किसानों को साख अथवा ऋण की आवश्यकता क्यों होती है ?
किसानों को साख अथवा ऋण की आवश्यकता क्यों होती है ?
उत्तर :- बिहर की अर्थव्यवस्ता मुख्त: कूषि पर आधरित है यँहा लगभग 75 प्रतिशत लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कृषि एवं इससे संबंधित लघु-कुटीर उद्योग से जुड़ हुए है। यहाँ के अधिकांश किसान छोटे या सीमांत किसान है इसलिए कृषि एवं उससे संबंधित उद्योगों के लिए पूँजी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए साख या ऋण की आवश्यकता होती है।