एकतरफा अनुबंध व्यवस्था पर टिप्पणी लिखें।
एकतरफा अनुबंध व्यवस्था पर टिप्पणी लिखें।
उत्तर ⇒ एकतरफा अनुबंध व्यवस्था एक तरह की बंधुआ मजदूरी थी। इस व्यवस्था में मजदूरों को एक एकरारनामा जो बागान मालिक और मजदूरों के बीच होता था के तहत काम करना पड़ता था। उस एकरारनामे । रों को कोई अधिकार नहीं दिए गए थे सारे अधिकार मालिकों को प्राप्त था। रबर बागानों के खेतों एवं खानों में मजदूरों से एकतरफा अनुबंध व्यवस्था पर काम लिया जाता था। काम पूरा नहीं होने पर मजदूरों को मालिक दंडित भी कर सकते थे। वस्तुतः इस व्यवस्था के अंतर्गत मजदूरों की स्थिति गुलामों के समान थी।