Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-10)

Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-10)

1. बीपीएल परिवारों के लिये एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराये जाने वाली योजना का नाम क्या है ?
(A) मिशन इंद्रधनुष
(B) प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
(C) अटल पेंशन योजना
(D) उज्ज्वल डिस्काउंट एश्योरेंस योजना
2. बाहरी त्वचा, बालों और पंखों में कौन सा प्रोटीन पाया जाता है ?
(A) मायोसिन
(B) केरातिन
(C) टयूबिलिन
(D) एक्टिन
3. जलवायु परिवर्तन 2015 पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन के 21 वें सम्मेलन का आयोजन कहां हुआ था ?
(A) न्यूयॉर्क
(B) नई दिल्ली
(C) मास्को
(D) पेरिस
4. भारत के किस राज्य में पंचमढ़ी जीवमंडल रिजर्व स्थित है ?
(A) झारखण्ड
(B) मध्य प्रदेश
(C) असम
(D) ओडिशा
5. झारखण्ड राज्य में कितने जिलों का विभाजन हुआ है?
(A) 3
(B) 5
(C) 6
(D) 8
6. मौर्य राजवंश के संस्थापक कौन हैं ?
(A) अशोक
(B) बिन्दुसार
(C) चंद्रगुप्त मौर्य
(D) हर्षवर्द्धन
7. गाणितज्ञ और ज्योतिषी ‘आर्यभट्ट’ का जन्म किस युग के दौरान हुआ था ?
(A) गुप्त युग
(B) विक्रम संवत
(C) हर्ष काल
(D) शालिवाहन युग
8. शाहजहां ने निम्नांकित में से किस स्मारक का निर्माण नहीं किया था ?
(A) जामा मस्जिद
(B) ताज महल
(C) लाल किला
(D) कुतुबमीनार
9. अम्ल वर्षा जिन गैसों के उत्सर्जन के कारण होती है, उनमें से एक है:
(A) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(B) कार्बन डाईऑक्साइड
(C) कार्बन मोनोऑक्साइड
(D) क्लोरीन
10. निम्नांकित में से 2016 के ‘रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता कौन है ?
(A) थोडुर मदबुस कृष्ण
(B) संजीव चतुर्वेदी
(C) नीलेमा मिश्रा
(D) संदीप पांडे
11. निम्नलिखित में से कौन सा एक “नोबल गैस” नहीं है ?
(A) हीलियम
(B) आर्गन
(C) क्सीनन
(D) हाइड्रोजन
12. कौन-सा भूकंप और संबंधित घटनाओं के वैज्ञानिक अध्ययन से संबद्ध है ?
(A) अंतरिक्ष – विज्ञान
(B) पारिस्थितिकी
(C) भूकंप विज्ञान
(D) जीवविज्ञान
13. ओजोन परत की कमी के लिये जिम्मेदार एक कार्बनिक यौगिक का नाम है :
(A) एसीटैल्डिहाइड
(B) बंजर
(C) क्लोरोमीथेन
(D) थिलबेंजीन
14. कौन-सा एक अक्षय संसाधन नहीं है?
(A) भू-ऊष्णीय ताप
(B) हवा
(C) भूजल
(D) वर्षा
15. झारखण्ड राज्य में सर्वोच्च पर्वत शिखर का नाम क्या है ?
(A) राजमहल पहाड़ी
(B) सतपुड़ा रेंज
(C) पारसनाथ
(D) मैकल हिल्स
16. कुरुक्षेत्र कहां स्थित है ?
(A) नई दिल्ली
(B) राजस्थान
(C) पश्चिम बंगाल
(D) हरियाणा
17. निम्न में कौन “पंजाब का शेर” नाम से लोकप्रिय है ?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) बिपिन चन्द्र पाल
(C) लाला लाजपत राय
(D) सोहन सिंह भखना
18. 12 मार्च, 1930 में गांधीजी ने “दांडी मार्च” कहां से शुरू किया था ?
(A) एसलाली
(B) साबरमती आश्रम
(C) नवागेम
(D) आनंद
19. निम्नांकित में से कौन-सा प्रदूषक नहीं है ?
(A) टाइटेनियम डाइऑक्साइड
(B) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(C) कार्बन मोनोऑक्साइड
(D) वाष्पशील कार्बनिक यौगिक
20. झारखण्ड के पहाड़ी क्षेत्र में ‘सारंडा वन’ कहां स्थित है ?
(A) पश्चिम सिंहभूम
(B) पूर्वी सिंहभूम
(C) सराईकेला-खरसावां
(D) सिमडेगा
21. पर्यावरण संरक्षण अधिनियम कब अस्तित्व में आया था ?
(A) 1980
(B) 1986
(C) 1990
(D) 1992
22. “वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर” का मुख्यालय कहां है?
(A) स्विट्जरलैंड
(B) जर्मनी
(C) फ्रांस
(D) नीदरलैंड
23. राजा बिंबिसार, अजातशत्रु और उदयभद्र, किस राजवंश के हैं ?
(A) हर्यक वंश
(B) बरहट्टता राजवंश
(C) शिशुनाग राजवंश
(D) मौर्य राजवंश
24. हेमू और अकबर के बीच कौन-सी लड़ाई हुई थी ?
(A) पानीपत की पहली लड़ाई
(B) पानीपत की दूसरी लड़ाई
(C) पानीपत की तीसरी लड़ाई
(D) प्लासी की लड़ाई
25. कौन-सा पर्वत दर्रा है, जो भारतीय राज्य सिक्किम और चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र को जोड़ता है ?
(A) लिपुलेख
(B) दावकी तामबिल
(C) नाथु ला
(D) शिपकिला
26. रजिया सुल्तान के पिता कौन थे ?
(A) कुतुबउद्दीन ऐबक
(B) चंगेज खान
(C) इल्तुतमिश
(D) मोहम्मद गोरी
27. उस स्वतंत्रता सेनानी का नाम क्या है, जो ‘हसरत’ के नाम से कविता लिखता था ?
(A) अश्फाक्कुला खान
(B) रौशन सिंह
(C) राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी
(D) राम प्रसाद बिस्मिल
28. जलियांवाला बाग नरसंहार कब हुआ था ?
(A) 13 मार्च, 1917
(B) 23 अप्रैल, 1917
(C) 13 मार्च, 1919
(D) 13 अप्रैल, 1919
29. भारत में अब तक कितनी बार आपातकाल की घोषणा की गई थी ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D)4
30. भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के समय निम्नांकित में से किसने कहा था कि ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और हम इसे लेकर रहेंगे ?
(A) भगत सिंह
(B) चन्द्रशेखर आजाद
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) बाल गंगाधर तिलक

उत्तर व्याख्या सहित

1. (B) : प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरूआत 1 मई, 2016 को की गयी थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खाना पकाने के लिये उपयोग में आने वाले जीवाश्म ईंधन की जगह एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराना है।
2. (B) : केराटिन मानव शरीर में पाये जाने वाले उस प्रोटीन समूह का नाम है, जो बाल, त्वचा और नाखून का निर्माण करता है। मानव शरीर में जो ठोस संरचना है, वो केरोटिन प्रोटीन के कारण ही है। केरोटिन के कारण ही मानव शरीर की कोशिका नष्ट होने पर दोबारा नई बन जाती है।
3. (D): 2015 संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिवर्तन सम्मेलन, सीओपी 21 या सीएमपी 11 को पेरिस (फ्रांस) में 30 नवम्बर से 12 दिसम्बर, 2015 तक आयोजित किया गया था। यह 1992 के संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेशन में दलों के सम्मेलन (सीओपी) का 21वां सत्र था। सम्मेलन में पेरिस समझौते पर जलवायु परिवर्तन में कटौती पर एक वैश्विक समझौते पर बातचीत हुई, जिसमें से पाकिस्तान ने 196 पार्टियों के प्रतिनिधियों की एक आम सहमति का प्रतिनिधित्व किया।
4. (B) : पंचमढ़ी बायोस्फीयर रिजर्व, मध्य प्रदेश के होशंगाबाद, बैतूल और छिंदवाड़ा जिले के मध्य में स्थित है। इस संरक्षण क्षेत्र को 1999 में भारत सरकार द्वारा बनाया गया था। यूनेस्को ने 2009 में इस बायोस्फीयर रिजर्व को नामित किया था।
5. (C): झारखंड राज्य छः जिलों में विभाजित है। यथा- पश्चिमी सिंहभूम – सराईकेला-खरसावां, पलामू – लातेहार, दुमका-जामताड़ा, गुमला- सिमडेगा, रांची-खूंटी एवं हजारीबाग- रामगढ़ है।
6. (C): मौर्य राजवंश का संस्थापक चंद्रगुप्त मौर्य था। चंद्रगुप्त जैनधर्म का अनुयायी था। इन्होंने 305 ई. पू. में सेल्यूकस निकेटर को हराया एवं अपना अंतिम समय कर्नाटक के श्रवणबेलगोला नामक स्थान पर बिताया।
7. (A): गणितज्ञ और ज्योतिषी ‘आर्यभट्ट’ का जन्म गुप्त युग के दौरान हुआ था। आर्यभट्ट ने अपने ग्रंथ ‘आर्यभट्टीयम’ में सर्वप्रथम यह बताया कि पृथ्वी गोल है, वह अपनी धुरी पर घूमते हुए सूर्य का चक्कर लगाती है, जिससे सूर्यग्रहण और चन्द्रग्रहण होते हैं । आर्यभट्ट ने दशमलव प्रणाली का भी विकास किया।
8. (D): शाहजहां ने कुतुबमीनार स्मारक का निर्माण नहीं किया था। शाहजहां के शासनकाल को ‘स्थापत्यकला का स्वर्णयुग’ कहा जाता है। शाहजहां द्वारा बनवायी गयी प्रमुख इमारतें हैं- दिल्ली का लाल किला; दीवाने आम; दीवाने खास; दिल्ली जामा मस्जिद; आगरा मोती मस्जिद; ताजमहल आदि ।
9. (A): अम्लीय वर्षा के उत्सर्जन का कारण नाइट्रोजन ऑक्साइड है। यह गैस पेट्रोल, डीजल, कोयले को जलाने से उत्पन्न होती है तथा बिजली कड़कने के दौरान भी आसमान में बनती है। यह NO, NO, तथा अन्य गैसों का मिश्रण है।
10. (A) : भारत में 2016 में ‘रेमन मैग्सेसे’ पुरस्कार के विजेता थोडुर मदबुस कृष्ण है। इसे यह पुरस्कार संस्कृति में सामाजिक समावेशिता लाने के लिए अप्रत्याशित नेतृत्व श्रेणी हेतु प्रदान किया गया था। यह पुरस्कार फिलीपीन्स की सरकार द्वारा देश के तीसरे राष्ट्रपति रेमन मैग्सेसे की स्मृति में 1958 से प्रदान किए जाते हैं। इस पुरस्कार की स्थापना अप्रैल, 1957 में की गयी थी। यह एशिया का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है तथा इसे ‘एशिया का नोबेल पुरस्कार’ भी कहा जाता है।
11.(D) : निष्क्रिय गैस (Normal Gas), हिलियम (He), नियोन (Ne), आर्गन (Ar), क्रिप्टोन (Kr), जीनोन (Xe) और रेडोन (Rn) है। यह गैस ऐसे रासायनिक तत्व हैं, जो साधारण परिस्थितियों में बिना किसी रंग, गंध या स्वाद के गैस के रूप में रहते हैं।
12. (C) : भूकंप विज्ञान (Scismology) भौतिक भूगोल की एक प्रमुख शाखा है, जिसके अंतर्गत भूकम्पां का वैज्ञानिक अध्ययन एवं तथ्यपूर्ण विश्लेषण शामिल किया गया है।
13. (A) : एसीटैल्डिहाइड एक कार्बनिक यौगिक है, जो ओजोन परत को कमी करने के लिए जिम्मेदार है। इसका रासायनिक सूत्र CH O है। । यह सबसे महत्वपूर्ण एल्डिहाइडों में से एक है, जो प्रकृति में व्यापक रूप से होता है और उद्योग में बड़े पैमाने पर उत्पादित होता है। यह कॉफी, रोटी और परिपक्व फल में स्वभाविक रूप में होता है और पौधों द्वारा उत्पादित किया जाता है।
14. (C) : भूजल एक मीठे पानी के स्रोत के रूप में एक प्राकृतिक संसाधन है। मानव के लिए जल की प्राप्ति का एक प्रमुख स्रोत भूजल के अंतर्गत आने वाले जलभरे (Aquifers) हैं, जिनमें कुआं और नलकूप आते हैं।
15. (C): झारखंड राज्य में सर्वोच्च पर्वत शिखर पारसनाथ पहाड़ी है। गिरिडीह जिले में स्थित है। इसकी ऊंचाई 1365 मीटर है। यह जैनियों का एक प्रमुख तीर्थ स्थल है, जिसे ‘सम्मेद शिखर’ भी कहा जाता है। जैन मतानुसार जैन तीर्थकर पार्श्वनाथ को यहीं निर्वाण प्राप्त हुआ था।
16. (D) : कुरुक्षेत्र हरियाणा राज्य का एक प्रमुख जिला और उसका मुख्यालय है। यह हरियाणा के उत्तर में स्थित है तथा अम्बाला, यमुना नगर, करनाल और कैथल से घिरा हुआ है। यह एक महत्वपूर्ण हिन्दू तीर्थस्थल है। यह क्षेत्र बासमती चावल के उत्पादन के लिए भी प्रसिद्ध है।
17. (C): लाला लाजपत राय ” पंजाब का शेर ” के नाम से लोकप्रिय हैं। 17 नवंबर, 1928 ई. को साइमन कमीशन का विरोध करने पर पुलिस द्वारा पाश्विक प्रहार से उनका देहांत हो गया। लाला लाजपत राय की मृत्यु के बदले में भारतीय चरमपंथियों द्वारा दिल्ली के असेम्बली हॉल में 1929 ई. में बम फेंका गया।
18.(B): 12 मार्च, 1930 को गांधी जी ने “दांडी मार्च” साबरमती आश्रम से शुरू किया था। 12 मार्च, 1930 ई. को गांधीजी ने अपने 79 समर्थकों के साथ साबरमती स्थित अपने आश्रम से लगभग 322 किमी. दूर डाण्डी के लिए प्रस्थान किया। लगभग 24 दिनों बाद 6 अप्रैल, 1930 ई को डाण्डी पहुंचकर गांधी जी ने नमक कानून तोड़ा और सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत की।
19.(A): दिये गये विकल्पों में टाइटेनियम डॉइऑक्साइड प्रदूषक नहीं है। टाइटेनियम डॉइऑक्साइड एक अकार्बनिक यौगिक है। इसका सूत्र TiO2 तथा क्वाथनांक 2972° सेल्सियस है।
20. (A) : झारखंड के पहाड़ी क्षेत्र में सारंडा वन पश्चिमी सिंहभूम जिले में स्थित है। सारंडा जंगल झारखंड का सबसे घना जंगल है। यहां साल वृक्षों की प्रधानता है। इस क्षेत्र को ‘सात सौ पहाड़ियों की भूमि’ भी कहा जाता है।
21.(B): पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 में अस्तित्व में आया। इस अधिनियम का उद्देश्य पर्यावरणीय गुणवत्ता की रक्षा करना और सुधारना, सभी स्रोत के प्रदूषणों का नियंत्रण करना और औद्योगिक सुविधा का संचालन करना या प्रतिबंधित करना है।
22. (A) : वर्ल्ड वाइड फण्ड फॉर नेचर का मुख्यालय स्विट्जरलैण्ड में स्थित है। इसकी स्थापना 26 अप्रैल, 1961 में की गयी। वर्ल्ड वाइड फण्ड फॉर नेचर एक अंतर्राष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन है, जो वन संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करती है।
23. (A) : राजा बिम्बिसार, अजातशत्रु और उदयभद्र हर्यक वंश के हैं। हर्यक वंश का संस्थापक बिम्बिसार मगध की गद्दी पर 544 ई. में बैठा था। वह बौद्ध धर्म का अनुयायी था। अजातशत्रु का उपनाम कुणिक था। इन्होंने 32 वर्षों तक मगध पर शासन किया। अजातशत्रु के बाद उसका पुत्र उदयभद्र मगध का राजा हुआ। हर्यक वंश का अंतिम राजा उभययद्र का पुत्र नागदशक था।
24. (B): हेमू और अकबर के बीच की लड़ाई पानीपत की दूसरी लड़ाई थी। 5 नवंबर, 1556 ई. को हुए पानीपत के द्वितीय युद्ध में अकबर ने हेमू विक्रमादित्य – 14 को पराजित किया।
25. (C) : नाथू-ला हिमालय का एक पहाड़ी दर्रा है, जो चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के साथ सिक्किम को जोड़ता है। यह समुद्र तल से 4310 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। बीसवीं सदी की शुरूआत में भारत और चीन के होनेवाले व्यापार का 80 प्रतिशत हिस्सा नाथू-ला दर्रा द्वारा किया गया था।
26. (C): रजिया सुल्तान के पिता इल्तुतमिश थे | इल्तुतमिश पहला शासक था, जिसने 1229 ई. में बगदाद के खलीफा से सुल्तान पद की वैधानिक स्वीकृति प्राप्त की। शाह तुरकान के अवांछित प्रभाव से परेशान होकर तुर्की अमीरों ने रूकनुद्दीन को हटाकर रजिया को सिंहासन पर आसीन किया। इस प्रकार रजिया बेगम प्रथम मुस्लिम महिला थी, जिसने शासन की बागडोर संभाली।
27. (A) : स्वतंत्रता सेनानी अशफाकउल्ला खां, जो ‘हसरत’ नाम से कविता लिखते थे। संभवतः अशफाकउल्ला खां पहले भारतीय क्रांतिकारी मुसलमान थे, जो देश की स्वतंत्रता के लिए फांसी के तख्ते पर लटके थे।
28. (C): जालियांवाला बाग नरसंहार 13 अप्रैल, 1919 को अमृतसर में हुआ था। डॉ. सतपाल और सैफुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी के विरोध में हो रही जनसभा पर जेनरल डायर ने अंधाधुंध गोलियां चलवायी। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार इसमें 379 व्यक्ति एवं कांग्रेस समिति के अनुसार लगभग 1000 व्यक्ति मारे गये।
29. (C) : भारत में 3 बार आपातकाल की घोषणा की गयी थी। प्रथम आपात की घोषणा चीनी आक्रमण के समय 26 अक्टूबर, 1962 ई. को की गयी थी, दूसरी आपात की घोषणा 3 दिसम्बर, 1971 ई. को पाकिस्तान युद्ध के समय की गयी थी एवं तीसरी आपात की घोषणा 26 जून, 1975 ई. को आंतरिक गड़बड़ी की आशंका के आधार पर जारी की गयी थी ।
30. (D) : आजादी के भारतीय संघर्ष के लिए बाल गंगाधर तिलक ने मराठी भाषा के नारे में ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और हम इसे लेकर रहेंगे कहा था । ये (लोकमान्य तिलक) जन्म से एक भारतीय राष्ट्रवादी, शिक्षक, समाज सुधारक, वकील और एक स्वतंत्रता सेनानी थे। ब्रिटिश औपनिवेशिक प्राधिकारी उन्हें ‘भारतीय अशांति के पिता’ भी कहते थे ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *