28. (B) : विश्व में मंगोलॉयड प्रजाति के सदस्यों की संख्या सबसे ज्यादा है। इस प्रजाति का निवास केवल एशिया महाद्वीप में पाया जाता है।
30. (D) : समताप मंडल में बादलों का अभाव पाया जाता है तथा धूल-कण एवं जलवाष्प भी नाममात्र के ही मिलते हैं। इस प्रकार समताप मंडल में बादल तथा अन्य मौसमी घटनाएं नहीं होती हैं। यही कारण है कि समताप मंडल को जेट विमानों की उड़ानों हेतु आदर्श माना जाता है।
31.(C) : प्रधानमंत्री के चयन तथा नियुक्ति के सम्बन्ध में संविधान के अनुच्छेद 75 में केवल यह प्रावधान किया गया है कि प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करेगा। सामान्य प्रथा यह है कि राष्ट्रपति उसी व्यक्ति को प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त करता है, जो लोकसभा में बहुमत प्राप्त दल का नेता हो ।
32. (A) : व्याख्या – देन
पूर्व सोवियत संघ – मौलिक कर्तव्य
आस्ट्रेलिया – समवर्ती सूची
कनाडा – संघात्मक व्यवस्था
आयरलैण्ड – राज्य के नीति निदेशक तत्व, राज्य सभा में मनोनयन
फ्रांस – गणतंत्रात्मक शासन व्यवस्था |
33. (D) : भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त संवैधानिक निराकरण का अधिकार भारतीय नागरिकों के साथ-साथ विदेशी नागरिकों (गैर भारतीय नागरिक) को भी उपलब्ध है।
35. (A) : अनुच्छेद 257 के अनुसार प्रसामान्य समय में यह सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक राज्य की कार्यपालिका शक्ति का इस प्रकार प्रयोग किया जाएगा, जिससे संघ की कार्यपालिका शक्ति के प्रयोग में कोई अड़चन न हो या उस पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
36. (A) : लोक लेखा समिति अपनी रिपोर्ट लोकसभा के स्पीकर (अध्यक्ष) को प्रस्तुत करती है। लोक लेखा समिति को प्राक्कलन समिति की जुड़वां बहन कहा जाता है। इस समिति में कुल 22 सदस्य होते हैं, जिनमें से 15 सदस्य लोकसभा से तथा शेष 7 सदस्य राज्यसभा से चुने जाते हैं। 1967 ई. से स्थापित प्रथा के अनुसार इस समिति के अध्यक्ष के रूप में विपक्ष के किसी भी सदस्य को नियुक्त किया जाता है।
37.(A) : पंचायत समिति के सदस्य जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से चुने जाते हैं। 73 वें संविधान के अनुसार पंचायत समिति का उस राज्य में गठन नहीं किया जाएगा, जिसकी जनसंख्या 20 लाख से कम है। पंचायत समिति बड़ी जनसंख्या वाले राज्यों में ग्राम पंचायत एवं जिला परिषद के बीच की कड़ी के रूप में स्थित हैं। 73वें संविधान संशोधन से इस समिति को संवैधानिक दर्जा प्राप्त है।
38. (D) : सेवा कर (Service Tax), शिक्षा कर (Education Tax), सीमा शुल्क, (Custom Duty) आयकर (Income Tax), निगम कर, धन कर, ऐस्टेट ड्यूटी (Estate Duty), उपहार कर, केन्द्रीय उत्पाद शुल्क (Central Excise Duty), केन्द्रीय ब्रिक्री कर (Central Sales Tax) आदि भारत सरकार द्वारा लिया जाता है। जबकि होटल प्राप्तियों पर कर, भू-राजस्व, कृषि आय कर, व्यवसाय कर, रोजगारों पर कर, राज्य उत्पाद शुल्क, स्टाम्प एवं पंजीयन शुल्क, वाहनों पर कर, वस्तुओं एवं यात्रियों पर परिवहन कर, विद्युत पर कर एवं शुल्क प्रवेश कर, विज्ञापन कर, शिक्षा उपकर (Education Cess), कच्चे जूट पर कर, सट्टेबाजी पर कर, मार्ग कर (Toll Tax) आदि राज्य सरकारों द्वारा संगृहीत किए जाते हैं। वर्तमान में सभी करों को विलोपित कर वस्तु एवं सेवा कर (GST) लागू किया गया है। “
39.(B) : भारतीय अर्थव्यवस्था मिश्रित अर्थव्यवस्था की श्रेणी में आती है। मिश्रित अर्थव्यवस्था से तात्पर्य ऐसी अर्थव्यवस्था से है, जिसके अंतर्गत सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र का सहअस्तित्व होता है।
40. (B) : भारत में मुद्रास्फीति (Inflation) की माप थोक मूल्य सूचकांक के आधार पर की जाती है।
41.(C) : मूल्यवर्द्धित कर (VAT) एक सामान्य परोक्ष कर है, जो वस्तुओं तथा सेवाओं के आदान-प्रदान के प्रत्येक बिन्दु पर प्राथमिक उत्पादन से लेकर अंतिम उपभोग पर लगाया जाता है। भारत में सर्वप्रथम हरियाणा में मूल्यवर्द्धित कर लागू हुआ।
42.(D) : पेट तथा शरीर के अन्य आंतरिक भागों की जानकारी हेतु प्रयुक्त किया जाने वाला यंत्र एण्डोस्कोपी पूर्ण आंतरिक परावर्तन परिघटना के आधार पर कार्य करता है। अपने कम वजन तथा छोटे आकार के कारण प्रकाश तंतु का उपयोग एण्डोस्कोपी में होता है।
43.(D) : 2011 की जनगणना में जाति को सम्मिलित करने की सहमति देने वाले मंत्रियों के समूह (Group of Ministers) के प्रमुख तत्कालीन वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी थे। देश में जातीय गणना इसके पूर्व 1931 इ. में कराई गई थी ।
45.(D) : फॉकलैण्ड द्वीप के निकट तेल निष्कासन को लेकर इंग्लैण्ड एवं अर्जेन्टीना के बीच कूटनीतिक युद्ध प्रारंभ हो गया है। फॉकलैण्ड अर्जेन्टीना के निकट स्थित द्वीप समूह है, जिस पर कई वर्षों से इंग्लैण्ड का अधिकार है।
46.(B) : फिलाटेलिस्ट (Philatelist) मुख्यतः डाक टिकटों का संग्रह करता है। डाक टिकटों का संग्रह फिलाटेली (Philately) कहलाता है।
47.(C) : प्रथम ओलम्पिक खेलों का आयोजन 776 ई.पू. में यूनान (ग्रीस) के ओलम्पिया नामक नगर में हुआ था। इसी स्थान के नाम पर इन खेलों का नामकरण ओलम्पिक हुआ। आधुनिक ओलम्पिक खेलों की शुरुआत 1896 में एथेन्स (यूनान) में आयोजित खेलों से हुई मानी जाती है।
49.(C) : ‘क्राई द पीकॉक’ नामक पुस्तक की रचयिता अनिता देसाई है। यह पुस्तक वर्ष 1963 ई. में प्रकाशित हुई। ‘फायर ऑन द माउंटेन’ ‘इन कस्टडी’, ‘क्लियर लाईट आफ डे’ आदि इनकी अन्य कृतियां हैं। अनिता देसाई को भारत सरकार ने पद्मश्री और वर्ष 2014 में पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया है।
50.(D) : ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार’ प्राप्त करने वाली पहली महिला साहित्यकार आशापूर्णा देवी थीं। उन्हें उनकी कृति ‘प्रथम प्रतिश्रुति’ बांग्ला के लिए 1976 ई. में ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया गया था।
51.(D) : एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला कमलजीत सन्धू थी। जिसने (1970 ई. के बैंकॉक एशियाई में 4000 मी. दौड़ में यह उपलब्धि हासिल की थी।
52. (A) : विश्व में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा चीनी है, जिसे मन्दारिन के नाम से भी जाना जाता है। इसके पश्चात क्रमशः अंग्रेजी, हिन्दी एवं स्पेनिश भाषाओं का क्रम आता है।
53. (C) : सम्पूर्ण राष्ट्रगान (National anthem) का वादन (गायन) काल 52 सेकण्ड है, जबकि इसके संक्षिप्त गायन (प्रथम तथा अंतिम पंक्ति) का समय 20 सेकण्ड है। भारत का राष्ट्रगान रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा रचित ‘जन-गण-मनअधिनायक’ है। इसे संविधान सभा ने 24 जनवरी, 1950 को अपनाया था। राष्ट्रगान सर्वप्रथम 27 दिसम्बर, 1911 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन में गाया गया था।
54.(A): भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की स्थापना 1861 ई. में की गयी थी, जो अब मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सांस्कृतिक विभाग के अधीन है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here