BR SST कृषि जनित उद्योग किसे कहते हैं ? July 27, 2022651 Views 0 Comments कृषि जनित उद्योग किसे कहते हैं ? उत्तर :- ऐसा उद्योग जो कृषि उत्पादन पर आश्रित है या जिनके उत्पादन में कृषि से कच्चा माल आता है, उसे कृषि जनित उद्योग कहते हैं। जैसे—आम से अचार बनाना, टमाटर से टमाटर की चटनी (सोस) बनाना आदि।