Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-22)

Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-22)

1. किस देश ने FIBA एशिया कप की मेजबानी की, जिसे एशिया का सबसे बड़ा बास्केटबॉल टूर्नामेंट कहा जाता है ?
(A) लेबनान
(B) भारत
(C) नेपाल
(D) चीन
2. 2017 के भारतीय उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल मतदाता कितने थे ?
(A) 750
(B)760
(C) 770
(D) 790
3. 1983 में भानु अथैया को किस फिल्म के लिए वेशभूषा डिजाइन करने हेतु अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
(A) गांधी
(B) सदगति
(C) देवी
(D) नायक
4. किस व्यक्ति के नाम पर नोबेल पुरस्कार शुरू किया गया था ?
(A) विलियम नोबेल
(B) डेविड नोबेल
(C) अल्फ्रेड नोबेल
(D) रोज्वार्ट नोबेल
5. स्वतंत्र भारत के अंतिम गवर्नर जनरल कौन थे ?
(A) लॉर्ड माउंटबेटन
(B) सी. राजगोपालाचारी
(C) लॉर्ड वेवल
(D) लॉर्ड लिनलिथगो
6. डाटाबेस का वह हिस्सा जो केवल एक ही प्रकार की जानकारी रखता है, वह ………  है ।
(A) पंक्ति
(B) फील्ड
(C) स्तंभ
(D) खंड
7. ……….. तीन तरफ से पानी से घिरा हुआ एक भू-भाग है।
(A) प्रायद्वीप
(B) तट
(C) द्वीप
(D) क्लिफ
8. 1761 में पानीपत की लड़ाई में कौन अहमद शाह अब्दाली से हार गए थे ?
(A) मराठा
(B) मुगल
(C) अंग्रेज
(D) राजपूत
9. भारत का पहला स्टील्थ जहाज आईएनएस ……..था।
(A) शिवालिक
(B) जलाशय
(C) त्रिशुल
(D) तलवार
10. ………. द्वारा ‘सर्वेन्ट्स ऑफ इंडियन सोसाइटी’ की स्थापना की गयी थी।
(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) एनी बेसेंट
(C) बालगंगाधर तिलक
(D) राधाकांत मोहन
11. निम्नलिखित में से किसे ‘भारत का लौह पुरुष’ के रूप में जाना जाता है ?
(A) राजीव गांधी
(B) चन्द्रशेखर
(C) भगत सिंह
(D) सरदार वल्लभभाई पटेल
12. निम्न में से कौन-सी गैस आमतौर पर बिजली के बल्ब में भरी जाती है ?
(A) कार्बन
(B) सल्फर
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन
13. भारत के 13वें उपराष्ट्रपति बनने से पहले हामिद अंसारी निम्नलिखित विश्वविद्यालयों में से किसके कुलपति रहे हैं ?
(A) जामिया मिलिया विश्वविद्यालय
(B) जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय
(C) इस्लामी विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
(D) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
14. किस तारीख को संसद की ईमारत पर लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकवादियों ने हमला किया था ?
(A) 13 दिसम्बर, 2001
(B) 10 दिसम्बर, 2001
(C) 13 दिसम्बर, 2000
(D) 13 दिसम्बर, 2002
15. एकमात्र ऐसी भारतीय महिला कौन हैं, जिसे नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(A) मदर टेरेसा
(B) सिस्टर निर्मला
(C) सरोजिनी नायडू
(D) इंदिरा गांधी
16. भारत का वायसराय कौन था, जब भारत छोड़ो आंदोलन 1942 में शुरू हुआ था ?
(A) लॉर्ड माउंटबेटन
(B) सी. राजगोपालाचारी
(C) लॉर्ड वेवेल
(D) लॉर्ड लिनलिथगो
17. वायु में निम्नलिखित गैसों की उपस्थिति के कारण हवा में पीतल का रंग उतर जाता है ?
(A) हाइड्रोजन सल्फाइड
(B) नाइट्रोजन
(C) कार्बन
(D) ऑक्सीजन
18. पैठान (जायकवाड़ी) में गोदावरी नदी पर निम्नलिखित देशों की सहायता से हाइड्रोइलेक्ट्रिक परियोजना का निर्माण किया गया है:
(A) चीन
(B) रूस
(C) यूके
(D) जापान
19. निम्नलिखित में से किसको ज्यामिति के पिता के रूप में जाना जाता है ?
(A) यूक्लिड
(B) अद्वार्ड
(C) कुपलर
(D) पित्र
20. लक्काडिव, मिनिकॉय और अमनदिवी द्वीपों का नया नाम क्या था ?
(A) लक्षद्वीप
(B) अंडमान
(C) निकोबार
(D) पुडुचेरी
21. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता, परिषद के सदस्यों के बीच में घूमती है।
(A) हर महीने
(B) 1 साल
(C) 2 साल
(D) 3 साल
22. इंडिया गेट का मूल नाम क्या था ?
(A) अखिल भारतीय युद्ध स्मारक
(B) भारत की दीवार
(C) गेटवे ऑफ इंडिया
(D) भारत की महान दीवार
23. 1983 में अकादमी पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने थे ?
(A) सत्यजीत रे
(B) भानु अथैया
(C) यश चोपड़ा
(D) मनमोहन देसाई
24. किस वर्ष नोबेल पुरस्कार पहली बार दिया गया था ?
(A) 1901
(B) 1902
(C) 1903
(D) 1904
25. विस्टन चर्चिल ने यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री के रूप में कितनी बार सेवा की है ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) एक
26. बंगाल के गवर्नर जनरल कौन थे, जिन्होंने सरकार की दोहरी प्रणाली को समाप्त किया ?
(A) वॉरेन हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड माउंटबेटन
(C) लॉर्ड वेवेल
(D) लॉर्ड लिनलिथगो
27. अमेरिकी इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स (एआईईई) की स्थापना निम्नलिखित दशक में की गई थी?
(A) 1990 के दशक
(B) 1860 के दशक
(C) 1880 के दशक
(D) 1830 के दशक
28. किर्लोस्कर समूह, जो पंप और वाल्वों की भारत में सबसे बड़ी निर्माता है, किस वर्ष स्थापित किया गया था ?
(A) 1888
(B) 1890
(C) 1892
(D) 1895
29. भारतीय संसद के संयुक्त सत्र की अध्यक्षता कौन करता है ?
(A) राज्यसभा के सभापति
(B) संसद के वरिष्ठतम सदस्य
(C) लोकसभा के स्पीकर
(D) भारत के राष्ट्रपति
30. भारत में, मैंगनीज अयस्क का सबसे बड़ा उत्पादक ………..है।
(A) ओडिशा
(B) कर्नाटक
(C) झारखण्ड
(D) राजस्थान

उत्तर व्याख्या सहित

1. (A): लेबनान ने 2017 में FIBA एशिया कप की मेजबानी की, जिसे एशिया का सबसे बड़ा बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट कहा जाता है। इसके फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने ईरान को 79-56 से हराकर जीत दर्ज की।
2. (D): 2017 के भारतीय उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 790 मतदाता थे, जिसमें राज्यसभा के चुने हुए 233 और मनोनीत 12 सदस्य एवं लोकसभा के चुने हुए 543 एवं मनोनीत 2 सदस्य थे।
3. (A): 1983 में भानु अथैया को गांधी फिल्म के वेशभूषा डिजाइन करने में हेतु अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वह पहली भारतीय हैं, जिन्हें ऑस्कर से नवाजा गया।
4.(C): स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल की याद में सन् 1901 में में शुरू किया गया था, जो शांति, साहित्य, भौतिकी, रसायन, चिकित्सा, विज्ञान और अर्थशास्त्र में दिये जाते हैं। यह विश्व का सर्वोच्च पुरस्कार है।
5. (B): स्वतंत्र भारत का प्रथम एवं अंतिम (भारतीय) गवर्नर जनरत्न चक्रवर्ती राजगोपालाचारी थे। सी. राजगोपालाचारी 1948-1950 तक गंवर्नर जनरल थे। उन्हें 1954 ई. में भारत रत्न से विभूषित किया गया था, जबकि लॉर्ड माउण्टबेटन भारत के अंतिम वायसराय, लार्ड लिनलिथगो 1939 के वायसराय और लॉर्ड वेवेल 1944 से 1947 तक वायसराय के पद पर रहे।
6. (B): डेटाबेस का वह हिस्सा जो केवल एक ही प्रकार की जानकारी रखता है, वह फील्ड है। फील्ड का डेटा प्रकार सबसे महत्वपूर्ण गुण है, क्योंकि यह निर्धारित करता है कि किस प्रकार का डेटा फील्ड स्टोर कर सकता है। यह लेख डेटा प्रकारों और अन्य फील्ड गुणों को एक्सेस में उपलब्ध करता है और अतिरिक्त जानकारी शामिल करता है।
7. (A): प्रायद्वीप तीन तरफ से पानी से घिरा हुआ एक भू-भाग है। अरब प्रायद्वीप विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप है।
8. (A): पानीपत का तृतीय युद्ध 14 जनवरी, 1761 ई. को अहमदशाह अब्दाली और मराठों के बीच हुआ। इस युद्ध में मराठों ही हार हुई। हार को नहीं सह पाने कारण बालाजी की मृत्यु 1761 में हो गयी।
9.(A): भारत का पहला स्टील्थ जहाज आईएनएस शिवालिक था। इसकी लम्बाई 142 मी. तथा वजन 6000 टन है। आधुनिकतम नियंत्रण प्रणालियों और रेडार की पकड़ में आने से बचने के लिये स्टील्थ तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है।
10. (A): महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु रह चुके गोपाल कृष्ण गोखले, ने 1905 ई. में ‘ सर्वेण्टस ऑफ इण्डिया सोसायटी’ की स्थापना की। गोपाल कृष्ण गोखले महाराष्ट्र के एक प्रसिद्ध राष्ट्रवादी नेता थे।
11. (D): सरदार वल्लभभाई पटेल को ‘भारत का लौह पुरुष’ के नाम से जाना जाता है। भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री व गृहमंत्री पटेल ने देशी रियासतों के एकीकरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। अपने इसी योगदान के कारण ‘लौह पुरूष’ के नाम से प्रसिद्ध पाई। उन्हें 1991 ई. को मरणोपरान्त ‘भारत रत्न’ से सम्मानित कर उनके योगदान को सच्ची श्रद्धांजली दी गई।
12. (D): नाइट्रोजन और ऑर्गन गैस का उपयोग आमतौर पर बिजली के बल्बों में किया जाता है। इसके अलावा आइसक्रीम बनाने में निष्क्रिय वातावरण बनाने में और नाइट्रोजन टायरों में भारवाने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है।
13.(D): भारत के 13वें उपराष्ट्रपति बनने से पहले मोहमद हामिद अंसारी 2000-2004 तक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति रहे। वह कई देशों के राजदूत भी रहे। वह 2012-2017 तक भारत के उपराष्ट्रपति रहे।
14.(A): 13 दिसम्बर, 2001 को संसद भवन परिसर पर लशकर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकवादियों ने हमला किया था। इस हमले में पांच भारतीय जवान सहित 14 लोगों की मृत्य हुई।
15. (A): मदर टेरेसा को 1979 को ‘समाज सेवा सम्बन्धी कार्यो’ के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया।
16. (D): लॉर्ड लिनलिथगो (जन्म 24 सितम्बर, 1887 ई.) ब्रिटिश राजनेता और 1936 ई. से 1943 ई. तक भारत के सबसे लम्बे समय तक के वायसराय रहे, जिसने ‘द्वितीय विश्वयुद्ध’ के दौरान यहां ब्रिटिश उपस्थिति के विरोध का दमन किया। 1908 ई. में उन्हें ‘माविस’ की उपाधि मिली थी।
17. (A) : वायु में हाइड्रोजन सल्फाइड की उपस्थिति के कारण हवा में पीतल का रंग उतर जाता है। ज्वालामुखी से निकलवाली गैसों में हाइड्रोजन सल्फाइड मौजूद रहता है। यह एक रंगहीन और विषैली गैस है, जिसमें सड़े अंडे की तरह तीव्र गंध होती है।
18. (D): पैठान (जायकवाड़ी) में गोदावरी नदी पर जापान की सहायता से हाइड्रोइलेक्ट्रिक परियोजना का निर्माण किया गया है। इस बांध की कुल लम्बाई लगभग 10 किमी. है। इसका उद्देश्य महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में सिंचाई क्षमता में वृद्धि करना था।
19. (A): यूक्लिड, या उकलैदिस, प्राचीन यूनान के एक गणितज्ञ थे। उन्हें “ज्यामिति का जनक” कहा जाता है।
20. (A): लक्वाडिव मिनिकाय और अमनदिवी द्वीपों का नया नाम लक्षद्वीप है। सन् 1973 में लक्षद्वीप नाम रखा गया। ‘लक्षद्वीप’ शब्द का अर्थ संस्कृत और मलयालम भाषा में एक हजार द्वीपों का समूह। यह भारत का सबसे छोटा संघ राज्य क्षेत्र है।
22.(A): इंण्डिया गेट का मूल नाम अखिल भारतीय युद्ध स्मारक था। यह दिल्ली के राजपथ पर स्थित 43 मीटर ऊंचा विशाल द्वार है। ‘इण्डिया गेट’ उन भारतीयों की याद में बना है, जिन्होंने पहले विश्व युद्ध में अंग्रेजी सेना के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था। इसका निर्माण 1931 में पूर्ण हुआ।
23. (B): 1983 में अकादमी पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय भानु अथैया हैं। इन्हें ‘गांधी’ फिल्म के ड्रेस डिजाइनिंग के लिए यह पुरस्कार दिया गया था। भानु अथैया का जन्म अप्रैल 1929 को महाराष्ट्र में हुआ था।
24. (A): नोबेल पुरस्कार की शुरूआत 1901 में स्वीडेन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड बर्नहार्ड नोबेल ने की थी। नोबेल फांउडेशन की स्थापना *29 जून 1900 को हुई थी । अल्फ्रेड नोबेल एक अविवाहित स्वीडिश वैज्ञानिक और केमिकल इंजीनियर थे, जिसने 1867 ई. में डायनामाइट की खोज की।
25.(A): विस्टन चर्चिल ने यूनाइटेड किगंडम के प्रधानमंत्री के रूप दो बार सेवा की। प्रथम बार प्रधानमंत्री के रूप में सन् 1940-1945 तक तथा दूसरी बार 1951-1955 तक। उनका जन्म 30 नवम्बर, 1874 को ऑक्सफोर्ड के ब्लेनहिम पैलेस में हुआ था।
26.(A): बंगाल के गर्वनर जनरल वॉरेन हेस्टिंग्स थे, जिन्होंने सरकार के दोहरी प्रणाली को समाप्त किया। 1773 ई. से 1785 तक बंगाल के गवर्नर जनरल रहे। वह राजकीय कोषागार को • मुर्शिदाबाद से कोलकत्ता लाये और 1781 में कोलकता में मुस्लिम शिक्षा के लिए प्रथम मदरसा स्थापित किया।
27. (C): अमेरिकी इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स (एआईईई) की स्थापना 1884 ई. के दशक में हुई थी । अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स यूनाईटेड स्टेट्स के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे। एआईईई 1962 तक अस्तित्व में रहा।
28. (A): किर्लोस्कर समूह, जो पम्प और वल्वों की भारत में सबसे बड़ी निर्माता है, जिसे 1880 ई. में स्थापित किया गया था। वर्तमान में यह 70 देशों को अपने उत्पाद निर्यात करता है। इस कम्पनी के संस्थापक लक्ष्मणराव काशिनाथ किर्लोस्कर थे।
29. (C): भारतीय संसद के संयुक्त सत्र की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष करता है। लोकसभा अध्यक्ष की भूमिका अन्य शासन व्यवस्था के विधायिका सभापति के समान होती है। वर्तमान में 17वीं लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला हैं।
30. (*): भारत में मैंगनीज अयस्क का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य महाराष्ट्र है, जबकि दूसरा और तीसरा स्थान क्रमशः मध्य प्रदेश और ओडिशा का है। मैंगनीज भंडार के मामले में 44% के साथ ओडिशा देश में पहले स्थान पर है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *