आर्थिक विकास को प्रभावित करने वाले घटक कौन-से हैं? समझावें।
उत्तर :- प्रत्येक देश का आर्थिक विकास अनेक घटकों से प्रभावित होता है, जैसे—जनसंख्या की मात्रा, पूँजी का निर्माण, तकनीकी विकास आदि। इन्हीं घटकों को आर्थिक विकास के निर्धारक तत्त्व अथवा आधार कहा जाता है।