बैडमिंटन प्लेयर पी वी सिंधु की जीवनी – PV Sindhu Biography in Hindi

बैडमिंटन प्लेयर पी वी सिंधु की जीवनी – PV Sindhu Biography in Hindi

पी वी सिंधु की जीवनी

भारतीय वॉलीबॉल खिलाड़ी पीवी सिंधु का जन्म 5 जुलाई, 1995 को हैदराबाद (आंध्र प्रदेश) में हुआ था। इनका असली नाम पुसरला वेंकट सिंधु बताया जाता है, इनके माता – पिता दोनों ही राष्ट्रीय स्तर वॉलीबॉल खिलाड़ी रहे हैं। इनके माता का नाम पी. विजया है, और पिताजी का नाम पीवी रमना है, जिन्होंने वर्ष 1986 के सियोल एशियाई खेलों में अच्छा प्रदर्शन करके कांस्य पदक जीता था।

पीवी सिंधु का जन्म एवं शुरुआती जीवन (Pv sindhu Birth & Early Life  )

पीवी सिंधु उर्फ़ पुसरला वेंकट सिंधु का जन्म 5 जुलाई 1995 को पिता का नाम पीवी रमाना और माँ का पी. विजया के यहाँ हैदराबाद में हुआ था इनके पिता एशियाई खेलो में भारत की तरफ से खेलते हुए साल 1986 में वॉलीबॉल में कांस्य पदक जीत चुके है

पीवी सिंधु ने अपनी शुरूआती पढ़ाई ऑक्सिलियम हाई स्कूल, सिकंदराबाद प्राप्त की जो की हैदराबाद में स्तिथ है और आगे की पढ़ाई के लिए इन्होने सेंट एन कॉलेज फॉर विमेन, मेहदीपट्टनम, हैदराबाद में दाखिला लिया और MBA की डिग्री प्राप्त की।

इनके माता पिता वॉलीबॉल खेल राष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए खेल चुके है लेकिन पीवी सिंधु झुकाव वॉलीबॉल खेल की तरफ ना होकर बैडमिंटन की तरफ था इसका मुख्य कारण बने पुल्लेला गोपीचंद जो साल 2001 में आल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियन बने थे पीवी सिंधु ने मात्र आठ साल बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था।

पी वी सिंधु का जीवन परिचय

नाम पुसर्ला वेंकट सिंधु
जन्म 5 जुलाई, 1995 [21 वर्ष]
जन्म स्थान हैदराबाद, तेलंगाना, भारत
पिता का नाम पी. वी. रमण [पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी]
माता का नाम पी. विजया [पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी]
भाई – बहन एक बहन – पी. वी. दिव्या
कॉलेज सेंट एन्न्स कॉलेज फॉर वोमेन, मेह्दीपटनम [MBA Pursuing]
निवास हैदराबाद, भारत
राष्ट्रीयता [Nationality] भारतीय
पेशा [Profession] अंतर्राष्ट्रीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी
हाथ का इस्तेमाल [Handedness] दांया हाथ [Right Hand]
कोच पुलेला गोपीचंद [Pullela Gopichand]
सर्वोत्तम स्थान [Highest Ranking] 9 [13 मार्च, 2014]
वर्तमान स्थान [Current Ranking] 10 [7 अप्रैल, 2016]

बैडमिंटन प्लेयर पी वी सिंधु की जीवनी – PV Sindhu Biography in Hindi

पीवी सिंधु की बैडमिंटन गेम की ट्रेनिंग (Pv sindhu badminton game Training )

पीवी सिंधु बैडमिंटन महारत हासिल करने के लिए शुरूआती ट्रेनिंग की जरुरत थी जिसके लिए इन्होने इंडियन रेल्वे इंस्टिट्यूट ऑफ़ सिग्नल इंजीनियरिंग एंड टेलीकम्यूनिकेशन में दाखिला ले लिया जो की सिकंदराबाद स्तिथ था और वह पर इन्होने महबूब अली से बैडमिंटन की कुछ मुख्य बातें सीखी और अपने खेल में निखार लायी।

बैडमिंटन गेम की आगे की ट्रेनिंग लेने के लिए इन्होने अपने मार्गदर्शक और अपने गुरु पुलेला गोपीचंद की गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में शामिल हो गयी।

किसी खिलाडी के सफल होने का पता उसके जूनून से लगाया जा सकता है और ये जूनून पीवी सिंधु में कूट कूट के भरा था इसका इस साधारण से उदहारण है –

गुरु पुलेला गोपीचंद के मार्गदर्सन में जीती गयी प्रतियोगिताएं 

  1. अंडर 10 की केटेगरी में खेलते हुए इन्होने 5th सर्वो ऑल इंडिया रैंकिंग चैंपियनशिप का ख़िताब जीता
  2. अंडर 10 की केटेगरी में ही खेलते हुए पीवी सिंधु ने अंबुजा सीमेंट ऑल इंडिया रैंकिंग में सिंगल ख़िताब जीता
  3. अंडर 13 की केटेगरी में खेलते हुए इन्होने  सब-जूनियर्स में सिंगल ख़िताब जीता
  4. अंडर 13 की केटेगरी में ही खेलते हुए पीवी सिंधु ने अखिल भारतीय रैंकिंग में युगल खिताब में जीत हासिल की
  5. अंडर 13 की केटेगरी में खेलते हुए भारत में 51 वें राष्ट्रीय राज्य खेलों में गोल्ड पदक जीता

बैडमिंटन प्लेयर पी वी सिंधु की जीवनी – PV Sindhu Biography in Hindi

पी. वी. सिंधुकरियर [Career]

अपनी छोटी – सी उम्र में ही सिंधु ने बड़ी सफलता हासिल की हैं. उनके करियर के बारे में वर्ष के अनुसार विवरण निम्नानुसार हैं -:

वर्ष 2009 में कोलोंबो में आयोजित सब – जूनियर एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिंधु अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्रोंज [कांस्य] मेडलिस्ट रहीं.

वर्ष 2010 में ईरान फज्र इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज में सिंगल्स केटेगरी में उन्होंने सिल्वर मैडल जीता. इसी वर्ष मेक्सिको में आयोजित जूनियर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिंधुक्वार्टर फाइनल तक पहुँची. वर्ष 2010 में ही वे उबर कप में वे इंडियन नेशनल टीम की टीम मेम्बर भी थी.

वर्ष 2012 -:

  • 14 जून, 2012 को जर्मनी की Juliane Schenk से इंडोनेशिया ओपन में हार का सामना करना पड़ा.
  • 7 जुलाई, 2012 को उन्होंने जापानी खिलाड़ी Nozomi Okuhara को फाइनल में हराया और एशिया यूथ अंडर 19 चैंपियनशिप जीती.
  • चाइना मास्टर सुपर सीरीज़ टूर्नामेंट में लंदन 2012 में चाइना की ओलंपिक्स गोल्ड मेडलिस्ट Li Xuerui को हराकर सबको चौंका दिया.
  • इस वर्ष वे अपने खेल प्रदर्शन के द्वारा अपने करियर की बेस्ट रेंकिंग 15 पर पहुँच गयी थी.

वर्ष 2013 -:

  • इस वर्ष सिंधु ने चाइनीज़ खिलाड़ी Wang Shixian को वर्ल्ड चैंपियनशिप में हराया और भारत की वोमेन्स सिंगल की पहली मेडलिस्ट बनी.
  • अपने बेहतरीन खल प्रदर्शन के लिए उन्हें इस वर्ष भारत सरकार द्वारा अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया.

वर्ष 2014 -:

  • Glasgow Commenwealth Games में वोमेन्स सिंगल में सेमीफाइनल स्टेज तक पहुँचने के बाद वे हार गयी.
  • वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में लगातार 2 मैडल जीतने पर उन्होंने इतिहास रच दिया और वे ऐसी पहली भारतीय बनी.

वर्ष 2015 -:

  • नवंबर, 2015 में मकाऊ ओपन ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड में अपना तीसरा वोमेन्स सिंगल्स जीता.

वर्ष 2016 -:

  • इस वर्ष की शुरुआत में ही अर्थात् जनवरी, 2016 में मलेशिया मास्टर्स ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड वोमेन्स सिंगल जीता.
  • प्रीमियर बैडमिंटन लीग में चेन्नई समशेर टीम की सिंधु कप्तान बनी और 5 मैच जीते और टीम को सेमीफाइनल में पहुँचाया, परन्तु यहाँ उनकी टीम देल्ही एसर्स से हार गयी.
  • अपने क्वार्टर फाइनल मैच में उन्होंने विश्व की नंबर 2 खिलाड़ी Wang Yihan को हराया.
  • 18 अगस्त, 2016 को 2016 समर ओलंपिक्स में जापान की Nozomi Okuhara को वोमेन्स सिंगल में हराया.
  • सिंधु ने सिल्वर मैडल जीता और वे देश की सबसे कम उम्र वाली मैडल विजेता खिलाड़ी बनी.

वर्ष 2017 –:

  • 2017 में मार्च से अप्रैल के बीच इंडिया ओपन सुपर सीरीज का आयोजन दिल्ली में हुआ था. इसमें सिन्धु का मुकाबला विश्व की प्रसिध्य बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलिना से हुआ था, सिन्धु ने उनको हराकर नया इतिहास रच दिया था.
  • अगस्त 2017 में बीडब्लूऍफ़ विश्व चैंपियनशिप का आयोजन स्कॉटलैंड में हुआ था, यहाँ सिन्धु फाइनल तक पहुंची थी, जहाँ उनका मुकाबला जापान की नोज़ोमि ओकुहारा से हुआ था. सिन्धु को यहाँ हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उन्हें सिल्वर मैडल मिला था.
  • 2017 में ही कोरिया में कोरिया ओपन सुपर सीरीज हुई थी, जिसमें एक बार फिर सिन्धु का सामना जापान की ओकुहारा से हुआ था. यहाँ सिन्धु ने अपनी पुरानी हार का बदला लेते हुए ओकुहारा को फाइनल में हरा दिया था. इसके साथ ही सिंधु पहली भारतीय महिला बन गई थी, जिन्होंने कोरिया ओपन में जीत हासिल की थी.
  • अगस्त 2017 में सिन्धु को आंध्र प्रदेश सरकार के राजस्व विभाग के तहत मुख्य आयुक्त कार्यालय में कृष्णा जिले में डिप्टी कलेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था. सिन्धु के लिए यह बड़ी उपलब्धि थी.
  • 2017 के अंत में दुबई विश्व सुपर सीरीज आयोजित हुई थी, जिसमें सिन्धु फाइनल तक गई और उनका मुकाबला जापान की अकाने यामागुची से हुआ था. इसमें भी सिन्धु को सिल्वर मैडल के साथ संतोष करना पड़ा था.

वर्ष2018 –:

  • 2018 में इंग्लैंड में बहुचर्चित आल इंग्लैंड ओपन का आयोजन हुआ था. यहाँ सिन्धु का मुकाबला विश्व की तीसरे स्थान की बैडमिंटन खिलाड़ी अकाने यामागुची से हुआ था. इनसे हारने के बाद सिन्धु को विश्व की चौथे नंबर के खिलाड़ी का स्थान मिला था. लोगों का मानना था, कि ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप में सिंधु का अभी तक का वह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.
  • सिंधु ने गोल्ड कोस्ट में 2018 राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) में भाग किया था. सिन्धु ने मिक्स्ड टीम इवेंट में भाग लेकर गोल्ड मैडल जीता था, इसके साथ ही महिला एकल में उन्हें सिल्वर मैडल मिला था.
  • 2018 में सिन्धु ने विश्व चैंपियनशिप में भाग लेकर लगातार दूसरी बार सिल्वर मैडल जीता था. सिन्धु का यह विश्व चैंपियनशिप में चौथा मैडल था.
  • दिसम्बर 2018 में चाइना में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था. साल 2018 के आखिरी बैडमिंटन सीरीज में सिन्धु ने यह फाइनल मुकाबला जीत लिया था. सिन्धु यह टूर्नामेंट जीतने वाली पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी थी, इसके साथ ही इन्होंने इतिहास के पन्नो में अपना नाम दर्ज करा लिया था.
  • 2018 में सिन्धु को प्रसिद्ध मैगजीन फ़ोर्ब्स ने कमाई के आधार पर “हाइएस्ट-पेड फीमेल एथलीट 2018″ की सूची में सातवां स्थान दिया था.
  • 2018 के एशियन गेम्स में सिन्धु का फाइनल मुकाबला जकार्ता की ताई त्ज़ु-यिंग से हुआ था, जिनसे वो हार गई थी.
  • ओलंपिक में सिल्वर मैडल जीत चुकी पीवी सिंधु ने, सीजन-एंड बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल में गोल्ड प्राप्त कर, सभी भारतियों को सर ऊँचा कर दिया था। वे यह जीतने वाली पहली भारतीय महिला थी.

वर्ष2019 -:

  • 2019 की शुरुवात में ही भारत में पीबीएल का आयोजन हुआ था, जहाँ सिन्धु को नीलामी के दौरान हैदराबाद हन्टर्स ने खरीदा था. सिन्धु इस पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, वे सेमीफाइनल तक पहुँच गई थी. यहाँ उनका मुकाबला मुंबई रॉकेट्स से हुआ था, जिनसे उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
  • 2019 की शुरुआत में पहला बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय मैच इंडोनेशिया मास्टर ओपन है. जिसमें सिंधु क्वार्टर फाइनल तक पहुँच भी गई. लेकिन यहाँ उनकी प्रतिस्पर्धा स्पेन की गोल्ड मेडलिस्ट कैरोलिना मारिन से हुआ, जहाँ मारिन के मास्टर स्ट्रोक के सामने सिन्धु टिक नहीं पाई और उन्हें इंडोनेशिया मास्टर से बाहर होना पड़ा. सिन्धु ने इस खेल के लिए विशेष तैयारी की है, उनकी इच्छा है कि उनके 2019 की शुरुआत इंडोनेशिया ओपन ख़िताब के साथ हो.

पी. वी. सिंधुटोक्यो ओलिंपिक 2021 (P V Sindhu Tokyo Olympic)

पीवी सिंधु टोक्यो में आयोजित ओलिंपिक में हिस्सा ले रही थी और स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी हालंकि चीनी खिलाडी चीनी ताइपे की ताई जू यिंग ने सेमीफइनल में  21-18, 21-12 से हराकर भारत की स्वर्ण पदक पाने की उम्मीद को भी खो दिया।

पीवी सिंधु बेशक स्वर्ण और रजत पदक की दौड़ से बाहर हो लेकिन रविवार 01 अगस्त 2021 को हुए मुकाबले में इन्होने चीनी खिलाडी ही बिंगजियाओ को सीधे सेटो में हराकर कांस्य पदक भारत के नाम किया।ओलिंपिक में दो मैडल जितने वाली पहली भारतीय बनी.

पीवी सिंधु को प्राप्त सम्मान ( Pv sindhu Honours )

  • 24 सितंबर 2013 को इनके बैटमिंटन में जबरदस्त प्रदर्शन के लिए भारत सरकार की तरफ से अर्जुन पुरस्कार दिया गया।
  • मार्च 2015 में सिंधु को भारत का चौथा सबसे बड़ा पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित किया गया।
  • सिंधु को 29 अगस्त 2016 को भारत का सबसे ऊंचा खेल पुरस्कार ,राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त हुआ।
  • जनवरी 2020 में में भारत के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान ,पद्म भूषण पुरस्कार से सिंधु को सम्मानित किया गया।

पीवी सिंधु को प्राप्त अन्य सम्मान ( Pv sindhu other Honours )

  • FICCI ब्रेकथ्रू स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ द ईयर 2014
  • NDTV इंडियन ऑफ़ द ईयर 2014,
  • वर्ष 2015 में मकाऊ ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीत हासिल करने के लिए बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा 10 लाख रूपये प्राप्त .
  • ओलंपिक में क्वालीफाई करने पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने 1.01 लाख रूपये दिए .

पीवी सिंधु की पसंद और नापसंद

पसंदीदा अभिनेता (Favourite Actor) महेश बाबू और प्रभास , ऋतिक रोशन और रणवीर सिंह
पसंदीदा अभिनेत्री (Favourite Actress) दीपिका पादुकोने
पसंदीदा खाना (Favourite Food) बिरयानी, आइसक्रीम, पास्ता, पिज़्ज़ा
पसंदीदा एथलीट (Favourite Athlete) रोजर फेडरर, राफेल नडाल, उसैन बोल्ट
पसंदीदा सुपर हीरो (Favourite Superhero) अद्भुत महिला

पीवी सिंधु  की कुल संपत्ति (Pv sindhu Net Worth)

कुल संपत्ति(Net Worth 2021) $ 10 मिलियन से ज्यादा
कुल संपत्तिरुपयों में(Net Worth In Indian Rupees) 80 करोड़ लगभग

पी. वी. सिंधु उपलब्धियां [Achievement] -:

इंडिविजुअल टाइटल्स [Individual Titles] –

2016 चाइना ओपन सुन यू 21-11,17-21,21-11
2017 सयेद मोदी इंटरनेशनल ग्रेगोरिया मारिस्का 21-13, 21-14
2017 इंडिया ओपन कैरोलिना मरीन 21-19, 21-16
2017 कोरिया ओपन नोज़ोमि ओकुहारा 22–20, 11-21, 21–18
2018 वर्ल्ड टूर फाइनल नोज़ोमि ओकुहारा 21-19, 21-17

इंडिविजुअल रनरउप  [Individual Runners-up] –

2017 बीडब्लूऍफ़ सुपर सीरीज फाइनल अकाने यामागुची 21-15, 12–21, 19–21
2018 इंडिया ओपन बेईवें 18-21, 21-11, 20-22
2018 थाईलैंड ओपन नोज़ोमि ओकुहारा 15-21, 18-21

बैडमिंटन प्लेयर पी वी सिंधु की जीवनी – PV Sindhu Biography in Hindi

पी. वी. सिंधु राष्ट्रीय सम्मान [PV Sindhu National awards]-:

  • पद्म श्री, द यूथ हाईएस्ट सिविलियन अवार्ड ऑफ़ इंडिया [वर्ष 2015],
  • अर्जुन अवार्ड [2013]
  • सन 2016 में सिन्धु बैडमिंटन खेल में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए के लिए राजीव गाँधी खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया था.

पी. वी. सिंधु अन्य सम्मान [Awards] -:

  • FICCI ब्रेकथ्रू स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ द ईयर 2014,
  • NDTV इंडियन ऑफ़ द ईयर 2014,
  • वर्ष 2015 में मकाऊ ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने के बाद बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की ओर से 10 लाख रूपये दिए गये.
  • वर्ष 2016 में मलेशिया मास्टर्स में जीतने के बाद बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की ओर से 5 लाख रूपये दिए गये [वर्ष 2016 के रिओ ओलंपिक में जीतने पर.]
  • ओलंपिक पार्टिसिपेंट के रूप में क्वालीफाई करने पर अभिनेता सल्मान खान की ओर से 1.01 लाख रूपये प्रदान किये गये.

पी. वी. सिंधु पसंद एवं नपसंद (Like and Dislike)

पसंदीदा खाना (Favourite Food) बिरयानी, चाइनीस एवं इटालियन खाना
पसंद (Hobbies) फ़िल्में देखना
पसंदीदा अभिनेता (Favourite Actor) ऋतिक रोशन, प्रभास, महेश बाबु

बैडमिंटन प्लेयर पी वी सिंधु की जीवनी – PV Sindhu Biography in Hindi

पीवी सिंधु कौन है ?

पीवी सिंधु एक भारतीय बैटमिंटन खिलाडी है।

पीवी सिंधु के पति का नाम क्या है ?

पीवी सिंधु अभी तक अविवाहित है इनकी अभी तक शादी नहीं हुई है.

पीवी सिंधु का पूरा नाम क्या है ?

पीवी सिंधु का पूरा नाम पुसरला वेंकट सिंधु है।

पीवी सिंधु किस राज्य की है ?

पीवी सिंधु हैदराबाद राज्य की रहने वाली है।

पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलम्पिक में कौन सा पदक जीता

पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलम्पिक में कांस्य पदक जीता

बैडमिंटन प्लेयर पी वी सिंधु की जीवनी – PV Sindhu Biography in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *