Q & A ध्वानिक (सोनोरस) किसे कहते हैं ? July 3, 2022391 Views 0 Comments ध्वानिक (सोनोरस) किसे कहते हैं ? उत्तर⇒ जब धातुएँ किसी कठोर सतह से टकराती है तो उनसे एक विशेष प्रकार की ध्वनि उत्पन्न होती है। इसे धातुई ध्वनि कहते हैं। इस प्रकार की धातुएँ ध्वानिक कहलाती हैं। स्कूल की घंटी से निकलने वाली ध्वनि इसका उदाहरण है।