Q & A ऊर्जा के उत्तम स्रोत किसे कहते हैं ? July 2, 2022278 Views 0 Comments ऊर्जा के उत्तम स्रोत किसे कहते हैं ? उत्तर ⇒ ऊर्जा के उत्तम स्रोत उसे कहते हैं, जो (i) प्रति एकांक आयतन अथवा प्रति एकांक द्रव्यमान अधिक कार्य करे। (ii) सरलता से सुलभ हो सके (iii) भंडारण एवं परिवहन में आसान हो और (iv) वह सस्ता भी हो।