Q & A किण्वन किस प्रकार का श्वसन है ? यह कहाँ होता है ? July 6, 2022875 Views 0 Comments किण्वन किस प्रकार का श्वसन है ? यह कहाँ होता है ? उत्तर ⇒ किण्वन एक प्रकार का अवायवीय श्वसन है, जिसमें यीस्ट द्वारा, पायरुवेट को एथेनॉल एवं कार्बन डाइऑक्साइड में परिवर्तित कर दिया जाता है। यह अभिक्रिया यीस्ट कोशिकाओं के बाहर स्रावित जाइमेज एंजाइम द्वारा शर्करा के अपघटन के फलस्वरूप संपन्न होता है।