NDA के कार्यकर्ता सम्मेलन के तीसरे चरण का 6 फरवरी से आगाज, दिलीप जायसवाल बोले- घबराहट में विपक्ष

NDA के कार्यकर्ता सम्मेलन के तीसरे चरण का 6 फरवरी से आगाज, दिलीप जायसवाल बोले- घबराहट में विपक्ष

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का पहला चरण संपन्न हो गया है। दूसरा चरण 27 जनवरी से एक फरवरी तक चलेगा। इस बीच तीसरे चरण का भी शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 6 फरवरी को दरभंगा, सात को मधुबनी आठ को अररिया और किशनगंज, 9 को समस्तीपुर तथा दस फरवरी को वैशाली जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। एनडीए घटकदलों के सभी प्रदेश अध्यक्षों ने रविवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की है।

इस मौके पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलनों में एनडीए के कार्यकर्ताओं की आंखों में चमक और उमंग देखने को मिला है। यह बताता है कि 2025 विधानसभा चुनाव में विपक्ष एक-एक सीट के लिए तरस जाएगा। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पहले चरण में नौ कार्यकर्ता सम्मेलन हुए हैं, जिसकी सफलता से विपक्ष घबराहट में आ गया है। दूसरा चरण 27 जनवरी से शुरू हो रहा है, जो एक फरवरी तक चलेगा।

दूसरे चरण का आगाज आरा से होगा। जिसमें एनडीए के पांचों दलों के बूथ स्तर से जिला स्तर तक के कार्यकताओं की एकजुटता दिखाई देगी। सम्मेलन में भाजपा, जदयू, लोजपा रामविलास, हम और रालोमो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहेंगे। जिसके लिए एमएलसी राधाचरण साह ने एनडीए सम्मेलन में जिले के सभी कार्यकताओं से आने का आह्वान किया। वहीं भाजपा, जदयू, लोजपा, हम, रालोमो के जिलाध्यक्षों ने विश्वास व्यक्त करते हुए सम्मेलन में अधिकाधिक कार्यकताओं को जुटाने की बात कही।

Source – Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *