Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-18)
Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-18)
1. हाल ही में नियुक्त भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द ने ……….. के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दिया है।
(A) बिहार
(B) झारखण्ड
(C) महाराष्ट्र
(D) मेघालय
2. भारत-पाक संबंध के संदर्भ में IWT का तात्पर्य ……….है।
(A) सिंधु जल संधि
(B) औद्योगिक जल उपचार
(C) औद्योगिक अपशिष्ट उपचार
(D) सिंधु जल उपचार
3. ……….भारत का पहला खुले में शौच मुक्त राज्य है।
(A) सिक्किम
(B) मेघालय
(C) उत्तराखण्ड
(D) हरियाणा
4. विश्व बैंक का मुख्यालय ………में स्थित है।
(A) वाशिंगटन
(B) जिनेवा
(C) बर्लिन
(D) पेरिस
3. RBI का राष्ट्रीयकरण वर्ष……………में हुआ।
(A) 1949
(B) 1951
(C) 1954
(D) 1971
6. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) का मुख्यालय ……….. में है।
(A) नई दिल्ली
(B) मुंबई
(C) विशाखापत्तनम
(D) अहमदाबाद
7. “टेक्सटाइल्स इंडिया 2017” की शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा ………. में की गयी।
(A) गांधीनगर
(B) सूरत
(C) अहमदाबाद
(D) वलसाड
8. “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की घोषणा ………..की जयंती पर की गयी थी।
(A) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(B) पं. दीनदयाल उपाध्याय
(C) एपीजे अब्दुल कलाम
(D) अटल बिहारी वाजपेयी
9. इनमें से कौन बाजार मांग का एक निर्धारक नहीं है ?
(A) कमोडिटी
(B) खरीददार का आय
(C) बाजार में फर्मों की संख्या
(D) जलवायु स्थिति
10. महिला क्रिकेट सुपर लीग में खेलने वाली ……… पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं।
(A) हरमनप्रीत कौर
(B) मिताली राज
(C) स्मृति मंधाना
(D) वेद कृष्णामूर्ति
11. नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष ………..हैं।
(A) राजीव कुमार
(B) संजय मित्रा
(C) विनोद पॉल
(D) अरविंद पनगढ़िया
12. आठवां ब्रिक्स सम्मेलन ……….में आयोजित किया गया था।
(A) गोवा
(B) बीजिंग
(C) रियो डी जनेरियो
(D) कोलंबो
13. क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्यूसीआई) की स्थापना सन् …………… में की गई थी ।
(A) 1997
(B) 1998
(C) 1987
(D) 1988
14. निम्नलिखित में से कौन बिम्सटेक का सदस्य नहीं है?
(A) चीन
(B) भारत
(C) बांग्लादेश
(D) भूटान
15. रंगिता बांध ………..में स्थित है।
(A) सिक्किम
(B) असोम
(C) मेघालय
(D) मणिपुर
16. हाल ही में, G7 के पर्यावरण मंत्रियों की बैठक……….में संपन्न हुई।
(A) बोलोगना
(B) पेरिस
(C) बर्लिन
(D) वैटिकन सिटी
17. “युग पुरुष, भारत रत्न, अटल जी ” ………. द्वारा लिखी गयी है।
(A) रमेश पोखरियाल
(B) जसवंत सिंह
(C) कुमार विश्वास
(D) दिलीप सक्सेना
18. स्वयं के वास्तुकला डिजाईन हेतु ………… बौद्धिक सम्पदा अधिकार प्राप्त करने वाली पहली भारतीय इमारत बन गयी है ।
(A) होटल ताज पैलेस
(B) होटल ओबेरॉय
(C) होटल रैडिसन ब्लू
(D) होटल नोवोटेल
19. साइबर स्पेस पर पांचवां वैश्विक सम्मेलन (जीसीसीएस) ……… में आयोजित किया गया है।
(A) भारत
(B) चीन
(C) पाकिस्तान
(D) बांग्लादेश
20. इजराइल के प्रधानमंत्री………. हैं।
(A) बेंजामिन नेतन्याहू
(B) अबू कासिम
(C) इमाद खाम्सि
(D) अशरफ घनी
21. हाल ही में भारत और थाईलैंड के बीच हिमाचल प्रदेश में शुरू हुए है। संयुक्त सैन्य अभ्यास का नाम ………… है ।
(A) मैत्री
(B) अभ्यास
(C) दोस्ती
(D) प्रयास
22. नासा की स्थापना…….. में की गयी थी।
(A) 1958
(B) 1947
(C) 1961
(D) 1972
23. अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने नई पीढ़ी के एफ-16 लड़ाकू विमान के निर्माण एवं निर्यात हेतु ………. के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।
(A) टाटा समूह
(B) मित्तल समूह
(C) रिलायंस समूह
(D) महिन्द्रा समूह
24. संयुक्त राष्ट्र का सड़क परिवहन अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन विशोधित करने वाला भारत ………… देश बन गया है।
(A) 71वां
(B) 61वां
(C) 81वां
(D)51वां
25. भारत के नाभिकीय विखंडन रिएक्टर शोध कार्यक्रम के जनक कौन हैं ?
(A) प्रेधिमन कृष्ण काव
(B) एपीजे अब्दुल कलाम
(C) आर राधाकृष्णन
(D) ए. एस. किरण कुमार
26. सरकार ने कृषि उत्पाद बेचने हेतु ……….. नामक पोर्टल शुरू किया है।
(A) ई-रकम
(B) ई-बिकवाली
(C) ई-बाजार
(D) ई-मंडी
27. हाल ही में शुरू हुई MERIT एप का संबंध …….. से है।
(A) शक्ति उत्पादन
(B) ई-शिक्षा
(C) ई-कॉमर्स
(D) सड़क निर्माण
28. ऊर्जा और संसाधन संस्थान (टेरी) को वैश्विक प्रबुद्ध मंडल में ………. स्थान दिया गया है।
(A) दूसरा
(B) पहला
(C) तीसरा
(D) चौथा
29. भारत ने ………. , 2017 को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया।
(A) 11 मई
(B) 12 जून
(C) 13 जुलाई
(D) 14 अगस्त
30. किसे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के उप-गवर्नर के रूप में ……….अप्रैल 2017 में नियुक्त किया गया है ?
(A) बी. पी. कानगो
(B) विरल वी. आचार्य
(C) एन. एस. विश्वनाथ
(D) एस. एस. मुद्रा
उत्तर व्याख्या सहित
1.(A): रामनाथ कोविंद ने बिहार के राज्यपाल पद से इस्तीफा दिया, जो 20 जुलाई, 2017 को भारत के 14वें राष्ट्रपति निर्वाचित हुए। उन्हें 25 जुलाई, 2017 को उच्चतम न्यायालय के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश जे. एस. खेहर ने राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई।
2. (A) : सिंधु जल संधि सिंधु एवं इसकी सहायक नदियों के जल के अधिकतम उपयोग के लिए भारत और पाकिस्तान सरकार के बीच की गई संधि है। 19 सितम्बर, 1960 को कराची में अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निमाण एवं विकास बैंक की मध्यस्थता में इस संधि पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
3. (A): सिक्किम भारत का पहला खुले में शौच मुक्त राज्य है। उसे 27 मई, 2007 को यह दर्जा मिला। उसके बाद हिमाचल प्रदेश और केरल को (ODF) खुले में शौचमुक्त राज्य घोषित किये गये थे।
4. (A) : विश्व बैंक का मुख्यालय वाशिंगटन में स्थित है। विश्व बैंक एक अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्था है, जो ऋण प्रदान करता है।
5. (A) : भारतीय रिजर्व बैंक भारत का केन्द्रीय बैंक है। यह भारत के सभी बैंकों का संचालक है। इसकी स्थापना 1 अप्रैल सन् 1935 को रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया ऐक्ट 1934 के अनुसार की गयी । भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना में बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की अहम भूमिका थी। प्रारम्भ में इसका केन्द्रीय कार्यालय कोलकाता में था, जो सन 1937 में मुम्बई आ गया। पहले यह एक निजी बैंक था, किन्तु सन् 1949 से यह भारत सरकार का उपक्रम बन गया। वर्तमान में शक्तिकांत दास भारतीय रिजर्व बैंक के 25वें गर्वनर हैं।
6. (A) : भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। इसका गठन 1997 में भारत सरकार द्वारा किया गया। भारत का दूर संचार नेटवर्क एशिया का दूसरा और विश्व का तीसरा बड़ा नेटवर्क है।
7.(A): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में आयोजित होने वाले टेक्सटाइल इंडिया 2017 में भारत के पहले मेगा वस्त्र व्यापार मेले का उद्घाट्न किया। “
8. (A) : सरदार वल्लभभाई पटेल की 140वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर, 2015 को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की घोषणा की गयी।
9.(C): बाजार में फर्मों की संख्या बाजार मांग को निर्धारण नहीं करती, क्योंकि बाजार में फर्मों की संख्या सीमित नहीं होती है और इनकी मांग कभी भी घट-बढ़ सकती है।
10.(A): हरमनप्रीत कौर महिला क्रिकेट सुपर लीग में खेलने वाली भारत की पहली क्रिकेटर हैं। इनका जन्म 8 मार्च 1989 में पंजाब में हुआ था। हरमनप्रीत 7 मार्च, 2009 को भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में शामिल हुई। इनको अर्जुन पुरस्कार भी मिला।
11.(A): वर्तमान में राजीव कुमार को नीति आयोग का नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके पहले अरविंद पनगढ़िया नीति आयोग के उपाध्यक्ष थे।
12.(A): 2016 ब्रिक्स शिखर सम्मेलन ब्रिक्स देशों का आठवां वार्षिक शिखर सम्मेलन है। इसका आयोजन गोवा में 15 से 16 अक्टूबर 2016 को किया गया। इसमें पांच सदस्य देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन, व दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्र प्रमुखों ने भाग लिया। ब्रिक्स देशों का 13वां शिखर सम्मेलन 9 सितम्बर, 2021 को नई दिल्ली में आयोजित हुआ।
13.(A): क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (QCI) की स्थापना 1997 में हुई थी। इसके अध्यक्ष भारत के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा नामित किये जाते हैं और यह एक गैर-कार्यकारी पद है।
14.(A): बिम्सटेक के सदस्य बांग्लादेश, भारत, म्यांमारथाईलैण्ड, भूटान और नेपाल हैं। 2021 में 17वीं शिखर बैठक 1 अप्रैल को हुई। वर्चुअल बैठक की मेजबानी श्रीलंका ने की। बैठक में जलवायु परिवर्तन से लेकर टिकाऊ विकास और ड्रग्स की तस्करी जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
15.(A): रंगित बांध दक्षिण सिक्किम में तिस्ता नदी की एक प्रमुख सहायक नदी रंगित पर बनाया गया है।
16.(A): जलवायु परिवर्तन से लेकर सतत् विकास और समुद्र में कूड़े के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए ग्रुप ऑफ सेवन (G7) पर्यावरण मंत्रियों की बैठक इटली के बोलेग्ना में आयोजित हुई थी। बैठक में 7 देशों (अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, कनाडा और जापान) के पर्यावरण मंत्रियों और यूरोपीय संघ के पर्यावरण और जलवायु आयुक्त ने भाग लिया था।
17.(A): “युग पुरुष, भारत रत्न, अटल जी ” नामक पुस्तक भारत के पूर्व के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सामाजिक और राजनीतिक जीवन पर आधारित है। यह रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ द्वारा लिखित है, जो पूर्व केन्द्रीय मंत्री और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हैं। हाल ही में पोखरियाल ने आधिकारिक तौर पर भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को 450 पृष्ठ की पुस्तक की पहली प्रति सौंपी थी।
18.(A): ताजमहल होटल महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर के अपोलो बंदर में स्थित है। यह होटल 104 वर्ष पुरानी इमारत है। इसका निर्माण जमशेदजी टाटा ने 1903 में करवाया था। इसे एशिया के सबसे प्रमुख होटल का दर्जा मिला है।
19.(A): साइबर स्पेस पर पांचवां वैश्विक सम्मेलन 2017 में पहली बार भारत में आयोजित किया गया। साइबर स्पेस के क्षेत्र में 23 और 24 नवम्बर, 2017 को दुनिया के सबसे बड़े सम्मेलनों में से एक एरोसिटी नई दिल्ली में सम्पन्न हुआ। भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस मेगा आयोजन का उद्घाटन किया।
20.(A): बेंजामिन नेतन्याहू इजरायली राजनेता है, जो पहले 1996 से 1999 तक और फिर मार्च 2009 से जून 2021 तक इस पद पर रहे। ये लिकुड़-नेशनल लिबरल मूवमेंट के अध्यक्ष और इजराइल के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले प्रधानमंत्री हैं। वर्तमान (2022) में नफताली बैनेट 13 जून, 2021 से प्रधानमंत्री हैं।
21.(A): भारतीय सेना व रॉयल थाईलैण्ड आर्मी के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 6 से 19 अगस्त, 2018 के दौरान संपन्न हुआ। इस युद्ध अभ्यास का उद्देश्य आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन में रणनीतिक व तकनीकी कुशलता में वृद्धि करना है।
22.(A): नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन जिसे संक्षेप में नासा कहते हैं, संयुक्त राज्य अमेरिका सरकार की शाखा है, जो देश के सार्वजनिक अंतरिक्ष कार्यक्रमों के एरोनॉटिक्स व एरोस्पेस संशोधन के लिए जिम्मेदार है। इसकी स्थापना 29 जुलाई, 1958 में की गयी।
23.(A): अमरीकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने नई पीढ़ी के एफ-16 लड़ाकू विमान के निर्माण एवं निर्यात हेतु टाटा समूह के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।
24. (A) : भारत संयुक्त राष्ट्र के ट्रांसपोर्ट इंटरनेशनॉक्स राउटियर्स (टीआईआर) कन्वेंशन को मंजूरी देने वाला 71 वां देश बन गया। इसके तहत माल के अंतर्राष्ट्रीय परिवहन पर कन्वेंशन एक बहुपक्षीय संधि है। इसका उद्देश्य बेहतर कनेक्टिविटी के माध्यम से वैश्विक और क्षेत्रीय उत्पादन नेटवर्क के साथ अर्थव्यवस्था को एकीकृत करना है।
25. (A) : भारत के नाभिकीय विखंडन रिएक्टर शोध कार्यक्रम के जनक प्रेधिमन कृष्ण काव हैं। वे इंस्टीट्यूट ऑफ प्लाज्मा रिसर्च गांधीनगर संस्थान के संस्थापक निदेशक थे।
26.(A): 1 अगस्त, 2017 को सरकार ने कृषि उत्पाद बेचने के लिए तथा इसे एक मंच प्रदान करने के लिए ई-रकम नामक पोर्टल शुरू किया।
27. (A): हाल ही में शुरू हुए MERIT ऐप का संबंध बिजली उत्पादन से है।
28. (A) : नई दिल्ली में स्थित ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान (TERI) को इंटर नेशनल सेंटर फॉर क्लाइमेट गवर्नेस ने ‘ग्लोबल थिंक टैंक’ 2017 की सूची में दूसरा स्थान दिया था। में
29.(A): भारत ने 11 मई, 2017 को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया। 2017 में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की थीम – ‘समावेशी और सतत विकास’ थी। 11 मई के दिन ही भारत में निर्मित देश के पहले एयरक्राफ्ट हंस-3 ने सफल उड़ान भरी थी और भारत में निर्मित त्रिशूल मिसाइल का सफल परीक्षण 11 मई को हुआ था। इन सभी उपलब्धियों की याद में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाता है।
30.(A) : बी.पी. कानूनगो को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के उप गवर्नर के रूप में अप्रैल 2017 में नियुक्त किया गया।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here