RJD-Congress News: अशोक चौधरी ने कहा; ‘लालू यादव अगले 50 सालों तक कांग्रेस को बिहार में पनपने नहीं देंगे’
RJD-Congress News: अशोक चौधरी ने कहा; ‘लालू यादव अगले 50 सालों तक कांग्रेस को बिहार में पनपने नहीं देंगे’
पटना. राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने बड़ा हमला किया है. राहुल गांधी के बिहार दौरे पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की हालात ऐसी है की कांग्रेस ने ही बिहार में पड़ोसी के भरोसे अपने आने वाले परिवार को छोड़ दिया है. अशोक चौधरी ने कहा कि जब मालिक मर जाएगा तो दूसरे के बेटा को कौन पलेगा. लालू प्रसाद कांग्रेस के साथ ऐसा ही कर रहे हैं.
लोगों को उम्मीद थी कि राहुल गांधी जब राष्ट्रीय अध्यक्ष हुए थे तो कांग्रेस अपने पैरो पर खड़ी हो पाएगी. लेकिन, ऐसा नहीं हो पाया. बिहार में कांग्रेस को खोने के लिए कुछ भी नहीं है. कांग्रेस बिहार में जब तक अपने पैरों पर खड़ी नहीं होगी. आने वाले 50 सालो में लालू प्रसाद कांग्रेस को पनपने नहीं देंगे. मंत्री अशोक चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस बार महागठबंधन को 2010 से भी कम सीट मिलेंगे.
‘CM नीतीश को लेकर परसेंप्शन बना रहे तेजस्वी’
‘ठंड में यात्रा कर रहे हैं नीतीश कुमार’
अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार काम कर रहे जनता को इससे मतलब है या नीतीश कुमार किसके साथ उठ बैठ रहे इससे? अशोक इस प्रगति यात्रा में नीतीश कुमार के खिलाफ कोई एंटी इन्कबंसी दिख नहीं रही तो कुछ लोग उनके स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठा रहे. जबकि नीतीश कुमार इतनी ठंढ में प्रगति यात्रा कर रहे हैं.