‘पिनकोड’ से आप क्या समझते हैं ?
‘पिनकोड’ से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर ⇒ डाक विभाग ने अपने पत्र वितरण कार्य में तेजी और सुधार लाने के लिए पूरे देश को 8 डाक क्षेत्रों में बाँटा है। 6 अंक वाले इस अंक में पहला अंक जोन के लिए, बाद के दो अंक उपजोन के लिए और अंतिम तीन अंक गंतव्य डाकघर के लिए निर्धारित किए गए हैं। इन्हें ‘पिनकोड’ कहा जाता है।