BR SST तल चिह्न क्या है ? July 24, 2022902 Views 0 Comments तल चिह्न क्या है ? उत्तर ⇒ वास्तविक सर्वेक्षण के द्वारा भवनों, पुलों, खंभों, पत्थरों जैसे स्थाई वस्तुओं पर समुद्र तल से मापी गई ऊँचाई को प्रदर्शित करने वाले चिह्न को तल चिह्न कहते हैं। इसे बेंच मार्क भी कहा जाता है।