चिराग पासवान को पसंद आया तेजस्वी यादव का वादा, प्रशांत किशोर की भी तारीफ कर दी
चिराग पासवान को पसंद आया तेजस्वी यादव का वादा, प्रशांत किशोर की भी तारीफ कर दी
Bihar Politics: बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, राजनीतिक पारा गर्माता जा रहा है। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को अब राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव का जनता से किया वादा पसंद आ गया है। तेजस्वी ने एक दिन पहले महागठबंधन सरकार बनने पर ताड़ी को शराबबंदी से बाहर करने का वादा किया था। अब चिराग ने भी इस पर अपना समर्थन दिया है। यही नहीं, उन्होंने जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की तारीफ भी कर दी। चिराग के इस कदम से एनडीए के अंदर खलबली मच सकती है।
लोजपा-रामविलास (एलजेपी-आर) के मुखिया चिराग पासवान ने गुरुवार को हाजीपुर में मीडिया से बातचीत में कहा कि ताड़ी को शराबबंदी कानून से बाहर रखना चाहिए। क्योंकि इस पुश्तैनी व्यवसाय से कई पीढ़ियों की जीविका जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि वह पहले भी ताड़ी से प्रतिबंध हटाने का समर्थन कर चुके हैं। बता दें कि गुरुवार को ही तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया था कि राज्य में उनकी सरकार बनने पर ताड़ी की बिक्री से प्रतिबंध हटा दिया जाएगा।
चिराग पासवान गुरुवार को हाजीपुर के शैलेस चौक निवासी राजकुमार पासवान के भाई की शादी में शिरकत करने पहुंचे। राजकुमार एलजेपी-आर के प्रदेश महासचिव हैं। यहां पर मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने प्रशांत किशोर उर्फ पीके की तारीफ भी कर दी। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर नई सोच के साथ राजनीति में आए हैं। बिहार की जनता को सोचना है कि उन्हें क्या फैसला लेना है। चिराग ने यह बात पीके की तेजस्वी के खिलाफ राघोपुर से चुनाव लड़ने की संभावना पर कही।
Source – Hindustan