ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के उपायों को बताइए।
ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के उपायों को बताइए।
उत्तर— ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के उपाय (Measures for Control on noise pollution) — ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के प्रमुख उपाय निम्नलिखित हैं—
(1) ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण का सबसे सरल एवं उपयुक्त उपाय यह है कि ध्वनि के उद्गम स्थान पर ही नियंत्रण करना चाहिए। शोर उत्पन्न करने वाले परिवहन के विभिन्न साधन जो खराब एवं जीर्ण अवस्था के कारण शोर उत्पन्न करते हैं उनके परिचालन पर रोक लगा देनी चाहिए अथवा उन्हें आबादी वाले स्थानों से होकर निकलने पर रोक लगानी चाहिए।
(2) नये कल-कारखानों को जिनके यन्त्रों से अधिक प्रदूषण होता है, शहर से बाहर होना चाहिए।
(3) शहर के अन्दर पुराने कल-कारखानों मशीनों से कम ध्वनि उत्पन्न हो इसके लिए शोर अवशोषक दीवारें तथा मशीनों के चारों तरफ कवच लगा देना चाहिए।
(4) विभिन्न प्रकार के उद्योगों में प्रयोग की जाने वाली मशीनों की देखभाल एवं रख-रखाव भली प्रकार से करनी चाहिए। ऐसा करने से उनसे शोर कम होता है। इसके अतिरिक्त शोर शोषक पदार्थ जैसे लकड़ी, ऊन इत्यादि का प्रयोग करना चाहिए।
(5) सभी प्रकार के परिवहन वाहनों पर शोर को कम करने के लिए साइलेन्सर लगाना कानूनी रूप से आवश्यक कर देना चाहिए।
(6) मोटर वाहनों में तेज और बहुध्वनि वाले हॉर्न बजाने पर प्रतिबन्ध लगाना चाहिए।
(7) वाहनों में प्रयुक्त होने वाले ऐसे टायरों का निर्माण किया जाना चाहिए जिनमें कम आवाज उत्पन्न हो ।
(8) रेडियो, दूरदर्शन, स्टीरियो इत्यादि मनोरंजन के विभिन्न साधनों को अत्यन्त धीमी आवाज में बजाना चाहिए जिससे घर के व्यक्तियों एवं पड़ोसियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
(9) आवास गृहों, विद्यालयों, चिकित्सालयों, पुस्तकालयों इत्यादि का निर्माण नगर के कोलाहल से दूर किसी शान्त स्थान में करना चाहिए।
(10) उन उद्योगों में जहाँ अत्यधिक शोर होता है श्रमिकों को कर्ण प्लग तथा कर्ण बन्दकों के प्रयोग को अनिवार्य कर देना चाहिए ।
(11) दिन के समय विभिन्न प्रकार के कार्यालयों, सार्वजनिक
स्थानों स्कूल, कॉलेजों के पास से न होकर गुजरने वाले वाहनों विशेषकर ट्रकों पर प्रतिबन्ध लगाने चाहिये ।
( 12 ) ध्वनि विस्तारक यंत्रों को अत्यधिक जोर से न बजाकर धीरे-धीरे बजाना चाहिए।
(13) बड़े-बड़े नगरों के निकट से वाहि मार्ग (By pass) का निर्माण होना चाहिए। EEN
(14) सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर प्रतिबन्ध लगाना चाहिए।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here